Hpuils Press

Hpuils Press UILS is a premier Institute of HP imparting quality legal education to the students.

University Institute of Legal Studies established in 2005 is a premier Institute of Himachal Pradesh of Northern India imparting quality legal education to the students. University Institute of Legal Studies aims at bringing knowledge and practice together to facilitate the budding legal professionals to excel in legal profession.

A special Photo Op to mark the culmination of a  five-year journey.Faculty members and the outgoing  batch (2020-2025) o...
21/06/2025

A special Photo Op to mark the culmination of a five-year journey.

Faculty members and the outgoing batch (2020-2025) of BALLB (Hons), University Institute of Legal Studies, HPU, came together for a group photograph on 21st June 2025.

We wish our students all the best for their future endeavors!

Himachal Pradesh University Institute of Legal Studies (HPUILS), Shimla has released the first merit list for admission ...
19/06/2025

Himachal Pradesh University Institute of Legal Studies (HPUILS), Shimla has released the first merit list for admission to the B.A. LL.B. (Hons.) Five-Year Integrated Programme for the Academic Session 2025–2026.

Candidates who have applied for the programme can also check the merit list on the official university website.

https://www.hpuniv.ac.in/upload/press_release/6853e1bed7d7fADMISSIONMERITNOTICE1202526.pdf

The admission process for shortlisted candidates will proceed as per the schedule and guidelines issued by the institute.

Today, the esteemed Vice Chancellor of Himachal Pradesh University, Professor Mahavir Singh, convened a meeting with the...
19/06/2025

Today, the esteemed Vice Chancellor of Himachal Pradesh University, Professor Mahavir Singh, convened a meeting with the faculty members of the University Institute of Legal Studies (UILS). During the interaction, he encouraged all faculty members to actively engage in academic research and pursue collaborative endeavors through institutional and interdisciplinary projects. He emphasized that it is the collective responsibility of the academic community to elevate the stature and reputation of the university. Furthermore, Professor Singh assured the faculty of his unwavering support and availability for all forms of academic and research-related assistance.

With heavy heart, the UILS family mourns the untimely demise of Kartik Jaswal, a diligent and bright student of the 4th ...
10/06/2025

With heavy heart, the UILS family mourns the untimely demise of Kartik Jaswal, a diligent and bright student of the 4th year. His passing has left an irreparable void in the hearts of the entire UILS family . Kartik’s cheerful spirit and kind nature will always be remembered by his teachers, friends, and classmates.

The UILS family extends its heartfelt condolences to his family in this hour of profound sorrow. May his soul rest in eternal peace and may his loved ones find strength and resilience in this difficult time

Today, the HPUILS family had the honor of meeting our esteemed Vice Chancellor, Prof. Mahavir Singh, and warmly congratu...
06/06/2025

Today, the HPUILS family had the honor of meeting our esteemed Vice Chancellor, Prof. Mahavir Singh, and warmly congratulated him on his prestigious appointment as the Vice Chancellor of Himachal Pradesh University, Shimla.

20/05/2025

Glimpses of 'Daksh-2025' Annual Sports Meet

कभी अलविदा ना कहना... scribbled memories !  Batch 2020-2025!
20/05/2025

कभी अलविदा ना कहना... scribbled memories ! Batch 2020-2025!

Media coverage of Abhyuday 2k25 Cultural cm Literary fest organised by HPUILS.
17/05/2025

Media coverage of Abhyuday 2k25 Cultural cm Literary fest organised by HPUILS.

  द्वारा आयोजित सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम ‘अभ्युदय 2025’ की स्टार नाईट में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री वि...
17/05/2025

द्वारा आयोजित सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम ‘अभ्युदय 2025’ की स्टार नाईट में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री विक्रमादित्य सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की! उन्होंने साहित्यिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए!श्री विक्रमादित्य सिंह जी ने सभागर में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित भी किया। अपने ओजस्वी संबोधन में उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश के विकास में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने आगे कहा कि हमें प्रदेश की उन्नती के लिए एकजुट होकर कार्य करना चाहिए।

*यूआईएलएस के दो दिवसीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम ‘अभ्युदय 2025’ का समापन**प्रदेश उपमुख्यमंत्री ने की समापन समार...
17/05/2025

*यूआईएलएस के दो दिवसीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम ‘अभ्युदय 2025’ का समापन*

*प्रदेश उपमुख्यमंत्री ने की समापन समारोह मे शिरकत*

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय विधिक अध्ययन संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम ‘अभ्युदय 2025’ का विधिवत समापन हो गया। समापन समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। माननीय उपमुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम के सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किेए। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययन के साथ-साथ अन्य गतिविधियां आयोजित होना भी अत्यावश्यक है। उन्होंने यूआईएलएस परिवार को सफल कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी.

