Skp7News Bihar

Skp7News Bihar Skp7News

निगरानी विभाग
29/10/2024

निगरानी विभाग

29/10/2024
शेखपुरा : एडीएम ने की नीलंपत्र की समीक्षा, दी कई निर्देशशेखपुरा(नंदन कुमार)आज मांग को अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में नीला...
20/08/2024

शेखपुरा : एडीएम ने की नीलंपत्र की समीक्षा, दी कई निर्देश

शेखपुरा(नंदन कुमार)आज मांग को अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में नीलामपत्रवाद से संबंधित समीक्षा बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में की गई। जिलें में विभिन्न बैंकों के माध्यम से ऋण लेकर बकाया नहीं चुकाने वाले करोड़ों के बकायेदारों पर नीलाम पत्रवाद दायर कर वसूली की कार्रवाई की जा रही है।


समीक्षा के क्रम में 3809 लंबित नीलाम पत्रवाद में नोटिस निर्गत कर थाना के माध्यम से तामिला कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने लंबे समय से बकाया नहीं चुकाने वाले बड़े बकायेदारों गिरफ्तारी एवं कुर्क करने संबंधी सख्त निदेश दिया गया। उन्होंने सभी नीलाम पत्रवाद पदाधिकारी को नीलाम पत्र का मामलें की सुनवाई कर मामलों का ससमय निष्पादन तेजी से करने को कहा। सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को बकायेदारों की अद्यतन सूची से नीलाम पत्र पदाधिकारी को अवगत कराने को कहा गया। साथ ही बैंक प्रबंधकों को सुनवाई की निर्धारित तिथि को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का भी निदेश दिया गया।


जिला स्तर पर नीलामपत्रवाद की लगातार समीक्षा की जा रही है तथा प्रमंडल स्तर पर भी आयुक्त द्वारा समय समय पर नीलामपत्रवाद के तहत की गई कार्रवाई की समीक्षा की जा रही है। अपर समाहर्ता द्वारा जिलें के सभी बकायेदारों से अपील की गई है कि आपके द्वारा सरकार से विभिन्न बैंकों के माध्यम से ली गई राशि को शीघ्र संबंधित बैंकों में जमा करें अन्यथा जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।


इस अवसर जिला पंचायत पदाधिकारी-सह-नीलामपत्रवाद प्रभारी पदाधिकारी, भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहर्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थें।

शेखपुरा : सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन की पूरी तैयारी, 7 केंद्रों पर होगी परीक्षाशेखपुरा ( नंदन कुमार)। आज मंगलव...
30/07/2024

शेखपुरा : सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन की पूरी तैयारी, 7 केंद्रों पर होगी परीक्षा

शेखपुरा ( नंदन कुमार)। आज मंगलवार को डीएम जे प्रियदर्शनी द्वारा आगामी बिहार पुलिस एवम अन्य इकाइयों में सिपाही पद पर चयन परीक्षा को लेकर शेखपुरा जिला में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया गया। वहां उपलब्ध सुविधाओ की जांच की गई । इस क्रम में उनके साथ पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी राहुल सिन्हा,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार सिन्हा एवम शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

मौके पर पर वहां उनके द्वारा कमरे की संख्या एवम उसमें बेंच,डेस्क ,लाइटिंग इत्यादि की उपलब्धता का निरीक्षण किया गया । साथ ही वहां सुरक्षा व्यवस्था की भी जायजा लिया गया। उनके द्वारा परीक्षा को शांतिपूर्ण एवम कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न करने को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया। केंद्र पर डीएम द्वारा सीसीटीवी कैमरे, लडकियो के लिए प्रवेश द्वार पर जांच हेतु विशेष व्यवस्था करने को कहा गया है। पर्याप्त मात्रा में मजिस्ट्रेट एवम पुलिस बल की तैनाती का भी निर्देश दिया गया है। वीक्षक को भी पूरी तरह से जांच के उपरांत ही केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जाएगा। वे अपने साथ मोबाइल जैसे इलेक्ट्रॉनिक इत्यादि वस्तु लेकर परीक्षा हॉल में नही ले जा सकेंगे। इसको भी सुनिश्चित करने को कहा गया है।

