News Alert

News Alert This Group only for News I m Social worker nd Journalist.

25/06/2023
अगर आप किसी को भी यह दिखाई दे तो आप दिए गए नंबरों पर सूचित करें। यह पठानकोट में एक व्यक्ति कि हत्या कर के फरार हो गया है...
13/06/2023

अगर आप किसी को भी यह दिखाई दे तो आप दिए गए नंबरों पर सूचित करें। यह पठानकोट में एक व्यक्ति कि हत्या कर के फरार हो गया है।

-: Savdhaan India :-Today, the number of such people is increasing in the society, who do not have any existence of thei...
13/06/2023

-: Savdhaan India :-
Today, the number of such people is increasing in the society, who do not have any existence of their own, but such people keep trying to mislead the common man with their smooth talk - somewhere or the other they are successful in their misdeeds. Let's say- every person of the society should be aware and beware of such impersonators.
Jai Hind Jai Bharat

गुमशुदा की तलाशनाम - राजेंद्र सिंह, पुत्र - देबू सिंह उम्र 45 साल पता:- हाऊस नम्बर - 8.2, डाकखाना/तहसील:- कालसी ब्याश भू...
08/06/2023

गुमशुदा की तलाश
नाम - राजेंद्र सिंह, पुत्र - देबू सिंह उम्र 45 साल पता:- हाऊस नम्बर - 8.2, डाकखाना/तहसील:- कालसी ब्याश भूड,पिन कोड -248159,जनपद देहरादून, राज्य उत्तराखंड। उपरोक्त व्यक्ति राजेंद्र सिंह पिछले 6 महिने से उत्तराखंड जनपद- पौड़ी गढ़वाल राष्ट्रीय राजमार्ग 119 534 पटवार क्षेत्र में बने मजदूर डेरे से लापता से है, जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट नजदीकी पुलिस स्टेशन सतपुली थाना में दर्ज है। अभी तक इनके बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है , जनसाधारण को सूचित किया जाता है कि आप को अगर यह कहीं भी दिखाई दे तो आप थाना सतपुली +91 94111 12852 / +91 7018194752 पर संपर्क करें।

01/06/2023
28/05/2023
13/05/2023

 दी टॉप टेन न्यूज देहरादूनदेहरादून --गुमशुदा राजेन्द्र पुत्र देवू की गुमशुदगी की रिपोर्ट सतपुली मे दर्ज हुए 5 महीन....

Ashok Kumar IPS
13/05/2023

Ashok Kumar IPS

 दी टॉप टेन न्यूज देहरादूनदेहरादून --गुमशुदा राजेन्द्र पुत्र देवू की गुमशुदगी की रिपोर्ट सतपुली मे दर्ज हुए 5 महीन....

Alert! आपको भी मिला है ऑनलाइन जॉब ऑफर? ऐसे Fake Commitment से बचें, वरना ठगे जाएंगेFake Job Offer: टेक्नोलॉजी के इस दौर ...
05/05/2023

Alert! आपको भी मिला है ऑनलाइन जॉब ऑफर? ऐसे Fake Commitment से बचें, वरना ठगे जाएंगे
Fake Job Offer: टेक्नोलॉजी के इस दौर में जालसाज भी काफी स्मार्ट हो चुके हैं. कई बार नकली कंपनी या फ्रॉडस्टर आपको फेक जॉब ऑफर तक मेल कर देते हैं. इस तरह वे आपको शिकार बनाते हैं. जानें कि नौकरी में फर्जीवाड़ा कैसे होता है.

Fake Job Offer: आजकल युवाओं के लिए एक से बढ़कर एक करियर ऑप्शन मौजूद हैं. इस डिजिटल दौर में ढेरों ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स मौजूद हैं, जो आकर्षक सैलरी पर जॉब का ऑफर देते हैं. वहीं, जहां इन प्लेटफॉर्म्स के कारण हमें कुछ फायदे मिलते हैं तो इनके कुछ नुकसान भी हैं.

कई बार अलर्ट न रहने या जॉब के लिए मिले ऑफर के बारे में वक्त रहते सही जानकारी नहीं जुटाने के कारण आप फर्जीवाड़े (Job Fraud) का शिकार भी हो सकते हैं, क्योंकि पिछले कुछ सालों में जॉब फ्रॉड (Job Fraud) के मामलों में बहुत इजाफा हुआ है. आज जानेंगे कि कैसे हम इस फ्रॉड का शिकार होने से खुद को बचा सकते हैं.

जॉब फ्रॉड
आजकल फेक ऑफर लेटर भी बनाए जाते हैं. कहीं पर नौकरी की बात करते समय या ऑफर लेटर आने पर सावधानीपूर्वक उसकी वास्तविकता चेक करना बहुत जरूरी है, क्योंकि आजकल जालसाज ईमेल के जरिए आपको ऑफर लेटर भेजते हैं और इस पर क्लिक करते ही आपके साथ ठगी हो सकती है.

ऐसे होता है जॉब के नाम पर फ्रॉड
अगर आप फ्रेशर हैं या अनुभव और योग्यता कम होने पर भी अच्छी खासी सैलरी का ऑफर दिया जा रहा हो तो इसका मतलब आप ठगों के निशाने पर हैं.
स्पैम ई-मेल के जरिए वैंकेसी का नोटिफिकेशन आता है, तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है. ऐसा ऑफर लेटर कभी एक्सेप्ट न करें.
नौकरी का प्रचार-प्रसार फर्जी वेबसाइट के माध्यम से किया जाता है.
कैंडिडेट्स को बढ़िया सी नौकरी और अच्छी सैलरी का लालच देकर बदले में रुपयों की डिमांड की जाती है.

ऐसे चेक करें अपना ऑफर लेटर
अगर ऑफर लेटर में जॉब रोल से जुड़ी जानकारी अधूरी हो तो उस पर कभी साइन न करें.
कंपनी का लोगो, नाम और अन्य डिटेल्स अच्छी तरह से चेक करें.
आपको ऑफर लेटर ऑफिशियल ईमेल आईडी के माध्यम से भेजा गया है या नहीं यह जरूर चेक करें.
जॉब देने के नाम पर अगर आपकी कोई पर्सनल डिटेल्स शेयर करने को कह तो गलती से भी ऐसा न करें.
अगर कोई आपसे पैसों की डिमांड करें तो साफ मना कर दें.

नशा त्यागो जीवन सुधारो नशीली दवाओं के तस्करो को पकड़ने में पुलिस प्रशासन व एंटी नारकोटिक्स विभाग की मदद करे। 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
20/04/2023

नशा त्यागो जीवन सुधारो नशीली दवाओं के तस्करो को पकड़ने में पुलिस प्रशासन व एंटी नारकोटिक्स विभाग की मदद करे। 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Address

Shimla

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Alert posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Alert:

Share