DNN News Bihar

DNN News Bihar Darshan News Nation

मशाल खेल प्रतियोगिता के तहत शिवहर प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हो दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तथा...
05/07/2025

मशाल खेल प्रतियोगिता के तहत शिवहर प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हो दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तथा बच्चों के बीच जा कर बच्चों का हौसला बढ़ाया।

05/07/2025
05/07/2025

मुहर्रम एवं महावीरी झडां, शांति पुर्ण मनाने को लेकर प्रशासन एक्सन मुंड में।
-------------------------------
शिवहर/डुमरी कटसरी: श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र में मुहर्रम एवं महावीरी झडां को लेकर, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूण कु0 सिंह एवं थाना अध्यक्ष सुनिल कुमार के द्वारा फ्लेक्स मार्च निकाला गया।
प्रखंड के सभी लोगों से अपिल किया गया की आपसी समरसता के साथ ताजिया जुलुस एवं महाविरी झंडा पर्व शांति पुर्ण मनायें ।
थाना अध्यक्ष सुनिल कुमार ने काहा कि डीजे पर पुर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। जुलुस के समय किसी भी प्रकार के अशांति न फैलाएं ।

Rakesh jhaa
03/07/2025

Rakesh jhaa

03/07/2025

#राष्ट्रीय #सहारा #अखबार #ब्यूरो #चीफ़ #संजय #गुप्ता #शिवहर
Praveen Mishra Akib sheohar news update Manoj Singh
Sanjay Prasad रवि किशन साहू Tripurari Kumar Chhotu ❤️❤️❤️

शिवहर में विकसित कृषि संकल्प अभियान की सफलताः किसानों ने अपनाई धान की सीधी बुआई तकनीकशिवहर जिले में 29 मई से 12 जून 2025...
24/06/2025

शिवहर में विकसित कृषि संकल्प अभियान की सफलताः किसानों ने अपनाई धान की सीधी बुआई तकनीक

शिवहर जिले में 29 मई से 12 जून 2025 तक चलाए गए विकसित कृषि संकल्प अभियान ने कृषि क्षेत्र में नवाचार और तकनीकी जागरूकता को एक नई दिशा दी है। यह अभियान कृषि विज्ञान केंद्र शिवहर द्वारा आत्मा शिवहर के सहयोग से डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा और महात्मा गांधी एकीकृत कृषि अनुसंधान संस्थान पिपराकोठी के वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमें 90 गांवों का भ्रमण कर लगभग 10,000 किसानों से सीधा संवाद स्थापित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य खरीफ मौसम की खेती को वैज्ञानिक तकनीकों से जोड़ना था, जिसमें विशेष रूप से धान की सीधी बुआई विधि को बढ़ावा दिया गया। वैज्ञानिकों ने किसानों को बताया कि इस विधि जल संरक्षण, लागत में कमी और श्रम की बचत के लिए अत्यंत लाभकारी है। इस तकनीक को अपनाने की प्रेरणा से हरनाही गांव के प्रगतिशील किसान श्री संजीव कुमार ने अपने 2 एकड़ खेत में धान की सीधी बुआई की है। इसी प्रकार पूर्णहिया प्रखंड के बखार चंडिया गांव के एक किसान प्रभात कुमार ने 1 हेक्टेयर भूमि में तथा पिपराही प्रखंड के धनकौल गांव के किसान श्री मनोज कुमार नारायण सिंह ने 8 एकड़ क्षेत्र में इस पद्धति को अपनाया है, जो जिले में सबसे बड़ा उदाहरण बन गया है। कृषि विज्ञान केंद्र शिवहर की प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. अनुराधा रंजन कुमार ने कहा कि पारंपरिक रोपाई पद्धति में ₹4500 प्रति एकड़ तक की लागत आती है, जो धीरे-धीरे और बढ़ती जा रही है, जबकि DSR विधि से यह खर्च काफी कम किया जा सकता है। आत्मा शिवहर के डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री हीरालाल ने इन किसानों की सराहना करते हुए कहा कि अन्य किसानों को भी इस आधुनिक तकनीक को अपनाना चाहिए। डॉ. सौरभ पटेल ने बताया कि इस विधि को सफलतापूर्वक अपनाने के लिए खेत की गहरी जुताई और 2-3 बार रोटावेटर चलाना जरूरी है, ताकि मिट्टी भुरभुरी हो जाए और बीज अच्छे से जम जाएं। बुआई के लिए सीड ड्रिल या राइस-व्हीट सीडर का उपयोग किया जा सकता है। DSR पद्धति में खरपतवार की समस्या अपेक्षाकृत अधिक होती है, जिसके समाधान हेतु बुआई के 1-3 दिन के भीतर पेंडीमेथालिन 30 ईसी की 1.3 लीटर प्रति एकड़ दर से छिड़काव करना चाहिए, जो प्री-इमर्जेंस खरपतवार नियंत्रण के लिए उपयुक्त है। साथ ही, बुआई के 20-25 दिन के अंदर बिसपायरीबैंक सोडियम 10 एसएल की 100 मि.ली. मात्रा प्रति एकड़ की दर से पोस्ट-इमर्जेंस हर्बीसाइड के रूप में उपयोग करना चाहिए। इस पद्धति के लिए मध्यम अवधि की धान की किस्में जैसे राजेन्द्र भगवती, राजेन्द्र नीलम और एराइज़ -6444 उपयुक्त पाई गई हैं। अभियान के दौरान यह देखा गया कि किसान अब नई तकनीकों के प्रति अधिक जागरूक हो रहे हैं, और वैज्ञानिकों से मिले मार्गदर्शन को गंभीरता से अपनाकर अपने खेतों में प्रयोग कर रहे हैं। विकसित कृषि संकल्प अभियान ने किसानों को न केवल नवीनतम कृषि तकनीकों से जोड़ा, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और

