News Lgataar

News Lgataar Khabar Aapke Ghar.....

आतंकवादी बलवंत सिंह राजोआना के खिलाफ गृह मंत्री अमित शाह का बयान राष्ट्र को मजबूत करेगा :  विश्व हिंदू तख्तपंजाब के पूर्...
23/12/2023

आतंकवादी बलवंत सिंह राजोआना के खिलाफ गृह मंत्री अमित शाह का बयान राष्ट्र को मजबूत करेगा : विश्व हिंदू तख्त

पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह को अमित शाह से बड़ी श्रद्धाजंलि कोई नही दे सकता : शांडिल्य

अम्बाला: विश्व हिंदू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा की देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बब्बर खालसा के आतंकवादी एव पूर्व सीएम बेअंत सिंह के हत्यारे की सजा माफ न करने का एलान कर न केवल हिन्दू
-सिख भाईचारे को मजबूत किया बल्कि आतंकवाद पर सीधा हमला बोला। शांडिल्य ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा ऐसी श्रद्धाजंलि कभी काँग्रेस ने अपने सीएम बेअंत सिंह को नही दी होगी जो श्रद्धाजंलि देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में सरदार पटेल जैसी सोच रखने वाले गृह मंत्री अमित शाह ने दी।

विश्व हिंदू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अमित शाह की आतंकवाद को कुचलने की सोच पर उन्हें सम्मानित करेंगे।

शांडिल्य ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद पूर्व डिप्टी सीएम पंजाब की धर्मपत्नी
हरसिमरत बादल पर हमलावर होते हुए कहा कि लोकसभा के हर सैशन में उन्हें आतंकवादियो की रिहाई क्यों नजर आती है पंजाब में अनेकों जनहित से जुड़े मुद्दे , बेरोजगारी के मुद्दे ,पंजाब में अमन की बात क्यों नही उठाती किसको खुश करने के लिए बीबी हरसिमरत बादल ऐसा कर रही है।

विश्व हिंदू तख्त प्रमुख ने कहा कि लोकसभा में अमित शाह का यह कहना आतंकवाद भी फैलाते हैं माफी भी नही मांगते ऐसे अपराधियों की कोई रिहाई नही । शांडिल्य ने शाह के इस बयान को राष्ट्रहित मे बताया और कहा कि आतंकवाद की कोई जाति व धर्म नही होता वो तो राष्ट्र के दुश्मन होते हैं। वही शांडिल्य ने एलान किया कि जिस पंजाब में बब्बर खालसा के आतंकवादियो ने गुरु के सिख बेअंत सिंह जिसने पंजाब को अमन शांति दी और रंगला पंजाब बनाया उनको उसी सचिवालय के बाहर श्रद्धाजंलि देते हुए बलवंत सिंह राजोआना का पुतला जलाएंगे व अमित शाह को सच्चा राष्ट्र भक्त घोषित करेंगे । अमित शाह के इस बयान के बाद पंजाब में हिन्दू-सिख भाईचारा मजबूत होगा व पूरे देश मे अमित शाह की सोच का एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रचार करेगी व आतंकवादी राजोआना सहित बब्बर खालसा के आतंकवादियो के पुतले जलाए जाएंगे। साथ ही शांडिल्य ने घोषणा की है कि अमित शाह राजोआना सहित तमाम आतंकवादियो को फांसी के आदेश दें क्योंकि ये मास्टरमाइंड हैं जिसका उदाहरण 2004 में बेअंत सिंह के हत्यारों ने 119 फुट की सुरंग खोद फरार हो गए जिस पर 2004 में उनके संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी मतलब स्पष्ट है जेल में यह भारत विरोधी साजिशें व खालिस्तान बनाने की साजिशें रचते हैं ।अमृतपाल सिंह भी बब्बर खालसा की साजिश का पंजाब में हिस्सा था लेकिन अमित शाह के सहयोग से भगवंत मान व पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर जेल डाला और खून की बूंद नही गिरने दी जो खालिस्तानी अमृतपाल सिंह भिंडरावाला की राह पर चल पंजाब में फिर आतंकवाद लाना चाहता था एन्टी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने कहा कि आज बब्बर खालसा के आतंकवादी तिहाड़ जेल में बैठे उसका कारण उनका संगठन एन्टी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया है जिसने उनकी सुनवाई तिहाड़ से वीसी से सुनवाई की हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की जिस पर अहम फैसला आया था।शांडिल्य ने कहा वो भारत से आतंकवाद का खात्मा करने के लिए वो मोदी अमित शाह की राम लक्षमन की जोड़ी के लिए हनुमान बन काम करेंगे व पूरे पंजाब में अमित शाह के द्वारा आतंकवादियो के खिलाफ लिए फैसले का प्रचार करेंगे ।साथ ही शांडिल्य ने मांग की है बब्बर खालसा के आतंकवादियो सहित देवेंद्र सिंह भुल्लर को दिल्ली तिहाड़ जेल में शिफ्ट करें व एसजीपीसी को आतंकवादियो की मुलाकात से बचना चाहिए और वह गुरु घरों की सेवा करें।

