Advance newz

Advance newz Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Advance newz, Media/News Company, Shimla.

दुखद हादसे में जिंदा बच्चे दो बच्चो ने बयां की आपबीती ।
08/10/2025

दुखद हादसे में जिंदा बच्चे दो बच्चो ने बयां की आपबीती ।

08/10/2025

बिलासपुर में पिछली रात हुए दुःखद हादसे जिसमे बस पहाड़ी धंसने से दब गई थिवाज सुबह 6 बजे दुबारा1 रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ और आज एक बच्चे का शव मलवे से बाहर निकाला गया ।पिछली रात भी इस दुखद हादसे में दबे 15 लोगो के शव बाहर निकाले गए थे जबकि दो बच्चो को जिंदा बाहर निकाल लिया गया था ।।अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है ...

08/10/2025

बिलासपुर सड़क हादसे जिसमे पिछली रात बस पहाड़ी धँसने मलवे मे दब गई और लगभग 15 लोगो की मौत हो गयी के बारे मे जानकारी देती SDM आर्शिया शर्मा ।।

07/10/2025
07/10/2025

बिलासपुर बस हादसा ।शवो को बाहर निकालते राहत और बचाव दलनके सदस्य एवम स्थानीय लोग ।
चलती बस पर गिरा पहाड़ ।मलवे मे दबी बस ।
15 लोगो के शव बरामद
2 बच्चे सुरक्षित मिले ।

बिलासपुर बस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया दुख व्यक्त ।।पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो दो लाख और घायलों...
07/10/2025

बिलासपुर बस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया दुख व्यक्त ।।

पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो दो लाख और घायलों को 50 हजार की राहत का ऐलान।

07/10/2025

झंडूता में भीषण भूस्खलन की चपेट में आई निजी बस, 14 लोगों की मौत — मुख्यमंत्री सुक्खू ने जताया गहरा शोक

झंडूता विधानसभा क्षेत्र के बालूघाट (भल्लू पुल) के पास हुए भीषण भूस्खलन ने पूरे प्रदेश को स्तब्ध कर दिया है। इस हादसे में एक प्राइवेट बस मलबे की चपेट में आ गई, जिससे 14 लोगों की मौत की दुखद सूचना है, जबकि कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि “यह त्रासदी बेहद पीड़ादायक है। मैं हिमाचल से बाहर हूँ, पर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूँ और पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की पल-पल की जानकारी ले रहा हूँ। अधिकारियों को पूरी मशीनरी झोंकने के निर्देश दिए गए हैं।”

मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिवारों को संबल देने की प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि “इस कठिन घड़ी में सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है।”

-

07/10/2025

बिलासपुर के भलुपुल के पास चलती बस पर गिरा पहाड़ । 30 लोग थे सवार ।राहत और बचाव कार्य जारी ।।कइयों के हताहत होने की आशंका ।।अभी तक8 व्यक्तियों के शव निकाले जा चुके बाहर ।।
इधर उपमुख्यमंत्री एवम प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्रीमुकेश अग्निहोत्री कुल्लू दशहरा छोड़ कर बिलासपुर घटना स्थल के लिए रवाना हो गए है ।।

07/10/2025

बिलासपुर के बरर्ट्ठी मे चलती बस पर मलवा गिरने से दबी बस दो की मौत

07/10/2025


जिला लाहौल मे बर्फीबारी से सेब व् पेड़ो को टूटने से बचाने के लिए पेड़ो से बर्फ हटाता बागवान, अक्टूबर माह की बर्फीबारी किसानो व् बाग़वानो के लिए चिंता का सबब बन गई है।

07/10/2025

प्रेम बस पालमपुर मे दुर्घटना का शिकार 6 घायल ।

Address

Shimla
171003

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Advance newz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Advance newz:

Share