नवोन्मेषी सोच की दिशा में प्रेरित किया। यह अभियान शिवहर जिले के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ है और उम्मीद है कि आने वाले समय में जिले के अधिक से अधिक किसान इस तकनीक को अपनाकर लागत में कमी और उत्पादन में वृद्धि की दिशा में सफल होंगे। वैज्ञानिकों, अधिकारियों और किसानों के समन्वित प्रयास से शिवहर अब आधुनिक कृषि की दिशा में तेज़ी से अग्रसर हो रहा है।

*ताजपुर में बाबा साहेब अंबेडकर के प्रतिमा के नीचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन*-------------------------शिवह...
23/06/2025

*ताजपुर में बाबा साहेब अंबेडकर के प्रतिमा के नीचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन*
-------------------------
शिवहर----भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्धारित भारतीय जनता पार्टी जिला शाखा शिवहर के तत्वधान मे प्रदेश द्वारा तय कार्यक्रम के अन्तर्गत बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी के अपमान राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के द्वारा किया गया जिसके विरोध मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन ताजपुर गाँव स्थित बाबा साहेब जी के प्रतिमा स्थल पर किया गया।

भाजपा कार्यकर्ता ने नारा लगाया बाबा का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान, लालू यादव माफी मांगे लालू यादव होश मे आओ।

जिला उपाध्यक्ष नूतन माला सिंह सिंह ने कहा की लालू यादव जी के जन्म दिन पर उनके पैरो मे बाबा साहब का फोटो रखा गया आरजेडी अध्यक्ष बाबा साहेब का अपमान किया है माफी जबतक नही मांगते है तबतक भाजपा कार्यकर्ता विरोध करता रहेगा जिला महामंत्री विनय कुमार सिंह,
ने कहा की आरजेडी प्रमुख सामंतवादी सोच के है अब वह अपने कार्य कर्ता के अपमान करते थे उनके शासन दलितो का सामूहिक नरसंघार हुआ करता था अब वह और उनके चापलूस कार्य कर्ता बाबा साहेब के फोटो उनके चरणो मे रख दिया है वह चुप चाप देखते रहे भाजपा कार्यकर्ता उनके माफ़ी मांगने तक विरोध करता रहेगा।

आज भारतीय जनसंघ पार्टी के संस्थापक डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के शहादत दिवस पर भाजपा कार्यालय मे उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन पुष्पांजलि अर्पित कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

एक देश एक विधान एक निशान को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370/35 A को खत्म कर उनके संकल्प को पुरा किया अब जम्मू कश्मीर मे भी भारत के संविधान लागू है ।
राजेश कुमार राजू,जिलामंत्री मुकेश राठौर, मनोज कुमार, ब्रिगेडियर सुरेन्द्र सिंह , अति पिछरा मोर्चा जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार साह,मंडल अध्यक्ष पवन कुमार साह, मंडल उपाध्यक्ष नवनीत झा,कृष्णा देवी, रीना देवी , बूथ अध्यक्ष भिखारी साह,जय नारायण महतो, दिनेश गुप्ता रत्नेश सोनी दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

23/06/2025

#बदलता_शिवहर Tripurari Kumar Chhotu

23/06/2025

रेल में रिश्वत का खेल: पूरा व्यवस्था फेल
— ग्राउंड जीरो रिपोर्ट | शिवहर से विशेष रिपोर्ट

