यादव समुदाय

यादव समुदाय जय यादव जय माधव
(1)

अमर शहीद रामाधार सिंह यादव जी की के पुत्र विष्णु यादव जी तथा यदुवीर सिंह जी ने अहीर रेजिमेंट का बोर्ड लगाया। शहीद की स्म...
09/09/2025

अमर शहीद रामाधार सिंह यादव जी की के पुत्र विष्णु यादव जी तथा यदुवीर सिंह जी ने अहीर रेजिमेंट का बोर्ड लगाया। शहीद की स्मृति में कल 10 सितंबर 2025 को मिनी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। कोई इंट्री फीस नहीं है तथा इसमें बढ़िया इनाम भी है। बोर्ड में जो नंबर है उस पर जानकारी ले सकते हो।

इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करो सभी यादव भाई

05/09/2025
🚨 Breaking News – करहल में पहली बार मिनी मैराथन! 🚨करहल क्षेत्र का इतिहास रचने जा रहा है 🇮🇳अमर शहीद रामाधार सिंह यादव स्म...
03/09/2025

🚨 Breaking News – करहल में पहली बार मिनी मैराथन! 🚨

करहल क्षेत्र का इतिहास रचने जा रहा है 🇮🇳
अमर शहीद रामाधार सिंह यादव स्मृति मिनी मैराथन – 2025
📅 10 सितम्बर 2025 | 🕘 सुबह 8:00 बजे
📍 आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे सर्विस मार्ग, करहल

🏃‍♂️ 5 किमी मिनी मैराथन (पुरुष वर्ग)
👧 1600 मीटर दौड़ (महिला वर्ग)

🎖️ इनाम:
🥇 प्रथम ₹5100 | 🥈 द्वितीय ₹2100 | 🥉 तृतीय ₹1100

👉 यह प्रतियोगिता सिर्फ दौड़ नहीं, बल्कि शहीदों के सम्मान और युवाओं की ऊर्जा का संगम है।

🙏 सभी क्षेत्रवासियों से अपील – अधिक से अधिक संख्या में जुड़ें और इस आयोजन को सफल बनाएं।

05/08/2025

मध्य प्रदेश के श्योपुर ज़िले के एक छोटे से गाँव अमल्दा में, 30 जुलाई 2025 की शाम आम शामों जैसी नहीं थी...
बादलों ने घनघोर गर्जना की, और पार्वती नदी उफनने लगी — तेज़, खतरनाक और बेकाबू...

गाँव के राजू यादव जी, उम्र लगभग 45, एक साधारण किसान और अपने पूरे परिवार के भरोसेमंद सहारा थे।
उनका 13 साल का भतीजा शिवम यादव — 7वीं क्लास का छात्र, जो खेतों में भी चाचा की मदद करता, और सपने देखता था एक दिन पुलिस अफसर बनने का।

शाम करीब 5 बजे, खेतों से जानकारी मिली कि पानी तेजी से बढ़ रहा है।
राजू ने सोचा, सिंचाई के पाइप और उपकरण अगर बह गए तो सालभर की मेहनत पर पानी फिर जाएगा।
शिवम भी ज़िद करने लगा — “मैं भी साथ चलूंगा चाचा, हम जल्दी वापस आ जाएंगे...”

और वो दोनों निकल गए — खेत की ओर।
उन्हें क्या पता था कि पार्वती का मिज़ाज उस दिन मौत के मुहाने पर खड़ा है...

💔 फिर जो हुआ...

बारिश और पानी की रफ्तार ने उन्हें चारों तरफ़ से घेर लिया।
वे खेत के बीच फँस चुके थे। गांव वाले आवाज़ें लगाते रहे, लेकिन लहरें हावी थीं।
बचाव की कोशिश नाकाम रही — क्योंकि पुल तक डूब चुका था।

जब तक कोई कुछ कर पाता — वो दोनों नदी के हवाले हो चुके थे...

🌅 अगली सुबह — जो दृश्य मिला, वो पत्थर दिल को भी पिघला दे...

जब पानी उतरा और तलाश शुरू हुई,
तो खेत के एक किनारे, झाड़ियों के पास... दो शव मिले...

राजू यादव और शिवम यादव — एक-दूसरे के गले मिले हुए...
जैसे चाचा ने आखिरी दम तक भतीजे को बचाने की कोशिश की हो,
और भतीजा चाचा के सीने से लगा, अपने आप को महफूज़ मानता रहा हो...

🙏 यह कोई फिल्म नहीं थी — यह ज़िन्दगी की एक ऐसी कहानी थी जो गाँव की मिट्टी ने खुद देखी

गाँव में सन्नाटा है, और पार्वती अब भी बह रही है…
पर इस बार उसकी लहरों में एक सच्चा बलिदान, एक रिश्ता, एक कहानी बह चुकी है…

Address

Shikohabad

Opening Hours

Monday 9am - 9pm
Tuesday 9am - 9pm
Wednesday 9am - 9pm
Thursday 9am - 9pm
Friday 9am - 9pm
Saturday 9am - 9pm
Sunday 9am - 9pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when यादव समुदाय posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share