30/10/2025
🚨जुब्बल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई..12.042 ग्राम चिट्टा और ₹63,690 नकद के साथ 2 युवतियां गिरफ्तार...
शिमला ज़िले के जुब्बल क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है..पुलिस उपमंडल रोहड़ू की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर Old Jubbal क्षेत्र में एक घर पर छापा मारा..इस दौरान घर में मौजूद 2 युवतियों को हिरासत में लिया गया..पुलिस जांच में पता चला कि एक युवती जुब्बल की रहने वाली है..जबकि दूसरी हरियाणा के यमुनानगर की निवासी है..तलाशी के दौरान उनके पास से 12.042 ग्राम चिट्टा (हेरोइन जैसी मादक पदार्थ), एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और ₹63,690 नकद बरामद हुए..
पुलिस ने दोनों आरोपितों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है..बताया जा रहा है कि ये दोनों युवतियां लंबे समय से जुब्बल और आसपास के क्षेत्रों में चिट्टा तस्करी के धंधे में सक्रिय थीं..थाना जुब्बल में इनके खिलाफ NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है..
पुलिस ने बताया कि नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है..
पुलिस उपमंडल रोहड़ू में पिछले कुछ समय से नशे के तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है और इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है..
👉 पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि नशे के खिलाफ अभियान में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें...