केवटी

  • Home
  • केवटी

केवटी यह पेज केवटी पंचायत से संबंधित खबरों के लिए बनाया गया है।

कभी- कभी सामंत के मुरझाए हुए जख्मों को कुरेद कर ,मलहम लगा, वाहवाही लूटना भी राजा के लिए खतरनाक हो सकता है।Note : यह केवट...
14/09/2025

कभी- कभी सामंत के मुरझाए हुए जख्मों को कुरेद कर ,
मलहम लगा, वाहवाही लूटना भी राजा के लिए खतरनाक हो सकता है।

Note : यह केवटी गांव की वास्तविक घटना पर आधारित है ।

केवटी गांव के श्री मुद्रिका झा के द्वारा दिनांक  11.09.2025 से 17.09.2025 तक श्री भागवत कथा का आयोजन कथाव्यास श्री सुरज ...
11/09/2025

केवटी गांव के श्री मुद्रिका झा के द्वारा दिनांक 11.09.2025 से 17.09.2025 तक श्री भागवत कथा का आयोजन कथाव्यास श्री सुरज जी महाराज के द्वारा केवटी ग्राम किया जा रहा है ।
आप सभी से अनुरोध है कि भागवत कथा में शामिल हो कर कथा का आनंद लें ।
केवटी

जय मां महारानी 🙏आज कल Facebook पर ज्यादा सक्रिय न होने के वजह महारानी स्थान पूजा का अपडेटेड नहीं कर पाया ।वैसे महारानी म...
12/08/2025

जय मां महारानी 🙏

आज कल Facebook पर ज्यादा सक्रिय न होने के वजह महारानी स्थान पूजा का अपडेटेड नहीं कर पाया ।
वैसे महारानी मां के दर्शन के लिए तस्वीर केवटी पेज पर Anish Singh के माध्यम से उपलब्ध 😊

125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के नाम पर साइबर ठगी से बचें – एसपी बलीराम चौधरी की अपीलशेखपुरा।जिले में 125 यूनिट मुफ्त बिजल...
26/07/2025

125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के नाम पर साइबर ठगी से बचें – एसपी बलीराम चौधरी की अपील
शेखपुरा।
जिले में 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के नाम पर साइबर ठगी के मामलों को लेकर शेखपुरा के पुलिस अधीक्षक बलीराम चौधरी ने आम जनता को सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कुछ फर्जी तत्वों द्वारा उपभोक्ताओं को भ्रामक संदेश भेजकर एक लिंक पर रजिस्ट्रेशन करने को कहा जा रहा है, जो पूरी तरह फर्जी है।

एसपी श्री चौधरी ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की गई है, लेकिन इसके लिए किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है। यह लाभ सभी घरेलू उपभोक्ताओं को स्वतः मिलेगा और उनके बिजली बिल में सीधा दिखाई देगा।

उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और अपनी निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें। साथ ही, विभाग की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया पेजों से ही जानकारी प्राप्त करें।

News credit बरबीघा चौपाल

बिहार सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित RTPS केंद्रों के माध्यम से अब 45 नई सेवाएं आमजन को सीधे उपलब्ध हैं। एक ह...
26/07/2025

बिहार सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित RTPS केंद्रों के माध्यम से अब 45 नई सेवाएं आमजन को सीधे उपलब्ध हैं। एक ही जगह राशन कार्ड से लेकर छात्रवृत्ति, पेंशन, वाहन पंजीकरण, कृषि संबंधित आवेदन समेत कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने से लोगों को सहूलियत मिल रही है।









श्रावणी मेला 2025 का हो चुका शुभारंभ।  सुल्तानगंज से बाबाधाम तक — हर मोड़ पर है सुविधा और सेवा का भरोसा। बिहार पर्यटन वि...
13/07/2025

श्रावणी मेला 2025 का हो चुका शुभारंभ। सुल्तानगंज से बाबाधाम तक — हर मोड़ पर है सुविधा और सेवा का भरोसा। बिहार पर्यटन विभाग के सहयोग से अब कावड़ यात्रा होगी और भी सुविधाजनक।

#श्रावण_मास #कांवड़यात्रा

श्रावणी मेला 2025 का हो चुका शुभारंभ।  सुल्तानगंज से बाबाधाम तक — हर मोड़ पर है सुविधा और सेवा का भरोसा। बिहार पर्यटन वि...
13/07/2025

श्रावणी मेला 2025 का हो चुका शुभारंभ।
सुल्तानगंज से बाबाधाम तक — हर मोड़ पर है सुविधा और सेवा का भरोसा। बिहार पर्यटन विभाग के सहयोग से अब कावड़ यात्रा होगी और भी सुविधाजनक।

#श्रावण_मास #कांवड़यात्रा

10/07/2025

मोतीपुर पंचायत बिहार से बाहर तो नहीं है,
असली मायने में बहुमुखी विकार की गंगा यह है,
न कि केवटी पंचायत जैसा बहुमुखी विकास की गंगा।
बाकी योजना और फंड के नाम पर केवल Bills और Invoice पर पुरजोर विकास है ।

🗳️ बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान जारी है!भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान प्रत्येक ना...
08/07/2025

🗳️ बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान जारी है!

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान प्रत्येक नागरिक को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और अपने विवरण को सत्यापित करने का सुनहरा अवसर है।
📢 क्या करें BLO और मतदाता ?
मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है 🗳️
✅ घर-घर जाकर BLO देगा गणना प्रपत्र
✅ आप सही-सही भरें, दस्तावेज सत्यापित करें
✅ फॉर्म समय पर दें और पावती प्राप्त करें
📌 याद रखें:
यदि आपके पास वोटर आईडी कार्ड है, तब भी आपको गणना प्रपत्र (Enumeration Form) भरना आवश्यक है।
✅ वोट करना है तो फॉर्म भरना है!
मैं एनडीए गठबंधन के सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूं कि वे बड़ी संख्या में अपने-अपने गांव, मोहल्लों और टोलों में जाकर इस अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करें।
Sunil Kumar केवटी

बाकी सामंतवादी ( Comfort Zone ) में बने रहना भी गुलामी है ।सामंतवाद ( ) एक सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक व्यवस्था है जो मध...
29/06/2025

बाकी सामंतवादी ( Comfort Zone ) में बने रहना भी गुलामी है ।

सामंतवाद ( ) एक सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक व्यवस्था है जो मध्ययुगीन यूरोप में विकसित हुई थी, जिसमें भूमि के स्वामित्व और सैन्य सेवा के बदले में एक पदानुक्रमित सामाजिक संरचना स्थापित थी। इसमें, राजा या शासक भूमि को सामंतों (लॉर्ड्स) को देते थे, और बदले में सामंत राजा के प्रति वफादारी और सैन्य सहायता प्रदान करते थे।
सामंतवाद का विकास यूरोप में बर्बर आक्रमणों के बाद हुआ, और इसने मध्ययुगीन यूरोप के राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक ढांचे को आकार दिया। यह व्यवस्था धीरे-धीरे कमजोर होती गई, और अंततः पूंजीवाद और राष्ट्र-राज्यों के उदय के साथ इसका पतन हो गया।

केवल जयकारा लगाने और वोट करने मात्र से ही नहीं ,
सही समय पर और सही बात को उठाना भी जरूरी होता है।

Address

NH 82

811101

Telephone

7070903541

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when केवटी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share