Apna pradesh News network

Apna  pradesh  News network Apne pradesh news

07/07/2025

हाशिम, समीर और असीम मिलकर एक 5 साल की लड़की का अपहरण करने की साजिश रच रहे थे

जब लोगों ने उन्हें पकड़ा तो पता चला ये मदरसाछाप लड़की का रेप करने के लिए उसको किडनैप कर रहे थे

अपने बच्चों का ख्याल रखें और इन दरिंदो से दूर ही रखे।

जम्मू और कश्मीर के रामबन जिले के चंदरकोट में 5 जुलाई 2025 को श्री अमरनाथ जी यात्रा के दौरान एक बस दुर्घटना में 36 तीर्थय...
07/07/2025

जम्मू और कश्मीर के रामबन जिले के चंदरकोट में 5 जुलाई 2025 को श्री अमरनाथ जी यात्रा के दौरान एक बस दुर्घटना में 36 तीर्थयात्री घायल हो गए।

CRPF की 84वीं बटालियन ने तत्परता दिखाते हुए घायल तीर्थयात्रियों को तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की और उनकी सुरक्षित निकासी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

डॉ. अनु गोर्के, SMO के नेतृत्व में CRPF की मोबाइल मेडिकल टीम ने रामबन जिला प्रशासन के साथ मिलकर बचाव कार्यों में सहयोग किया।

कमांडेंट एन. रणबीर सिंह ने दुर्घटना स्थल पर बचाव कार्यों की निगरानी की और घायलों का हाल जानने के लिए जिला अस्पताल का दौरा भी किया।

झांसी से 31 वर्षीय मेजर रोहित बचवाला एक महीने की छुट्टी पर बेंगलुरु होते हुए हैदराबाद अपने परिवार से मिलने जा रहे थे रेल...
07/07/2025

झांसी से 31 वर्षीय मेजर रोहित बचवाला एक महीने की छुट्टी पर बेंगलुरु होते हुए हैदराबाद अपने परिवार से मिलने जा रहे थे

रेलवे स्टेशन के फूटओवर ब्रिज पर उन्होंने एक गर्भवती महिला को तीव्र पीड़ा में देखा .

बिना एक पल गंवाए,
उन्होंने अपनी जेब में रखे चाकू,
हेयर क्लिप और धोती जैसे घरेलू सामान का इस्तेमाल कर महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई .
बिना किसी ऑपरेशन थिएटर के .

मेजर रोहित बचवाला जिंदाबाद सब लिखना ♥️♥️

05/07/2025

मेरी हंसी नहीं रूक रही , पूरा देखना 😂🤣🤣😎🤣

#बिहार_मांगे_मोदी

05/07/2025

दिल्ली की बीजेपी सरकार एक Verification ड्राइव चला रही थी, तब उन्हें एक हैरान कर देने वाली बात पता चली.

जानकारी मिली है कि 60,000 से ज्यादा शादीशुदा महिलाएं केजरीवाल सरकार के समय से ही कई सालों से हर महीने विधवा पेंशन ले रही थीं.

इन महिलाओ को हर महीने 2500 रूपए दिए जा रहे थे.....इस मदद मे कई सौ करोडो खर्च किये जा चुके हैं.

दिलचस्प ये है कि सभी केजरी के महिला विंग से जुड़ी थीं

गजब का चोर है केजरीवाल और उसकी चोर पार्टी.

भाजपा सरकार इस मुद्दे पर कानूनी कार्यवाही करेगी... फिलहाल इन सभी 60,000 महिलाओं को इस योजना से हटा दिया गया है.

05/07/2025

पश्चिम बंगाल में 9 साल की बच्ची से रेप के दोषी रिटायर्ड टीचर रफीकुल को उम्रकैद की सजा।

03/07/2025

अगर आप अमरनाथ यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं

बिना हिचके जाइये

अबकी बार अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा की गारंटी पाकिस्तान की फ़ौज.... ISI और इनके अब्बा अमेरिका की है

जानते हैं एक पत्थर भी फिका...

ज़वाब में गां$ पर ब्राह्मॉस पड़ेगी...!

