localnewsupdate

localnewsupdate खबरें आपके पास की
(1)

आज २५ दिसंबर २०२५ की प्रमुख ख़बरे :-1. समस्तीपुर में भाजपा नेता रूपक सहनी की हत्या - खानपुर में कंप्यूटर की दुकान पर गोल...
25/12/2025

आज २५ दिसंबर २०२५ की प्रमुख ख़बरे :-

1. समस्तीपुर में भाजपा नेता रूपक सहनी की हत्या - खानपुर में कंप्यूटर की दुकान पर गोली चलाई गई
2. गोपालगंज में महिला शव मिलना - 28 वर्षीय अंशु देवी का शव सड़क किनारे मिला, दहेज हत्या की आशंका
3. सर्दी और घने कोहरे का अलर्ट - 13 जिलों में अगले 3 दिन ठंड से कोई राहत नहीं
4. भूमि माफिया के खिलाफ कार्रवाई - बिहार सरकार ने 20 भूमि और बालू माफियाओं की विशेष लिस्ट तैयार की

शेखपुरा जिला के शेखोपुर सराय नगर पंचायत के पहाड़िया गांव में मारपीट के आरोपी मुन्ना कुमार उर्फ संतोष कुमार पिता नवलेश सि...
20/12/2025

शेखपुरा जिला के शेखोपुर सराय नगर पंचायत के पहाड़िया गांव में मारपीट के आरोपी मुन्ना कुमार उर्फ संतोष कुमार पिता नवलेश सिंह सकिन महरथ थाना शाहपुर जिला नवादा को एक देसी कटा एवं एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है #शेखपुरापुलिस Bihar Police

19/12/2025

शेखपुरा जिला के शेखोपुर सराय नगर पंचायत के चारुआवाँ पैक्स में धान ख़रीद बंद, व्यापारी के हाथ किसान धान बेचने को मजबूर।पैक्स अध्यक्ष ने कहा सीसी खत्म कैसे होगा धन ख़रीद District Administration SheikhpuraCo-operative Department, Govt. of Bihar Vision Of Nitish Kumar

18/12/2025

शेखोपुर सराय नगर पंचायत अंतर्गत चारुवांमाँ गाँव में चल रहे गली-नाली ढलाई कार्य की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक द्वारा ढलाई कार्य स्टीमेट के अनुसार नहीं किया जा रहा है।ग्रामीण सरवर आलम, पप्पू खान, रुस्तम आलम, नासिर आलम, अमीर आलम एवं कमाल आलम ने बताया कि गली की ढलाई मात्र 2 से ढाई इंच मोटाई में की जा रही है, जबकि मानक के अनुसार इससे अधिक मोटाई होनी चाहिए। साथ ही ढलाई में सीमेंट, बालू और गिट्टी की मात्रा भी कम रखी जा रही है, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो सरकारी राशि की इसी तरह लूट-घसोट होती रहेगी। इस संबंध में ग्रामीण सरवर आलम ने कार्यपालक पदाधिकारी से शिकायत की है, जिस पर उन्होंने मौके पर जाकर जांच करने की बात कही है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित हो District Administration Sheikhpura

बिहार पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, आरक्षण और चुनाव प्रक्रिया पर राज्य निर्वाचन आयोग ने स्थिति स्पष्ट किया fansRajkam...
17/12/2025

बिहार पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, आरक्षण और चुनाव प्रक्रिया पर राज्य निर्वाचन आयोग ने स्थिति स्पष्ट किया fansRajkamal Lal

15/12/2025

I got over 400 reactions on one of my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

14/12/2025

शेखोपुर सराय प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आ लोगों के समुचित पेयजल सुविधा नहीं है। आम लोग अक्सर पीने का पानी खरीद कर पीते हैं और गरीब लोग प्यासे रहते हैं। District Administration Sheikhpura Urban Development & Housing Dept, Govt. of Bihar Panchayati Raj Department, Government of Bihar Rajkamal Lal

11/12/2025

शेखपुरा जिला के शेखोपुर सराय बाज़ार में गया के कारीगरों द्वारा तैयार तिलकुट मिठाई उपलब्ध । दुकानदार का दावा तिलकुट में कंकड़ मिले तो पैसा वापस । fans Rajkamal LalAapna NimiShekhopur Sarai Nagar

11/12/2025

बिहार में नई बीजेपी जेडीयू सरकार की चुनौतियों पर चर्चा । fansVision Of Nitish KumarTejashwi YadavDistrict Administration SheikhpuraInformation & Public Relations Department, Government of BiharBJP BiharRajkamal LalVivek ThakurJanata Dal (United)@पू

शेखोपुर सराय नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी हड़ताल से काम पर लौटे। District Administration Sheikhpura
11/12/2025

शेखोपुर सराय नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी हड़ताल से काम पर लौटे। District Administration Sheikhpura

शेखोपुरसराय थाना पुलिस ने पांची पावर ग्रीड स्टेशन के समीप स्थित एक बगीचे में छापामारी कर अंतर्राज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह ...
11/12/2025

शेखोपुरसराय थाना पुलिस ने पांची पावर ग्रीड स्टेशन के समीप स्थित एक बगीचे में छापामारी कर अंतर्राज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह के एक बदमाश को रंगेहाथ गिरफ्तार कर ली। गिरफ्तार साइबर फ्रॉड की पहचान नालंदा जिला अंतर्गत कतरीसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेठ गांव निवासी रणजीत प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार के रूप में की गई है।छापामारी का नेतृत्व थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी तथा एएसआई मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रूप में की। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार साइबर फ्रॉड को शेखोपुर सराय थाना पुलिस ने स्थानीय साइबर थाना पुलिस शेखपुरा को सुपुर्द कर दी। युवक के पास से 2 मोबाइल बरामद किया गया है।जिसमें मोबाइल धारकों से ठगी करने का अनेकों प्रमाण मिला है। फ्रॉड के विरुद्ध साइबर थाना शेखपुरा में एक प्राथमिकी दर्ज कर उसे शेखपुरा जेल भेज दिया गया। थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार युवक के विरुद्ध पहले से ही महाराष्ट्र और गुजरात के साइबर थानों में प्राथमिकी दर्ज है।उन मुकदमों में युवक के पास से बरामद मोबाइल के नंबर से पता चला है। उन्होंने कहा कि धनी फाइनेंस नामक कंपनी से सस्ते दरों पर ऋण दिलाने के नाम पर गिरफ्तार युवक द्वारा ऑनलाइन ठगी किया जाता था। पुलिस मामले की बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

Address

Shekhopur Sarai, Sheikhpura
Sheikhpura
811103

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when localnewsupdate posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to localnewsupdate:

Share