
21/09/2025
शिवहर : दोस्तीया गुड्डू ठाकुर मर्डर मामला, महज 72घंटे की भीतर आरोपियों के गिरेबान तक पहुंची पुलिस का हाथ, SP शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने घटना मे शामिल दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक नामजद अभियुक्त माधव झा और शिवेश कुमार को किया गिरफ्तार, पुलिस के अनुसार शिवेश कुमार घटना में लाइनर का काम किया था, घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश पुरनहिया नदी किनारे जंगल में लिया था शरण, पुलिस ने दोनो को दबोचा, अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान जारी है.