शिवहर, बिहार —
दशकों की प्रतीक्षा के बाद जब शिवहर जिले में रेलवे लाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ हुआ, तो लगा जैसे वर्षों की मेहनत रंग लाई। युवाओं के आंदोलन और आरटीआई कार्यकर्ता मुकुंद प्रकाश मिश्र द्वारा पटना हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका के बाद जब न्यायालय ने रेलवे परियोजना के पक्ष में निर्णय दिया, तब जिले के लोगों ने इसे एक बड़े विकास की शुरुआत के रूप में देखा।

भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू हुआ। आम जनता को भले ही बाज़ार मूल्य के अनुसार मुआवज़ा न मिला हो, फिर भी लोगों में सुकून था — अपने घर और ज़मीन गंवाकर भी विकास की आहट का स्वागत कर रहे थे। लेकिन जैसे ही परियोजना ज़मीन पर उतरी, भ्रष्टाचार ने दस्तक दे दी।

रिश्वत का खुला खेल

भूमि अधिग्रहण विभाग पर आरोप है कि रैयतों से मिलने वाली मुआवज़े की राशि में से दो प्रतिशत की रिश्वत मांगी जा रही थी। बिना रिश्वत के एक भी व्यक्ति को भुगतान नहीं किया जा रहा था। हालात इतने बिगड़ गए कि लोगों को सूद पर कर्ज़ लेकर रिश्वत देनी पड़ी।

पप्पू तिवारी की शिकायत बनी मिसाल

बभनटोली निवासी पप्पू तिवारी से 8 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की गई। हताश होकर उन्होंने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई।
निगरानी टीम ने कार्यवाही करते हुए भूमि अधिग्रहण विभाग के लिपिक विजय श्रीवास्तव को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

स्थानीय जनता का कहना है कि रिश्वत की ये रकम केवल लिपिक तक सीमित नहीं थी — इसके तार विभाग के उच्चाधिकारियों तक जुड़े हो सकते हैं ! लेकिन अब तक किसी वरिष्ठ अधिकारी पर कोई स्पष्ट कार्रवाई नहीं हुई।

नेताओं की चुप्पी, जनता की निराशा

चौंकाने वाली बात यह है कि जनप्रतिनिधि — सांसद, विधायक, यहां तक कि विपक्ष भी इस घोटाले पर चुप है।
जबकि स्थानीय लोग नाम न बताने की शर्त यही चुप्पी देख कर यह मानने लगे हैं कि शायद जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत भी इस भ्रष्टाचार में हो । यह वही प्रतिनिधि हैं जो चुनावों में भ्रष्टाचार के खिलाफ वादे करते नहीं थकते थे।

ग्राउंड जीरो से दर्दनाक गवाहियां

हमारे संवाददाता जब बभनटोली पहुंचे, तो भ्रष्टाचार की गवाही हर गली, हर घर से सुनाई दी।

महादेव राम, एक विकलांग व्यक्ति, ने बताया कि उनकी 5 डिसमिल जमीन के बदले ₹40,000 की रिश्वत मांगी गई।

गोविंद राम से ₹1.80 लाख, अमर नाथ सिंह से ₹2 लाख, और

मालती देवी, जिनका घर ही रेल लाइन में आ गया, से ₹1 लाख से अधिक की रिश्वत की मांग हुई।

यह सिर्फ बभनटोली की कहानी नहीं, बल्कि हर उस गांव की सच्चाई है जहां से रेलवे लाइन गुज़रनी है।

उम्मीद की एक किरण

निगरानी विभाग की कार्रवाई के बाद आम लोगों को कुछ उम्मीद जागी है। पप्पू तिवारी को जनता द्वारा सम्मानित किया जा रहा है, और लोग चाह रहे हैं कि असली गुनहगार सामने आएं।

रेल परियोजना की यह तस्वीर साफ़ करती है कि व्यवस्था के भीतर गहरी सड़ी हुई परतें हैं — जहां विकास के नाम पर गरीबों का हक़ छीना जा रहा है। सवाल अब ये है कि क्या यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी?
क्या सिर्फ एक लिपिक की गिरफ्तारी से पूरे सिस्टम को पाक-साफ माना जा सकता है?

शिवहर की जनता अब न्याय की आस लगाए बैठी है — एक ऐसी रेल का सपना जिसे रिश्वत की पटरी पर न दौड़ाया जाए।

Address

Areraj

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+916352538338

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DNN News Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DNN News Bihar:

Share