29/07/2024
शेखपुरा: जिला 20 सूत्री की बैठक में प्रभारी मंत्री ने कई गंभीर मुद्दों पर डीएम को कार्य करने का दिया निर्देश
शेखपुरा (नंदन कुमार)। आज सोमवार को परिवहन विभाग बिहार सरकार-सह-प्रभारी मंत्री श्रीमती शीला कुमारी की अध्यक्षता में समाहरणालय के मंथन सभागार में जिला 20 सूत्री की बैठक की गई । डीएम जे प्रियदर्शनी ने इस मौके पर मंत्री एवं विधायक बिहार विधान सभा शेखपुरा विजय सम्राट को जल-जीवन-हरियाली का प्रतीक चिन्ह पौधा देकर सम्मानित किया।
बैठक में पंचायती राज, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, पीएचईडी, कल्याण, अल्प संख्यक कल्याण आयोग, श्रम, आपूर्ति, आईसीडीएस, कृषि, भवन प्रमंडल आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। इससे पूर्व मंत्री द्वारा विगत बैठक में लिये गये निर्माण एवं दिये गये दिशा-निर्देशों की भी समीक्षा की गई। मौके पर डीएम ने सभी विभागों की अद्यतन प्रतिवेदन की उपलब्धि से मंत्री को अवगत कराया।
मंत्री ने योग्य लाभार्थियों तक सरकारी योजना की सहज पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया। प्रधानमंत्री एवम मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया । लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिला में स्वच्छता कार्यों की समीक्षा की।स्वच्छता कर्मियों के लिए सुरक्षा उपकरण जैसे ग्लव्स , मास्क ,जूता इत्यादि की समीक्षा की भी समीक्षा की । जैविक खाद के प्रयोग को बढ़ाने का निर्देश दिया ।
जिला कृषि पदाधिकारी एवम जिला उद्यान पदाधिकारी से कृषि की स्थिति पर चर्चा करते हुए उन्हे पारंपरिक खेती के अलावा किसानों के हित में मिट्टी के अनुरूप अन्य व्यवसायिक फसलों के उत्पादन की संभावना को तलाशने का निर्देश दिया। जिसके आलोक में जिला उद्यान पदाधिकारी द्वारा केले , आम एवम अंबाला के उत्पादन को बढ़ाने के कृषि विभाग की पहल एवम प्रयास के बारे में मंत्री को अवगत कराया ।
मंत्री ने जिले में व्याप्त पेयजल संकट के समाधान हेतु जल के बेहतर प्रयोग करने , जल संचयन को बढ़ावा देने हेतु सोखता का निर्माण करने के संबंध में सुझाव भी दिया गया । इसके साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी को आमलोग के बीच सड़क सुरक्षा एवम हेलमेट के प्रयोग को बढ़ाने हेतु व्यापक अभियान चलाने का निर्देश दिया ।
इस अवसर पर उपस्थित विधायक शेखपुरा विजय सम्राट द्वारा शेखपुरा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गिरिहिंडा एवम खांड पर स्थित पहाड़ पर रोड एवम बिजली की उपलब्धता की सुनिश्चित करने के साथ साथ हरियाली बढ़ाने का सुझाव जिला प्रशासन को दिया गया । उन्होंने बैठक में घाटकुसुंभा के पानापुर में बिजली पोल एवम तार की अनुपलब्धता की ओर ध्यान आकर्षित कराया ।साथ ही शिक्षा विभाग में चल रहे कार्यों की जिला पदाधिकारी द्वारा कमिटी गठित कर जांच की मांग की ।
मंत्री ने सभी विभागों के प्रधान एवम सभी कर्मियों को अपने व्यवहार में शालीनता लाने की हिदायत दी । आमलोगों के साथ सौम्य व्यवहार से समस्याओं का निपटारा करें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि हो या पदाधिकारी सभी लोग जनता के हित में ही कार्य करें। बिहार सरकार एवं केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुॅचना ही हमलोगों का कर्तव्य है।
इस अवसर पर परिवहन विभाग के आप्त सचिव, माननीय जिला अध्यक्षा, माननीय सांसद प्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सभी नगर परिषद् अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता, सभी वरीय उप समाहर्ता के साथ-साथ अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थें।