Samachar Aajtak

  • Home
  • Samachar Aajtak

Samachar Aajtak Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Samachar Aajtak, News & Media Website, .

16/11/2025
16/11/2025
14/11/2025

#शिमला:- अंतरराष्ट्रीय लवी मेला की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में विक्रमादित्य सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

*तांत्रा बॉयज और कुमार साहिल सहित अन्य नामी कलाकारों ने किया लोगों का मनोरंजन..!

अंतरराष्ट्रीय लवी मेला–2025 की तीसरी सांस्कृतिक संध्या आज रामपुर बुशहर में बड़े उत्साह और पारंपरिक उल्लास के साथ संपन्न हुई। हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह मुख्य अतिथि रहे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुई।
अंतरराष्ट्रीय लवी मेला समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथिगणों को टोपी, शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। नगर परिषद रामपुर ने भी सभी अतिथियों को सम्मानित किया।
आज के कार्यक्रम में साईं विद्या पब्लिक स्कूल, पदम राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर, स्केरियन पब्लिक स्कूल चाटी, राज किड्स पब्लिक स्कूल, टीनी टूलस स्कूल तथा सनशाइन पब्लिक स्कूल रामपुर के बच्चों ने भी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें लोक नृत्य, समूह गीत और नाट्य प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय और आमंत्रित कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। मुख्य कलाकारों में केदार नेगी, रामेश्वर शर्मा, रोहिणी डोगरा, डिंपल ठाकुर, किशन वर्मा, तांत्रा बॉयज और कुमार साहिल शामिल रहे, जिन्होंने अपने आकर्षक प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर आनी के पूर्व विधायक किशोरी लाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी, उपमंडल अधिकारी (नागरिक) रामपुर हर्ष अमरेंद्र सिंह, उपमंडलीय पुलिस अधिकारी नरेश शर्मा,नगर परिषद रामपुर की अध्यक्ष मुस्कान नेगी, जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलूनी विभिन्न पंचायती राज संस्थानों के जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे..!

10/11/2025

#हिमाचल:- मेडिकल कॉलेज पर सुक्खू का सामान्य ज्ञान कमजोर: रणधीर शर्मा

आंतरिक अंतर्कलह से जूझ रहे सुक्खू मेडिकल कॉलेज पर गली-गली बोल रहे झूठ:
रणधीर शर्मा

कांग्रेस को भाजपा के विकास कार्यों का क्रेडिट लेने की पुरानी बीमारी : रणधीर शर्मा

श्री नैना देवी विधानसभा से विधायक व मीडिया प्रभारी रणधीर शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सर्वविदित है कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज भाजपा की देन है। मगर या तो मुख्यमंत्री सुक्खू की याददाश्त कमजोर है या उन्हें भाजपा के किए कामों की क्रेडिट लेने की बीमारी लग गई है। आज सुक्खू गली-गली घूम कर मेडिकल कॉलेज पर सिर्फ़ झूठ बोल रहे हैं। 2.5 वर्षों के शासन में मुख्यमंत्री जी जनता के लिए कुछ नहीं कर पाए, अपनी एक भी गारंटी पूरी नहीं कर पाए तो जन आक्रोश से बचने के लिए भाजपा के कार्यों को अपना बताकर बेचना चाह रहे हैं। अच्छा होगा अगर मुख्यमंत्री दूसरे के काम चुराने से ज्यादा अपने सरकार के कार्यों पर ध्यान दें क्योंकि ये पब्लिक है, सब जानती है।

रणधीर शर्मा ने कहा, " केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले 11 वर्षों में हिमाचल के हित में अनेकों सौग़ातें दीं है। जबकि हिमाचल की कांग्रेस सरकार को सदा केंद्र सरकार के दिए परियोजनाओं में पहले तो अड़ंगा डालने व फिर भाजपा के किए कार्यों को अपना बताने की बीमारी है। हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने केंद्र सरकार से जोलसप्पड़ में मेडिकल कॉलेज की मंज़ूरी करवाई, जमीन भी भाजपा ने उपलब्ध कराई, शिलान्यास भी भाजपा नेताओं ने किया, निर्माण कार्य भी भाजपा ने ही शुरु कराया, और इसका उद्घाटन भी हम ही करेंगे। मगर मुख्यमंत्री को मेडिकल कॉलेज पर अपना सामान्य ज्ञान ठीक करने की ज़रूरत है। सुक्खू की को झूठ बोलने की बीमारी लग चुकी है और इसी लिए वो गली-गली मेडिकल कॉलेज का रोना रो रहे हैं।

