09/10/2025
जनपद बिजनौर के शेरकोट की आवाम ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 4,32,500 रुपये और आवश्यक सामग्री का संग्रह किया। समाजसेवी काजी शमीम नायब इमाम जमा मस्जिद मुफ्ती मौहम्मद अमान उर्रब मजा़हिरी, फेजान जिया उर्रब, शकाफत एस भारती ने लुधियाना में शाही इमाम पंजाब मोलाना मौहम्मद उस्मान मजा़हिरी लुधियानवी को सौंपा। शाही इमाम पंजाब ने शेरकोट के हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, दलित समुदायों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की और आगे भी एकता और सहयोग की अपील की। बिजनौर से लगातार पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई जाती धर्म से हटकर मदद को आगे आते रहे हैं #शेरकोट #बिजनौrel Sajiya Parveen Jayprakash Singh