Jago world

Jago world ताजा खबरें

Permanently closed.
कार धोखाधड़ी मामले में छोटा शिमला थाने में एफआईआर दर्जआरोपी सुशील राणा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2) के तह...
27/07/2025

कार धोखाधड़ी मामले में छोटा शिमला थाने में एफआईआर दर्ज

आरोपी सुशील राणा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2) के तहत केस दर्ज

शिमला। राजधानी शिमला के कसुम्पटी क्षेत्र में कार धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है, जिसमें शिकायतकर्ता विशाल सूद ने सुशील राणा नामक व्यक्ति पर उनकी गाड़ी हड़पने का आरोप लगाया है। इस मामले में छोटा शिमला थाना में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(2) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।

शिकायतकर्ता विशाल सूद, निवासी कसुम्पटी, शिमला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2021 में उन्होंने अपनी निजी गाड़ी HP01S-0858 (मारुति ईको) आरोपी सुशील राणा को अस्थाई रूप से चलाने के लिए दी थी। जिसके बाद वे स्वयं कुछ मानसिक व पारिवारिक कारणों से शिमला से बाहर थे। विशाल सूद के अनुसार, आरोपी सुशील राणा, जो कुसुम्पटी क्षेत्र का ही निवासी है, ने न तो समय रहते गाड़ी लौटाई और न ही मालिक की अनुमति से गाड़ी का कोई विधिक उपयोग किया।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने आरोपी से गाड़ी वापस लेने के लिए कई बार फोन, मैसेज और व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से प्रयास किए, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। गाड़ी की कीमत लगभग 7 लाख रुपये बताई गई है। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि गाड़ी के जरूरी दस्तावेज भी विशेष रूप से सुशील राणा को ही दिए गए थे, लेकिन गाड़ी को बेचने संबंधी किसी भी कागजात पर उन्होंने हस्ताक्षर नहीं किए थे और न ही किसी प्रकार की कोई लिखित सहमति दी थी।

विशाल सूद का कहना है कि आरोपी ने उनके भरोसे का दुरुपयोग करते हुए उनकी संपत्ति को अनुचित रूप से अपने पास रख लिया है, जो स्पष्ट रूप से धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है।

पुलिस ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया है और हेड कांस्टेबल अजय शर्मा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। शिकायत को CCTNS पोर्टल पर भी अपलोड किया गया है। पुलिस अब इस मामले की तह तक जाकर आरोपी से पूछताछ और गाड़ी की बरामदगी की कार्रवाई करेगी।

विशाल सूद ने शिकायत की एक कॉपी एसपी शिमला को भी दी है और उनसे मांग की है कि आरोपी सुशील राणा के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाए और ऐसे धोखेबाज लोगों के खिलाफ कड़ी सजा सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के मामलों को रोका जा सके।

22/07/2025

चंबा, तीसा मुख्य मार्ग पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, सडक किनारे खड़ी दो कारें आई चपेट में, जानी नुकसान नहीं।

22/07/2025
*शिक्षा परिसरों में यौन हिंसा पर अभाविप ने उठाई न्याय की माँग - दिविज ठाकुर*  *ओडिशा में छात्रा सौम्याश्री बिशी की आत्मद...
16/07/2025

*शिक्षा परिसरों में यौन हिंसा पर अभाविप ने उठाई न्याय की माँग - दिविज ठाकुर*

*ओडिशा में छात्रा सौम्याश्री बिशी की आत्मदाह से हुई मृत्यु - दिविज ठाकुर*

*शिक्षा परिसरों में बढ़ती यौन हिंसा पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का रोष - अभाविप*

ओडिशा के बालासोर स्थित फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज की छात्रा एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सक्रिय कार्यकर्ता सौम्याश्री बिशी की आत्मदाह से हुई दर्दनाक मृत्यु ने समूचे शिक्षा जगत को झकझोर कर रख दिया है। कॉलेज के शिक्षा विभागाध्यक्ष समीर साहू द्वारा मानसिक व यौन उत्पीड़न के कारण प्रताड़ित सौम्याश्री ने जब साहस दिखाते हुए कॉलेज प्राचार्य को लिखित शिकायत दी, तो संस्थान ने दोषी शिक्षक के विरुद्ध कोई कठोर कदम नहीं उठाया, बल्कि आंतरिक शिकायत समिति (ICC) की आड़ में पीड़िता को ही दोषी ठहराने का प्रयास किया गया। एन॰ एस॰ यू॰ आई॰ से जुड़े कुछ छात्रों ने भी उनके विरुद्ध झूठे आरोप लगाए और चरित्र हनन किया। जब प्राचार्य ने 12 जुलाई को सौम्याश्री को यह कहकर निराश किया कि “रिपोर्ट शिक्षक के पक्ष में है, समझौता कर लो,” तो उन्होंने कॉलेज परिसर में आत्मदाह कर लिया, और 14 जुलाई की रात AIIMS भुवनेश्वर में उनकी मृत्यु हो गई।

यह घटना न केवल व्यक्तिगत उत्पीड़न की कहानी है, बल्कि यह हमारे शिक्षण संस्थानों में फैली संस्थागत संवेदनहीनता, यौन हिंसा पर मौन, और दोषियों के संरक्षण का एक भयावह उदाहरण भी है। यह दर्शाता है कि जब छात्राएं न्याय की अपेक्षा में संस्थान का द्वार खटखटाती हैं, तो उन्हें ही कटघरे में खड़ा कर दिया जाता है। अभाविप ने इस अमानवीय घटना के विरोध में देशव्यापी श्रद्धांजलि सभाओं, मोमबत्ती मार्च, हस्ताक्षर अभियानों और धरना-प्रदर्शनों की घोषणा की है, जिसके माध्यम से देशभर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सौम्याश्री को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

