HP News

HP News authentic and true news

12/07/2025

#मानसून #बारिश #मंडी , #कांगड़ा # #सोलन #सिरमौर #चंबा #कुल्लू #चंबा #विक्रमादित्य #जयराम Himachal लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पंचायतों को 50-50 लाख और प्राकृतिक आपदा ग्रस्त क्षेत्रों को 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा की ।

 #हिमाचली    #पंजाब  #हरियाणा  #दिल्ली  #महाराष्ट्र  #यूपी  #बिहार  #उत्तरप्रदेश हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा में...
12/07/2025

#हिमाचली #पंजाब #हरियाणा #दिल्ली #महाराष्ट्र #यूपी #बिहार #उत्तरप्रदेश हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा में हुए जान मांग के नुकसान को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देश एवं प्रदेश के समर्थ लोगों से मदद करने लो लेकर की अपील ।

05/07/2025

Dpro Mandi HP DC Mandi mandiHimachal #मानसून Jairam Thakur Karan Nanda thakur । जयराम ठाकर नेता प्रतिपक्ष ने किया मंडी जिला के करसोग तथा जंजिली के त्रासदी दृष्ट

05/07/2025

#मानसून CMO Himachal Suresh Kashyap Bawa Hardeep Singh Bawa Hardeep Singh Bawa Hardeep Singh Fans Club SDM Nalagarh DC Solan गू+गल पर भरोसा किया कार गई नहर में ।ग्रामीणों के प्रयास से बचाई चार लोगों की जिंदगी ।

हिमाचल के सोलन जिले में एक परिवार को गूगल मैप पर भरोसा करना भारी पड़ गया। बेटी को परीक्षा दिलाने ऊना जा रहे नालागढ़ निवासी परिवार की कार रास्ते में टूटे हुए पुल पर पहुंच गई, जो दो साल पहले ही भारी बारिश में ध्वस्त हो चुका था। जैसे ही कार तेज बहाव वाली नदी में पहुंची, वह पानी में फंसकर कई किलोमीटर तक बहती चली गई। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की तत्परता से समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

घटना कैसे हुई?

नालागढ़ की एक छात्रा को ऊना में एक अहम परीक्षा में शामिल होना था। परिजनों ने भरतगढ़–कीरतपुर होते हुए ऊना पहुंचने की योजना बनाई, लेकिन गूगल मैप ने उन्हें दभोटा पुल के रास्ते भेज दिया – जो कि 2023 की बाढ़ में पूरी तरह टूट चुका है। बिना किसी चेतावनी या साइनबोर्ड के, कार सीधे ध्वस्त पुल की ओर बढ़ गई और नदी की तेज धार में बह गई। इस दौरान कार में कुल चार लोग सवार थे, जिनकी जान मुश्किल में पड़ गई थी। कार के बहते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। लेकिन आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए जान जोखिम में डालकर सभी की जान बचाई।

टूटा पुल, गूगल पर ‘सही रास्ता’!
घटना के बाद स्थानीय पंचायत प्रधान और लोगों में गहरा आक्रोश है। दभोटा पंचायत के प्रधान ने बताया कि गूगल मैप अब भी इस ध्वस्त पुल को वैध मार्ग के रूप में दिखा रहा है, जिससे रोजाना लोग इस जानलेवा रास्ते पर फंस जाते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर बड़े चेतावनी बोर्ड, बैरिकेड्स और सख्त निर्देश लगाए जाएं, ताकि कोई और हादसे का शिकार न हो।

30/06/2025

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल भाजपा प्रदेश चुनाव प्रक्रिया को लेकर उठाए कई सवाल ।

29/06/2025

#मानसून #बारिश चक्कीमोड़ में डेढ़ घण्टा तक रुकी रही आवाजाही, अब वनवे हुई सड़क
सोलन। कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर चक्कीमोड़ में फिर पहाड़ से मलबा आने से डेढ़ घंटा आवाज ही बंद रही। इस कारण सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। जाम लगने के बाद लोग सड़क खुलने का इंतजार करते रहे। जेसीबी पहुंचने के बाद सड़क की एक लेने से मलबा हटाकर सुचारु किया। बताया जा रहा है कि करीब सुबह 6:45 पर चक्कीमोड़ में पहाड़ी से अचानक बारिश के साथ मलबा आ गया। इसके बाद आवाजाही पूर्ण रूप से रुक गई। सड़क पर हालात काफी खराब है। पहली बारिश में भारी मात्रा में मलबा जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं अन्य जगहों पर भी पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है। जेसीबी आने के बाद करीब 8:10 पर सड़क की एक लेन चलाई गई है।

