08/10/2025
गुमशुदा की तलाश
उपमंडल शिलाई के गांव घुण्डवी की 32 वर्षीय निशा देवी लापता हुई है, पति दिनेश कुमार पुत्र श्री जटू राम के शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस ने मामले मे छानबीन शुरू कर दी है। दिनेश कुमार ने बताया कि बीते 6 अक्टूबर को उनकी पत्नी सुबह घर से करीब 8 बजे घर से नजदीकी बाजार नैनीधार के लिए करवाचौथ की खरीदारी करने निकली थी, देर रात तक जब घर नहीं लोटी तो, रिश्तेदारों व लोगों से पूछा परन्तु कहीं पता नहीं चल पाया,
पीड़ित पति ने बताया कि पिछले दो दिन से लगातार पत्नी को ढूंढ रहा है, निशा देवी के मोबाईल पर भी सम्पर्क करने की कोशिश की गई, लैकिन मोबाईल नंबर बंद पड़ा है, निशा देवी की कोई खबर न मिलने के बाद शिलाई पुलिस थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
दिनेश कुमार ने बताया कि 12 वर्ष पहले निशा देवी से हिन्दू रीतिरिवाज के अनुसार शादी हुई थी, तथा उनके तीन बच्चे भी है, निशा देवी के लापता होने से परिवार व परिजन परेशान है, उन्होंने पुलिस व लोगों से ढूंढ़ने की गुहार लगाई है, यदि निशा देवी के बारे में किसी को कोई जानकारी प्राप्त होती है, तो दिनेश कुमार के 9805801019 नंबर पर या पुलिस थाना शिलाई को जानकारी देने का आग्रह किया है।