श्योपुर समाचार

श्योपुर समाचार श्योपुर जिले की हर खबरों से आपको रखे अ?

09/07/2025

श्योपुर: चंबल नहर की दीवार टूटी, खेतों में घुसा पानी, खेत-खलियान हुए लबालब।
- मंगलवार शाम चंबल नहर की दीवार टूटने से बगवाड़ा और टर्रा माफी के खेत जलमग्न हो गए। कोटा बैराज से नहर बंद कर दी गई है, वहीं ऊपरी क्षेत्र की शाखाओं के गेट खोल दिए गए हैं। प्रशासन देर रात घटना स्थल पर पहुंचे और स्थितियों का जायजा लिया।

श्योपुर: शहर के गुप्तेश्वर महादेव मंदिर बारिश के चलते हुए जलमग्न।
05/07/2025

श्योपुर: शहर के गुप्तेश्वर महादेव मंदिर बारिश के चलते हुए जलमग्न।

14/06/2025

ब्रेकिंग श्योपुर :
श्योपुर बसस्टैंड पर बाइक सवार युवकों से मारपीट करने वाले आरोपी राजा उर्फ़ ढाई, एजाज खान, फैजल खान सहित 4 लोगों पर कोतवाली थाने में एफआईआर।

13/06/2025

श्योपुर न्यूज़
शहर में खत्म हुआ पुलिस का खौफ, बसस्टैंड पर बाइक सवार तीन युवकों की बेरहमी पिटाई, जमकर चलाए बेल्ट व लातघूसे। बाइक सवार शंकरपुर के, जबकि मारपीट करने वाले बस ऑपरेटर बताए गए। मारपीट का यह वीडियो शुक्रवार दोपहर का है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- मामला कोतवाली तक भी पहुंचा, लेकिन क्या हुआ किसी को पता नहीं। बरहाल मामला गंभीर है, इसलिए पुलिस को स्वत: संज्ञा लेना चाहिए।

दुःखद :यह परिवार राजस्थान के बांसवाड़ा का है। तस्वीर में जितने चेहरे दिख रहे हैं सभी की विमान हादसे में मौ*त हो गई।अहमदा...
12/06/2025

दुःखद :
यह परिवार राजस्थान के बांसवाड़ा का है। तस्वीर में जितने चेहरे दिख रहे हैं सभी की विमान हादसे में मौ*त हो गई।
अहमदाबाद विमान हादसे में बांसवाड़ा का एक हंसता-खेलता पूरा परिवार खत्म हो गया। परिवार में कुल पांच लोग शामिल थे,जो लंदन जा रहे थे।
परिवार में डॉ. प्रतीक जोशी और डॉ.कामिनी जोशी पहले उदयपुर में ही कार्यरत थे। डॉ. प्रतीक वर्ष 2016 में लंदन शिफ्ट हो गए थे।
डॉक्टर दंपती अपने तीनों बच्चों बेटी मिराया जोशी, बेटे नकुल और प्रद्यूत जोशी के साथ हादसे वाले विमान से लंदन जा रहे थे। नकुल और प्रद्यूत जुड़वां भाई थे। हादसे के बाद बांसवाड़ा में दोनों परिवारों और उदयपुर में मेडिकल कॉलेज में शो*क की लहर छा गई।

25/05/2025

श्योपुर : श्योपुर के वीर सावरकर स्टेडियम का अपमानजनक वीडियो वायरल.....।
👉 श्योपुर स्थित वीर सावरकर स्टेडियम, जो प्रत्येक वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाता है, उसका एक अपमानजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्टेडियम को कथित तौर पर ब्लास्ट करते हुए दिखाया गया है, जो आतंकवादी गतिविधियों को दर्शाता प्रतीत होता है। स्थानीय लोगों और प्रशासन ने इस वीडियो को सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर का अपमान बताया है।
👉 जानकारी के अनुसार, यह वीडियो अरमान नामक एक एडिटर द्वारा संपादित किया गया है। वीडियो में स्टेडियम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को निशाना बनाते हुए आपत्तिजनक दृश्य जोड़े गए हैं, जो न केवल स्टेडियम की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी बिगाड़ने का प्रयास करते हैं।
👉 वीर सावरकर स्टेडियम श्योपुर का एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक केंद्र है, जहां विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजन होते हैं। इस तरह के वीडियो को स्थानीय निवासियों ने निंदनीय बताया और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
👉 स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो की प्रामाणिकता की पड़ताल की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि वीडियो को जानबूझकर संपादित कर भ्रामक तरीके से प्रसारित किया गया है। पुलिस ने अरमान नामक एडिटर की तलाश शुरू कर दी है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से इस वीडियो को हटाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।

👉 पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के भ्रामक वीडियो पर ध्यान न दें और अफवाहों से बचें। साथ ही, पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

15/05/2025
चीतों का जलजला...
25/03/2025

चीतों का जलजला...

 #ब्रेकिंग_श्योपुर :शहर के मुख्य बाजार में चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाला बदमाश कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।...
25/03/2025

#ब्रेकिंग_श्योपुर :
शहर के मुख्य बाजार में चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाला बदमाश कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने आर्थिक तंगी होने के कारण दिया था वारदात को अंजाम।

▶️ पुलिस ने आरोपी राजवीर पुत्र रामप्रसाद सुमन निवासी सोंईकला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मंगलसूत्र और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

19/03/2025

ब्रेकिंग श्योपुर :
श्योपुर में महिला से दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग, बाजार से घर लौटते समय अज्ञात बदमाश ने छीना सोने का मंगलसूत्र। कोतवाली थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार मे पोस्ट ऑफिस के पास का मामला। पुलिस ने दर्ज किया मामला।

कलेक्टर वर्मा ने कोमल गुरू को पुरस्कार मिलने पर दी बधाई- #श्योपुर- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा राज्य...
10/03/2025

कलेक्टर वर्मा ने कोमल गुरू को पुरस्कार मिलने पर दी बधाई
-
#श्योपुर- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किन्नर कोमल गुरू को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर महिला बाल विकास अधिकारी ओपी पाण्डेय भी मौजूद थे। भोपाल में पुरस्कार मिलने के बाद श्योपुर लौटी कोमल गुरू ने आज कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा से भेंटकर पुरस्कार के लिए शासन एवं प्रशासन की प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की गई।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान श्योपुर निवासी किन्नर कोमल गुरू को उनके सामाजिक कार्यो के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाजसेवा से सम्मानित किया गया था।

जिला प्रशासन एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा किन्नर कोमल गुरू के सामाजिक कार्यो को उचित मंच पर प्रदर्शित करते हुए राज्य सरकार को उक्त पुरस्कार के लिए प्रस्ताव भेजा गया था।

Address

Sheopur Kalan
476337

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when श्योपुर समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share