अभाविप शिमला के जिला संयोजक दिविज ठाकुर ने कहा, “सौम्याश्री की मृत्यु सिर्फ एक छात्रा की त्रासदी नहीं, बल्कि संस्थानों की नैतिक विफलता और मौन मिलीभगत का परिणाम है। एक ओर वह शिक्षक जिन्होंने उत्पीड़न किया, और दूसरी ओर एन एस यू आई जैसे छात्र संगठनों के लोग जिन्होंने पीड़िता को ही अपमानित किया—दोनों ही समान रूप से अपराधी हैं। यह घटना चेतावनी है कि अगर संस्थान यौन उत्पीड़न के मामलों में चुप रहेंगे, तो विद्यार्थी परिषद कभी मौन नहीं रहेगी। हम न्याय सुनिश्चित करने के लिए सभी कानूनी और जन-संगठनात्मक प्रयासों को अपनायेंगे।”

16/07/2025

कुल्लू जिले में आज से अब दो महीने तक रिवर राफ्टिंग ,पैराग्लाइडिंग जैसी साहसिक गतिविधियां नहीं हो सकेगी

16/07/2025

इस बार अभी तक 4359 शिव भक्त कर चुके हैं श्री खंड महादेव कैलाश के दर्शन

राजस्व मंत्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजितराजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जनशिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्...
15/07/2025

राजस्व मंत्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जनशिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में आज यहां हुई बैठक में भांग की खेती को वैध करने को लेकर बनाए जा रहे ड्राफ्ट रूल्स को लेकर चर्चा हुई और विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। ड्राफ्ट रूल्स में संशोधन करने के बाद यह एजेंडा मंत्रिमंडल की बैठक में ले जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रधान सचिव विधि शरद कुमार लगवाल, सचिव बागवानी सी पालरासू, विशेष सचिव हरबंस सिंह ब्रसकोन, आयुक्त आबकारी एवं कराधान यूनुस, अतिरिक्त आयुक्त आबकारी एवं कराधान राजीव डोगरा, अतिरिक्त सचिव राजस्व बलवान चंद, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार टाक, निदेशक कृषि डॉ. रविंद्र सिंह जसरोटिया और वरिष्ठ निजी सचिव तुलसी राम शर्मा उपस्थित रहे।

भाजपा के सभी नेता हिमाचल में आई त्रासदी के प्रथम दिन से फील्ड में काम कर रहे है, राजनीति नहीं : कश्यप• जेपी नड्डा, अनुरा...
15/07/2025

भाजपा के सभी नेता हिमाचल में आई त्रासदी के प्रथम दिन से फील्ड में काम कर रहे है, राजनीति नहीं : कश्यप

• जेपी नड्डा, अनुराग ठाकुर, जयराम ठाकुर और राजीव बिंदल सभी फील्ड में
• 5152 करोड़ की राहत राशि हिमाचल को मिली है

शिमला, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि पार्टी की सभी नेता हिमाचल में आई त्रासदी के प्रथम दिन से फील्ड में काम कर रहे है। कोई भी पार्टी का ऐसा नेता नहीं है जो इस संकट एवं दुख की घड़ी में राजनीति कर रहा है, बल्कि सभी सेवा का उत्तम कार्य कर रहे हैं। पूरे प्रदेश से सभी सात सांसदों ने राहत सामग्री एकत्रीकरण का कार्य भी किया और उसे सामग्री को उचित जगह पहुंचाने का काम भी किया।
सुरेश कश्यप ने कहा कि आने वाले समय में सांसद निधि के पैसे को भी इस त्रासदी से हुए नुकसान के राहत कार्य के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। भाजपा के सभी सांसद लगातार केंद्र नेतृत्व के साथ संपर्क में है और वस्तु स्थिति के बारे में लगातार चर्चा भी कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सभी लोकसभा एवं राज्यसभा के सांसद त्रासदीग्रस्त क्षेत्रों में है। नेता प्रतिपक्ष जो लगातार एक-एक गांव में संपर्क करते हुए लोगों का कुशल क्षेम जानते हुए 3000 किलोमीटर से अधिक का सफर तय कर चुके हैं, वहीं अनुराग ठाकुर ने इसी क्रम में मंडी के आपदा प्रभावित क्षेत्र में स्कूली छात्रों को 1000 बैग, 2000 कॉपी, 2000 पेंसिल, 1000 बॉक्स, 1000 पेन, 1000 शार्पनर, 5000 बिस्किट पैकेट, 5000 प्रोटीन बॉक्स 1000 क्लिप बोर्ड बाँटकर उनका दुःख साझा करने व उनका हौसला अफजाई करने का प्रयास किया है।
मैने खुद त्रासदी वाले इलाको में 2000 से अधिक कंबल, 300 से अधिक राशन किट भेजने का काम किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और बादल फटने व भारी वर्षा से उत्पन्न स्थिति का निरीक्षण किया। नड्डा ने मंडी जिले के नाचन विधानसभा क्षेत्र स्थित सैंज पंगलियूर बागा गांव का दौरा किया।
उन्होंने कहा कि 3146 करोड़ की राहत भाजपा के समस्त नेतृत्व ने केंद्र सरकार के द्वारा हिमाचल प्रदेश को पहुंचाई थी। अभी भी पुनर्वास के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2006 करोड़ एनडीआरएफ के तहत हिमाचल प्रदेश के लिए जारी किया है, अगर इसका जोड़ करें तो कुल 5152 करोड़ बनता है। आर्थिक दृष्टि से बात करें तो मदद के रूप में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1 लाख से अधिक घर, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 3000 करोड़ से अधिक सड़के केंद्र सरकार ने हिमाचल को दी है।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jago world posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share