Jago world

Jago world ताजा खबरें

Permanently closed.
क्रैक एकेडमी ने हिमाचल में नए सेंटर और साझेदारी की घोषणा कीशिमला: क्रैक एकेडमी ने हिमाचल के टियर-2 और टियर-3 शहरों के बच...
14/09/2025

क्रैक एकेडमी ने हिमाचल में नए सेंटर और साझेदारी की घोषणा की

शिमला: क्रैक एकेडमी ने हिमाचल के टियर-2 और टियर-3 शहरों के बच्चों तक किफायती और बेहतर शिक्षा पहुंचाने के उद्देश्य से आज सोलन में नए सेंटर और साझेदारी के अवसर की घोषणा की है। इसी मिशन के तहत एकेडमी ने हिमाचल के अन्य जिलों में कई सेंटर शुरू किए हैं, जिन्हें छात्रों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

क्रैक एकेडमी के सीईओ, नीरज कंसल ने कहा, “हमारा मक़सद हमेशा से छात्रों के सपनों और अवसरों के बीच की दूरी को खत्म करना रहा है। हिमाचल के छात्रों से मिला उत्साहजनक रिस्पॉन्स हमें और तेज़ी से आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहा है।”

वहीं क्रैक एकेडमी के सह-संस्थापक आशीष मित्तल ने बताया कि सोलन , परवाणू और अर्की में फ्रेंचाइजी और साझेदारी के अवसर खोले गए हैं। इसके जरिए स्थानीय उद्यमी और शिक्षा से जुड़े लोग इस मुहिम का हिस्सा बन सकते हैं। यह न सिर्फ छात्रों के लिए फायदेमंद होगा, बल्कि शिक्षा क्षेत्र में एक स्थायी और मजबूत व्यवसाय का रास्ता भी खोलेगा।

क्रैक एकेडमी फिलहाल विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेषज्ञ फैकल्टी, पर्सनल मेंटरशिप और टेक-ड्रिवन लर्निंग सॉल्यूशंस के साथ छात्रों को तैयार कर रही है। इसका मकसद उन छात्रों तक बेहतर संसाधन पहुँचाना है, जिन्हें बड़े शहरों जैसी सुविधाएं नहीं मिल पातीं।

14/09/2025

टौणी देवी में भारी बारिश से ढहा मकान और दुकान,ग्राम पंचायत छत्रैल की वीना देवी का परिवार बेघर, प्रधान ने किया मौके का दौरा

सेवा पखवाड़ा को लेकर कार्यकर्ताओं को मिला संगठन महामंत्री का मार्गदर्शनशिमला, भाजपा मुख्यालय दीपकमल चक्कर में एक विशेष ब...
14/09/2025

सेवा पखवाड़ा को लेकर कार्यकर्ताओं को मिला संगठन महामंत्री का मार्गदर्शन

शिमला, भाजपा मुख्यालय दीपकमल चक्कर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन का विशेष रूप से मार्गदर्शन मिला। यह जानकार भाजपा मीडिया संयोजक कर्ण नंदा ने दी, बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारी लाल शर्मा, बलबीर वर्मा, महामंत्री संजीव कटवाल, सचिव तिलक राज शर्मा, कुसुम सदरेट, कार्यालय सह सचिव किरण बावा, जिला अध्यक्ष केशव चौहान, युवा मोर्चा के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
बैठक की जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल ने कहा कि
17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत "रक्तदान शिविर" की भी शुरुआत होगी। सभी 17 संगठनात्मक जिलों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, शिमला जिला का रक्तदान शिविर रिज मैदान पर प्रातः 10 बजे प्रारंभ किया जाएगा जिसमें मुख्यातिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल रहेंगे।
21 सितंबर को नमो मैराथन का आयोजन भी शिमला में किया जाएगा।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती है और इस दिन से दो विशेष अभियानों की शुरुआत की जाएगी। दीनदयाल जी के जीवन से हमें आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी और अंत्योदय जैसी मूलभूत प्रेरणाएँ मिली हैं। इन्हीं आदर्शों को आगे बढ़ाते हुए 25 सितंबर से पूरे देशभर में "आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत" अभियान प्रारंभ होगा। इस अभियान के अंतर्गत "वोकल फॉर लोकल" को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा, ताकि लोग अधिक से अधिक स्थानीय उत्पादों को खरीदें और उनका उपयोग करें। इसके लिए देशभर के जिलों में प्रदर्शनियाँ, मेले और विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। यह अभियान केवल एक दिन का नहीं होगा, बल्कि 25 सितंबर से शुरू होकर अटल जी की जयंती 25 दिसंबर तक लगातार चलेगा। इन दो से तीन महीनों के दौरान आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी के संकल्प को विकसित भारत के लक्ष्य के साथ जोड़ते हुए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे यह अभियान एक जनआंदोलन का रूप ले सके।

