Devbhumi News24

शिलाई में बाल विकास परियोजना के अंतर्गत बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ अवेयरनेस कैंप का आयोजनदेवभूमि न्यूज नेटवर्ककार्तिकेय तोमर-श...
30/11/2025

शिलाई में बाल विकास परियोजना के अंतर्गत बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ अवेयरनेस कैंप का आयोजन

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
कार्तिकेय तोमर-शिलाई
सिरमौर, हिमाचल प्रदेश

बाल विकास परियोजना शिलाई के अंतर्गत खंड स्तरीय: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, योजना के तहत अवेयरनेस कैंपेन एंड सैनिटाइजेशन पब्लिक अबाउट पीसी PC-PNDT ACT1994 MTPAct 1971पर कैंप का आयोजन किया गया इस शिविर में उपस्थित आशा वर्कर ग्रामीण महिलाएं आंगनवाड़ी वर्कर लगभग 108 महिलाएं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की उपस्थित महिलाओं को पर्सनल हाइजीन पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 एमटीपी एक्ट 1971 पर स्वास्थ्य विभाग से विस्तृत जानकारी gyne doctor Deepanjali सुपरवाइजर रघुवीर, सिंह सुमित्रा देवी ,सत्या देवी, व ICDS विभाग से विमला देवी पर्यवेक्षक, बाल विकास परियोजना अधिकारी गीता सिंगटा द्वारा जानकारी दी गई! बच्चों के जीवन के पहले 1000 दिन देखभाल स्वास्थ्य जांच प्रसव पूर्व देखभाल व प्रसव उपरांत देखभाल बारे आंगनवाड़ी वर्कर को आशा वर्कर को शिक्षित किया गया

कफोटा कालेज में केंद्रीय छात्र परिषद द्वारा भव्य सांस्कृतिक समारोह का आयोजनदेवभूमि न्यूज नेटवर्ककार्तिकेय तोमर - शिलाईसि...
30/11/2025

कफोटा कालेज में केंद्रीय छात्र परिषद द्वारा भव्य सांस्कृतिक समारोह का आयोजन

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
कार्तिकेय तोमर - शिलाई
सिरमौर, हिमाचल प्रदेश

शिलाई क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय कफोटा में केंद्रीय छात्र परिषद की ओर से भव्य सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत विविध नृत्य, संगीत तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ कई रचनात्मक गतिविधियाँ संपन्न हुईं, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी दर्ज करवाई।
कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण CSCA के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह रहा, जिसमें
अध्यक्ष: आशीष धीमान (कला स्नातक तृतीय वर्ष)
उपाध्यक्ष: धीरज चौहान (वाणिज्य स्नातक तृतीय वर्ष)
सचिव: अंजली शर्मा (कला स्नातक प्रथम वर्ष)
सह सचिव: नीलम (कला स्नातक द्वितीय वर्ष)
तथा सभी अकादमिक सदस्यों को विधिवत शपथ दिलाई गई। यह अवसर छात्र परिषद के नए कार्यकाल की दिशा, दायित्वों और लक्ष्यों का औपचारिक निर्धारण करने वाला रहा।
कार्यक्रम संयोजक प्रो. पंकज यादव ने आयोजन का सफल संचालन किया और विद्यार्थियों को अनुशासन, एकता और सक्रिय सहभागिता के महत्व से अवगत कराया।
इसी क्रम में प्रो. विक्रम सिंह ठाकुर ने CSCA की कार्यप्रणाली, उद्देश्यों तथा महाविद्यालय की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक प्रगति में इसकी भूमिका पर विस्तृत जानकारी साझा की।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कुलदीप सिंह ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में विद्यार्थियों को परिषद के माध्यम से नेतृत्व, उत्तरदायित्व तथा महाविद्यालय की उन्नति में रचनात्मक योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “CSCA विद्यार्थियों के लिए नेतृत्व कौशल विकसित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है, जो न केवल व्यक्तिगत विकास में सहायक है बल्कि संस्थान की सामूहिक प्रगति में भी अहम भूमिका निभाता है।”
प्राचार्य महोदय ने कार्यक्रम के सफल आयोजन की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों, संयोजकों तथा छात्र समुदाय को बधाई दी।
समग्र रूप से यह सांस्कृतिक कार्यक्रम अत्यंत सफल और प्रेरणादायक रहा जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा, अनुशासन और उत्साह का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा महाविद्यालय के उत्थान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

