शिवहरनामा

शिवहरनामा Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from शिवहरनामा, Media/News Company, Sheohar.

शिवहर की हर खबर इस संकल्प के साथ आप तक लाते हैं कि "सच्चाई और ईमानदारी" से कोई समझौता न हो। हम आपकी व्यस्तता को भी अच्छे से समझते हैं, इसलिए खबरों को ग्राफिक्स और विज़ुअल्स के ज़रिए छोटा, स्पष्ट और दिलचस्प बनाने की लगातार कोशिश करते हैं। पेज को लाइक करें।

14 अगस्त को शिवहर के निर्माणाधीन बस पड़ाव के पास जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम क...
11/08/2025

14 अगस्त को शिवहर के निर्माणाधीन बस पड़ाव के पास जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी तेज़ है। भीड़ जुटाने के लिए जोर-शोर से प्रचार हो रहा है।

पिपराही अंचल के 11 पंचायत और 24 राजस्व गांवों में केवल चार राजस्व कर्मी पदस्थ हैं, जिससे दाखिल-खारिज, जमाबंदी, स्वामित्व...
11/08/2025

पिपराही अंचल के 11 पंचायत और 24 राजस्व गांवों में केवल चार राजस्व कर्मी पदस्थ हैं, जिससे दाखिल-खारिज, जमाबंदी, स्वामित्व, जाति, आवासीय और आय प्रमाण पत्र जैसे कार्य समय पर नहीं हो पा रहे हैं। कई पंचायतों में कर्मी नहीं होने से लोगों को बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

शिवहर में लगे जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा ।श्यामबाबू ठाकुर समाजसेवी
11/08/2025

शिवहर में लगे जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा ।
श्यामबाबू ठाकुर
समाजसेवी

शिवहर अंचल  के अमीन द्वारा नापी नहीं रंगदारी मांगी जाती है और इसका शिकायत CO मैडम किया जाता है तो बोलती है ये आपका जिम्म...
11/08/2025

शिवहर अंचल के अमीन द्वारा नापी नहीं रंगदारी मांगी जाती है और इसका शिकायत CO मैडम किया जाता है तो बोलती है ये आपका जिम्मेदारी है l कोई भी सरकारी अमीन खुद नापी नहीं करने आता है एक लोकल अमीन लेकर आता है और चलन जमा करने के बाबजूद दिनों आदमी भूल चार्ज मांगता है उसके बलवा रिपोर्ट करने के लिए अलग डिमांड करता हैl ये सुनी सुनाई बात नहीं मेरे साथ हुए बात है l

अरविंद कुमार राय
जिला उपाध्यक्ष
राजद

"शिवहर में जिला स्तरीय "मसाल" खेल प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन कल से नवाब हाई स्कूल में होगा। 11 से 13 अगस्त तक चलने वाल...
10/08/2025

"शिवहर में जिला स्तरीय "मसाल" खेल प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन कल से नवाब हाई स्कूल में होगा। 11 से 13 अगस्त तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग के लिए साइकिलिंग, एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबॉल मुकाबले होंगे।"

"पिपराही प्रखंड के कमरौली पंचायत में मुखिया आलोक कुमार की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को मुख्यमंत्री का स...
10/08/2025

"पिपराही प्रखंड के कमरौली पंचायत में मुखिया आलोक कुमार की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को मुख्यमंत्री का संदेश सुनाया गया। पंचायत के करीब 900 पेंशनधारियों को आज 1100 रुपये की दूसरी किस्त उनके खाते में भेजी गई।"

नगर थाना पुलिस ने विक्रम कुमार की हत्या का खुलासा कर लिया है। आरोपी रवि किशन को मुजफ्फरपुर से पकड़ा गया। उसने बताया कि ग...
01/08/2025

नगर थाना पुलिस ने विक्रम कुमार की हत्या का खुलासा कर लिया है। आरोपी रवि किशन को मुजफ्फरपुर से पकड़ा गया। उसने बताया कि गाली देने पर झगड़ा हुआ, जिसमें उसने तलवार से हत्या कर दी और फिर वहां से फरार हो गया।

District Administration Sheohar

“शिवहर जिले में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय के नेतृत्व में नल-जल योजना की मरम्मत युद्ध स्तर पर जारी है। बसंत जगजीवन, मीनापुर...
29/07/2025

“शिवहर जिले में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय के नेतृत्व में नल-जल योजना की मरम्मत युद्ध स्तर पर जारी है। बसंत जगजीवन, मीनापुर बलहा, अदौरी, मोहनपुर, बेलवा और कमरौली सहित कई पंचायतों में मिस्त्री तेज़ी से कार्य कर रहे हैं। डीएम ने बताया कि 100 चापाकल स्वीकृत हैं, और 100 अतिरिक्त चापाकलों की मांग की गई है।”

District Administration Sheohar

शिवहर के गांधी नगर भवन में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के द्वारा अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम...
29/07/2025

शिवहर के गांधी नगर भवन में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के द्वारा अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन ने किया, जबकि संचालन प्रवक्ता आफताब आलम ने किया। मुख्य अतिथियों में पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम, पूर्व विधान परिषद सदस्य गुलाम गौस, और सीतामढ़ी के पूर्व विधायक खलील अंसारी शामिल रहे।

Jdu Bihar

"मैं शिवहर की जनता के लिए हमेशा लड़ता रहा हूं और हर वक्त हाजिर रहता हूं। आने वाले दिनों में नई ऊर्जा के साथ और मजबूती से...
29/07/2025

"मैं शिवहर की जनता के लिए हमेशा लड़ता रहा हूं और हर वक्त हाजिर रहता हूं। आने वाले दिनों में नई ऊर्जा के साथ और मजबूती से, ज़िंदगी के आखिरी सांस तक आप सबके लिए लड़ता रहूंगा।"

— मो. शरफुद्दीन, पूर्व विधायक, शिवहर
Jdu Bihar

"थोड़ी सी भी गंभीर बीमारी या दुर्घटना होने पर सदर अस्पताल द्वारा मरीजों को रेफर कर देना आम बात हो गई है। यह व्यवस्था अब ...
29/07/2025

"थोड़ी सी भी गंभीर बीमारी या दुर्घटना होने पर सदर अस्पताल द्वारा मरीजों को रेफर कर देना आम बात हो गई है। यह व्यवस्था अब बंद होनी चाहिए। शिवहर में ही मरीजों को समुचित इलाज मिले, इसके लिए डॉक्टरों और प्रशासन को ठोस प्रयास करने होंगे।"

— राधाकांत गुप्ता, नेता, राजद
R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल
Radhakant Gupta

अश्वारोही महाराणा प्रताप और सिंहासनारूढ़ भामाशाह की भव्य प्रतिमाएं  विधायक चेतन आनंद के निजी फंड से बनवाई गई हैं और उनके...
29/07/2025

अश्वारोही महाराणा प्रताप और सिंहासनारूढ़ भामाशाह की भव्य प्रतिमाएं विधायक चेतन आनंद के निजी फंड से बनवाई गई हैं और उनके ही अथक प्रयासों से शिवहर को यह ऐतिहासिक सौगात मिली है।

- आनंद मोहन (पूर्व सांसद)

Anand Mohan Chetan Anand Lovely Anand Pappu Singh

Address

Sheohar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when शिवहरनामा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to शिवहरनामा:

Share