आज हुए हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के महत्वपूर्ण निर्णय ।मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज शिमला ...
28/06/2025

आज हुए हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के महत्वपूर्ण निर्णय ।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज शिमला में आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। राज्य कैबिनेट ने लेवल-11 वेतनमान के पदों को ग्रुप-बी से ग्रुप-सी में पुनर्वर्गीकृत करने को स्वीकृत प्रदान की। इस निर्णय के तहत अब केवल बोनाफाइड (स्थाई/मूल) हिमाचली ही ग्रुप-सी पदों के लिए आवेदन करने हेतु पात्र होंगे। पहले ग्रुप-बी श्रेणी के तहत आने वाले इन पदों की भर्ती हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाती थी, और देशभर के अभ्यर्थी इन पदों के लिये आवेदन कर सकते थे। अब इनकी भर्ती प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के माध्यम से ग्रुप-सी के नियमों के तहत की जाएगी।
राज्य कैबिनेट ने लोक निर्माण विभाग के लगभग 5000 मल्टी टास्क वर्कर्स (बहुकार्य कर्मचारी) का मासिक मानदेय 5000 रुपये से बढ़ाकर 5500 रुपये करने को मंज़ूरी दी।
राज्य कैबिनेट ने ग़ैर-सरकारी दुग्ध सहकारी समितियों को दूध आपूर्ति करने वाले किसानों के लिए दूध प्रोत्साहन योजना आरम्भ करने का निर्णय लिया। इसके तहत दुग्ध उत्पादकों को 3 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी (उपदान) डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर/प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से दी जाएगी।
कैबिनेट बैठक में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) का मुख्यालय शिमला से धर्मशाला स्थानांतरित करने को स्वीकृति प्रदान की गई। यह निर्णय कांगड़ा को हिमाचल प्रदेश की पर्यटन राजधानी घोषित किए जाने के मद्देनज़र लिया गया है। इस निर्णय से शिमला शहर पर भीड़ का दबाव कम करने में सहायता मिलेगी।
बैठक में ज़िला पुलिस, देहरा की पुलिस लाइनों में विभिन्न श्रेणियों के 101 पदों के सृजन तथा उन्हें भरने की मंज़ूरी दी गई।
राज्य सरकार ने स्वरोज़गार को प्रोत्साहित करने और पारम्परिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना हेतु ब्याज़ सब्सिडी प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की है। इस निर्णय के तहत जनजातीय क्षेत्रों में 100 किलोवॉट से 1 मैगावॉट की परियोजनाओं पर 5 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी; जबकि गैर-जनजातीय क्षेत्रों में 250 किलोवॉट से 2 मैगावॉट की परियोजनाओं पर 4 प्रतिशत ब्याज़ सब्सिडी मुहैया करवाई जाएगी।
राज्य कैबिनेट ने हिमऊर्जा (HIMURJA) और चयनित ग्राम पंचायतों के बीच 100 पंचायतों में 500 किलोवॉट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर को स्वीकृति प्रदान की। प्रत्येक परियोजना से लगभग 25 लाख रुपये मासिक आय होने की उम्मीद है। इस आय का 30 प्रतिशत हिस्सा HIMURJA को, 20 प्रतिशत राज्य सरकार को और 40 प्रतिशत संबंधित ग्राम पंचायतों को मिलेगा। अतिरिक्त 10 प्रतिशत आय अनाथों तथा विधवाओं के कल्याण हेतु पंचायतों को प्रदान की जाएगी।
कैबिनेट ने प्रदेश की 3645 पंचायतों में पंचायत आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र स्थापित करने का फ़ैसला लिया है, ताकि प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में मानवीय जीवन और संपत्तियों की रक्षा के लिए त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके।