बता दें कि यह परीक्षा केंद्रीय चयन पर्षद ( सिपाही भर्ती) कार्यालय द्वारा आयोजित की जाएगी । अभ्यथियो की लिखित परीक्षा दिनांक 07/08/2024 , 11/08/2024 , 18/08/2024 ,18/08/2024 ,21/08/2024 ,25/08/2024 एवम 28/08/2024 को एकल पाली में निर्धारित की गई है । इसके लिए जिला में 7 केंद्र को चयन किया गया है।

शेखपुरा: जिला 20 सूत्री की बैठक में प्रभारी मंत्री ने कई गंभीर मुद्दों पर डीएम को कार्य करने का दिया निर्देशशेखपुरा (नंद...
29/07/2024

शेखपुरा: जिला 20 सूत्री की बैठक में प्रभारी मंत्री ने कई गंभीर मुद्दों पर डीएम को कार्य करने का दिया निर्देश

शेखपुरा (नंदन कुमार)। आज सोमवार को परिवहन विभाग बिहार सरकार-सह-प्रभारी मंत्री श्रीमती शीला कुमारी की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में जिला 20 सूत्री की बैठक की गई । डीएम जे प्रियदर्शनी ने इस मौके पर मंत्री एवं विधायक बिहार विधान सभा शेखपुरा विजय सम्राट को जल-जीवन-हरियाली का प्रतीक चिन्ह पौधा देकर सम्मानित किया।

बैठक में पंचायती राज, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, पीएचईडी, कल्याण, अल्प संख्यक कल्याण आयोग, श्रम, आपूर्ति, आईसीडीएस, कृषि, भवन प्रमंडल आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। इससे पूर्व मंत्री द्वारा विगत बैठक में लिये गये निर्माण एवं दिये गये दिशा-निर्देशों की भी समीक्षा की गई। मौके पर डीएम ने सभी विभागों की अद्यतन प्रतिवेदन की उपलब्धि से मंत्री को अवगत कराया।


मंत्री ने योग्य लाभार्थियों तक सरकारी योजना की सहज पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया। प्रधानमंत्री एवम मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया । लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिला में स्वच्छता कार्यों की समीक्षा की।स्वच्छता कर्मियों के लिए सुरक्षा उपकरण जैसे ग्लव्स , मास्क ,जूता इत्यादि की समीक्षा की भी समीक्षा की । जैविक खाद के प्रयोग को बढ़ाने का निर्देश दिया ।

जिला कृषि पदाधिकारी एवम जिला उद्यान पदाधिकारी से कृषि की स्थिति पर चर्चा करते हुए उन्हे पारंपरिक खेती के अलावा किसानों के हित में मिट्टी के अनुरूप अन्य व्यवसायिक फसलों के उत्पादन की संभावना को तलाशने का निर्देश दिया। जिसके आलोक में जिला उद्यान पदाधिकारी द्वारा केले , आम एवम अंबाला के उत्पादन को बढ़ाने के कृषि विभाग की पहल एवम प्रयास के बारे में मंत्री को अवगत कराया ।

मंत्री ने जिले में व्याप्त पेयजल संकट के समाधान हेतु जल के बेहतर प्रयोग करने , जल संचयन को बढ़ावा देने हेतु सोखता का निर्माण करने के संबंध में सुझाव भी दिया गया । इसके साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी को आमलोग के बीच सड़क सुरक्षा एवम हेलमेट के प्रयोग को बढ़ाने हेतु व्यापक अभियान चलाने का निर्देश दिया ।

इस अवसर पर उपस्थित विधायक शेखपुरा विजय सम्राट द्वारा शेखपुरा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गिरिहिंडा एवम खांड पर स्थित पहाड़ पर रोड एवम बिजली की उपलब्धता की सुनिश्चित करने के साथ साथ हरियाली बढ़ाने का सुझाव जिला प्रशासन को दिया गया । उन्होंने बैठक में घाटकुसुंभा के पानापुर में बिजली पोल एवम तार की अनुपलब्धता की ओर ध्यान आकर्षित कराया ।साथ ही शिक्षा विभाग में चल रहे कार्यों की जिला पदाधिकारी द्वारा कमिटी गठित कर जांच की मांग की ।


मंत्री ने सभी विभागों के प्रधान एवम सभी कर्मियों को अपने व्यवहार में शालीनता लाने की हिदायत दी । आमलोगों के साथ सौम्य व्यवहार से समस्याओं का निपटारा करें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि हो या पदाधिकारी सभी लोग जनता के हित में ही कार्य करें। बिहार सरकार एवं केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुॅचना ही हमलोगों का कर्तव्य है।