*जानिए लोटा और गिलास के पानी में अंतर**✍️ देवभूमि न्यूज 24.इन*कभी भी गिलास में पानी ना पियें, 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️भारत में...
30/11/2025

*जानिए लोटा और गिलास के पानी में अंतर*

*✍️ देवभूमि न्यूज 24.इन*
कभी भी गिलास में पानी ना पियें,
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
भारत में हजारों साल की पानी पीने की जो सभ्यता है वो गिलास नही है, ये गिलास जो है विदेशी है. गिलास भारत का नही है. गिलास यूरोप से आया. और यूरोप में पुर्तगाल से आया था. ये पुर्तगाली जबसे भारत देश में घुसे थे तब से गिलास में हम फंस गये. गिलास अपना नही है. अपना लौटा है. और लौटा कभी भी एकरेखीय नही होता. तो वागभट्ट जी कहते हैं कि जो बर्तन एकरेखीय हैं उनका त्याग कीजिये. वो काम के नही हैं. इसलिए गिलास का पानी पीना अच्छा नही माना जाता. लौटे का पानी पीना अच्छा माना जाता है. इस पोस्ट में हम गिलास और लोटा के पानी पर चर्चा करेंगे और दोनों में अंतर बताएँगे.

फर्क सीधा सा ये है कि आपको तो सबको पता ही है कि पानी को जहाँ धारण किया जाए, उसमे वैसे ही गुण उसमें आते है. पानी के अपने कोई गुण नहीं हैं. जिसमें डाल दो उसी के गुण आ जाते हैं. दही में मिला दो तो छाछ बन गया, तो वो दही के गुण ले लेगा. दूध में मिलाया तो दूध का गुण.

लौटे में पानी अगर रखा तो बर्तन का गुण आयेगा. अब लौटा गोल है तो वो उसी का गुण धारण कर लेगा. और अगर थोडा भी गणित आप समझते हैं तो हर गोल चीज का सरफेस टेंशन कम रहता है. क्योंकि सरफेस एरिया कम होता है तो सरफेस टेंशन कम होगा. तो सरफेस टेंशन कम हैं तो हर उस चीज का सरफेस टेंशन कम होगा. और स्वास्थ्य की दष्टि से कम सरफेस टेंशन वाली चीज ही आपके लिए लाभदायक है.अगर ज्यादा सरफेस टेंशन वाली चीज आप पियेंगे तो बहुत तकलीफ देने वाला है. क्योंकि उसमें शरीर को तकलीफ देने वाला एक्स्ट्रा प्रेशर आता है.

गिलास और लोटा के पानी में अंतर
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
गिलास के पानी और लौटे के पानी में जमीं आसमान का अंतर है. इसी तरह कुंए का पानी, कुंआ गोल है इसलिए सबसे अच्छा है. आपने थोड़े समय पहले देखा होगा कि सभी साधू संत कुए का ही पानी पीते है. न मिले तो प्यास सहन कर जाते हैं, जहाँ मिलेगा वहीं पीयेंगे. वो कुंए का पानी इसीलिए पीते है क्यूंकि कुआ गोल है, और उसका सरफेस एरिया कम है. सरफेस टेंशन कम है. और साधू संत अपने साथ जो केतली की तरह पानी पीने के लिए रखते है वो भी लोटे की तरह ही आकार वाली होती है. जो नीचे चित्र में दिखाई गई है.

सरफेस टेंशन कम होने से पानी का एक गुण लम्बे समय तक जीवित रहता है. पानी का सबसे बड़ा गुण है सफाई करना. अब वो गुण कैसे काम करता है वो आपको बताते है. आपकी बड़ी आंत है और छोटी आंत है, आप जानते हैं कि उसमें मेम्ब्रेन है और कचरा उसी में जाके फंसता है. पेट की सफाई के लिए इसको बाहर लाना पड़ता है. ये तभी संभव है जब कम सरफेस टेंशन वाला पानी आप पी रहे हो. अगर ज्यादा सरफेस टेंशन वाला पानी है तो ये कचरा बाहर नही आएगा, मेम्ब्रेन में ही फंसा रह जाता है.

दुसरे तरीके से समझें, आप एक एक्सपेरिमेंट कीजिये. थोडा सा दूध ले और उसे चेहरे पे लगाइए, 5 मिनट बाद रुई से पोंछिये. तो वो रुई काली हो जाएगी. स्किन के अन्दर का कचरा और गन्दगी बाहर आ जाएगी. इसे दूध बाहर लेकर आया. अब आप पूछेंगे कि दूध कैसे बाहर लाया तो आप को बता दें कि दूध का सरफेस टेंशन सभी वस्तुओं से कम है. तो जैसे ही दूध चेहरे पर लगाया, दूध ने चेहरे के सरफेस टेंशन को कम कर दिया क्योंकि जब किसी वस्तु को दूसरी वस्तु के सम्पर्क में लाते है तो वो दूसरी वस्तु के गुण ले लेता है.

इस एक्सपेरिमेंट में दूध ने स्किन का सरफेस टेंशन कम किया और त्वचा थोड़ी सी खुल गयी. और त्वचा खुली तो अंदर का कचरा बाहर निकल गया. यही क्रिया लोटे का पानी पेट में करता है. आपने पेट में पानी डाला तो बड़ी आंत और छोटी आंत का सरफेस टेंशन कम हुआ और वो खुल गयी और खुली तो सारा कचरा उसमें से बाहर आ गया. जिससे आपकी आंत बिल्कुल साफ़ हो गई. अब इसके विपरीत अगर आप गिलास का हाई सरफेस टेंशन का पानी पीयेंगे तो आंते सिकुडेंगी क्यूंकि तनाव बढेगा. तनाव बढते समय चीज सिकुड़ती है और तनाव कम होते समय चीज खुलती है. अब तनाव बढेगा तो सारा कचरा अंदर जमा हो जायेगा और वो ही कचरा भगन्दर, बवासीर, मुल्व्याद जैसी सेंकडो पेट की बीमारियाँ उत्पन्न करेगा.

इसलिए कम सरफेस टेंशन वाला ही पानी पीना चाहिए. इसलिए लौटे का पानी पीना सबसे अच्छा माना जाता है, गोल कुए का पानी है तो बहुत अच्छा है. गोल तालाब का पानी, पोखर अगर खोल हो तो उसका पानी बहुत अच्छा. नदियों के पानी से कुंए का पानी अधिक अच्छा होता है. क्योंकि नदी में गोल कुछ भी नही है वो सिर्फ लम्बी है, उसमे पानी का फ्लो होता रहता है. नदी का पानी हाई सरफेस टेंशन वाला होता है और नदी से भी ज्यादा ख़राब पानी समुन्द्र का होता है उसका सरफेस टेंशन सबसे अधिक होता है.

अगर प्रकृति में देखेंगे तो बारिश का पानी गोल होकर धरती पर आता है. मतलब सभी बूंदे गोल होती है क्यूंकि उसका सरफेस टेंशन बहुत कम होता है. तो गिलास की बजाय पानी लौटे में पीयें. तो लौटे ही घर में लायें. गिलास का प्रयोग बंद कर दें. जब से आपने लोटे को छोड़ा है तब से भारत में लौटे बनाने वाले कारीगरों की रोजी रोटी ख़त्म हो गयी. गाँव गाँव में कसेरे कम हो गये, वो पीतल और कांसे के लौटे बनाते थे. सब इस गिलास के चक्कर में भूखे मर गये. तो वागभट्ट जी की बात मानिये और लौटे वापिस लाइए।

*✍️ज्यो:शैलेन्द्र सिंगला पलवल हरियाणा mo no/WhatsApp no9992776726*
*नारायण सेवा ज्योतिष संस्थान*

*शास्त्र मे अगरबत्ती जलाना वर्जित क्यों...**✍️ देवभूमि न्यूज 24.इन*अगरबत्ती वैज्ञानिक दृष्टिकोण〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️शास्त्र...
30/11/2025

*शास्त्र मे अगरबत्ती जलाना वर्जित क्यों...*

*✍️ देवभूमि न्यूज 24.इन*

अगरबत्ती वैज्ञानिक दृष्टिकोण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शास्त्रो में बांस की लकड़ी को जलाना वर्जित है, किसी भी हवन अथवा पूजन विधि में बांस को नही जलाते हैं। यहां तक कि चिता में भी बांस की लकड़ी का प्रयोग वर्जित है।

अर्थी के लिए बांस की लकड़ी का उपयोग होता है लेकिन उसे भी नही जलाते शास्त्रों के अनुसार बांस जलाने से पित्र दोष लगता है
क्या इसका कोई वैज्ञानिक कारण है?