साथ ही समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्याल के प्रति कुलपति प्रो. राजिंदर वर्मा ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हार-जीत किसी भी प्रितयोगिता का अभिन्न अंग है लेकिन महत्वपूर्ण ये बात है कि हम अपनी हार-जीत क्या सीख लेते है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं खेल कूद जैसी गतिविधियों के बिना सर्वश्रेष्ठ शिक्षा का ध्येय प्राप्त नहीं हो सकता इसलिए सभी को इन गतिविधियों में बढ़चढ कर भाग लेना चाहिए।

सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम ‘अभ्युदय 2025’ में भांगड़ा और वेस्टर्न डांस प्रतियोगिता में एनएलयू शिमला प्रथम और यूआईएलएस दूसरे स्थान पर रहा। वंही एकल गायन में एनएलयू की न्यायिका कश्यप प्रथम और शगुन द्वितीय स्थान पर रही। साथ ही एकल नृत्य का खिताब यूआईलएस के अभिमन्यु और द्वितीय पुरस्कार फाइन आर्ट कॉलेज शिमला के निखिल के नाम रहा। महंदी प्रतियोगिता में यूआईएलएस की सुकृति ने पहला स्थान हासिल किया जबकी दूसरा स्थान सेंट बीड्स की सुहानी नेगी के नाम रहा। शतरंज में एनएलयू शिमला के अनुभव शर्मा ने बाजी मारी जबकी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्याल विधि विभाग के अभिनव शर्मा दूसरे स्थान पर रहे। ड्यूट डांस में यूआईएलएस प्रथम और फाईन आर्ट कॉलेज द्वितीय स्थान पर रहा।


सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम ‘अभ्युदय 2025’ के दौरान ही संस्थान द्वारा आयोजति दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता ‘दक्ष-2025’ के विजेताओं को भी सम्मानित किया किया। खेल पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि एसपीएफडीसी के वाईस चैयरमेन श्री केहर सिंह खाची रहे। उन्होंने खेल प्रितयोगिता के विजेताओं एवं उपविजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेलों का विद्यार्थी जीवन में विशेष महत्व है। अकादमिक गतिवधियों के साथ साथ विद्यार्थियों को खेल में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। खेल पुरस्कार वितरण समारोह में प्रो. उमेश कुमार विशिष्ट अतिथि एवं डॉ. शमशेर राठौर विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

‘दक्ष-2025’ के दौरान आयोजित क्रीकेट प्रतियोगिता पुरुष श्रेणी में तृतीय वर्ष के छात्र विजेता रहे जबकी फुटबॉल पुरुष श्रेणी में पंचम वर्ष के छात्र विजेता रहे। महिला क्रीकेट एवं फुटबॉल में भी तृतीय वर्ष ने बाजी मारी जबकी रस्का खींच प्रतियोगिता में पंचम वर्ष की छात्राओं ने अपना परचम लहराया। साथ ही पुरुष कबड्डी में पंचम वर्ष विजेता रहा और महिला कबड्डी में तृतीय वर्ष की छात्राओं का कब्जा रहा।

विधिक अध्ययन संस्थान के निदेशक प्रो. शिव कुमार डोगरा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और पूरे यूआईएलएस परिवार को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम अभ्युदय 2025 की संयोजिका डॉ. संयोगिता ठाकुर, समन्वयक डॉ रितिका राणा, आयोजक सचिव डॉ. अंजना ठाकुर एवं अन्य शिक्षकगण तथा गैर शिक्षक कर्मचारी भी मौजूद रहे।!

HPUILSstudents,  also visited   at Sarahan, Sirmour during their educational tour to Model Central Jail Nahan. This uniq...
01/05/2025

HPUILSstudents,  also visited at Sarahan, Sirmour during their educational tour to Model Central Jail Nahan.

This unique women-led initiative promotes sustainable development and rural entrepreneurship, offering a platform for local self-help groups to showcase organic produce, traditional crafts, and authentic Sirmouri cuisine.

The students interacted with the inspiring women entrepreneurs who manage the Haat and learned about their efforts in environmental conservation and self-reliance.

Address

Hpuils, Ava Lodge Campus, Chaura Maidan
Shimla
171004

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hpuils Press posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hpuils Press:

Share