Aapki Khabar

Aapki Khabar Media Creators

05/07/2025

आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में हिमाचल प्रदेश भाजपा पहुंचाएगी राहत किट। क्या है योजना, प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने दी जानकारी।
BJP Himachal Pradesh
We Support Jai Ram Thakur
J.P. Nadda for Himachal
Randhir Sharma
Rajeev Bindal

30/06/2025

बरसात का भयाभव रूप देखने को मिल रहा है। शिमला के भट्टाकुफर में इस तरह गिरा एक भवन।

पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला शिमला कोर समिति की बैठक में लिए ये निर्णयजानिए क्या हुआ बैठक में, किसके पक्ष में आया निर्...
26/06/2025

पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला शिमला कोर समिति की बैठक में लिए ये निर्णय

जानिए क्या हुआ बैठक में, किसके पक्ष में आया निर्णय

आपकी खबर, शिमला।
पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला शिमला कोर समिति की बैठक जिला प्रधान भाग चंद चौहान की अध्यक्षता में शिमला मैं सम्पन्न हुई। बैठक मैं जॉइंट रजिस्ट्रार कोआपरेटिव सोसाइटी शिमला द्वारा 24/06/2025 को भाग चंद चौहान प्रधान जिला शिमला बनाम आत्मा राम शर्मा पूर्व प्रधान जिला शिमला के केस में दिए गए फैसले बारे सभी को अवगत कराया व फैसला प्रार्थी के हक़ में आने पर सभी नें ख़ुशी जाहिर की है। प्रतिवादी आत्मा राम शर्मा द्वारा 24/05/25 को जारी किये गए नोटिस को न्यायालय नें ख़ारिज कर दिया है जिस में उसने समान्तर जिला शिमला के पेंशनर्स का हाउस बुलाकर चुनाव कराने बारे नोटिस जारी किया था।
बैठक में प्रधान भाग राम चौहान महासचिव भूप राम वर्मा ने फैसला उनके पक्ष में आने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है। शिमला जिला क़े चुनाव मदन शर्मा की अध्यक्षता में 10/05/2025 को लोकतान्त्रिक ढंग से करवाये गए थे जिसमें जिला से 12 ब्लॉकों और 2 सिटी यूनिट्स ने हिस्सा लिया था। आत्मा राम शर्मा अब न तो प्रदेश और न ही जिला क़े और न ही सिटी यूनिट के प्रधान है। उसको प्राइमरी मेम्बरशिप से भी निष्कासित किया जा चुका है। शिमला जिला की चुनी हुई कार्यकारणी सक्षम, कर्मठ और तुजार्वेकार है जोकी दिन रात सही ढंग से काम कर रही है और पेंशनर्स की मांगों को मनबाने के लिए प्रयासरत है। जल्दी ही प्रदेश कार्यकारणी के भी चुनाव होंगे।

23/06/2025

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सुखविंदर सिंह सुक्खू के बारे में कही थी ये बात। सुनिए
Virbhadra Singh
Vikramaditya Singh - Future of Himachal

घणाहट्टी में सांसद डॉ सिकंदर ने याद किए डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जीभारतीय अर्थव्यवस्था तीसरी सबसे बड़ी शक्ति बनने की ओर अ...
23/06/2025

घणाहट्टी में सांसद डॉ सिकंदर ने याद किए डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी

भारतीय अर्थव्यवस्था तीसरी सबसे बड़ी शक्ति बनने की ओर अग्रसर : डाॅ. सिकंदर

पौधरोपण कर मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर तक पहुंचाने का किया आग्रह
आपकी खबर, घणाहट्टी।

राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश भाजपा महांमत्री डाॅ. सिकंदर कुमार ने डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें याद किया। इस कड़ी में शिमला ग्रामीण विधानसभा के घणाहट्टी क्षेत्र के पढ़ेच बूथ और धामी बूथ पर कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों के साथ डाॅ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और गांववासियों के साथ पौधारोपण भी किया। उनके साथ रवि मेहता, यशपाल ठाकुर, प्यार सिंह कंवर, सत्य प्रकाश मानक, सुमित ठाकुर, बस्तीराम शर्मा, योगराज ठाकुर, सुमन गर्ग, विदुषा शर्मा, ओमप्रकाश, जीतराम शर्मा, निखिल ठाकुर, विक्रम ठाकुर सहित पार्टी और मोर्चा के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस अवसर पर डाॅ. सिकंदर कुमार ने कहा कि डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्र की एकता और अखण्डता के लिए अपना जीवन बलिदान किया। उनका यह बलिदान आजाद भारत के पहले बलिदान के रूप में स्मरण किया जाता है। डाॅ. मुखर्जी एक शिक्षाविद एवं बुद्धिजीवी व्यक्ति थे। मात्र 33 वर्ष की आयु में वे कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति बने और विश्व के सबसे युवा कुलपति का सम्मान प्राप्त किया।
डाॅ. मुखर्जी जवाहर लाल नेहरू की सरकार में मंत्री भी रहे परन्तु नेहरू सरकार की नीतियों के कारण उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। वे जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाना चाहते थे इसलिए उन्होंने धारा 370 को समाप्त करने की पुरजोर वकालत की। वे दो निशान, दो विधान और दो संविधान के पूरी तरह खिलाफ थे इसलिए उन्होनें बिना परमिट जम्मू-कश्मीर जाने का निर्णय लिया और वहां पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और 23 जून 1953 को रहस्यमयी परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई और उनके इसी बलिदान के याद स्वरूप हम प्रत्येक वर्ष 23 जून को डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाते हैं। डाॅ. मुखर्जी एक महान देशभक्त के रूप में सदा स्मरण किए जाएंगे।
डाॅ. सिकंदर ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के 11 वर्ष का कार्यकाल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा। इन 11 वर्षों के कार्यकाल में मोदी सरकार ने अपने निर्णयों एवं नीतियों से देश को विकास की नई बुलंदियों पर पहुंचाया। भारत की अर्थव्यवस्था जहां 2014 से पहले 11वें स्थान पर थी आज चौथे पायदान पर है और जल्द ही भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, राष्ट्रीय शिक्षा नीति जैसी अनेकों कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनमानस के जीवन को बेहतर बनाने का काम किया। सर्जिकल स्ट्राईक, एयर स्ट्राईक और अब आॅपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया।
उन्होनें कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि मोदी सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाये ताकि आम व्यक्ति इन योजनाओं का भरपूर लाभ ले सके। उन्होनें आशा व्यक्त की कि मोदी जी के नेतृत्व में 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र की श्रेणी में शामिल होगा।

नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 पर योग शिविर का आयोजनआपकी खबर, झाकड़ी।अंतर्राष्ट्रीय य...
21/06/2025

नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 पर योग शिविर का आयोजन

आपकी खबर, झाकड़ी।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर एसजेवीएन के नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में आज एक योग शिविर का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का थीम "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" था। इस कार्यक्रम में कर्मचारियों व उनके परिवारों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

शिविर का आगाज़ परियोजना प्रमुख आशुतोष बहुगुणा के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके हुआ। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष के साथ-साथ योग विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे।

परियोजना प्रमुख आशुतोष बहुगुणा ने अपने उद्बोधन में योग के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवारों से आह्वान किया कि वे योग को पूरी निष्ठा एवं अनुशासन के साथ अपने दैनिक जीवन में शामिल करें। उन्होंने कहा कि जब हम स्वस्थ रहते हैं और अपनी कार्यक्षमता को बढ़ाते हैं, तभी हम परिवार, समाज, निगम और राष्ट्र के समग्र विकास में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।

सुबह 7:00 बजे शुरू हुए इस सत्र में योग विशेषज्ञ ललित भारती के मार्गदर्शन में प्राणायाम, आसन और ध्यान का अभ्यास कराया गया। आर्ट ऑफ लिविंग से प्रमाणित एवं आयुष मंत्रालय के लेवल-V प्रमाणित योग-शिक्षक ललित मोहन भारती द्वारा व्याख्यान और योगाभ्यास के माध्यम से प्रतिभागियों को तनाव के कारणों एवं उनके समाधान के उपाय बताए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना था। यह योग शिविर एक प्रेरणादायक पहल है, जो ‘स्वस्थ जीवन’ की दिशा में एक सार्थक कदम है।
SJVN Limited NJHPS Jhakri
SJVN Limited

हिमाचल प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष बनीं विद्या नेगी। सरकार से जारी की अधिसूचना।
20/06/2025

हिमाचल प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष बनीं विद्या नेगी। सरकार से जारी की अधिसूचना।