14/09/2025

बल्क ड्रग पार्क को मिली पर्यावरण मंजूरी: केंद्र सरकार का धन्यवाद,

14/09/2025

सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा एवं पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष का सराज दौरा*

*20 सितंबर तक मनाली तक नेशनल हाइवे बहाल करने का लक्ष्य : अजय टम्टा*

14/09/2025

बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में आफत बरपा दी

कार धोखाधड़ी मामले में छोटा शिमला थाने में एफआईआर दर्जआरोपी सुशील राणा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2) के तह...
27/07/2025

कार धोखाधड़ी मामले में छोटा शिमला थाने में एफआईआर दर्ज

आरोपी सुशील राणा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2) के तहत केस दर्ज

शिमला। राजधानी शिमला के कसुम्पटी क्षेत्र में कार धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है, जिसमें शिकायतकर्ता विशाल सूद ने सुशील राणा नामक व्यक्ति पर उनकी गाड़ी हड़पने का आरोप लगाया है। इस मामले में छोटा शिमला थाना में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(2) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।

शिकायतकर्ता विशाल सूद, निवासी कसुम्पटी, शिमला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2021 में उन्होंने अपनी निजी गाड़ी HP01S-0858 (मारुति ईको) आरोपी सुशील राणा को अस्थाई रूप से चलाने के लिए दी थी। जिसके बाद वे स्वयं कुछ मानसिक व पारिवारिक कारणों से शिमला से बाहर थे। विशाल सूद के अनुसार, आरोपी सुशील राणा, जो कुसुम्पटी क्षेत्र का ही निवासी है, ने न तो समय रहते गाड़ी लौटाई और न ही मालिक की अनुमति से गाड़ी का कोई विधिक उपयोग किया।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने आरोपी से गाड़ी वापस लेने के लिए कई बार फोन, मैसेज और व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से प्रयास किए, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। गाड़ी की कीमत लगभग 7 लाख रुपये बताई गई है। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि गाड़ी के जरूरी दस्तावेज भी विशेष रूप से सुशील राणा को ही दिए गए थे, लेकिन गाड़ी को बेचने संबंधी किसी भी कागजात पर उन्होंने हस्ताक्षर नहीं किए थे और न ही किसी प्रकार की कोई लिखित सहमति दी थी।

विशाल सूद का कहना है कि आरोपी ने उनके भरोसे का दुरुपयोग करते हुए उनकी संपत्ति को अनुचित रूप से अपने पास रख लिया है, जो स्पष्ट रूप से धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है।

पुलिस ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया है और हेड कांस्टेबल अजय शर्मा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। शिकायत को CCTNS पोर्टल पर भी अपलोड किया गया है। पुलिस अब इस मामले की तह तक जाकर आरोपी से पूछताछ और गाड़ी की बरामदगी की कार्रवाई करेगी।

विशाल सूद ने शिकायत की एक कॉपी एसपी शिमला को भी दी है और उनसे मांग की है कि आरोपी सुशील राणा के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाए और ऐसे धोखेबाज लोगों के खिलाफ कड़ी सजा सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के मामलों को रोका जा सके।

22/07/2025

चंबा, तीसा मुख्य मार्ग पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, सडक किनारे खड़ी दो कारें आई चपेट में, जानी नुकसान नहीं।

Address

Shimla

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jago world posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share