News Times Himachal

News Times Himachal News Portel Tv

 #चनौर से सुबह -सुबह करें श्री लक्ष्मीनारायण " जी  के प्रभात दर्शन  #चनौर   #देहरा      #हिमाचलप्रदेश        #जयमातादी_c...
13/12/2025

#चनौर से सुबह -सुबह करें श्री लक्ष्मीनारायण " जी के प्रभात दर्शन #चनौर #देहरा #हिमाचलप्रदेश #जयमातादी_challenge

``जय मां बगलामुखी``𝐉𝐚𝐲 𝐌𝐚𝐚 𝐁𝐚𝐠𝐥𝐚𝐦𝐮𝐤𝐡𝐢श्री बगलामुखी मन्दिर: बनखंडी के पावन धाम से करें मां श्री बगलामुखी के आज के दिव्य द...
13/12/2025

``जय मां बगलामुखी``
𝐉𝐚𝐲 𝐌𝐚𝐚 𝐁𝐚𝐠𝐥𝐚𝐦𝐮𝐤𝐡𝐢
श्री बगलामुखी मन्दिर: बनखंडी के पावन धाम से करें मां श्री बगलामुखी के आज के दिव्य दर्शन 13/12/2025

॥ ॐ ह्लीं बगलामुखी सर्व दुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तंम्भय जिव्हां कीलय बुद्धिं विनाशय ह्लीं ॐ स्वाहा ॥
""जय माँ बगलामुखी ""
#जयमातादी_challenge #देहरा #बगलामुखी

पुलिस जिला देहरा में मासिक अपराध समीक्षा व पुलिस कल्याण बैठक आयोजितमहत्वपूर्ण मामलों की समीक्षा, उत्कृष्ट कार्य पर नागरि...
12/12/2025

पुलिस जिला देहरा में मासिक अपराध समीक्षा व पुलिस कल्याण बैठक आयोजित

महत्वपूर्ण मामलों की समीक्षा, उत्कृष्ट कार्य पर नागरिकों व पुलिस कर्मियों को सम्मान

देहरा, 12 दिसंबर 2025: पुलिस जिला देहरा में आज पुलिस अधीक्षक देहरा मयंक चौधरी की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा एवं पुलिस कल्याण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में हाल ही में घटित गंभीर अपराधों, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, अवैध खनन, नशा तस्करी तथा लंबित मामलों के निपटारे की विस्तृत समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश जारी किए गए।

जागरूक नागरिकों का सम्मान – पुलिस–जन सहयोग को बढ़ावा

आपराधिक मामलों में जिला पुलिस को महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए दो जागरूक नागरिकों को विशेष प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया—
1️⃣ राधा देवी, प्रधान ग्राम पंचायत ढलियारा
2️⃣ सुमित शर्मा, वार्ड पंच ग्राम पंचायत ढलियारा

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इन दोनों का योगदान पुलिस–जन सहयोग की उत्कृष्ट मिसाल है और ऐसे प्रयास समाज में सुरक्षा व विश्वास को मजबूत करते हैं।

उत्कृष्ट पुलिस अधिकारियों को प्रशंसा पत्र

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक देहरा द्वारा सफल अन्वेषण, तत्परता और उत्कृष्ट पेशेवर कार्य के लिए कई पुलिस अधिकारियों को प्रशंसा पत्र एवं CC-3 पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान पुलिस दल की टीम भावना और जन–सुरक्षा के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है।

पुलिस जिला देहरा ने बैठक के माध्यम से यह संदेश दिया कि अपराध पर सख्ती, समुदाय से सहयोग और पुलिस कर्मियों का मनोबल—तीनों ही जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेंगे।
#देहरा Dehra Police PS Haripur News Times Himachal Himachal Pradesh Police

जय मां लक्ष्मीनारायण जी    #देहरा
12/12/2025

जय मां लक्ष्मीनारायण जी
#देहरा

``जय मां बगलामुखी``𝐉𝐚𝐲 𝐌𝐚𝐚 𝐁𝐚𝐠𝐥𝐚𝐦𝐮𝐤𝐡𝐢श्री बगलामुखी मन्दिर: बनखंडी के पावन धाम से करें मां श्री बगलामुखी के आज के दिव्य द...
12/12/2025

``जय मां बगलामुखी``
𝐉𝐚𝐲 𝐌𝐚𝐚 𝐁𝐚𝐠𝐥𝐚𝐦𝐮𝐤𝐡𝐢
श्री बगलामुखी मन्दिर: बनखंडी के पावन धाम से करें मां श्री बगलामुखी के आज के दिव्य दर्शन 12/12/2025

॥ ॐ ह्लीं बगलामुखी सर्व दुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तंम्भय जिव्हां कीलय बुद्धिं विनाशय ह्लीं ॐ स्वाहा ॥
""जय माँ बगलामुखी ""
#जयमातादी_challenge #देहरा #बगलामुखी