सशक्त नेतृत्व से आज भारत चौथी आर्थिक महाशक्ति बनकर उभरा : सुरेश कश्यपघणाहट्टी में विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजनबोले, म...
20/06/2025

सशक्त नेतृत्व से आज भारत चौथी आर्थिक महाशक्ति बनकर उभरा : सुरेश कश्यप
घणाहट्टी में विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन
बोले, मध्यम वर्गीय परिवार का जीवन हुआ आसान
आपकी खबर, घणाहट्टी।
भारतीय जनता पार्टी शिमला ग्रामीण मंडल की विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन घणाहट्टी में संपन्न हुआ। शिमला संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप ने इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। ग्रामीण मंडल अध्यक्ष यशपाल ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला ग्रामीण विधानसभा से प्रत्याशी रहे रवि मेहता की उपस्थिति में करीब 450 लोगों की सहभागिता वह शपथ के साथ यह कार्यक्रम चलहोग पंचायत में सुमन गर्ग की देखरेख में संपन्न हुआ।

सभा को संबोधित करते हुए सुरेश कश्यप ने विकसित भारत का अमृत काल, सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल मोदी के प्रधानमंत्री काल में हुई उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इन 11 वर्षों में गरीबों की सेवा व वंचितों का सम्मान हुआ है। किसानों का कल्याण व नारी शक्ति को बल मिला है।

भारत के युवा व अमृत काल वाली पीढ़ी सशक्त हो रही है। मध्यम वर्ग का जीवन आसान हुआ है। साथ ही सभी के लिए सस्ती, सुलभ स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, दवाई, रोटी, कपड़ा और मकान उपलब्ध हो रहा है। राष्ट्र प्रथम की दृष्टि से विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा में निर्णायक भूमिका निभाई जा रही है। भारत विश्व में चौथी आर्थिक महाशक्ति के रूप में खड़ा हुआ है। इसका श्रेय हमारे मजबूत नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। उनके अथक प्रयासों और दूरगामी सोच का ही परिणाम है।

उन्होंने कहा कि आज देश का आधारभूत ढांचा तेजी से बढ़ रहा है। कारोबार को पंख लगे हैं और तकनीकी तथा विज्ञान ने भारत को नई शक्ति दी है। नॉर्थ ईस्ट सहित देश के कई राज्यों विकास के नए इंजन के रूप में कार्य कर रहे हैं। विरासत भी और विकास भी भारत की पहचान पर्यावरण युक्त संरक्षण के साथ समग्रता के विकास की अवधारणा से बन रही है। कार्यक्रम में प्यार सिंह कंवर, किरण बाबा, कमलेश शर्मा, शिवानी ठाकुर, अक्षय भरमौरी, योगराज ठाकुर, प्रमोद शर्मा, सत्य प्रकाश मानक, बॉबी बंसल, रितु रघुवंशी सहित बूथ और मोर्चों के सभी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
BJP Himachal Pradesh
We Support Jai Ram Thakur
J.P. Nadda for Himachal
Keshav Chauhan

डॉ. प्रकाश बादल को अमृतसर में मिलेगा “उत्कृष्टता पुरस्कार 2025"आपकी खबर, शिमला।हिमाचल प्रदेश वन विभाग में कार्यरत और देश...
19/06/2025

डॉ. प्रकाश बादल को अमृतसर में मिलेगा “उत्कृष्टता पुरस्कार 2025"