इस अवसर पर परिवहन विभाग के आप्त सचिव, माननीय जिला अध्यक्षा, माननीय सांसद प्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सभी नगर परिषद् अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता, सभी वरीय उप समाहर्ता के साथ-साथ अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थें।

शेखपुरा जिला स्थापना दिवस को लेकर जिला प्रशासन जूता तैयारी में          शेखपुरा (नंदन कुमार)।आज शुक्रवार को एडीएम सियारा...
26/07/2024

शेखपुरा जिला स्थापना दिवस को लेकर जिला प्रशासन जूता तैयारी में



शेखपुरा (नंदन कुमार)।आज शुक्रवार को एडीएम सियाराम सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में जिला के 31 वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देने को लेकर कार्यकर्मों की समीक्षा की गई।



जिला स्थापना दिवस के अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों, थानों, स्कूलों, पेट्रोल पम्प, जिले के सभी महत्पूर्ण चौक - चौराहा पर स्थापित महापुरूषों की आदम कद प्रतिमा की साफ-सफाई के उपरांत ब्लू रोशनी लगाने का निदेश दिया गया। साथ ही आमजनों से भी अपने घरों में ब्लू रोशनी लगाने की अपील की गई है।



स्थापना दिवस के दिन सर्वप्रथम 06.30 बजें पूर्वा॰ में विकास मार्च-सह-प्रभात फेरी निकाली जाएगी जो समाहरणालय परिसर से चाँदनी चौक -भी॰आई॰पी॰ रोड-मेहुस मोड़ होते हुये श्यामा सरोवर पार्क तक जायेगी ,जो श्यामा सरोवर पार्क में वृक्षारोपण के साथ संपत होगी । स्थापना दिवस के अवसर पर प्रखंड स्तर पर भी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को प्रभातफेरी का आयोजन कराने का निदेश दिया गया है।



स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय स्थित परेड ग्राउड में 11.00 बजे पूर्वा॰ से आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शेखपुरा जिला के प्रभारी प्रभारी माननीय मंत्री श्रीमती शीला मंडल के द्वारा की जायेगी ।


इस अवसर पर जिले के विभिन्न कार्यालयों द्वारा मुख्य आयोजन स्थल पर 23 स्टाॅलों के माध्यम से सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जायेगी। स्टाॅल का उद्घाटन प्रभारी मंत्री के कर-कमलों द्वारा किया जायेगा।


स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में खेल-कूद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, अभिभाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन कराने का दायित्व संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है। स्थापना दिवस के दिन 2.00 बजे अप॰ से जवाहर नवोदय विद्यालय शेखुपरा में प्रशासन एवम नागरिक एकादश के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा।



संध्या 05.00 बजे से समाहरणालय मैदान शेखपुरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। इस अवसर पर बाहर से भी कलाकारों को बुलाया गया है ।


जिला पदाधिकारी द्वारा इस अवसर पर जिलावासियों से विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की अपील भी की गई है। बैठक में सिविल सर्जन, भू अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय एवं सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थें।

शेखपुरा :अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थेशेखपुरा नंदन कुमार शेखूपुर सराय थाना पुलिस ने अंग्रेजी शर...
26/07/2024

शेखपुरा :अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे
शेखपुरा नंदन कुमार शेखूपुर सराय थाना पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी देते हुए एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि आज शुक्रवार को शेखोपुरसराय थानाध्यक्ष पु०नि० हरेन्द्र कुमार के नेतृत्तव में पु०अ०नि० राकेश कुमार एवं सशस्त्र बल के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर शेखपुरा जिला के डी०आई०यु० टीम के सहयोग से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान शेखोपुसराय थाना क्षेत्रान्तर्गत भेडिया पुल से पन्हेशा जाने वाली सड़क पर एक चार पहिया वाहन पर सवार दो शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब लिए जा रहे थे। चार पहिया वाहन बोलोरो jh03 जे 5484 के जांचों उपरांत कुल 118.5 ली० अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब में बलेन्डर प्राइड का 750 एम.एल का 158 बोतल कुल 118.5 ली० अंग्रेजी शराब पाया गया। इसके साथ ही चार पहिया वाहन बोलेरो को जप्त किया गया पुलिस ने दो एंड्रॉयड फोन भी बरामद किया है गिरफ्तार शराब तस्कर में 1. सुरज कुमार, उम्र 27 वर्ष, पे०-स्व० सत्येन्द्र प्रसाद, सा०-सुरजु विगहा, थाना-खिजरसारय, जिला-गया (बिहार) वर्तमान त्रील वस्ती कोकर रॉची (झारखंड) केनिवासी हैं 2. सौरभ कुमार, उम्र 23 वर्ष, पे०-संतोष कुमार शर्मा, सा०-सूर्य नगर, थाना-खेलगाँव, जिला-रांची (झारखंड) के निवासी हैं।

