Sherkot ki janta

Sherkot ki janta जब आह ही गए हो तो फॉलो भी कर लो ,,👍

हांगकांग के एक रिहायशी इलाके में भीषण आग के कारण 44 लोगों की मौत हो चुकी है. सैकड़ों लोग लापता बताए जा रहे हैं.
27/11/2025

हांगकांग के एक रिहायशी इलाके में भीषण आग के कारण 44 लोगों की मौत हो चुकी है. सैकड़ों लोग लापता बताए जा रहे हैं.

बिजनौर: शादी का डिजिटल न्योता भेजकर साइबर ठगी,मोबाइल पर मैसेज में आए शादी कार्ड से ठगीशादी के कार्ड पर क्लिक करते ही मोब...
27/11/2025

बिजनौर: शादी का डिजिटल न्योता भेजकर साइबर ठगी,मोबाइल पर मैसेज में आए शादी कार्ड से ठगी
शादी के कार्ड पर क्लिक करते ही मोबाइल फ्रिज
कुछ ही देर में खातों से 31 हजार रुपए गायब
डॉ.ओम प्रकाश चौहान साइबर क्राइम का शिकार
बिजनौर के थाना धामपुर क्षेत्र का मामला🧐

UP के ज़िला हापुड़ के ब्रजघाट पर दिल्ली से शव का अंतिम संस्कार करने आए 4 लोगो क़ो स्थानीय लोगो ने दौड़ा लिया। 2 युवक भाग...
27/11/2025

UP के ज़िला हापुड़ के ब्रजघाट पर दिल्ली से शव का अंतिम संस्कार करने आए 4 लोगो क़ो स्थानीय लोगो ने दौड़ा लिया। 2 युवक भाग गए। जबकि कमल व आशीष पकड़ लिए गए।

दरअसल कार सवार अर्थी में बँधी लाश के स्थान पर प्लास्टिक का डमी लेकर आए थे। इन लोगो ने न कोई पंडित बुलाया न ही अंतिम संस्कार की किसी परम्परा क़ो निभाया। इसे देख लोगो क़ो शक हुआ तो अर्थी देखी गई.. लाश की जगह पुतला निकला।

इन युवकों ने बताया की उनके दोस्त कमल की अस्पताल में मौत हो गई थी। डॉक्टरो ने लाश की जगह उन्हे डमी थमा दिया।

वही इनकी कार में 2 और डमी मिलने से मामला गहरा गया। यह प्रकरण फर्जी बीमा क्लेम से जुडा माना जा रहा है। पकडे गए लोगो से पूछताछ जारी है।

शेरकोट नगर पालिका परिषद    #शेरकोट
27/11/2025

शेरकोट नगर पालिका परिषद #शेरकोट

25/11/2025
24/11/2025

Rip

बिजनौर: दुष्कर्म के आरोपी संग पुलिस मुठभेड़ रेप का आरोपी  दूधिया गिरफ्तार मानसिक पीड़ित युवती संग किया था रेपआरोपी के पा...
22/11/2025

बिजनौर: दुष्कर्म के आरोपी संग पुलिस मुठभेड़

रेप का आरोपी दूधिया गिरफ्तार
मानसिक पीड़ित युवती संग किया था रेप
आरोपी के पास से तमंचा व कारतूस बरामद
किरतपुर क्षेत्र के रामा पेपर मिल की घटना

22/11/2025

शेरकोट तैयब सराय जलसा

मदीना एयरपोर्ट पर, मदीना में हुए दर्दनाक बस हादसे में जान गंवाने वालों के घरवालों के साथ तेलंगाना के अल्पसंख्यक कल्याण म...
20/11/2025

मदीना एयरपोर्ट पर, मदीना में हुए दर्दनाक बस हादसे में जान गंवाने वालों के घरवालों के साथ तेलंगाना के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद अज़हरुद्दीन, अल्पसंख्यक कल्याण सचिव बी. शफ़ीउल्लाह (IFS) और माजिद हुसैन मौजूद थे।

बिजनौर में पिता ने बेटे की पत्नी के चक्कर में कर दी बेटे की हत्या😟बिजनौर के थाना नांगल क्षेत्र के तिसोतरा गांव में पिता ...
19/11/2025

बिजनौर में पिता ने बेटे की पत्नी के चक्कर में कर दी बेटे की हत्या😟
बिजनौर के थाना नांगल क्षेत्र के तिसोतरा गांव में पिता सुभाष तोमर ने अपने बेटे सौरभ को बहू से कथित अवैध संबंध का शक होने पर फावड़े से मार डाला

पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा,
शुरू में हत्या को गुलदार के हमले का बहाना बनाया गया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सच उजागर कर दिया
बेटे की पत्नी से थे कलयुगी पिता के अवैध संबंध जेल की सलाखो मे गया कलयुगी पिता सुभाष तोमर

बिजनौर के तिसोतरा गांव मे कलयुगी बाप सुभाष तोमर ने अपने ही बेटे सौरभ तोमर का कर दिया बेरहमी से कत्ल। और शोर मचा दिया कि ...
18/11/2025

बिजनौर के तिसोतरा गांव मे कलयुगी बाप सुभाष तोमर ने अपने ही बेटे सौरभ तोमर का कर दिया बेरहमी से कत्ल। और शोर मचा दिया कि बेटे को खा गया गुलदार।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामला हुआ उजागर। पुलिस ने पूछताछ की तो हुआ चौकाने वाला खुलासा। बेटे की पत्नी से थे कलयुगी पिता के अवैध संबंध। जेल की सलाखो मे गया कलयुगी पिता सुभाष तोमर।

17/11/2025

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री आज़म ख़ान और उनके बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला के ख़िलाफ़ दो पैन कार्ड मामले में सज़ा का ऐलान हो गया है. अदालत ने बाप-बेटे को पैन कार्ड केस में दोषी माना और 7-7 साल की जेल की सज़ा सुनाई है.

Address

Sherkot
Sherkot
246747

Telephone

+966595590419

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sherkot ki janta posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sherkot ki janta:

Share