यादव समुदाय

यादव समुदाय जय यादव जय माधव
(1)

करहल विधायक श्री तेजप्रताप सिंह यादव जी अमर शहीद रामाधार सिंह यादव जी की 112 वर्षीय दिवंगत माता को कृतज्ञ श्रद्धासुमन अर...
08/10/2025

करहल विधायक श्री तेजप्रताप सिंह यादव जी अमर शहीद रामाधार सिंह यादव जी की 112 वर्षीय दिवंगत माता को कृतज्ञ श्रद्धासुमन अर्पित किए।

ऐसे कर्मयोगी नेता को धन्यवाद, जो हर दुःख-तकलीफ में जनता के साथ मजबूती से खड़े रहते हैं।

#प्रेरणा #समर्पण #यादें #सच्ची_श्रद्धांजलि

तुमने श्रद्धेय नेता जी को 'मुल्ला मुलायम' कहाअखिलेश को टौंटी चोर कहा - हमने चुपचाप सहा!लालू को भ्रष्टाचारी कहा, तेजस्वी ...
08/10/2025

तुमने श्रद्धेय नेता जी को 'मुल्ला मुलायम' कहा
अखिलेश को टौंटी चोर कहा - हमने चुपचाप सहा!
लालू को भ्रष्टाचारी कहा, तेजस्वी को फेलस्वी कहा,
फिर भी हम साथ बने रहे, लेकिन आज यदि मोहन यादव जैसे सुलझे, कर्मशील और राष्ट्रवादी नेता को टारगेट किया जा रहा है,
तो साफ है – तुम्हारी असली समस्या यादव समाज से है, न कि विचारों से।

यादव हमेशा राष्ट्रवादी रहा है, रहेगा!

"70 बामन 30 फ़कीर, उन सबसे बेहतर 1 अहीर!"

मध्यप्रदेश में 27% OBC आरक्षण लागू करवाना ही असली सामाजिक न्याय है।
डंके की चोट पर कहो – हम मोहन यादव के साथ हैं, OBC समाज के हक में खड़े हैं! #मोहनयादव #मध्यप्रदेश_ओबीसी_आरक्षण

यादव ही कह दे।मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य में ओबीसी आरक्षण को 14% से बढ़ाकर 27% करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। यह नि...
03/10/2025

यादव ही कह दे।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य में ओबीसी आरक्षण को 14% से बढ़ाकर 27% करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। यह निर्णय पिछड़े वर्गों के व्यापक जनसंख्या और उनके सामाजिक-आर्थिक पिछड़ेपन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।📊 क्या है सरकार की दलील?ओबीसी की आबादी मध्य प्रदेश में 51% से अधिक है।पिछड़े वर्गों का प्रतिनिधित्व सेवाओं और सार्वजनिक जीवन में कम है।27% आरक्षण आवश्यक और संवैधानिक रूप से अनिवार्य सुधारात्मक कदम है।राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में 15,000 पन्नों का पूरा दस्तावेज़ दाखिल किया है।⚖️ सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई
यह मामला 8 अक्टूबर से सुप्रीम कोर्ट में रोजाना सुना जाएगा, जहाँ सरकार को यह साबित करना होगा कि 50% की पारंपरिक आरक्षण सीमा से अधिक आरक्षण के लिए असाधारण परिस्थितियाँ हैं।👥 विवाद और राजनीतियह फैसला कुछ सवर्णवादी और राजनीतिक वर्गों के निशाने पर है।सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री मोहन यादव पर हिंदू विरोधी और रामद्रोही होने के आरोप लगाए जा रहे हैं, जिन्हें सरकार ने खारिज किया है।🚩 सामाजिक न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास, जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलता है।

03/10/2025
ऊपर वालें तस्वीर में विवेक तिवारी जी और उनकी पत्नी हैं लखनऊ में फ़र्जी एनकाउंटर में तिवारी जी को मार दिया गया था फिर जांच...
20/09/2025

ऊपर वालें तस्वीर में विवेक तिवारी जी और उनकी पत्नी हैं
लखनऊ में फ़र्जी एनकाउंटर में तिवारी जी को मार दिया गया था
फिर जांच हुई और विवेक तिवारी जी को न्याय मिला
और उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी और नगद धन राशि देकर मामला रफ़ा दफा करा दिया गया
अब नीचे वालें तस्वीर की बात करते हैं पुष्पेंद्र यादव को भी योगी आदित्य नाथ के स्वजातिय दारोग़ा ने फ़र्जी एनकाउंटर में मार गिराया था
लेक़िन यादव होने के नाते आज तक पुष्पेंद्र यादव को न्याय नहीं मिला
पति को न्याय न मिलने के कारण पुष्पेंद्र यादव की पत्नी शिवांगी यादव ने भी फांसी लगा कर दुनियाँ को अलविदा कह दिया था
बाक़ी जातिवाद का तगमा सिर्फ अखिलेश यादव पर लगा हुआ हैं
जानते हैं यादव होने के चलते सिर्फ पुष्पेंद्र यादव को न्याय नहीं मिला था
योगी आदित्य नाथ सबसे बड़े जातिवादी हैं

अमर शहीद रामाधार सिंह यादव जी की के पुत्र विष्णु यादव जी तथा यदुवीर सिंह जी ने अहीर रेजिमेंट का बोर्ड लगाया। शहीद की स्म...
09/09/2025

अमर शहीद रामाधार सिंह यादव जी की के पुत्र विष्णु यादव जी तथा यदुवीर सिंह जी ने अहीर रेजिमेंट का बोर्ड लगाया। शहीद की स्मृति में कल 10 सितंबर 2025 को मिनी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। कोई इंट्री फीस नहीं है तथा इसमें बढ़िया इनाम भी है। बोर्ड में जो नंबर है उस पर जानकारी ले सकते हो।

इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करो सभी यादव भाई

Address

Shikohabad

Opening Hours

Monday 9am - 9pm
Tuesday 9am - 9pm
Wednesday 9am - 9pm
Thursday 9am - 9pm
Friday 9am - 9pm
Saturday 9am - 9pm
Sunday 9am - 9pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when यादव समुदाय posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share