DPRO Shimla

DPRO Shimla Official page of DPRO office Shimla, Information & Public Relations Department of Himachal Pradesh

16/07/2025

प्रदेश में अब तक डेढ़ लाख से अधिक किसान भाइयों-बहनों ने प्राकृतिक खेती को अपनाकर आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह भूमि, जल और पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में सार्थक प्रयास है तथा कृषि को पुनः लाभकारी और टिकाऊ बनाने का सशक्त माध्यम भी है।

महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए घरेलू उत्पादों को राष्ट्रीय मंच पर जो पहचान मिल रही है, वह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण की मिसाल स्थापित कर रही है।

- मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू

क्रमांक 30/07                    शिमला 16 जुलाई, 2025जिला शिमला में व्यापक स्तर पर मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस - अनुपम ...
16/07/2025

क्रमांक 30/07 शिमला 16 जुलाई, 2025

जिला शिमला में व्यापक स्तर पर मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस - अनुपम कश्यप

उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि इस वर्ष जिला शिमला में स्वतंत्रता दिवस व्यापक स्तर पर मनाया जायेगा। इस दिशा में जिला के सभी 412 ग्राम पंचायत और सभी शहरी व ग्रामीण स्थानीय निकाय और नगर निगम शिमला के सभी वार्ड में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि सभी की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।
उपायुक्त आज यहाँ बचत भवन में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस पर स्वच्छता कार्यक्रम, पौधरोपण और चिल्ड्रन ऑफ स्टेट पर आधारित कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी (बॉयज एंड गर्ल्स), स्काउट एंड गाइड के साथ-साथ पुलिस व होमगार्ड बैंड भी मार्च पास्ट में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2025 समारोह को लेकर पूर्वाभ्यास 11 अगस्त से आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ वीरता पुरस्कार से सम्मानित सेना के जवानों को भी आमंत्रित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत गुब्बारे भी छोड़े जायेंगे।
उन्होंने बताया कि इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। उन्होंने सभी महाविद्यालय के प्राचार्य को निर्देश दिए कि इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों की संस्कृति पर आधारित हो ताकि स्वतंत्रता दिवस की मूल भावना से सभी जुड़ सकें। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला के विभिन्न कॉलेज, सरकारी व निजी स्कूलों में भी कार्यक्रम आयोजित इस दिवस को धूमधाम से मनाया जाए।
उन्होंने शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए कि सभी अपने-अपने संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस समारोह से पूर्व देश भक्ति पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता करवाए, जिसके पश्चात स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग को गेयटी थिएटर के बाहर प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने स्कूल और कॉलेज स्तर के लिए दो श्रेणियों में ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करने के निर्देश दिए जिसके विजेताओं को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यातिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र और नकद इनाम से सम्मानित किया जायेगा।
अनुपम कश्यप ने सभी कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों को समारोह में उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गाँधी, अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, उपमंडलाधिकारी (ना.) शिमला ग्रामीण मंजीत शर्मा, सहायक आयुक्त देवी चंद ठाकुर सहित विभिन्न कॉलेज के प्राचार्य, सम्बंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
-०-

16/07/2025

सुप्रसिद्ध धावक फौजा सिंह के निधन का समाचार प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये ख़बर अत्यंत दुःखद है। फौजा कुशल धावक होने के साथ-साथ ज़िंदादिली, संकल्प और जीवटता की मिसाल भी थे। उन्होंने जीवन भर अनुशासन और प्रेरणा का संदेश दिया। उनकी कमी सदैव महसूस की जाएगी।

उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजन को इस दुःख की घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करें।

15/07/2025
14/07/2025

युवाओं को नशे से दूर रखना, परिवारों की ख़ुशियों को बचाना और समाज की बुनियाद को मजबूत करना- हमारा यही संकल्प है। इसी उद्देश्य से हम नशे पर नकेल कस रहे हैं।

अब तक NDPS एक्ट के तहत 5,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, तस्करों की 36.95 करोड़ रुपये की संपत्ति ज़ब्त की जा चुकी है और नशे की तस्करी में संलिप्त 80 सरकारी कर्मचारी बर्ख़ास्त किए जा चुके हैं।

हमारा प्रयास नशे को जड़ से मिटाना है और हिमाचल को बचाना है। जो भी इसमें संलिप्त होगा या इस मिशन में रोड़े अटकायेगा, वो सज़ा पायेगा।

- मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू

14/07/2025

सत्य ही शिव है, शिव ही सुन्दर और शिव ही सत्य है।

आप सभी को सावन माह के पहले सोमवार की मंगलमयी शुभकामनाएँ।

भगवान शिव कृपा से आप सभी का जीवन सुख, शांति और समृद्धि से परिपूर्ण हो, मेरी यही कामना है।

हर-हर महादेव,

जय शिव शम्भू।

- मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू

13/07/2025
12/07/2025

हमारी सरकार ने ज़मीन की रजिस्ट्री को आसान बनाने के लिए My Deed पोर्टल के माध्यम से पेपरलेस रजिस्ट्री की सुविधा शुरू की है। अब आप सभी को भूमि की रजिस्ट्री के लिए भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी, और ज़मीन का म्युटेशन भी एक ही बार में हो जाएगा।

ज़मीन का सारा रिकॉर्ड - अर्थात् किसके नाम है, रक़्बा कितना है और नक़्शे में कहाँ है - सब कुछ मोबाइल फ़ोन में बस एक क्लिक की दूरी पर होगा।

हमारा प्रयास है कि ज़मीन से जुड़ी सभी सेवाएँ व्यवहारिक, पारदर्शी और आम जनता के लिए पूरी तरह सुलभ हों।

- मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू

12/07/2025

इस भयावह आपदा ने हमारे कई भाई-बहनों का घर, परिवार और ज़िंदगी भर की जमा-पूँजी, सब कुछ छीन लिया है।

ऐसे कठिन समय में हमारा मानवीय दायित्व है कि हम एकजुट होकर उनके साथ खड़े हों, उनका संबल बनें।

आइए, सरकार के प्रयासों में साझेदार बनकर हम पीड़ित परिवारों को राहत पहुँचाने में अपना योगदान दें।

मैं आप सबसे विनम्र आग्रह करता हूँ- आपदा राहत कोष में यथा संभव सहयोग करें।

- मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू

*12 से 13 जुलाई तक रिज से टका बेंच मार्ग पर यातायात प्रतिबंध*जिला दण्डाधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने आदेश जारी करते हुए बत...
11/07/2025

*12 से 13 जुलाई तक रिज से टका बेंच मार्ग पर यातायात प्रतिबंध*

जिला दण्डाधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने आदेश जारी करते हुए बताया कि रिज से टका बेंच मार्ग पर यातायात (केवल रीगल की तरफ़ से आपातकालीन वाहनों को छोड़कर) 12 जुलाई से 13 जुलाई 2025 को रात 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक बंद रहेगा ताकि रिज मैदान से टका बेंच तक राष्ट्रीय ध्वज को स्थानांतरित करने हेतु चौकी का निर्माण किया जा सके।
-०-

fans

Address

Shimla

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DPRO Shimla posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DPRO Shimla:

Share