DNN News Bihar

DNN News Bihar Darshan News Nation

बड़ी खबर : जदयू क़ो लगा बड़ा झटका, जदयू के प्रदेश महासचिव राणा रणधीर सिंह चौहान बहुजन समाज पार्टी मे शामिल, बेलसंड से बसपा ...
17/10/2025

बड़ी खबर : जदयू क़ो लगा बड़ा झटका, जदयू के प्रदेश महासचिव राणा रणधीर सिंह चौहान बहुजन समाज पार्टी मे शामिल, बेलसंड से बसपा के टिकट से लड़ेंगे चुनाव, राणा रणधीर सिंह चौहान के जदयू छोड़ने से शिवहर और सीतामढ़ी मे JDU की अस्तित्व समाप्ति की ओर।

16/10/2025
16/10/2025

शिवहर जदयू में भारी बवाल, सीतामढ़ी के डॉक्टर श्वेता को शिवहर से उम्मीदवार बनाए जाने का भारी विरोध, सीतामढ़ी सांसद पर पैसा लेकर टिकट दिलवाने का लगाया आरोप, कार्यकर्ताओं ने की जम कर नारेबाजी पूर्व विधायक मो. सरफुद्दीन को शिवहर से उम्मीदवार बनाने की मांग,नहीं तो पूरा जदयू यूनिट देंगे इस्तीफा

शिवहर बड़ी खबर-डॉ श्वेता बनी शिवहर जदयू की प्रत्याशी, डॉ वरुण की पत्नी है डॉ श्वेता।
15/10/2025

शिवहर बड़ी खबर-डॉ श्वेता बनी शिवहर जदयू की प्रत्याशी, डॉ वरुण की पत्नी है डॉ श्वेता।

10/10/2025

शिवहर : शिवहर विधायक चेतन आनंद ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, विधानसभा अध्यक्ष क़ो भेजा पत्र

09/10/2025

वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह ने जन सुराज की पहली सूची के 51 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की

शिवहर : बागमती नदी का कहर, तरियानी छपरा मे तटबंध मे भारी रिसाव, लगातार रिसाव बंद करने मे जुटे मजदूर.
06/10/2025

शिवहर : बागमती नदी का कहर, तरियानी छपरा मे तटबंध मे भारी रिसाव, लगातार रिसाव बंद करने मे जुटे मजदूर.

*मां दुर्गा का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ बाबा गोगल नाथ मंदिर* दैनिक बिहार शिवहर से त्रिपुरारी कुमार छोटू की ...
29/09/2025

*मां दुर्गा का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ बाबा गोगल नाथ मंदिर*
दैनिक बिहार शिवहर से त्रिपुरारी कुमार छोटू की रिपोर्ट

शिवहर - नव युवक दुर्गा पूजा समिति बाबा गोगल नाथ धाम मंदिर बिशुनपुर किशुनदेव (गोगौली) पर माता का पट खुलते ही भक्तों की भीड़ का उमड पडी है।देवी माँ के दर्शन के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिरों में इकट्ठा हो रहे हैं ।सप्तमी तिथि को, "नेत्र संस्कार" के बाद देवी प्रतिमाओं के पट खोले जाते हैं, जिसके बाद घंटों और शंखों की ध्वनि से वातावरण भक्तिमय हो गया है। इस दौरान भक्तों के लिए मंदिर परिसर में मेला सा माहौल बन गया है। माता के पट खुलते ही श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूरी करने और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए देवी के दर्शन कर रहे हैं। बड़ी संख्या में आने वाले भक्तों के सुगम दर्शन के लिए मंदिर समितियों और प्रशासन द्वारा पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं । जिला प्रशासन शिवहर के द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

दुर्गा पूजा को लेकर एसपी ने हिरम्मा थाना क्षेत्र में पूजा पंडाल में विधि व्यवस्था का लिया जायजाशिवहर- दुर्गा पूजा को लेक...
29/09/2025

दुर्गा पूजा को लेकर एसपी ने हिरम्मा थाना क्षेत्र में पूजा पंडाल में विधि व्यवस्था का लिया जायजा

शिवहर- दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जिला में शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा सम्पन्न कराने को लेकर एसपी शैलेश कुमार सिन्हा हिरम्मा थाना क्षेत्र के दर्जनो पूजा पंडाल का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया है. इस दौरान लाइसेंस, पुलिस अधिकारी का ड्यूटी का जांच किया है. पूजा संचालक को निर्देश दिया कि पुलिस अधिकारी मौजूद है आप अपना वोलेंटियर को अलर्ट मोर्ड में रखे. वही पुलिस पेट्रोलनिंग में लापरवाही बर्दाश्त नही किया जाएगा. पुलिस लगातार 24 घण्टा पेट्रोलनिंग करती रहेगी. दुर्गा मां पट खुलते ही शहर से ग्रामीण क्षेत्र में चहल पहल भी बढ़ गयी है. इस दौरान हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए रखे और असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मौके पर इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह, हिरम्मा थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार मौजूद।

शिवहर : दोस्तीया गुड्डू ठाकुर मर्डर मामला, महज 72घंटे की भीतर आरोपियों के गिरेबान तक पहुंची पुलिस का हाथ, SP शैलेश कुमार...
21/09/2025

शिवहर : दोस्तीया गुड्डू ठाकुर मर्डर मामला, महज 72घंटे की भीतर आरोपियों के गिरेबान तक पहुंची पुलिस का हाथ, SP शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने घटना मे शामिल दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक नामजद अभियुक्त माधव झा और शिवेश कुमार को किया गिरफ्तार, पुलिस के अनुसार शिवेश कुमार घटना में लाइनर का काम किया था, घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश पुरनहिया नदी किनारे जंगल में लिया था शरण, पुलिस ने दोनो को दबोचा, अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान जारी है.

Address

Sheohar
843329

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+916352538338

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DNN News Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DNN News Bihar:

Share