Himachal24x7Today

Himachal24x7Today Himachal24x7Today - Electronic News channel

16/09/2025
16/09/2025

Shimla administration super active mode to clear heavy landslide due to rainfall on the most busiest road of shimla - circular road near himland today morning.

  salutes the hard work of               "Your unwavering dedication and tireless efforts as an IAS officer will truly i...
16/09/2025

salutes the hard work of

"Your unwavering dedication and tireless efforts as an IAS officer will truly inspire everyone around you."

14/09/2025

छतरी में सुन्दरनगर के 3 युवको द्वारा स्थानीय लोगों को
निकाला पिस्टल, jk नंबर है गाड़ी, बीच सड़क में पास देने के चक्कर में निकाला गया पिस्टल l

14/09/2025

आजकल पांगी से वापिस घर आ रहे गद्दी भाई जिनका सियूल डैम से आगे एक बकरी का बच्चा जो गहरी खाई मैं गिरा पड़ा था और जिसे खाई से निकालने के लिए हमारे साथी Bittu Khanna जी जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना उस नन्हे बच्चे को गहरी खाई से निकाला और कहा जिस भी गद्दी भाई का है वो इस नंबर 9805027138 पर कॉल करें और ले जाएं
धन्यवाद
पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि जिनका है उन तक पहुंच जाए

राजधानी शिमला में केंद्रीय विद्यालय जाखू के 7वीं कक्षा के रिहांश जोशी को माल रोड के साथ लगते रानी झांसी पार्क में  कुत्त...
13/09/2025

राजधानी शिमला में केंद्रीय विद्यालय जाखू के 7वीं कक्षा के रिहांश जोशी को माल रोड के साथ लगते रानी झांसी पार्क में कुत्तों ने बुरी तरह से नोचा।

डिप्टी CM के करीबी महेश्वर सिंह चौहान को राज्य सरकार ने हिमफ़ैड का नया चेयरमैन लगाया!
10/09/2025

डिप्टी CM के करीबी महेश्वर सिंह चौहान को राज्य सरकार ने हिमफ़ैड का नया चेयरमैन लगाया!

06/09/2025

ताज़ा अपडेट निगुलसरी ब्लॉक प्वाइंट अभी 4*4 वाहन के लिए खोला गया!

05/09/2025

अभी-अभी ज्योरी स्कूल से पीछे पुराने ब्लॉक प्वाइंट पर भारी मात्रा में बोल्डर गिर गए हैं।
इस कारण से एनएच-5 पूरी तरह बंद हो गया है।

👉 प्रशासन व मशीनरी की ओर से मार्ग बहाली का प्रयास किया जाएगा।
👉 यात्रियों से निवेदन है कि कृपया इस मार्ग पर यात्रा न करें और सुरक्षित स्थानों पर ही रुकें।

05/09/2025

भरमौर से सेना के सबसे बड़े चिनूक जहाज से मणिमहेश श्रद्धालुओं को निकलने के लिए ऑपरेशन होंसला शुरू!

03/09/2025

किन्नौर, वांगटू – सड़क ब्लॉक अपडेट:
वांगटू में ब्लॉक पॉइंट पर रुकी हुई गाड़ियों पर पत्थरों के गिरने से भारी नुकसान हुआ है।
सभी गाड़ी मालिकों को सूचित किया जाता है कि ऐसी स्थिति में सुरक्षित स्थान चिन्हित करके अपनी गाड़ियाँ वहीं खड़ी करें और किसी भी जोखिम से बचें।

क्रमांक 02/09      शिमला, 01 सितंबर 2025***आपदा से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय - उपायुक्त***सभी एसडीएम 24 घंटे...
02/09/2025

क्रमांक 02/09 शिमला, 01 सितंबर 2025

***आपदा से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय - उपायुक्त

***सभी एसडीएम 24 घंटे करेंगे निगरानी

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज जिला में मानसून के चलते हो रही भारी बारिश से हुए नुकसानों की समीक्षा की। जिला के सभी उपमंडल दण्डाधिकारियों के साथ उपायुक्त ने फोन के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों के बारे में जानकारी हासिल की।
उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि मानसून के चलते 24 घंटे अपने-अपने उपमंडल में रेस्क्यू और प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी करेंगे। आपदा के समय प्रशासन कम से कम समय में राहत कार्यों को अमलीजामा पहनाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में अधिक नुकसान होने की संभावना है वहां पर पहले से मशीनरी की तैनाती की जाएं। उन्होंने कहा कि भारी बारिश की वजह से 1 सितंबर 2025 को जिला में 04 लोगों की मौत हुई है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में सभी एसेंशियल सर्विस स्टाफ राहत कार्यों में सक्रियता से कार्य कर रहा है। अधिकारी स्वयं फील्ड में प्रभावित क्षेत्र में निगरानी कर रहे है।

***6 मुख्य मार्ग, 261 लिंक रोड बंद
जिला शिमला में 1 सितंबर को 6 मुख्य मार्ग बंद रहे, जबकि 261 लिंक रोड पूरी तरह बंद रहे। 722 डीटीआर में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है और 278 पेयजल योजनाएं भी भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इसमें शिमला ग्रामीण में दो लिंक रोड, सुन्नी उपमंडल में 6 लिंक रोड, कोटखाई में 50 लिंक रोड, ठियोग में 87 रोड, चौपाल में 15 लिंक रोड, रोहड़ू में 8 रोड़, रामपुर में 20, कुमारसेन में 24, डोडरा क्वार में 01, कुपवी में 8 और जुब्बल में 40 लिंक रोड बंद है।

***मानसून में सेब यातायात न हो प्रभावित, सभी बाधित मार्ग जल्द करें बहाल
उन्होंने सेब यातायात को बेहतर संचालन को लेकर भी सभी उपमंडल दण्डाधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मानसून में कोई मार्ग बाधित न हो जिससे सेब यातायात प्रभावित हो। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को बाधित मार्गों को जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश दिये।

***पानी और बिजली आपूर्ति न हो प्रभावित
उपायुक्त ने बारिश से प्रभावित पानी की स्कीमों को जल्द ठीक करने के निर्देश दिये ताकि लोगों को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके अतिरिक्त पानी की जिन परियोजनाओं में गाद आने से जल आपूर्ति बाधित हुई है उन्हें भी जल्दी दुरुस्त कर लें। उन्होंने विभाग को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए की लोगों को समय पर और साफ़ पानी की आपूर्ति हो। उन्होंने विद्युत विभाग को बारिश से प्रभावित बिजली परियोजनाओं को जल्दी ठीक करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त, उन्होंने विभाग को बारिश में काम करते हुए अपने कर्मचारियों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
उपायुक्त ने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र में मेडिकल, वन, लोक निर्माण, जल शक्ति विभाग आदि की टीम तैयार रखने के निर्देश दिये ताकि किसी भी स्थिति से जल्दी निपटा जा सके।
-०-

Address

Sharma Complex
Shimla
171001

Telephone

+917018867889

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal24x7Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himachal24x7Today:

Share