रणधीर शर्मा ने आगे हमीरपुर मेडिकल कॉलेज की घोषणा से लेकर बनने और उद्घाटन तक का संपूर्ण विवरण देते हुए बताया, मैं सुक्खू जी की याददाश्त दुरुस्त करते हुए बताना चाहूँगा कि 1 मार्च 2014 को, जोनल अस्पताल मंडी में 100 बिस्तरों वाले मातृ-शिशु ब्लॉक (17 करोड़ रुपये की लागत) की आधारशिला रखते हुए, तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, श्री गुलाम नबी आज़ाद ने हिमाचल प्रदेश के लिए दो मेडिकल कॉलेजों (चंबा और नाहन) के साथ-साथ दो ट्रॉमा सेंटर और एक बर्न सेंटर के स्थापन कि घोषणा की। इस घोषणा का उद्देश्य पूर्णतः 2014 के लोकसभा चुनावों को प्रभावित करना था क्योंकि इसमें किसी भी तरह का बजटीय प्रावधान नहीं था। इसके अतिरिक्त उन्होंने उस समय खराब मौसम के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टांडा मेडिकल कॉलेज के आधे-अधूरे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ब्लॉक का उद्घाटन किया था। उसमें भी हमीरपुर मेडिकल कॉलेज का कोई उल्लेख नहीं था”

रणधीर शर्मा ने बताया, "5 मार्च 2014 को राज्य मंत्रीमण्डल की बैठक हुई और स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने का निर्णय लिया गया। उसी दिन, भारत के चुनाव आयोग ने लोकसभा के लिए आम चुनावों कि घोषणा कर दी, जिससे आदर्श आचार संहिता लागू हो गई तो ऐसे में इस मंत्रीमण्डल की बैठक और एमओयू का कोई मतलब नहीं रह गया। चुनाव के बाद एनडीए सरकार बनने के बाद यूपीए सरकार के पास आगे कोई ठोस कदम उठाने का मौका नहीं रह गया था। नतीजतन, इन दो मेडिकल कॉलेजों की घोषणा का विषय भी मेरे द्वारा उठाए जाने तक अधूरी ही रह गई थी”

रणधीर शर्मा ने आगे बताया, "हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने तब विभिन्न स्तरों पर व्यक्तिगत मुलाक़ातों और पत्राचार के माध्यम से स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय जो की आदरणीय नड्डा जी के आधीन था, के साथ इस मामले को सक्रिय रूप से उठाया और काफी प्रयासों के बाद न केवल चंबा और नाहन मेडिकल कॉलेजों के लिए धन जारी हुआ, बल्कि चरणबद्ध उद्घाटन के लिए निर्धारित 157 नए मेडिकल कॉलेजों की सूची में डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर को भी सफलतापूर्वक शामिल कराया”

रणधीर शर्मा ने बताया “ 1 मार्च 2014 से अब तक सुक्खू मेडिकल कॉलेज के नाम सिर्फ़ गुमराह कर रहे हैं। मोदी सरकार में जब आदरणीय जेपी नड्डा जी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री थे तब 2015 में हम लोगों ने जोलसप्पड़ में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत करवाकर 174 करोड़ का बजट देकर इस प्रोजेक्ट को शुरू करवाया। 2015 में केंद्र से स्वीकृति के बावजूद 2.5 साल तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस सरकार ने इस प्रोजेक्ट को लटकाए रखा, ज़मीन तक नहीं दी। 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने मेडिकल कॉलेज के लिए ज़मीन दी। वर्तमान स्थल पर भूमि सुरक्षित करने और पर्यावरण एवं वन मंत्रालय से मंजूरी प्राप्त करने के बाद 6 जून, 2018 को डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की आधारशिला कार्यक्रम तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर , तब के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा जी, व अनुराग सिंह ठाकुर की गरिमायी उपस्थिति में संपन्न हुआ। आज भारत सरकार ने मूल परियोजना लागत (189 करोड़ रुपये) का अपना पूरा हिस्सा (90%) जारी कर दिया है, जो कि ₹170.10 करोड़ है। इसके साथ ही भाजपा ने चंबा और नाहन मेडिकल कॉलेजों के लिए भी समान धन आवंटन सुनिश्चित किया जैसा कि स्वास्थ्य मंत्रालय की 24 अक्टूबर, 2021 की प्रेस विज्ञप्ति से पता चलता है। इस विज्ञप्ति में 157 मेडिकल कॉलेजों के लिए लगभग 17691.08 करोड़ रुपये का आवंटन होने की पूरी जानकारी थी जिससे प्रति कॉलेज ₹189 करोड़ का आवंटन हुआ। शैक्षणिक सत्र 2018-19 से 120 एमबीबीएस सीटों की प्रवेश क्षमता के साथ ये मेडिकल कॉलेज कार्यात्मक है”

रणधीर शर्मा ने अंत में बताया, "गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के सुदृढ़ीकरण और उन्नयन के लिए सीएसएस के तहत मेडिकल कॉलेजों में यूजी सीटें बढ़ाने के लिए डॉ. राधा कृष्णन मेडिकल कॉलेज में 23.1.2023 को 24 करोड़ कि मंजूर राशि से 20 ईडब्ल्यूएस एमबीबीएस सीटों को मंजूरी दी गई। हमीरपुर मेडिकल कॉलेज पर मुख्यमंत्री सुक्खू लगातार झूठ बोलकर ख़ुद ही एक्सपोज़ हो चुके हैं।कांग्रेस ने हिमाचल में सदा ही हमारे लाये प्रोजेक्टों में अड़ंगा डालने, भाजपा के विकास कार्यों को रोकने का काम किया है, जनता यह बात जानती है..!

Address


171011

Telephone

+918580885878

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Samachar Aajtak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Samachar Aajtak:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share