01/03/2025
अगर क्षमता की बात की जाए तो अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतउल्लाह उमरजई दुनिया भर के किसी भी तेज गेंदबाज ऑलराउंडर से कम नहीं हैं। उनकी गेंदबाजी स्किल हो या बल्लेबाजी स्किल सभी तरह की स्किल में अजमतउल्लाह शानदार हैं। साल 2021 में वनडे डेब्यू करने वाले अजमतउल्लाह उमरजई इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ कमाल के प्रदर्शन के बाद कुछ ज्यादा ही लोकप्रिय हुए।
अजमतउल्लाह उमरजई की शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ देखने वाले यह भूल करने की कोशिश न करें कि वह तकनीकी रूप से सक्षम बल्लेबाज नहीं हैं। भले ही अजमतउल्लाह उमरजई ने इंग्लैंड के खिलाफ 40 प्लस रनों की छोटी ही पारी खेली थी लेकिन उन्होंने दिखाया था कि वह क्वालिटी गेंदबाजी के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं। दुनिया में ऐसे बहुत ही कम ऑलराउंडर हैं जिनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में संतुलन हो अर्थात दोनों ही लगभग बराबर हो। अजमतउल्लाह उमरजई संयोग से उसी दुर्लभ प्रतिभा के धनी हैं।
एक मुकाबला जिसके वर्णन से अजमतउल्लाह उमरजई की बल्लेबाजी क्षमता का अंदाजा सहजता से लगाया जा सकता है वह श्रीलंका के खिलाफ साल 2024 में खेला गया एक वनडे मैच है जिसमें अजमतउल्लाह उमरजई ने अपनी बल्लेबाजी क्षमता से दुनिया को वाकिफ कराया था। यह पिछले साल अफगानिस्तान टीम के श्रीलंका दौरे पर खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 381 रन बनाए थे। श्रीलंका की तरफ से इसी मैच में पथुम निसंका ने दोहरा शतक जड़ा था और 139 गेंद पर 20 चौके और 8 छक्के की सहायता से नाबाद 210 रन बनाए थे।
अफगानिस्तान की टीम 382 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8.3 ओवरों में मात्र 55 रनों पर अपने 5 विकेट खो चुका था। इसके बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अजमतउल्लाह उमरजई ने मोहम्मद नबी के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 242 रनों की साझेदारी की थी। अजमतउल्लाह उमरजई ने 115 गेंद पर 13 चौके और 6 छक्के की सहायता से नाबाद 149 रनों की पारी खेली थी। मोहम्मद नबी ने 130 गेंद पर 136 रन बनाए थे। इसके बावजूद अफगानिस्तान की टीम यह मुकाबला मात्र 42 रनों से हार गया था फिर भी अजमतउल्लाह उमरजई की यह शानदार पारी उनके जुझारूपन को साबित करने के लिए पर्याप्त थी।