11/12/2025

आपदाग्रस्त मंडी में जश्न… गारंटियों का हिसाब कब?— भाजपा जिला उपाध्यक्ष नितिन ठाकुर का कांग्रेस सरकार पर सवाल.... सुनें क्या कह रहे
#देहरा #हिमाचलप्रदेश

हीरो बनने के लिए केप नहीं… एक बार रक्तदान काफी है।``किसी की नसों में बहती उम्मीद बनें—रक्तदान करें।``🙏आपका रक्त—किसी की ...
11/12/2025

हीरो बनने के लिए केप नहीं… एक बार रक्तदान काफी है।
``किसी की नसों में बहती उम्मीद बनें—रक्तदान करें।``
🙏आपका रक्त—किसी की धड़कन....🙏

𝐁𝐋𝐎𝐎𝐃 𝐃𝐎𝐍𝐀𝐓𝐈𝐎𝐍 𝐂𝐀𝐌𝐏
Dav PS Bankhandi #देहरा

पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर का सियासी हमला तेज, कहा—“हिमाचल के इतिहास में इतना झूठ बोलने वाला मुख्यमंत्री नहीं देखा” ...
11/12/2025

पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर का सियासी हमला तेज, कहा—“हिमाचल के इतिहास में इतना झूठ बोलने वाला मुख्यमंत्री नहीं देखा”
#देहरा

देहरा: जसवां–प्रागपुर के विधायक व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंडी के पधर में आयोजित सुक्खू सरकार के तीन साल पूरे होने पर हुए समारोह को “सरकारी कारोबार का जश्न” करार दिया। उन्होंने कहा कि “आज जो रैली हुई, वह आम जनता की नहीं बल्कि सरकारी कर्मचारियों की रैली थी। मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए।”

उन्होंने सीएम पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, “हिमाचल प्रदेश के इतिहास में इतना झूठ बोलने वाला मुख्यमंत्री नहीं मिला, झूठ बोलने में तो पीएचडी कर रखी है।”

दूध, बस रूट, और गारंटियों पर सरकार को घेरा

बिक्रम सिंह ने कहा कि सरकार ने 51 रुपये लीटर दूध का समर्थन मूल्य बताया, जबकि जनता को 100 रुपये लीटर की ‘गारंटी’ का सपना दिखाया गया था। ऊपर से मिल्क सेस लगाकर दूध को महंगा कर दिया।
इसी तरह जिन रूटों पर इन्होंने रैली पर बसें भेजी वहां उन रूटों को आपदा का नाम देकर बंद कर दिया।

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पर वार करते हुए बोले कि वे तीन साल की उपलब्धियों पर नहीं, असफलताओं की लिस्ट गिना रहे हैं।
महिलाएं 1500 रुपये की गारंटी मांग रही हैं और युवा रोजगार पूछ रहे हैं, लेकिन सरकार के पास कोई जवाब नहीं।

“विजन की बात करते हैं, लेकिन रैली में विजन दिखा ही नहीं”

पूर्व मंत्री ने कहा कि रैली को ‘विजन रैली’ बताया गया, लेकिन उसमें कोई विजन दृष्टिगोचर नहीं हुआ। आम जनता ने इस रैली से दूरी बनाए रखी। साथ ही तंज कसते हुए बोले, “कांग्रेस नाम ही फूट है… यहां सब राजयादा और अग्निहोत्री ही नजर आए। वीरभद्र सिंह के पोस्टर तक गायब रखे गए।”

स्थानीय कांग्रेस नेताओं पर भी प्रहार

अपने क्षेत्रीय कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे अपनी ही पुलिस को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। “हमने अवैध खनन की शिकायत पुलिस को दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऊपर शिकायत करने के बाद ही कार्रवाई शुरू हुई है।” संजय पराशर के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए बिक्रम सिंह बोले, “जिसे भी नौकरी दी है, उसका सर्टिफिकेट हम इन्हें क्यों दें।”

देहरा विधायक के आरोपों पर पलटवार

देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर द्वारा लगाए गए आरोपों पर पूर्व मंत्री ने कहा कि चनौर इंडस्ट्री एरिया का निर्माण हमने करवाया था, अब वर्तमान सरकार वहां की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में विफल रही है।

देहरा पुलिस का नशा माफिया पर सर्जिकल स्ट्राइक: सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का पर्दाफाश, 4 आरोपियों के अवैध निर्माण किए ध्व...
11/12/2025

देहरा पुलिस का नशा माफिया पर सर्जिकल स्ट्राइक: सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का पर्दाफाश, 4 आरोपियों के अवैध निर्माण किए ध्वस्त... Dehra Police PS Haripur CMO Himachal #देहरा

11/12/2025

Address

Shimla

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Times Himachal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Times Himachal:

Share