बांस में लेड व हेवी मेटल प्रचुर मात्रा में होते है
लेड जलने पर लेड आक्साइड बनाता है जो कि एक खतरनाक नीरो टॉक्सिक है हेवी मेटल भी जलने पर ऑक्साइड्स बनाते है

लेकिन जिस बांस की लकड़ी को जलाना शास्त्रों में वर्जित है यहां तक कि चिता मे भी नही जला सकते, उस बांस की लकड़ी को हमलोग रोज़ अगरबत्ती में जलाते हैं।

अगरबत्ती के जलने से उतपन्न हुई सुगन्ध के प्रसार के लिए फेथलेट नाम के विशिष्ट केमिकल का प्रयोग किया जाता है। यह एक फेथलिक एसिड का ईस्टर होता हैयह भी स्वांस के साथ शरीर मे प्रवेश करता है

इस प्रकार अगरबत्ती की तथाकथित सुगन्ध न्यूरोटॉक्सिक एवम हेप्टोटोक्सिक को भी श्वास के साथ शरीर मे पहुचाती है। इसकी लेश मात्र उपस्थिति केन्सर अथवा मष्तिष्क आघात का कारण बन सकती है। हेप्टो टॉक्सिक की थोड़ी सी मात्रा लीवर को नष्ट करने के लिए पर्याप्त है।

शास्त्रो में पूजन विधान में कही भी अगरबत्ती का उल्लेख नही मिलता सब जगह धूप ही लिखा है।

परन्तु धुप के बनाने में और उसमे सुगंध लाने के कृत्रिम उपाय किये जाने लगे है।

*✍️ज्यो:शैलेन्द्र सिंगला पलवल हरियाणा mo no/WhatsApp no9992776726*

*रविवार को भूलकर भी ना पहनें इस रंग के कपड़े, नाराज हो जाते हैं सूर्य भगवान -डॉ दीपक दुबे*          *देवभूमि न्यूज 24.इन...
30/11/2025

*रविवार को भूलकर भी ना पहनें इस रंग के कपड़े, नाराज हो जाते हैं सूर्य भगवान -डॉ दीपक दुबे*

*देवभूमि न्यूज 24.इन*

*🌞सनातन धर्म में हर एक दिन का विशेष महत्व होता है। प्रत्येक दिन अलग-अलग देवी-देवताओं को समर्पित हैं। साथ ही सोमवार से लेकर रविवार तक हर एक दिन को ग्रहों से भी जोड़कर देखा जाता है। बात की जाए रविवार की तो इसे सूर्यदेव के लिए माना जाता है। मान्यता है कि जो लोग रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा-अर्चना करते हैं, उन्हें कई लाभ मिलते हैं। जिसकी भी कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है, उसे हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। साथ ही सारे काम आसानी से बन जाते हैं। साथ ही ऐसे लोगों को धन-धान्य की कोई कमी नहीं होती है। दिनों को रंगों से भी जोड़कर देखा जाता है। मानते हैं कि दिन के हिसाब से अगर कपड़े पहने जाए तो इसका खूब फल मिलता है और मन भी शांत रहता है। जानते हैं कि आखिर रविवार को किस रंग के कपड़े पहनने से दिन अच्छे से बीत जाता है।*

*⚜️रविवार को पहने इस रंग के कपड़े*
रविवार के दिन अगर सूर्य के कलर के शेड्स पहने जाए तो इसे काफी शुभ मानते हैं। नारंगी, पीले और लाल रंग के शेड वाले कपड़ों को रविवार के दिन पहन सकते हैं। ये तीनों रंग इतने प्रभावशाली होते हैं कि इनका असर जिंदगी में भी पड़ता नजर आता है। इन रंगों में उम्मीद की किरण के साथ-साथ ढेर सारी पॉजिटिव एनर्जी होती है। साथ ही ये रंग एक अलग तरह की एनर्जी का संचार करते हैं, जिससे दिन भर एनर्जेटिक महसूस हो किया जा सकता है।

*⚜️इन रंगों से बचना चाहिए*
रविवार के दिन कुछ रंगों के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। काले और नीले रंग के कपड़े इस दिन बिल्कुल भी ना पहनें। अगर आप ग्रे रंग को भी अवॉइड कर सकते हैं तो ये भी अच्छा ही होगा। मान्यता है कि काले और नीले रंग के कपड़ों को पहनने से सूर्य और शनि के बीच कड़वाहट पैदा होती है और भगवान सूर्य नाराज भी होते हैं. ऐसे में कुंडली में सूर्य की स्थिति बहुत ही ज्यादा कमजोर हो जाती है। इसी के साथ जिंदगी में तनाव बढ़ने लगता है और धीरे-धीरे सारे काम रूकने लगते हैं।

