23/06/2025
घणाहट्टी में सांसद डॉ सिकंदर ने याद किए डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी
भारतीय अर्थव्यवस्था तीसरी सबसे बड़ी शक्ति बनने की ओर अग्रसर : डाॅ. सिकंदर
पौधरोपण कर मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर तक पहुंचाने का किया आग्रह
आपकी खबर, घणाहट्टी।
राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश भाजपा महांमत्री डाॅ. सिकंदर कुमार ने डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें याद किया। इस कड़ी में शिमला ग्रामीण विधानसभा के घणाहट्टी क्षेत्र के पढ़ेच बूथ और धामी बूथ पर कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों के साथ डाॅ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और गांववासियों के साथ पौधारोपण भी किया। उनके साथ रवि मेहता, यशपाल ठाकुर, प्यार सिंह कंवर, सत्य प्रकाश मानक, सुमित ठाकुर, बस्तीराम शर्मा, योगराज ठाकुर, सुमन गर्ग, विदुषा शर्मा, ओमप्रकाश, जीतराम शर्मा, निखिल ठाकुर, विक्रम ठाकुर सहित पार्टी और मोर्चा के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर डाॅ. सिकंदर कुमार ने कहा कि डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्र की एकता और अखण्डता के लिए अपना जीवन बलिदान किया। उनका यह बलिदान आजाद भारत के पहले बलिदान के रूप में स्मरण किया जाता है। डाॅ. मुखर्जी एक शिक्षाविद एवं बुद्धिजीवी व्यक्ति थे। मात्र 33 वर्ष की आयु में वे कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति बने और विश्व के सबसे युवा कुलपति का सम्मान प्राप्त किया।
डाॅ. मुखर्जी जवाहर लाल नेहरू की सरकार में मंत्री भी रहे परन्तु नेहरू सरकार की नीतियों के कारण उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। वे जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाना चाहते थे इसलिए उन्होंने धारा 370 को समाप्त करने की पुरजोर वकालत की। वे दो निशान, दो विधान और दो संविधान के पूरी तरह खिलाफ थे इसलिए उन्होनें बिना परमिट जम्मू-कश्मीर जाने का निर्णय लिया और वहां पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और 23 जून 1953 को रहस्यमयी परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई और उनके इसी बलिदान के याद स्वरूप हम प्रत्येक वर्ष 23 जून को डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाते हैं। डाॅ. मुखर्जी एक महान देशभक्त के रूप में सदा स्मरण किए जाएंगे।
डाॅ. सिकंदर ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के 11 वर्ष का कार्यकाल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा। इन 11 वर्षों के कार्यकाल में मोदी सरकार ने अपने निर्णयों एवं नीतियों से देश को विकास की नई बुलंदियों पर पहुंचाया। भारत की अर्थव्यवस्था जहां 2014 से पहले 11वें स्थान पर थी आज चौथे पायदान पर है और जल्द ही भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, राष्ट्रीय शिक्षा नीति जैसी अनेकों कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनमानस के जीवन को बेहतर बनाने का काम किया। सर्जिकल स्ट्राईक, एयर स्ट्राईक और अब आॅपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया।
उन्होनें कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि मोदी सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाये ताकि आम व्यक्ति इन योजनाओं का भरपूर लाभ ले सके। उन्होनें आशा व्यक्त की कि मोदी जी के नेतृत्व में 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र की श्रेणी में शामिल होगा।