पूर्व हिमाचल प्रदेश पूर्व मुख्य सचिव आरडी धीमान होंगे अब रेरा के नए अध्यक्ष और पूर्व आईएएस अधिकारी अमित कश्यप की हुई बतौ...
24/06/2025

पूर्व हिमाचल प्रदेश पूर्व मुख्य सचिव आरडी धीमान होंगे अब रेरा के नए अध्यक्ष और पूर्व आईएएस अधिकारी अमित कश्यप की हुई बतौर सदस्य नियुक्ति ।

24/06/2025

येलो अलर्ट के चलते हिमाचल प्रदेश में पहुंचा मानसून 30 जून तक होगी प्रदेश में भारी बारिश।आज शिमला में भी हुई झमाझम बारिश और पूरा शिमला कुछ समय के लिए धुंध के आगोश में डूबा Shimla - शिमला शिमला हिमाचल प्रदेश #बारिश #मानसून

24/06/2025

Shimla - शिमला BJP Himachal Pradesh Suresh Kashyap Karan Nanda Karan Nanda HP News. SHIMLA - The Queen of Hills ( H.P ) India शिमला में नगर निगम की दशा देखे पहल पैसे कमाने के लिए विश्व विख्यात रिज मैदान और चर्च के स्थानों को व्यापार के लिए बाहरी राज्य के लोगों को दुकानों को लगाने के लिए दिया जाता है और शिमला को नारा भी यही लोग देते है कि ग्रीन शिमला क्लीन शिमला तो आप सब खुद ही देखलो आज शिमला का क्या हाल हुआ पड़ा है और चंद पैसों के लिए स्वच्छ शिमला की किस तरह धज्जियां उड़ रही हैं ।

21/06/2025

Indian Youth Congress BJP Himachal Pradesh Shimla - शिमला शिमला हिमाचल प्रदेश himachal pradesh congress HP News

बुजुर्ग महिला का तीन दिनों से नहीं लग पा रहा कोई सुराग।
आईजीएमसी से लापता हुई बुजुर्ग महिला, तलाश में जुटे परिजन और पुलिस

राजधानी शिमला की संकटमोचन निवासी 76 वर्षीय संजोगता नाग बीते 19 जून को आईजीएमसी अस्पताल से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई हैं। वे अपनी बेटी के साथ इलाज के लिए अस्पताल पहुंची थीं, लेकिन न्यू ओपीडी बिल्डिंग के पास अचानक वह अपनी बेटी से बिछड़ गईं और उसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल सका है।
उनकी बड़ी बेटी नीरुपमा शर्मा ने मीडिया के माध्यम से जनता से अपील की है कि उनकी मां को ढूंढने में मदद करें। उन्होंने बताया कि संजोगता नाग को शुगर की बीमारी है और वे भूलने की भी मरीज हैं। इसी कारण से आशंका है कि वे रास्ता भटक गई होंगी। उन्होंने बताया कि आखिरी बार 19 जून की दोपहर 1:37 बजे उन्हें आईजीएमसी की न्यू ओपीडी बिल्डिंग से ऑकलैंड टनल की ओर सर्कुलर रोड की ओर जाते हुए देखा गया था।

लापता महिला ने भूरे रंग का सूट, काला चश्मा और नीला सर्जिकल मास्क पहना हुआ था। पुलिस व परिजन मिलकर शिमला के विभिन्न इलाकों में लगातार तलाश कर रहे हैं। हालांकि अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। शहर के कुछ इलाकों से महिला के देखे जाने की अपुष्ट सूचनाएं जरूर मिली हैं लेकिन कोई पक्की जानकारी नहीं मिल सकी है।

परिजनों ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी में दर्ज करवाई है। पुलिस भी महिला की खोज में जुटी है और हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

निरुपमा शर्मा ने शिमला के नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को भी संजोगता नाग दिखाई दें तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना, पुलिसकर्मी अथवा परिजनों को नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क करें —
94592-24007, 80917-05259
परिजनों ने यह भी आग्रह किया है कि यदि कोई उन्हें देखे तो उन्हें रोककर सुरक्षित स्थान पर बैठाए और पुलिस व परिजनों को सूचित करे।

🙏 सहयोग की अपील 🙏

Address

Shimla

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HP News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share