*☀️ऊँ_सूर्याय_नम:☀️*

*रविवार को ना करें ये गलती, जानें सूर्यदेव की पूजा का सही तरीका, इन ४ मंत्र जाप से मिलेगा लाभ*          *देवभूमि न्यूज 2...
30/11/2025

*रविवार को ना करें ये गलती, जानें सूर्यदेव की पूजा का सही तरीका, इन ४ मंत्र जाप से मिलेगा लाभ*

*देवभूमि न्यूज 24.इन*

*🌞हमारे वैदिक पंचाग में हफ्ते के हर दिन को किसी ना किसी देवता या ग्रह से जोड़ा गया है। हर एक दिन का अपना खास महत्व है। इसे ध्यान में रखकर पूजा-पाठ करने से जीवन में सुख-समृद्धि लाई जा सकती है और हर एक पड़ाव को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सकता है। ज्योतिष के अनुसार रविवार सूर्यदेव और सूर्य ग्रह से जुड़ा हुआ है। हमारे हिंदू धर्मग्रंथों में भी इसकी महत्ता बताई गई है। साथ ही सुबह-सुबह नहाकर सूर्यदेव को जल चढ़ाना तो हमारी पुरानी परपंरा है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर सूर्यदेव को प्रसन्न करने का सबसे सही उपाय क्या है?*

🔔`हमारे धर्मग्रंथों में और ज्योतिषी विद्या के अनुसार हर एक पूजा के लिए खास मंत्र जाप होते हैं जिससे प्रभाव दोगुना बढ़ जाता है। सूर्यदेव की पूजा के वक्त जब आप जल अर्पित करें तो कुछ खास मंत्रों का जाप करना चाहिए। नीचे देखें ऐसे ही कुछ खास मंत्र जाप-`

*🚩१. ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजोराशे जगत्पते। अनुकंपये माम भक्त्या गृहणार्घ्यं दिवाकर:।।*

`अर्थ:-` हे सूर्यदेव प्रकाश के भंडार, पूरे संसार के स्वामी, मुझ पर अपनी कृपा बनाए रखें और मेरे द्वारा दिए जाने वाले इस अर्घ्य को स्वीकार कर लीजिए।

*🚩२. ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय, सहस्त्रकिरणाय। मनोवांछित फलं देहि देहि स्वाहा:।*

`अर्थ:-` हे सूर्यदेव जो कि हजारों किरणों वाले हैं, आपसे कामना है कि मेरी सारी मनोकामना को पूरा करें।

*🚩३. ऊँ सूर्याय नमः।*

`अर्थ:-` सूर्यदेव को मेरी ओर से नमस्कार।

*🚩४. ऊँ घृणि सूर्याय नमः।*

`अर्थ:-` सूर्यदेव को नमस्कार, सूर्य की हर किरण को नमस्कार।

`●बता दें कि धर्मग्रंथों में इन ४ मंत्रों को काफी शक्तिशाली माना गया है। रविवार के दिन सूर्यदेव को अर्घ्य देते वक्त पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ इन मंत्रों का उच्चारण करें।`

*☀️सूर्यदेव को अर्घ्य देने से लाभ:-* अगर आपकी कुंडली में सूर्य अच्छा हो तो आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी। वहीं दूसरी ओर इस ग्रह के कमजोर होने से जीवन के हर पड़ाव कष्ट भरे होंगे। ऐसे में सूर्यदेव को अर्घ्य देने से धीरे-धीरे आपके कॉन्फिडेंस में इजाफा होता है और चीजें धीरे-धीरे बदलती जाती हैं।

*☀️सूर्ये देव के २१ नाम:-* सूर्य देवता की कृपा आप पर हमेशा बनी रहें तो इसके लिए सुबह-सुबह उनके २१ नामों को भी पढ़ लेना चाहिए। सूर्यदेव के २१ नामों में `विकर्तन, विवस्वान, मार्तण्ड, श्रीमान, लोकचक्षु, गृहेश्वर, लोकसाक्षी, भास्कर, रवि, लोकप्रकाशक, त्रिलोकेश, कर्ता, हर्ता, तमिस्त्रहा, तपन, तापन, शुचि, सप्ताश्ववाहन, गभस्तिहस्त, ब्रह्मा, सर्वदेवनमस्कृत` शामिल हैं।