आपकी खबर, शिमला।
हिमाचल प्रदेश वन विभाग में कार्यरत और देश-विदेश में ख्यातिप्राप्त वन्यजीव फोटोग्राफर डॉ. प्रकाश बादल को रोटरी क्लब अमृतसर "आस्था" द्वारा बेहतरीन वाईल्द्लाइफ़ फोटोग्राफी और वन्यजीव संरक्षण के लिए “व्यावसायिक उत्कृष्टता पुरस्कार – 2025" से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें 25 जून 2025 (बुधवार) को शाम 7 बजे, रणजीत एवेन्यू, अमृतसर में आयोजित होने वाले रोटरी क्लब की चार्टर वर्षगांठ एवं सम्मान समारोह के अवसर पर प्रदान किया जाएगा।
डॉ. प्रकाश बादल द्वारा वन्यजीवों के संरक्षण और जागरूकता के क्षेत्र में किए गए प्रयासों को रोटरी क्लब ने विशेष रूप से सराहा है। उनकी फोटोग्राफी और प्रकृति के प्रति समर्पित सेवाओं ने न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि पूरे देश में पारिस्थितिक संतुलन और जैव विविधता सर्नाक्षण में अहम भूमिका निभाई है।
डॉ. प्रकाश बादल को इससे पहले भी अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सम्मान मिल चुका है और उनके द्वारा खींची गयी पक्षियों की तस्वीरों की न केवल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हुई है,बल्कि उनकी तस्वीरों को अनेक अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सम्मानजनक स्थान भी मिला है।
डॉ.प्रकाश बादल हिमाचल प्रदेश के जुब्बल के रहने वाले हैं और वर्तमान में हिमाचल प्रदेश वन विभाग में कार्यरत हैं। प्रकाश बादल ने देश के विभिन्न क्षेत्रों के पक्षियों की अनेक तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया है। रोटरी क्लब अमृतसर के अध्यक्ष डॉ. रणवीर बेरी ने बताया कि यह पुरस्कार न केवल एक व्यक्ति के योगदान का सम्मान है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज को जागरूक करने का संदेश भी है।

ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को सिद्ध किया : सतीश रेड्डीआपकी खबर, शिमला। रक्षा क्षेत्र में नव...
14/06/2025

ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को सिद्ध किया : सतीश रेड्डी

आपकी खबर, शिमला।
रक्षा क्षेत्र में नवाचार और आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत की प्रगति अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (ABRSM) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में प्रमुख चर्चा का विषय रही, जो हिमाचल प्रदेश के मोहरी शोगी (शिमला) में आयोजित की गई।
मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व डीआरडीओ अध्यक्ष डॉ. जी. सतीश रेड्डी ने कहा, “हाल ही में सम्पन्न ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जिसने यह सिद्ध कर दिया कि भारत अब पूरी तरह स्वदेशी तकनीक के माध्यम से उच्चस्तरीय रक्षा अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम देने में सक्षम है। यह वैश्विक समुदाय को यह स्पष्ट संदेश देता है कि भारत अब आश्रित नहीं, बल्कि आत्मविश्वासी और आत्मनिर्भर राष्ट्र है।”
उन्होंने कहा कि भारत, जो कभी रक्षा उपकरणों का सबसे बड़ा आयातक था, अब न केवल अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहा है, बल्कि तेजी से वैश्विक रक्षा निर्यातक बनने की ओर अग्रसर है।
डॉ. सतीश रेड्डी ने ‘मेक इन इंडिया’ पहल की सराहना करते हुए कहा कि भारत अब ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ के लक्ष्य की ओर भी तेज़ी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर में प्रयुक्त स्वदेशी मिसाइलें और रक्षा प्रणालियाँ अंतरराष्ट्रीय मंच पर चर्चा का विषय बनीं। यह भारत के रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के एक स्वर्णिम युग की शुरुआत है।”
रक्षा क्षेत्र के अतिरिक्त उन्होंने भारत की शैक्षणिक और अनुसंधान उत्कृष्टता में आई उल्लेखनीय प्रगति को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “भारतीय शैक्षणिक संस्थानों की गुणवत्ता में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। आज हमारे आईआईटी के छात्र विदेशों में नौकरी की तलाश में नहीं जा रहे, बल्कि देश में ही नवाचार कर रहे हैं। यह परिवर्तन देश में बढ़ते अवसरों, अनुसंधान सहयोग, और उभरते विश्वस्तरीय स्टार्टअप्स का परिणाम है।”
मुख्य भाषण के पश्चात प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से आए प्रतिनिधियों ने डॉ. सतीश रेड्डी से खुलकर चर्चा की। उन्होंने वैश्विक सहयोग, उच्च शिक्षा में नवाचार, और भारत में तकनीकी प्रगति में शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका से जुड़े सवालों के उत्तर दिए।
बैठक की अध्यक्षता एबीआरएसएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. नारायण लाल गुप्ता ने की। राष्ट्रीय महासचिव प्रो. गीता भट्ट और राष्ट्रीय संगठन सचिव महेन्दर कपूर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
देश भर के विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों से 180 से अधिक प्रतिनिधियों ने इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में भाग लिया।

12/06/2025

बड़ा हादसा : एयर इंडिया का प्लेन क्रेश

Address

Shimla

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aapki Khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aapki Khabar:

Share