मुस्कुराइए आप कश्मीर में हैं 😁

शिकोहाबाद में CO ने सपा विधायक सर्वेश यादव की गाड़ी को कर दिया सीज ! जाम में फंसे रहे लोग
01/07/2025

शिकोहाबाद में CO ने सपा विधायक सर्वेश यादव की गाड़ी को कर दिया सीज ! जाम में फंसे रहे लोग

01/07/2025

ग़ज़ब।

जिस डांस परफॉरमेंस को करने के लिए माइकल जैक्सन 70 करोड़ फीस करते थे।

वही प्रोग्राम छत्तीसगढ़ के मंगलू ने मात्र 80 रुपये के एक देशी क्वार्टर (दारू) में कर दिखाया।

डांस का आनन्द जरूर लीजिए।
क्या पता भाई की वायरल वीडियो की वजह से क़िस्मत चमक जाए।❤️

01/07/2025

वन्य जीवन के प्रति भारतीय रवैया सबसे बदतर है
इस साइज का अज़गर दुर्लभतम हैं....
और न ये इंसान पर हमला करते हैं न उन्हें निगल सकते हैं
आपकी बकरी मुर्गी निगल भी ली वन विभाग आपको मुआवज़ा देगा...
उससे दूर रहें.... बहुत दूर...
डरायें मत...

ये धरती इनकी भी है!

सुनील शेट्टी ने कहा -दिलजीत  को बॉडर 2 में नहीं लिया जाएगा चाहे फिल्म की शूटिंग फिर से क्यो ना करनी पड़े क्या आप सुनील ज...
01/07/2025

सुनील शेट्टी ने कहा -दिलजीत को बॉडर 2 में नहीं लिया जाएगा चाहे फिल्म की शूटिंग फिर से क्यो ना करनी पड़े क्या आप सुनील जी के बयान से सहमत है !








दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर, रणथंभौर टाइगर रिजर्व के पास, 12 किलोमीटर के हिस्से में भारत का पहला वाइल्डलाइफ ओवरपास कॉरिड...
01/07/2025

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर, रणथंभौर टाइगर रिजर्व के पास, 12 किलोमीटर के हिस्से में भारत का पहला वाइल्डलाइफ ओवरपास कॉरिडोर बनाया गया है। इस खास कॉरिडोर में 5 ओवरपास और 1.2 किलोमीटर लंबा अंडरपास शामिल हैं, जिनके ज़रिए बाघ, भालू, शेर, चीता जैसे बड़े जानवर अब बिना किसी डर या रुकावट के सड़क पार कर सकते हैं।

हर ओवरपास को ऊपर से पेड़ों, झाड़ियों और घास से ढका गया है, ताकि जानवरों को ऐसा महसूस हो कि वे जंगल में ही हैं। इससे वे सहजता से रास्ता पार कर सकें और उन्हें सड़क या गाड़ियों का डर न लगे। इसके अलावा, एक्सप्रेसवे के दोनों ओर ऊंची दीवारें बनाई गई हैं ताकि न तो कोई जानवर रास्ते में आ सके और न ही कोई पैदल व्यक्ति इन रास्तों को पार कर सके।

जानवरों को गाड़ियों की आवाज़ से परेशानी न हो, इसके लिए साउंड बैरियर भी लगाए गए हैं, जो ट्रैफिक के शोर को कम करते हैं। यह भी सुनिश्चित किया गया है कि निर्माण के दौरान किसी जानवर को नुकसान न पहुंचे। इसके लिए खास टीमें 24 घंटे तैनात थीं, जो काम की निगरानी करती थीं।

इस पूरे हिस्से में लगभग 35,000 पेड़ लगाए गए हैं, और हर 500 मीटर पर वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाया गया है।

यह पहली बार है जब भारत में जानवरों के लिए इस तरह का ओवरपास बनाया गया है। यह सिर्फ एक तकनीकी उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि विकास और पर्यावरण एक साथ कैसे आगे बढ़ सकते हैं। यह प्रोजेक्ट आने वाले समय में देश के अन्य हिस्सों के लिए एक उदाहरण बन सकता है।

अगर हम सही तरीके से योजना बनाएं, तो इंसान और जानवर दोनों साथ रह सकते हैं — बिना किसी को नुकसान पहुंचाए। यही संदेश देता है यह वाइल्डलाइफ ओवरपास।

Address

Shikohabad

Telephone

+917060677656

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna pradesh News network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Apna pradesh News network:

Share