*🛑कुछ जरूर बातें:-* `सूर्यदेव की पूजा के वक्त कई बातों का ध्यान हमें खास तौर पर रखना चाहिए। सूर्यदेव को अर्घ्य देते वक्त हमेशा जल की धारा को ध्यान से देखना चाहिए। पूजा के वक्त तांबे के ही बर्तनों का इस्तेमाल करें। वहीं लाल चंदन और लाल फूल से ही पूजा करें। रविवार के दिन नमक और तेल खाने से बचना चाहिए। अगर इस दिन सिर्फ एक ही समय भोजन किया जाए तो ठीक रहता है। साथ ही इस दिन सेविंग नहीं करनी चाहिए और हेयरकट करवाने से भी बचना चाहिए।`

*☀️ ऊँ_सूर्याय_नम:☀️*

*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*      *देवभूमि न्यूज 24.इन*       *29 नवम्बर शनिवार**1* गोवा- मोदी ने 77 फीट की श्रीर...
29/11/2025

*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*देवभूमि न्यूज 24.इन*
*29 नवम्बर शनिवार*

*1* गोवा- मोदी ने 77 फीट की श्रीराम-प्रतिमा का अनावरण किया, कर्नाटक में एक लाख लोगों के साथ गीता पढ़ी, श्रीकृष्ण मठ में सोने का कलश चढ़ाया

*2* भारत की GDP ग्रोथ दूसरी तिमाही में 8.2% रही, यह पिछली 6 तिमाही में सबसे ज्यादा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के बेहतर प्रदर्शन से मिली ग्रोथ, 6 तिमाही में सबसे ज्यादा; आम आदमी ने ज्यादा खर्च किए, फैक्ट्रियों का प्रोडक्शन बढ़ा।

*3* 'अर्थव्यवस्था को मृत बताने वाले लोग कहां हैं...': BJP का राहुल पर पलटवार; कांग्रेस बोली- GDP दरें टिकाऊ नहीं

*4* भारतीय अर्थव्यवस्था में 8.2 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज होने के बाद भाजपा ने शुक्रवार को इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वे लोग कहां हैं जिन्होंने कहा था कि देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई है।

*5* अमित शाह बोले- अगले DGP-IG सम्मेलन से पहले देश नक्सलवाद से पूरी तरह हो जाएगा मुक्त

*6* देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े सबसे बड़े वार्षिक संवाद 60वें अखिल भारतीय डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ आज आईआईएम नवा रायपुर में हो गया। तीन दिनों तक चलने वाले इस राष्ट्रीय सम्मेलन में सुरक्षा से जुड़े आठ विषयगत सत्र होंगे, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह सत्रों में शामिल होकर सीधे देशभर के शीर्ष पुलिस अधिकारियों से संवाद करेंगे। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सभी आठ सत्रों में मौजूद रहेंगे

*7* नहीं रहे कांग्रेस नेता पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, कानपुर से तीन बार रहे सांसद

*8* ऑपरेशन सिंदूर भविष्य की एक झलक मात्र', एयर मार्शल बोले- अब सिर्फ जमीन पर नहीं लड़े जा रहे युद्ध

*9* दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा शिखर सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत की रक्षा व्यवस्था अब तीन बड़े पड़ावों से गुजर रही है- पहले ज्वाइंटनेस, फिर इंटीग्रेशन, और अब थियेटराइजेशन। अमृत बेला उनके मुताबिक, आने वाला समय ऐसा होगा जहां सेना, वायुसेना, नौसेना और साइबर-डोमेन किसी एक योजना के तहत, एक थिएटर कमांडर की अगुवाई में काम करेंगे

*10* संसद के आगामी शीतकालीन सत्र के लिए रणनीति तैयार करने के लिए कांग्रेस रविवार शाम 5 बजे सोनिया गांधी के आवास पर संसदीय रणनीति समूह की बैठक करेगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में एसआईआर, सीमा विवाद से मुद्दों पर टकराव देखने को मिल सकता है।

*11* IMO: भारत को अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएमओ) की परिषद की श्रेणी 'बी' के लिए फिर से चुना गया है। अमृत बेला इस श्रेणी में भारत ने सबसे अधिक 169 में से 154 मत हासिल किए। परिषद का कार्यकाल 2026-27 के लिए होगा।

*12* तनातनी के बीच आज नाश्ते पर मिलेंगे सिद्दरमैया-शिवकुमार, आलाकमान के निर्देश के बाद कर्नाटक CM ने खुद दी जानकारी, कर्नाटक संकट पर ब्रेकफास्ट मीटिंग से लगेगा ब्रेक! CM सिद्धारमैया बोले- जो हाईकमान कहेगा, वही मानूंगा

