HP35 kungash today

HP35 kungash today Kungash

कुंगश के अनीश सक्सेना को कुंगश टुडे की ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं kungash today
06/01/2024

कुंगश के अनीश सक्सेना को कुंगश टुडे की ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं kungash today

17/12/2023
25/11/2023
-- कोठी में अंडर 19 छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता हुई संपन्नHp 35 kungashToday शिक्षा खंड आनी के अंतर्गत राजकीय वरिष...
26/09/2023

-- कोठी में अंडर 19 छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता हुई संपन्न
Hp 35 kungashToday
शिक्षा खंड आनी के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी में आयोजित छात्रा वर्ग की तीन दिवसीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन हो गया है। समापन अवसर पर आदर्श विद्यालय आनी के प्रधानाचार्य एवं राज्य पुरस्कृत अमरचंद चौहान बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए। उन्होंने विजेता और उपविजेता प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कृत किया और छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खेलों के जरिये छात्रों का सर्वांगिण विकास होता है। उन्होंने छात्रों को उनके बेहतर भविष्य को संवारने के विस्तारपूर्वक टिप्स दिए। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोहा।
खंड के खेलकूद कार्यक्रम प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि खंड आनी की 18 स्कूलों के 263 प्रतिभागी छात्राओं ने खो-खो.वाॅलीबाल.बेडमिंटन.कबड्डी और मार्च पास्ट प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

जिसमें वाॅलीबाल प्रतियोगिता में कन्या विद्यालय आनी प्रथम .खुन्न स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। कबड्डी में दलाश प्रथम जबकि कोठी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। खो-खो में खनाग प्रथम जबकि खुन्न दूसरे स्थान पर रहा। बेडमिंटन में तांदी प्रथम जबकि दलाश दूसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा मार्च पास्ट में आदर्श विद्यालय आनी ने प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रधानाचार्य कोठी प्रकाश .शिक्षक पोविन्द्र चैहान ने बताया कि इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस के उपलक्ष्य पर पांच उत्कृष्ट बेटियों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें अंकिता.तनूजा.शिवानी.शगुन.साक्षी को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा स्थानीय महिला मंडल कोठी. फ्रूटी. पटारना.मंछानी.युवक मंडल कराड के सदस्यों ने खेलों को सफल बनाने और मैस में अपना भरपूर योगदान दिया।

समापन समारोह के मुख्यतिथि आदर्श माॅडल स्कूल आनी के प्रधानाचार्य अंमर चंद चौहान बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए । इनके अलावा प्रधानाचार्य श्वाड जवाहर ठाकुर. श्यामानंद.सेवानिवृत सूबेदार मेजर भूपसिंह ठाकुर . कोठी स्कूल के प्रधानाचार्य प्रकाश.शिक्षक पोविन्द्र चैहान. युवराज.सतीश.बालकृष्ण.यशपाल.पूजा.जमित्रा.विपन.राजेश.रविन्द्र.एसएमसी अध्यक्ष खेमचंद.पूर्व अध्यक्ष मस्तराम आदि मौजूद रहे।

आनी च्वाई गुगरा सड़क में बाहु के साथ एक गाड़ी दुर्घनाग्रस्त , जानकारी के मुताबिक इसमें केवल चालक ही था जिसे आनी अस्पताल ...
04/09/2023

आनी च्वाई गुगरा सड़क में बाहु के साथ एक गाड़ी दुर्घनाग्रस्त , जानकारी के मुताबिक इसमें केवल चालक ही था जिसे आनी अस्पताल ले जाया गया है

HP 35 kungash Today अखाड़ा बाजार में पार्किंग के पास हर रोज फेंका जा रहा कूड़ा ।लोगों को पार्किंग में चलने में हो रही है...
02/09/2023

HP 35 kungash Today
अखाड़ा बाजार में पार्किंग के पास हर रोज फेंका जा रहा कूड़ा ।
लोगों को पार्किंग में चलने में हो रही है दिक्कत
आवारा पशु हर रोज कूड़े के पास बैठे रहते हैं ।

दिल दहला देने वाली घटना:सलापड पुल से एक महिला द्धारा आज दोपहर लगभग 2: 30 पर छलांग लगाई गई थी जिसको वोट के माध्यम से निका...
01/09/2023

दिल दहला देने वाली घटना:
सलापड पुल से एक महिला द्धारा आज दोपहर लगभग 2: 30 पर छलांग लगाई गई थी जिसको वोट के माध्यम से निकालकर बरमाना ACC अस्पताल ले जाया गया है , जहां मृत घोषित कर दिया गया है,
लेकिन अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है, कृपया कर अगर आप इन्हें पहचानते हैं तो इनके घर तक यह जरूरी सूचना जरूर पहुंचाएं तथा थाना प्रभारी बरमाना या पुलिस अधीक्षक कार्यालय बिलासपुर से संपर्क कर सकते हैं,
पुलिस मृतका को बिलासपुर अस्पताल के लिए पोस्टमार्टम के लिए ले आई है,

Address

Kullu
Shimla
KUNGASH

Telephone

+17807671071

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HP35 kungash today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to HP35 kungash today:

Share

Category