AAJ LIVE

AAJ LIVE Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from AAJ LIVE, Media/News Company, SHIMLA, Shimla.

28/01/2023

बेसहारा पशुओं की शिकायत अब 1100 पर

बेसहारा पशुओं के लिए रात्रि आश्रय बनाने के निर्देश दिए
वर्तमान प्रदेश सरकार ने राज्य में वंचित वर्गों के कल्याण को सर्वोच्च अधिमान दिया है। इसके साथ-साथ सरकार बेसहारा पशुओं के कल्याण के लिए भी बहुआयामी कदम उठा रही है। शुक्रवार सायं शिमला में गौ सेवा आयोग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पशुपालन विभाग को बेसहारा पशुओं आश्रय प्रदान करने के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्प लाइन-1100 के माध्यम से लोग बेसहारा पशुओं से सम्बन्धित जानकारी व शिकायत कर सकेंगे। उन्होंने अधिकारियों को इस सम्बंध में एक मोबाइल एप्लीकेशन भी विकसित करने के निर्देश दिए जिसमें कि बेसहारा पशुओं के छायाचित्र अपलोड किए जा सकें।
उन्होंने कहा कि लोगों से शिकायत प्राप्त होने के उपरांत यह सूचना सम्बन्धित खण्ड के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी एवं फार्मासिस्ट से साझा की जाएगी और यह उनकी जिम्मेदारी होगी कि बेसहारा पशु को गौ सदन या अन्य उपयुक्त स्थल में पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए इस हेल्पलाइन के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 20वीं पशु गणना के अनुसार राज्य में 36,311 बेसहारा पशु हैं, जिनमें से 20,203 बेसहारा पशुओं को विभिन्न गौ सदनों में आश्रय प्रदान किया गया है और अभी भी 9,117 बेसहारा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन पशुओं को बेहतर आश्रय सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से मौजूदा गौशालाओं के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है, जिसके लिए पशुपालन विभाग के अधिकारी वन विभाग की सहायता से चरागाह और जल स्त्रोतों के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित करें। उन्होंने अधिकारियों को पशुओं की देखभाल के लिए रात्रि आश्रय निर्मित करने और पर्याप्त संख्या में कर्मचारी तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को इस दिशा में 10 दिन के भीतर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की सुविधा के लिए बेसहारा पशुओं से उत्पन्न समस्या तथा इनके कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के निवारण के लिए पूर्ण गंभीरता के साथ कार्य कर रही है और इसके लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा।
कृषि एवं पशुपालन मंत्री चन्द्र कुमार ने कहा कि विभागीय अधिकारी बेसहारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए फील्ड में गंभीरता से कार्य करें और इस समस्या के निवारण के लिए गैर सरकारी संगठनों का भी सहयोग लें। उन्होंने इस दिशा में व्यावहारिक कदम उठाने तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार सूचना प्रौद्योगिकी एवं नवाचार गोकुल बुटेल मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा, पशुपालन सचिव अजय शर्मा, सचिव सूचना प्रौद्योगिकी अभिषेक जैन, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विवेक भाटिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।0.

28/01/2023

वन विभाग में निर्माण कार्य कस्बा अब लोक निर्माण विभाग को
मुख्यमंत्री ने एफसीए मामलों की स्वीकृतियों के लिए प्रभावी प्रणाली विकसित करने पर बल दिया
कैम्पा निधि को ऊर्जा बचत क्षेत्र में करें व्यय
लोक निर्माण और अन्य निष्पादन एजेंसियां करेंगी वन विभाग से सम्बंधित सभी निर्माण कार्य
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वन संरक्षण अधिनियम (एफसीए) के तहत प्रदान की जाने वाली स्वीकृतियों के विलम्ब पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि एफसीए मामलों में तेजी लाने के लिए एक प्रभावी प्रणाली विकसित करने पर विशेष बल दिया जाना चाहिए ताकि राज्य में विकासात्मक परियोजनाओं पर काम शीघ्र शुरू हो और वह निर्धारित समयावधि में पूर्ण की जा सकें।
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार सायं यहां वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि चिकित्सा महाविद्यालयों, पर्यटन परियोजनाओं, शैक्षणिक संस्थानों, सड़कों और इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशनों के निर्माण सहित अन्य मामलों में एफसीए मंजूरी के लिए समय सीमा का पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को एफसीए की समयबद्ध मंजूरी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि विकासात्मक परियोजनाओं को निर्धारित समय पर पूरा किया जा सके, जिससे प्रदेश के अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास और पर्यावरण संरक्षण में संतुलित दृष्टिकोण अपना कर राज्य में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का कार्यान्वयन सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि एफसीए मंजूरी में अनावश्यक विलम्ब नहीं होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां एफसीए आवश्यक है, वहां सम्बन्धित विभाग एक नोडल अधिकारी नियुक्त करेगा, जबकि सम्बन्धित मण्डल के डीएफओ परियोजनाओं के विलम्ब से बचने के लिए समयबद्ध तरीके से सहयोग करना सुनिश्चित करेंगे।
प्रतिपूरक वनीकरण कोष प्रबन्धन और योजना प्राधिकरण कैम्पा की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया कि 22 फरवरी, 2019 तक की हिमाचल प्रदेश की 1,660 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी राष्ट्रीय प्राधिकरण के पब्लिक अकाऊंट से प्रदेश प्राधिकरण के पब्लिक अकाऊंट में हस्तातंरित की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कैम्पा के तहत ऊर्जा बचत क्षेत्र पर धनराशि व्यय की जानी चाहिए। उन्होंने राज्य प्राधिकरण को शासी निकाय की बैठक शीघ्र बुलाने के निर्देश दिए।
उन्होंने भविष्य में वन विभाग के सभी निर्माण कार्यों को लोक निर्माण विभाग तथा अन्य निष्पादन एजेंसियों के माध्यम से करवाने के निर्देश दिए।
पर्यावरण संरक्षण पर विशेष बल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन चिंता का विषय है इसलिए वन विभाग को पौधारोपण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बैठक में अवगत करवाया गया कि वन विभाग ने प्रथम चरण में राज्य में 15 स्थान चिन्ह्ति किए हैं जहां 256.50 हेक्टेयर भूमि पर पौधरोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण स्थल की ऊंचाई के अनुसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक पौधों की जीवित्ता दर बढ़े और उन्होंने भविष्य में पौधरोपण के लिए अधिक स्थान चिन्ह्ति करने के निर्देश देते हुए कहा कि वन विभाग पौधरोपण स्थलों की निरंतर निगरानी भी सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह, प्रधान सचिव ओंकार शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा, प्रधान सचिव देवेश कुमार, प्रधान सचिव विधि राजीव भारद्वाज, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा, विशेष सचिव सीपी वर्मा, पीसीसी (हॉफ) अजय श्रीवास्तव, पीसीसीएफ (वन्य जीव) राजीव कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैम्पा नागेश कुमार, एपीसीसीएफ (वित्त) एसके कापटा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।0.