*13* ऑपरेशन सिंदूर ने भारत को बनाया दुनिया का तीसरा डिफेंस पावर, पाकिस्तान टॉप 10 से बाहर; चीन का वर्चस्व भी होगा खत्म

*14* अब भारत, अमेरिका व चीन के बाद दुनिया का तीसरा डिफेंस पावर है। आस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित 2 थिंक टैंक 'लोवी इंस्टीट्यूट' द्वारा elege जारी 'एशिया पावर इंडेक्स 2025' में भारत की रक्षा ताक़त का लोहा माना गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत की इस उपलब्धि में आपरेशन सिंदूर की बड़ी भूमिका है।

*15* छत्तीसगढ़ में 25 लाख के इनामी नक्सली चैतू का सरेंडर, 2013 के झीरम हमले का मास्टरमाइंड था, कांग्रेस नेताओं समेत 32 लोग मारे गए थे

*16* यूआईडीएआई जल्द ही आधार यूजर्स के लिए नई सुविधा देने जा रहा है। इसके तहत अब आपको आधार केंद्रों पर जाकर लंबी कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। आप घर बैठे ही ओटीपी और फेस ऑथेंटिकेशन से अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर पाएंगे। इससे दूरदराज़ के इलाकों में रहने वालों लोगों को भी सुविधा होगी।

*17* मोर्कल बोले- रोहित-कोहली 2027 का वर्ल्ड कप खेल सकते हैं, अगर फिट रहें और खेलना चाहें तो यह मुश्किल नहीं, दोनों कई ट्रॉफी जिता चुके

*18* उत्तर भारत में सर्दी जो पकड़ रही है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में तापमान माइनस में पहुंच गया है, जिससे नदी, नाले और पाइप लाइनें जमने की संभावना बढ़ गई है। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी शीतलहर की स्थिति बन रही है, साथ ही गलन वाली सर्दी और कोहरा बढ़ने की संभावना है।

धर्मशाला में विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विधायक निधि को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन      *देवभूमि न्यूज 24.इन*धर्मशाला मे...
29/11/2025

धर्मशाला में विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विधायक निधि को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन
*देवभूमि न्यूज 24.इन*
धर्मशाला में विधानसभा सत्र के दूसरे दिन, भाजपा विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया! नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुआई में विधायकों ने *विधायक निधि (MLA Fund)* जारी न करने पर नारेबाजी की और धरना दिया। उनका कहना है
बजट में घोषणा के बावजूद महीनों से विधायक निधि का पैसा नहीं आया, विकास काम ठप हैं।
आपदा राहत के लिए विधायक निधि ही एकमात्र मदद थी, जो अब बंद है।
ट्रेजरी में "सुविधा शुल्क दो, भुगतान लो" का खेल चल रहा, ठेकेदार परेशान हैं ।
सरकार "तानाशाही" बंद करे, जल्दी निधि जारी करे ।

मुख्यमंत्री सुक्खू का जवाब? "कोई चिट्ठी नहीं, निधि बंद नहीं की। जयराम ठाकुर दिखाएं सबूत!" सियासी तनातनी बढ़ गई है

हिमाचल सरकार लेगी 350 करोड़ रुपए का कर्ज        *देवभूमि न्यूज 24.इन*हिमाचल सरकार सामान्य कामकाज को चलने के लिए *350 करो...
29/11/2025

हिमाचल सरकार लेगी 350 करोड़ रुपए का कर्ज

*देवभूमि न्यूज 24.इन*

हिमाचल सरकार सामान्य कामकाज को चलने के लिए *350 करोड़ रुपए* का नया कर्ज लेने का फैसला किया है, जिसे *4 साल* में चुकाना होगा (2029 तक)। नीलामी *2 दिसंबर* को RBI के जरिए होगी और पैसा *3 दिसंबर* को सरकार के खाते में आएगा। यह मीडियम-टर्म लोन है, जिसे सामान्य कामकाज के लिए लिया जा रहा है केंद्र से मंजूरी (Article 293(3)) मिल चुकी है।

🛑 *क्यों?*
- केंद्र से *कम राजस्व घाटा अनुदान* (₹3,257 करोड़, 2025-26) मिलने से वित्तीय दबाव है।
- मॉनसून नुकसान, खर्चे बढ़े, लोन लिमिट भी खत्म।
- *जनवरी-मार्च* में अलग लिमिट मिलने की उम्मीद, *1 अप्रैल 2026* से 16वें वित्त आयोग की सिफारिशें लागू होंगी। सरकार को उम्मीद है कि अनुदान कटेगा नहीं, स्थिति सुधरेगी