बिग ब्रेकिंग बब्बर खालसा के आतंकवादी बलवंत सिंह राजोआना को माफी ना देने के बयान पर गृहमंत्री अमित शाह का जताया एंटी टेरो...
23/12/2023

बिग ब्रेकिंग

बब्बर खालसा के आतंकवादी बलवंत सिंह राजोआना को माफी ना देने के बयान पर गृहमंत्री अमित शाह का जताया एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया एवं विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने आभार

ATFI एवं VHT प्रमुख शांडिल्य बोले: राजोआना को फांसी की सजा जल्द हो करेंगे राष्ट्रपति से मुलाकात

पंजाब सिविल सचिवालय के बाहर जलाएंगे राजोआना का पुतला और अमित शाह के समर्थन में करेंगे प्रदर्शन : वीरेश शांडिल्य

राजोआना को माफी ना देकर अमित शाह व भाजपा ने दी पूर्व मुख्यमंत्री शहीद बेअंत सिंह शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि: वीरेश शांडिल्य

शांडिल्य का सवाल: क्या अब कांग्रेसी करेंगे गृहमंत्री अमित शाह को बेअंत सिंह की शहादत का सम्मान करने पर सम्मानित

बब्बर खालसा के आतंकवादी बलवंत सिंह राजोआना को माफी ना देने के बयान पर गृहमंत्री अमित शाह का जताया एंटी टेरोरिस्ट फ...

गंगा आरती काशी | वाराणसी | बनारस |
22/12/2023

गंगा आरती काशी | वाराणसी | बनारस |

14/12/2023

शंखनाद गंगा आरती काशी |

18/04/2023

बड़ी खबर
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कोर्ट ने 7 दिन के लिए NIA दिल्ली की हिरासत में भेजा हो सकते है बड़े खुलासे।

18/04/2023

कांग्रेस पार्टी के शांति विहार और भट्टाकुफर के प्रत्याशी विनीत शर्मा और नरेंद्र ठाकुर नॉमिनेशन के लिए अपने समर्थकों के साथ डीसी ऑफिस की ओर आते हुए

MC शिमला के चुनावों में आम आदमी पार्टी के 13 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी :–
17/04/2023

MC शिमला के चुनावों में आम आदमी पार्टी के 13 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी :–

15/04/2023

Big Breaking

इस वक़्त की यूपी की सबसे बड़ी खबर-

गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीनों आरोपी हथियार सहित गिरफतार...

15/04/2023

Big breaking
UP के खुख्यात गैंगस्टर अतीक और अशरफ मारे गए पुलिस सुरक्षा घेरे के बीच 3 अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलियों से छलनी के की हत्या।

  इस वक्त की बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के लखनऊ से आ रही है जहा अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर कर दिया गया है।जानकारी के मुताब...
13/04/2023



इस वक्त की बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के लखनऊ से आ रही है जहा अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक असद और उसके साथी गैंगस्टर पर 5 5 लाख का इनाम रखा गया था।

दोनो अपराधियों की तलाश पिछले कुछ दिनों से चल रही थी जिसके चलते दोनो अपराधी ठिकाने बदल बदल कर रह रहे थे

आज सुबह सवेरे दोनो खुख्यात अपराधी अपने गुर्गों के साथ अपने ठिकाने से निकले थे जिसकी सूचना UP पुलिस के STF, लखनऊ पुलिस टीम को मिली जिसके बाद उन्हें दोनो इकाइयों के DSP's द्वारा गिरफ्तारी के लिए बोला गया लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी जवाबी करवाही में टीमों द्वारा बचाव में फायरिंग की गई काफी समय तक चली मुठभेड़ के दौरान दोनों का एनकाउंटर कर दिया गया है।



इन चारो अफसरों ने मिलकर मिलाया मिट्टी में...

1. संजय प्रसाद (प्रमुख सचिव गृह )
2. आर के विश्वकर्मा ( डीजीपी यूपी)
3. प्रशांत कुमार ( स्पेशल डीजी )
4. अमिताभ यश ( ए डी जी एस टी एफ)

#न्यूजलगातार

भारतीय जनता पार्टी ने अपने MC उम्मीदवारों ने अपनी सूची की जारी..। पार्टी ने अपने शिमला MC के 24 उम्मीदवारों की सूची जारी...
12/04/2023

भारतीय जनता पार्टी ने अपने MC उम्मीदवारों ने अपनी सूची की जारी..। पार्टी ने अपने शिमला MC के 24 उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा मिशन लोटस एक बार फिर शुरू होगा....जयराम होंगे मुख्यमंत्री का चेहरा...!

#न्यूजलगातार

यदोपति ठाकुर को उनके यूथ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष का पद एक बार फिर संभाला गया है आपको बताते चले राहुल गांधी की दिल्...
12/04/2023

यदोपति ठाकुर को उनके यूथ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष का पद एक बार फिर संभाला गया है आपको बताते चले राहुल गांधी की दिल्ली रैली से अनुपस्थित रहने पर किया था पदभार मुक्त...!

#न्यूजलगातार

Address

Shimla

Telephone

+919816214321

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Lgataar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Lgataar:

Share