Sheopur Wale - श्योपुर वाले

Sheopur Wale - श्योपुर वाले This page is to showcase the up-to-date news of Sheopur and Nearby areas to aware people.

24/07/2025

श्योपुर – कराहल के उगेना सहराना में उल्टी-दस्त से 10 दिन में 3 मौतें, स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ा सवाल, आदिवासी अंचल की अनदेखी पर ग्रामीणों में फूटा आक्रोश

पीड़ित महिला ने रोते हुए अपनी व्यथा जताई, कहा– "हमें इंसान नहीं, कचरा समझते हैं डॉक्टर"

24/07/2025

अस्पताल के रिसेप्शन पर बैठी युवती ने महिला को जड़ा थप्पड़, जब यह दृश्य महिला के देवर ने देखा तो युवती को फिल्मी स्टाइल में मारी लात...युवती के 6 दांत और नाक टूटी, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

यह मामला मुंबई के कल्याण हॉस्पिटल का हैं।

 #ब्रेकिंग_श्योपुर -  भारी बारिश के चलते उफान पर नदियाँ बडौदा-कुहांजापुर पुलिया पर करीब 5 फिट पानी, बारां-कोटा मार्ग बंद...
14/07/2025

#ब्रेकिंग_श्योपुर -
भारी बारिश के चलते उफान पर नदियाँ बडौदा-कुहांजापुर पुलिया पर करीब 5 फिट पानी, बारां-कोटा मार्ग बंद।

13/07/2025

ये जो छात्र के साथ मारपीट कर रहे है, ये कोई आम इंसान नहीं

ये है भिंड जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, इन्होने एक छात्र को कॉलेज में नकल करते हुए पकड़ लिया फिर छात्र को इस कदर पीटा कि उसके कान की पर्दा फट गई स्कूली छात्र ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के डर से नहीं की कंही शिकायत

भिंड जिले की मेहगांव तहसील के डंगरौलिया कॉलेज का मामला, 10वीं-12वीं स्कूल का सेंटर पहुंचा था डंगरौलिया कॉलेज, परीक्षा के दौरान जड़े तमाचे

करीब 3 माह पुराना बताया जा रहा वीडियो, अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

13/07/2025

#मौसम विभाग
अगले 24 घंटों में ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी समेत 19 जिलों में अति भारी बारिश होने की संभावना है। ऑरेंज अलर्ट जारी...

13/07/2025

मध्य प्रदेश में फिर से भारी बारिश की संभावना 19 जिलों में अति भारी बारिश और 22 जिलों में भारी बारिश का येलो- ऑरेंज अलर्ट जारी।

12/07/2025

- श्योपुर जिला -
आसमान में पूर्वी छोर से उमड़ रहे काले घनघोर बादल, देखते ही देखते दिन हुआ रात में तब्दील, मंडराया बारिश का साया।

श्योपुर वनांचल अपडेट :- ईएनसी ( ) ने डैम सेफ्टी की टीम के साथ किया आवदा बांध का निरीक्षण....! - मरम्मत के लिए स्वीकृत कि...
12/07/2025

श्योपुर वनांचल अपडेट :-
ईएनसी ( ) ने डैम सेफ्टी की टीम के साथ किया आवदा बांध का निरीक्षण....!

- मरम्मत के लिए स्वीकृत किये जायेगे 13 करोड रुपए।

जल संसाधन विभाग के इंजीनियर इन चीफ विनोद कुमार देवडा द्वारा डैम सेफ्टी की टीम के साथ आज आवदा बांध का निरीक्षण किया गया।
जल संसाधन विभाग के ईएनसी श्री देवडा द्वारा बांध की मजबूती का तकनीकी आंकलन किया गया। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री चौहान ने जानकारी दी कि अधिकारियों एवं तकनीकी दल द्वारा जांच की गई है, उन्होने बताया कि आवदा बांध के क्रेक काफी पुराने है, जिन से फिलहाल कोई गंभीर स्थिति नही है। बांध की मरम्मत के लिए 13 करोड रुपए का प्रस्ताव भेज दिया गया है। जिसे स्वीकृत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आगामी समय में राशि स्वीकृत होने पर बांध की मरम्मत का कार्य कराया जायेगा। इसके साथ ही बांध पर निगरानी के लिए टीम नियुक्त की गई है।
इस दौरान प्रभारी कलेक्टर अतेन्द्र सिंह गुर्जर, डैम सेफ्टी के डायरेक्टर पुष्पेन्द्र सिंह, अधीक्षण यंत्री चंबल एसके वर्मा, अधीक्षण यंत्री राजगढ विकास राजौरिया, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन चैतन्य चौहान आदि अधिकारी उपस्थित थे।

12/07/2025

श्योपुर/ कूनो
नामीबिया चीता नभा की मौत, शिकार दौरान चोटिल नभा के दोनों बाएं पैरों में था फ्रैक्चर, एक हफ्ते से चल रहा था इलाज।

12/07/2025

दिवाली से लाड़ली बहना योजना की राशि को बढ़ाकर ₹1500 प्रति माह वहीं 2028 तक ₹3000 प्रतिमाह देने मोहन सरकार का लक्ष्य।

11/07/2025

मध्यप्रदेश के ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना समेत 22 जिलों में तेज बारिश की संभावना IMD ने जताई, येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी।

ये बारिश से उत्पन्न हालात नहीं, बल्कि ग्रामीणों द्वारा जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को आगाह करने के बावजूद बरती हुई लाप...
10/07/2025

ये बारिश से उत्पन्न हालात नहीं, बल्कि ग्रामीणों द्वारा जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को आगाह करने के बावजूद बरती हुई लापरवाही का नतीजा है।

पढ़िए #दैनिक_भास्कर की यह ग्राउंड जीरो रिपोर्ट...

Address

Sheopur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sheopur Wale - श्योपुर वाले posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sheopur Wale - श्योपुर वाले:

Share