धौला कुआं ग्राम पंचायत में राज्य सहकारी बैंक ने लगाया वित्तीय साक्षरता शिविरदेवभूमि न्यूज नेटवर्ककार्तिकेय तोमर-नाहनसिरम...
29/11/2025

धौला कुआं ग्राम पंचायत में राज्य सहकारी बैंक ने लगाया वित्तीय साक्षरता शिविर

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
कार्तिकेय तोमर-नाहन
सिरमौर, हिमाचल प्रदेश

सिरमौर :हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा धौला कुआं द्वारा ग्राम पंचायत में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में मुख्य रूप से जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड से श्री विक्रमजीत सिंह शाखा प्रबंधक दीपक कुमार वित्तीय साक्षरता समन्वयक बलबीर सिंह पंचायत सचिव श्रीमती इंद्रावती जी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस शिविर में स्थानीय लोग युवा वर्ग किसान वर्ग तथा महिला व युवा और पंचायत वार्ड मेंबर इत्यादि लोगों ने भाग लिया इस शिविर में को जन सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना व बैंक के द्वारा चलाई जारी विभिन्न स्कीमों के बारे में लोगों को अवगत करवाया गया इसके साथ किसान वर्ग को किसान क्रेडिट कार्ड को कैसे इस्तेमाल करें विस्तार पूर्वक लोगों को जानकारी दी गई और अंत में लोगों को ऑनलाइन के माध्यम से चल रही ठगी से बचने के लिए भी लोगों को जानकारी दी गई।

सिरमौर उपायुक्त ने जरवा-जुनैली पंचायत की प्रधान को पद से हटाने के आदेश किए जारीदेवभूमि न्यूज नेटवर्ककार्तिकेय तोमर - नाह...
29/11/2025

सिरमौर उपायुक्त ने जरवा-जुनैली पंचायत की प्रधान को पद से हटाने के आदेश किए जारी

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
कार्तिकेय तोमर - नाहन
सिरमौर, हिमाचल प्रदेश

उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने विकास खण्ड शिलाई की ग्राम पंचायत जरवा-जुनैली की प्रधान आशा देवी को अपने कर्तव्यों के निर्वहन में अवचार का दोषी पाये जाने पर ग्राम पंचायत जरवा-जुनैली के प्रधान पद से तत्काल हटाने के आदेश जारी किए है। छह वर्ष की कालावधि के लिए पंचायत के पदाधिकारी के रूप मे निर्वाचित होने के लिए निर्रहित (अयोग्य) करने के भी आदेश जारी किए है।
उपायुक्त ने यह भी आदेश जारी किए है कि वह दुरूपयोग की गई 12,99,607 रुपये की धनराशि को तुरंत पंचायत निधि खाते में जमा करवाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उनके पास ग्राम पंचायत जरवा-जुनैली की नकद राशि या पंचायत अभिलेख या अन्य कोई स्टोर/स्टॉक का सामान हो तो उसे भी प्रधान पद की मोहर के साथ तुरंत सचिव, ग्राम पंचायत जरवा-जुनैली को सौंपना सुनिश्चित करें।

*शिमला पहुंची जीएसआई की टीम , भट्टाकुफर में किया घटनास्थल का निरीक्षण**शनिवार को सुबह 10:30 बजे स्थानीय प्रशासन के साथ फ...
29/11/2025

*शिमला पहुंची जीएसआई की टीम , भट्टाकुफर में किया घटनास्थल का निरीक्षण*

*शनिवार को सुबह 10:30 बजे स्थानीय प्रशासन के साथ फिर से घटनास्थल का करेगी निरीक्षण*

*देवभूमि न्यूज 24.इन*

भट्टाकुफर चौक में जमीन धंसने की घटना का निरीक्षण करने के लिए जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम शुकवार शाम को शिमला पहुंच गई है। टीम ने सांय सात बजे मौके का निरीक्षण किया।
यह टीम शनिवार को सुबह 10:30 बजे स्थानीय प्रशासन के साथ फिर से घटनास्थल का निरीक्षण करेगी।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन ने पत्र लिख कर जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को इस घटना के बारे में सूचना दी थी और निरीक्षण करने के आग्रह किया था। इसी कड़ी में टीम आज शिमला पहुंची है और शनिवार को फिर से घटनास्थल का निरीक्षण करेगी।

Address

Ward-2 Ghannaik Niwas Shillai
Shimla
173027

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Devbhumi News24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Devbhumi News24:

Share