नवादा  नगर थाने की पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो मोबाइल चोरों को शहर से गिरफ्तार कर लिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के सी...
08/06/2024

नवादा नगर थाने की पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो मोबाइल चोरों को शहर से गिरफ्तार कर लिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के सीताराम साहू कॉलेज के पीछे भदौनी इलाके की बतायी जाती है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की 26 विभिन्न कम्पनियों की मोबाइल बरामद की है। गिरफ्तार बदमाशों में झारखंड राज्य अन्तर्गत साहेबगंज जिले के तेलझारी थाना क्षेत्र के महराजपुर गांव के महेश महतो का पुत्र राजेश महतो तथा पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान जिले के जमुरिहा थाना क्षेत्र के निगधा गांव के अंटू नोनियां का पुत्र शुभम नोनियां शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाश वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के भदौनी इलाके में स्थित दशरथ यादव के मकान में किराये पर रहे थे। नगर थाने की पुलिस को दो बदमाशों को लोगों द्वारा पकड़कर मारपीट करने की सूचना मिली। सूचना पर नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अविनाश कुमार के नेतृत्व में एसआई रमेश कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों बदमाशों को लोगों के कब्जे से मुक्त करा अपनी कस्टडी में ले लिया। लोगों का आरोप था कि उक्त दोनों लोगों का मोबाइल चोरी करते हैं।

बताया जाता है कि मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर मुहल्ले के ही लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और जमकर इनकी पिटाई की। इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। नगर थाने की पुलिस इन बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। इसके लिए स्थानीय पुलिस जिले के अन्य थानों के अलावा पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान जिला व झारखंड के साहेबगंज जिला की पुलिस से संपर्क साध रही है। ताजा जानकारी मिलने तक पुलिस को इस बारे में कोई साक्ष्य नहीं मिल सका है।

शेखपुरा के कई गांव के फरियादी जनता दरबार में पहुंचे फरियाद लेकरशेखपुरा (नंदन कुमार)। आज शुक्रवार को अपर समाहर्ता  की अध्...
07/06/2024

शेखपुरा के कई गांव के फरियादी जनता दरबार में पहुंचे फरियाद लेकर

शेखपुरा (नंदन कुमार)। आज शुक्रवार को अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में जिला जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में कुल 20 मामले आए। जिसमें अधिकतर मामले जमीन विवाद , वेतन भुगतान , अनुग्रह अनुदान की राशि नही मिलने , नियोजन करने से संबंधित था ।


रामोदय कुमार यादव द्वारा जनता दरबार में आवेदन देकर चेवाड़ा प्रखंड के प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय बेनीगंज पर आरोप लगाया गया कि वे फिलहाल शेखपुरा जेल में बंद है ,इसीलिए उन्हे तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाय। वहीं चुन्नू कुमार लोक स्वास्थ्य कार्य प्रमंडल शेखपुरा के पम्प आॅपरेटर पद पर कार्यरत है जिनको 1 दिसंबर 2021 से अभीतक मानदेय का भुगतान विभाग द्वारा लंबित है। लंबित भुगतान को अविलंब भुगतान करने का जनता दरबार में फरियाद लगाया है। बरबीघा प्रखंड के माया देवी द्वारा आवेदन देकर गुहार लगाया है कि मुझे अभीतक राशन और पानी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है जिसके आलोक में उनका आवेदन संबंधित पदाधिकारी को अग्रसारित करते हुए उन्हे जीवकोपार्जन के लिए जीविका दीदी के समूह से जोड़ने के लिए डीपीएम जीविका को निर्देशित किया गया ।

