18/12/2025
शेखोपुर सराय नगर पंचायत अंतर्गत चारुवांमाँ गाँव में चल रहे गली-नाली ढलाई कार्य की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक द्वारा ढलाई कार्य स्टीमेट के अनुसार नहीं किया जा रहा है।ग्रामीण सरवर आलम, पप्पू खान, रुस्तम आलम, नासिर आलम, अमीर आलम एवं कमाल आलम ने बताया कि गली की ढलाई मात्र 2 से ढाई इंच मोटाई में की जा रही है, जबकि मानक के अनुसार इससे अधिक मोटाई होनी चाहिए। साथ ही ढलाई में सीमेंट, बालू और गिट्टी की मात्रा भी कम रखी जा रही है, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो सरकारी राशि की इसी तरह लूट-घसोट होती रहेगी। इस संबंध में ग्रामीण सरवर आलम ने कार्यपालक पदाधिकारी से शिकायत की है, जिस पर उन्होंने मौके पर जाकर जांच करने की बात कही है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित हो District Administration Sheikhpura