Bihar janta ki awaaz

Bihar janta ki awaaz खबर को सबसे पहले पाने के लिए बिहार की जनता की आवाज you Tube चैनल को सब्सक्राइब करें, facebook पेज का
(1)

12/08/2025

शिवहर में 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का शुभारंभ, 85 हज़ार से अधिक उपभोक्ता होंगे लाभान्वित

11/08/2025

शिवहर: तरियानी प्रखंड में कल चार स्थानों पर मुख्यमंत्री का विद्युत उपभोक्ता संवाद
नरवारा हाई स्कूल, मठमसौली स्कूल,सुमहुती पंचायत सरकार भवन और पचरा बाजार पर

11/08/2025

शिवहर में मशाल खेल प्रतियोगिता का भव्य आगाज़, डीएम-एसपी ने किया शुभारंभ

देशभर में पारंपरिक उल्लास और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया जा रहा है।सुबह से ही बहनें अपने ...
10/08/2025

देशभर में पारंपरिक उल्लास और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया जा रहा है।
सुबह से ही बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा-सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु और खुशहाली की कामना कर रही हैं, वहीं भाई भी बहनों को उपहार देकर सुरक्षा और स्नेह का वचन निभा रहे हैं।

यह त्योहार न सिर्फ भाई-बहन के बंधन को मजबूत करता है, बल्कि समाज में प्रेम, एकता और विश्वास का संदेश भी देता है।

आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
#रक्षाबंधन2025

📢 महत्वपूर्ण सूचना | बागमती तटबंध अपडेट🛠️ तटबंधों पर रेनकट की मरम्मती पूर्ण✅ सभी संरचनाएं फिलहाल पूरी तरह सुरक्षितशिवहर:...
07/08/2025

📢 महत्वपूर्ण सूचना | बागमती तटबंध अपडेट
🛠️ तटबंधों पर रेनकट की मरम्मती पूर्ण
✅ सभी संरचनाएं फिलहाल पूरी तरह सुरक्षित

शिवहर:
हाल की वर्षा के कारण बागमती प्रमंडल के अंतर्गत तटबंधों पर जो रेनकट (कटाव) उत्पन्न हुए थे, उनकी मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
👉 यह जानकारी कार्यपालक अभियंता, बागमती प्रमंडल, शिवहर द्वारा दी गई है।

💬 अभियंता ने बताया कि प्रमंडल की सभी जल-नियंत्रण संरचनाएं सुरक्षित हैं, और निरंतर निगरानी भी की जा रही है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

🔔 प्रशासन की अपील:
कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी असामान्य स्थिति की जानकारी तुरंत स्थानीय प्रशासन या संबंधित अधिकारी को दें।

🧍‍♂️ आपकी सतर्कता और सहयोग ही हमारी मजबूती है।

#शिवहर #तटबंधसुरक्षित #शिवहरसमाचार #जनहितमेंजारी

*सीतामढ़ी में गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर शिवहर प्रशासन सतर्क, बॉर्डर तक सुरक्षा का जायजा*शिवहर, 7 अगस्त 2025:सी...
07/08/2025

*सीतामढ़ी में गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर शिवहर प्रशासन सतर्क, बॉर्डर तक सुरक्षा का जायजा*

शिवहर, 7 अगस्त 2025:
सीतामढ़ी जिले में प्रस्तावित माता जानकी मंदिर के भव्य निर्माण के लिए भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने हेतु केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संभावित आगमन को लेकर शिवहर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है।

गृह मंत्री की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय एवं पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने गुरुवार को शिवहर के रसीदपुर से लेकर धनकोल बॉर्डर तक व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हर व्यक्ति व वाहन की होगी सघन जांच

निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने स्पष्ट रूप से कहा कि सड़क मार्ग से गुजरने वाले हर व्यक्ति और वाहन की सघन जांच की जाए। बिना जांच के कोई भी व्यक्ति या वाहन बॉर्डर पार नहीं कर पाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए सभी थानाध्यक्षों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है।

वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ सुशील कुमार, नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रणधीर कुमार सिंह, पिपराही थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता सहित कई अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। सभी को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी

सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह का दौरा उच्चस्तरीय सुरक्षा घेरे में संपन्न कराया जाएगा। ड्रोन कैमरों से निगरानी, बॉर्डर चेकिंग प्वाइंट्स की संख्या में बढ़ोतरी और QRT टीमों की तैनाती पर भी विचार चल रहा है।

07/08/2025

शिवहर मुख्यालय के पुलिस उपाधीक्षक - सुनिल कुमार सिंह बनाये गये

प्रेमचंद सिंह-अपर पुलिस अधीक्षक,बि०वि०स०पु०-16, पटना में तबादला*

07/08/2025

हर खबर हम लाते हैं आपके पास – अब आपकी बारी हमें विज्ञापन देकर साथ निभाने की! 096310 52385

06/08/2025

🎤 गांव के व्यास ने ऐसा गाया कि मच गया धमाल, भीड़ झूम उठी ताल से ताल मिलाकर! #गांव_का_गौरव #व्यासजी_का_जादू #लोकगीत_का_धमाल

04/08/2025

नरवारा चौक पर फूटा जनता का गुस्सा, बिजली-पानी की किल्लत से रोड जाम #शिवहर #बिजली_संकट ंद #जनता_का_गुस्सा

04/08/2025

बिजली विभाग की लापरवाही के कारण नरवारा में किया गया रोड जाम

04/08/2025

Address

Sheohar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar janta ki awaaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bihar janta ki awaaz:

Share