क्या कहता है आप का राशिफल 26 जनवरी व बसंत पंचमी परमेषमेष राशि के जातकों को करियर को लेकर आज कोई खुशखबरी  मिल सकती है। सं...
26/01/2023

क्या कहता है आप का राशिफल 26 जनवरी व बसंत पंचमी पर
मेष
मेष राशि के जातकों को करियर को लेकर आज कोई खुशखबरी मिल सकती है। संपत्ति का सौदा देखभाल कर करें।

वृष
वृषभ राशि वालों की आज कुछ परिजनों से भेंट हो सकती है। बड़े लक्ष्य को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम करेंगे। दूसरों की सलाह पर बहुत ही सोच विचारकर निर्णय लें। नौकरी में बदलाव चाहते हैं, तो दूसरी जगह अप्लाई कर सकते हैं।

मिथुन
मिथुन राशि वालों की पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है। बहुत समय से नहीं मिले पुराने किसी मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात हो सकती है जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। बुजुर्गों के आशीर्वाद से बहुत समय से लटका काम जिसमे यदि समस्या आ रही थी, तो हल हो सकता है। आप घर, दुकान, मकान आदि की खरीदारी करने पर विचार बना सकते हैं,

कर्क
कर्क राशि वालों को धार्मिक सैर का अच्छा लाभ मिल सकता है। सरस्वती के पूजन से विशेष लाभ हीग। मन की इच्छा पूरी हो सकती है। पूजा-पाठ व भजन कीर्तन में व्यस्त रहेंगे।

सिंह
सिंह राशि वालों के लिए आज जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचना चाहिए। आप किसी की सीख व सलाह पर चलकर आगे बढ़ेंगे, लेकिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए दिन थोड़ा कमजोर रहने वाला है। किसी भी तरह की लापरवाही से आपको समस्या हो सकती है।

कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभ दिलाने वाले रहेगा। आवश्यक कार्य को लेकर यात्रा पर जाना पड़ सकता है। किसी नई संपत्ति की खरीदारी के लिए भी दिन अच्छा है। सुख सुविधाओं में वृद्धि होने से धन खर्च बढ़ेगा।

तुला
तुला राशि वालों के लिए आज का दिन व्यवसाय के लिए कमजोर रहने वाला है। शत्रु हावी रह सकते हैं। आपको यात्रा का योग है। वाणी की मधुरता जरूरी है।

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन ऊर्जावान रहेगा। कोई खुशखबरी मिल सकती है। मित्रों का सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी से किसी बात पर झड़प हो सकती है, सामाजिक कार्य मे शामिल होंगे।

धनु
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा। कार्यक्षेत्र में लाभ मिलेगा, मन प्रसन्न रहेगा। कुछ कामों को अनदेखा करना भारी और समस्या दे सकता है। आपकी छवि में भी और निखार आएगा।

मकर
मकर राशि के जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है। लंबे समय से चली आ रही अनबन समाप्त हो सकती है। कोई उपहार मिल सकता है।

कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन धनयोग का है। किसी पुराने निवेश से अच्छा लाभ मिल सकता है। कोई गलती भारी पड़ सकती है। कोई शुभ कार्य हो सकता है। धन उधार देने में सावधानी बरतें।

मीन
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहेगा। कोई रुका कार्य पूरा हो सकता है। आपकी योजनाओं को गति मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको कोई शुभ सूचना मिलेगी।

Address

SHIMLA
Shimla
171006

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AAJ LIVE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AAJ LIVE:

Share