Sheopur Wale - श्योपुर वाले

Sheopur Wale - श्योपुर वाले This page is to showcase the up-to-date news of Sheopur and Nearby areas to aware people.
(1)

  : श्योपुर श्योपुर की पावन धरा पर पहली बार बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफ़द्दल सैफुद्दीन साहब का आगमन होने...
17/09/2025

: श्योपुर
श्योपुर की पावन धरा पर पहली बार बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफ़द्दल सैफुद्दीन साहब का आगमन होने जा रहा है। धर्मगुरु के श्योपुर पधारने को लेकर समाज के लोगों में उत्साह और उमंग का माहौल है। सैफुद्दीन साहब के स्वागत, वंदन और अभिनंदन की तैयारियों में जुटा है।

Sheopur Wale - श्योपुर वाले

17/09/2025

:- श्योपुर
नशे के खिलाफ सर्वसमाज के युवाओं ने वर्तमान और आने वाली पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए संघर्ष का किया शंखनाद...

Sheopur Wale - श्योपुर वाले

17/09/2025

: #श्योपुर नशा विरोधी अभियान - नशे के खिलाफ सर्व समाज ने दिया ज्ञापन...नशे के कारोबारियों ओर पुलिस के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे।

17/09/2025

ब्रेकिंग श्योपुर
आज 17 सितंबर दोपहर 1 बजे हजारेश्वर पार्क में नशे के खिलाफ जन आंदोलन...जागरूक लोग एकजुट होकर वर्तमान और आने वाली पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए संघर्ष का शंखनाद करेंगे।

14/09/2025

:
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के विरोध में श्योपुर छात्र संगठन का विरोध प्रदर्शन, शहीदों के समान से खिलवाड़ बंद करो। पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाएं नारे...

श्री श्री १००८ श्री क्षैत्रपाल बाबा ( जैनी वाले ) के मंगल दर्शन प्राप्त करें!क्षैत्र के पालनहार आपकी सारी मनोकामनाएं पूर...
14/09/2025

श्री श्री १००८ श्री क्षैत्रपाल बाबा ( जैनी वाले ) के मंगल दर्शन प्राप्त करें!
क्षैत्र के पालनहार आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करें।

स्थान : गाँव जैनी
जिला श्योपुर , मध्य प्रदेश

Sheopur Wale - श्योपुर वाले ˢʰᵉᵒᵖᵘʳ ᵂᵃˡᵉ - श्योपुर वाले ( ˢᵂ )

12/09/2025

#ग्वालियर_गोलीकांड : बारदात को अंजाम देने के बाद वायरल लाइव में युवक ने सुनाई आपबीती....

ग्वालियर गोलीकांड में सनकी युवक अरविंद ने युवती पर गोली बरसाने के बाद फेसबुक लाइव कर अपनी आप बीती सुनाई।
लाइव वीडियो में अरविंद ने कहा कि लड़की ने उसे धोखा दिया, उसके प्यार का मज़ाक उड़ाया और इसी धोखे ने उसे इस कदम तक ला दिया। उसने साफ कहा कि उसका दर्द किसी ने नहीं समझा, सबने उसे अकेला छोड़ दिया।
लाइव में अरविंद ने बार-बार कहा कि वह टूट चुका है और अब उसे किसी सज़ा या नतीजे की परवाह नहीं। घटना के बाद शहरभर में सनसनी फैल गई, पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को काबू किया।

  :ग्वालियर में धोखे का खौफनाक अंत: पत्नी की बेवफाई से टूटा पति, बना कातिल, गोलियों से भूना... #ग्वालियर के रूप सिंह स्ट...
12/09/2025

:
ग्वालियर में धोखे का खौफनाक अंत: पत्नी की बेवफाई से टूटा पति, बना कातिल, गोलियों से भूना...

#ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम के सामने शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात ने शहर को हिला कर रख दिया। छह महीने पहले अपनी प्रेमिका के संग भाग चुकी महिला जब वापस लौटी, तो उसने अपने ही पति पर झूठा केस दर्ज करा दिया। बेवफाई और झूठे आरोपों से परेशान पति ने आखिरकार पत्नी को दिनदहाड़े गोली मार दी।

12/09/2025

#श्योपुर - लाड़ली बहनों 👉 सवाल हमारा जवाब आपका ?

आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा #लाड़ली_बहना योजना की राशि भेजी गई है।

कृपया बताएं 👇
क्या आपके खाते में आज की किस्त प्राप्त हुई ?

या फिर किसी को राशि मिलने में कोई दिक्कत आ रही हैं क्या ?

यदि कोई समस्या है तो कृपया श्योपुर वाले को अपनी समस्या का विवरण दें।


  : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव , आज 12 सितंबर शुक्रवार को झाबुआ जिले के पेटलावद से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री...
12/09/2025

:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव , आज 12 सितंबर शुक्रवार को झाबुआ जिले के पेटलावद से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजनान्तर्गत प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाडली बहनों के खाते में 28वीं किश्त के 1541 करोड़ से अधिक राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया गया।
डॉ. मोहन यादव सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत प्रदेश के 53.48 लाख से अधिक पेंशन हितग्राहियों को 320.89 करोड़ से अधिक राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण गया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के एलपीजी कनेक्शनधारी उपभोक्ता एवं गैर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना श्रेणी में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत पंजीकृत लाडली बहनों एवं विशेष पिछड़ी जनजाति की आर्थिक योजनान्तर्गत पंजीकृत महिलाओं को राशि रुपए 450 में गैस रिफिल की राशि का अंतरण भी करेंगे। जिसमें प्रदेश की 31 लाख से अधिक बहनों को 48 करोड़ से अधिक की अनुदान राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया गया।

  : खुशखबरी 14 सितंबर से फिर शुरू होगी माता वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा.... श्री माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी ...
12/09/2025

: खुशखबरी
14 सितंबर से फिर शुरू होगी माता वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा....
श्री माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी है। खराब मौसम और ट्रैक पर चल रहे मरम्मत कार्य के कारण अस्थायी रूप से रोकी गई यात्रा अब 14 सितंबर से फिर शुरू की जाएगी। श्राइन बोर्ड ने बताया कि भारी बारिश और सुरक्षा कारणों से यात्रा रोकनी पड़ी थी, लेकिन अब मरम्मत कार्य लगभग पूरा हो चुका है। हालांकि, यात्रा की बहाली मौसम अनुकूल रहने पर ही संभव होगी। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर पर मौसम और ट्रैक की स्थिति की जानकारी जरूर लें। इससे उन्हें किसी भी असुविधा से बचने में मदद मिलेगी। भक्त अब एक बार फिर मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए उत्साहित हैं और मौसम साथ देने की प्रार्थना कर रहे हैं।

12/09/2025


माता के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी
14 सितंबर से फिर शुरू होगी माता वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा....

Address

Sheopur
Sheopur
476337

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sheopur Wale - श्योपुर वाले posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sheopur Wale - श्योपुर वाले:

Share