अहिल्या सैना बुलंदशहर

अहिल्या सैना बुलंदशहर हम सब की एक ही ललकार
जय मां अहिल्या जय मल्हार
🚩⚔️🚩⚔️🚩⚔️🚩⚔️🚩
✨🥰💪🙏💐🙏💪🥰

14/09/2025

🚨 कौशांबी हादसा 🚨

भेड़ चराने गए एक गरीब किसान की ज़िंदगी मौत के शिकंजे में समा गई।
कौशांबी जनपद के सैनी कोतवाली अंतर्गत भैरोपुर, अटसराय गाँव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।

गरीब किसान रामसहाय पाल को भेड़ चराते समय साँप ने डँस लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह घटना बेहद दुखद है और प्रशासन की गंभीर लापरवाही को दर्शाती है। आज भी ग्रामीण अंचलों में सर्पदंश जैसी घटनाओं से लोगों की जान चली जाती है, क्योंकि समय पर चिकित्सा सुविधा और एंटी-वेनम दवाएँ उपलब्ध नहीं हो पातीं,!

✊ अहिल्या आर्मी की माँगें
➡️ मृतक रामसहाय पाल के परिवार को ₹25 लाख मुआवज़ा तत्काल दिया जाए।
➡️ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी/स्थायी रोजगार दिया जाए।
➡️ हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी-वेनम स्टॉक और 24 घंटे आपात सेवा उपलब्ध कराई जाए।
➡️ ग्रामीणों को सर्पदंश के प्राथमिक उपचार और जागरूकता अभियान से जोड़ा जाए।

🕯️ हम रामसहाय पाल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।
👉 "एक गरीब किसान की मौत केवल एक परिवार की त्रासदी नहीं, बल्कि व्यवस्था की असफलता का प्रतीक है।"

✍🏻 अहिल्या आर्मी

सभी क्रांतिकारी साथियों को सुचित किया जाता है👇👇👇
14/09/2025

सभी क्रांतिकारी साथियों को सुचित किया जाता है👇👇👇

14/09/2025

भाई कृष्ण पत्रकार जी द्वारा #अहिल्या_आर्मी भारत एकता मिशन के #प्रदेश_सोशल_मीडिया प्रभारी श्रीमान #राहुल धनगर जी का विशेष लिया गया। यह अवसर और भी #स्मरणीय इसलिए बन गया क्योंकि यह संवाद श्रीमान राहुल जी की पुत्री #राधिका धनगर जी के #जन्मदिवस के पावन दिन सम्पन्न हुआ,?

#वरिष्ठजन #अहिल्याबाई #शुभचिंतकगण #शिकारपुर
अहिल्या आर्मी उत्तर प्रदेश अहिल्या सैना बुलंदशहर अहिल्या आर्मी

13/09/2025

आज का गौरवशाली क्षण 🙏

हमारे ग्राम रिसालू, विधानसभा #शिकारपुर On the stream of district Bulandshahr (गंगागढ़ की प्याऊ) स्थित देवी मां #अहिल्याबाई होल्कर #लाइब्रेरी में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्रीमान कृष्ण पत्रकार महोदय जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया,!

यह अवसर अहिल्या आर्मी भारत एकता मिशन के लिए गर्व का विषय है,जहां सामाजिक जागरूकता और एकता के संकल्प को और भी मजबूती प्रदान की गई,!

✍️ राहुल धनगर
प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी
अहिल्या आर्मी भारत एकता मिशन

13/09/2025

🌹🙏 आभार एवं अभिनंदन 🙏🌹

मैं राहुल धनगर, #अहिल्या आर्मी प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी, हृदय से धन्यवाद प्रकट करता हूँ कि आज मेरे निवास स्थान ग्राम पंचायत रिसालू पर #वरिष्ठजन, #प्रधानगण, आदर्श #भाई-बंधु एवं #शुभचिंतकगण पधारकर मेरी बिटिया #राधिका धनगर को आशीर्वाद प्रदान किया,!

साथ ही आप सभी ने #अहिल्या आर्मी के संकल्प को भी मार्गदर्शित किया, जो मेरे लिए अत्यंत गर्व का विषय है,!

विशेष रूप से मैं भाई #कृष्ण धनगर पत्रकार महोदय जी एवं उनकी पूरी #टीम का अभिनंदन करता हूँ, जिन्होंने मेरे आवास पर आकर मुझे शुभकामनाएँ एवं बधाई दीं,!

आपका यह स्नेह और मार्गदर्शन मेरे लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा।

🙏 सभी का हृदय से आभार एवं धन्यवाद 🙏

🚩🌹 आज का दिन मेरे लिए  #गर्व का दिन है 🌹🚩मेरी सुपुत्री  #राधिका धनगर का जन्मदिवस है,बेटियाँ केवल परिवार की शान नहीं, बल्...
12/09/2025

🚩🌹 आज का दिन मेरे लिए #गर्व का दिन है 🌹🚩
मेरी सुपुत्री #राधिका धनगर का जन्मदिवस है,बेटियाँ केवल परिवार की शान नहीं, बल्कि #समाज और #राष्ट्र की सच्ची प्रेरणा होती हैं,!

👉 Bharat Ekta Mission की ओर से भी मेरी लाड़ली बिटिया को #जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद,हम सब मिलकर दुआ करते हैं कि राधिका का जीवन सदैव उज्ज्वल रहे और वह समाज में अपने संस्कारों और गुणों से प्रेरणा का स्रोत बने,!

🎂✨Happy Birthday to my lovely daughter 🎂💖 You are my world, my strength, and my endless joy.✨🎂

09/09/2025

नेपाल की धरती आज युवा आक्रोश से गूंज रही है,,✊
भ्रष्टाचार और अभिव्यक्ति पर रोक ने जन-जन को सड़कों पर ला दिया,19 मासूमों की शहादत ने सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया है,प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का इस्तीफ़ा इसका सबूत है,!

#युवाओं की आवाज़ ही #बदलाव की असली #ताक़त है,!

🚩 नया समाज – नया भारत 🚩✊ इंकलाब ज़िंदाबाद ✊अहिल्या आर्मी भारत एकता मिशनकी ओर से समस्त प्रदेशवासियों व देशवासियों को🌸✨ नव...
09/09/2025

🚩 नया समाज – नया भारत 🚩
✊ इंकलाब ज़िंदाबाद ✊

अहिल्या आर्मी भारत एकता मिशन
की ओर से समस्त प्रदेशवासियों व देशवासियों को

🌸✨ नवरात्रि, विजयदशमी (दशहरा), धनतेरस एवं दीपावली ✨
की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं लख-लख बधाइयाँ 🎉🙏

Address

Shikarpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अहिल्या सैना बुलंदशहर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share