16/08/2024
मैं निगुल सरी हूं
मैं निगुल सरी ब्लॉक पॉइंट हूँ
बीते सालों से
आप लोंगों के लिये आफत हूँ
मैंने निगुल सरी में
काफी लोगों की जानें ली है
तुम फिर भी मुझे
हल्के में ले रहें हो
मैं ब्लॉगरों के लिये वरदान हूं
मेरे उपर बनाये गये
विडिओ पोस्ट से
कई लोंग ब्लॉगर बन गये है
में फ़ेसबुक नियुज वालों के लिये
वरदान हूँ
मेरे हर एक नियुज पोस्ट से
नियुज वालों का बियुज बड़ा रही हूँ
मैं बागवानों के लिये दुश्मन हूँ
सेव सीज़न में
रोजाना उन्हें तंग करती आ रही हूँ
इस बार भी इंतजार में बैठी हूँ
देख लेना आंखों में खून की
आंसू दिखा दूंगी
मैं ठेकेदारों के लिये वरदान हूं
वहां पर लगी मशीनों वाले
ठेकेदारों को मालामाल करूंगी
पूजा करो हवन जप करो
मैं आसानी से खुलने वाली नहीं हूँ
यहां ज्यादा खर्चा कर
मैं द्रुस्त होनें वाली नहीं हूं
मेरा यह हाल आप लोंगों के
विकास की वजह है
ठीक मेरे निचे सतलुज सुरंग
के जरिये टनल से गुजर रही है
मैं उसी टनल का
सताई हुई निगुल सरी हूँ
जीतना मुझे छेड़ते जाओगे
मैं उतना रुकावटें करती जाऊंगी
मैं निगुल सरी ब्लॉक पॉइंट हूँ
जगह-जगह ब्लॉक पॉइंट
जो इंसानी छेड़ छाड़ से
जन्म हुई हूँ।
राम भगत नेगी किन्नौर
Kinnaur Ab Tak Follower’s Follows Kinnaur Ab Tak Channel