वही राजेश कुमार ने जनता दरबार में आवेदन देकर गुहार लगाया है कि वे भाई-भाई में बॅटबारा कर लिए हैं,लेकिन उनके दाखिल खारिज के आवेदन को रद्द कर दिया गया है। सुगिया ग्राम निवासी मुकेश दास ने जनता दरबार में शिकायत किया है कि मेरा बिजली बिल ज्यादा बढ़ाकर दिया गया है जिसको सुधार कराया जाए। वहीं शेखपुरा प्रखंड के कुसुम्भा निवासी गीता देवी ने शिकायत किया है कि जालसाजी कर उनके जमीन को किसी दबंग द्वारा कब्जा किया जा रहा है। चेवाड़ा प्रखंड के बसंत गाॅव निवासी ज्ञान प्रसाद ने शिकायत किया है कि उनके जमीन को किसी अन्य व्यक्ति द्वारा जमीन पर मिट्टी भराई कर अवैध कब्जा किया जा रहा है।

वहीं पुरैना निवासी राजो साव ने गुहार लगाया है कि अंचलाधिकारी शेखपुरा द्वारा जमीन का खाता, खसरा चढ़ाकर अभी तक रसीद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। बेल्छी निवासी रूणा देवी जनता दरबार में फरियाद किया है कि उसका घर फुस का था जो आॅधी-तुफान आने के कारण उजड़ गया और बच्चे जख्मी हो गये।सरकारी मुआबजा एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण योजना के तहत आवास उपलब्ध कराया जाय।

जनता दरबार में भू-अर्जन पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला जन-संपर्क पदाधिकारी, समाजिक सुरक्षा कोषांग-सह-नोडल पदाधिकारी जिला जन शिकायत सहित फरियादी उपस्थित थे।

शेखपुरा: बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत बिहार सरकार ने खोला पिटारा, उठाएं लाभ, डीएम ने बैठक कर दिए कई निर्देशशेखपुरा ...
07/02/2024

शेखपुरा: बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत बिहार सरकार ने खोला पिटारा, उठाएं लाभ, डीएम ने बैठक कर दिए कई निर्देश

शेखपुरा (नंदन कुमार)। आज बुधवार को डीएम जे प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा संचालित बिहार लघु उद्यमी योजना से संबंधित समीक्षा बैठक की गई।


समीक्षा के क्रम में जिला उद्योग पदाधिकारी ने डीएम को बताया कि मुख्यमंत्री बिहार सरकार द्वारा बिहार लघु उद्यमी योजना का लोकार्पण किया गया है। इसके लिए ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया जारी है जो 20 फरबरी 2024 तक चलेगी ।जाति आधारित गणना में राज्य के विभिन्न वर्गों के गरीब परिवारों के आर्थिक विकास एवं राज्य में बेरोजगारी दर में कमी लाने के उद्देश्य से बिहार लघु उद्यमी योजना लागू की गई है।

योजना अंतर्गत प्रत्येक लाभुक को स्वरोजगार के लिए अधिकतम 02 लाख रूपये अनुदान के रूप में 03 सामान्य किस्तों में दी जायेगी। जिसमें कुल 61 प्रकार के कार्यों को चिन्हित किया गया है। बिहार राज्य के मूल निवासी कोई भी आवेदक जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष की हो, पूर्व में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ नहीं लिया हो तथा जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 72 हजार रूपये से कम हो वे इस योजना का लाभ उठा सकतें है।

आवेदक को आवेदन करने हेतु आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (अंचल कार्यालय द्वारा निर्गत) बैंक डिटेल, दिव्यांगता संबंधी प्रमाण पत्र (आवश्यकतानुसार) जरूरी दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए www.udyami.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकतें है। विशेष जानकारी के लिए जिला उद्योग कार्यालय में सम्पर्क कर सकतें है।


डीएम द्वारा इस योजना का लाभ सभी योग्य लाभुकों को मिलें इसके लिए कैंप आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया गया है। उन्होंने उद्योग पदाधिकारी को निदेश दिया कि कोई भी योग्य गरीब परिवार इससे वंचित न हो इसके लिए अपने स्तर से विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार करायें। साथ ही प्रगति प्रतिवेदन से भी अगवत करायें।



इस बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक शेखपुरा उपस्थित थें। https://www.instagram.com/reels/C2wZe3WvxjH/
https://www.whatsapp.com/
business/download/

Address

Sheikhpura

Website

https://www.instagram.com/reels/C2wZe3WvxjH/, https://www.instagram.com/re

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Skp7News Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Skp7News Bihar:

Share