05/07/2025
#मानसून CMO Himachal Suresh Kashyap Bawa Hardeep Singh Bawa Hardeep Singh Bawa Hardeep Singh Fans Club SDM Nalagarh DC Solan गू+गल पर भरोसा किया कार गई नहर में ।ग्रामीणों के प्रयास से बचाई चार लोगों की जिंदगी ।
हिमाचल के सोलन जिले में एक परिवार को गूगल मैप पर भरोसा करना भारी पड़ गया। बेटी को परीक्षा दिलाने ऊना जा रहे नालागढ़ निवासी परिवार की कार रास्ते में टूटे हुए पुल पर पहुंच गई, जो दो साल पहले ही भारी बारिश में ध्वस्त हो चुका था। जैसे ही कार तेज बहाव वाली नदी में पहुंची, वह पानी में फंसकर कई किलोमीटर तक बहती चली गई। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की तत्परता से समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
घटना कैसे हुई?
नालागढ़ की एक छात्रा को ऊना में एक अहम परीक्षा में शामिल होना था। परिजनों ने भरतगढ़–कीरतपुर होते हुए ऊना पहुंचने की योजना बनाई, लेकिन गूगल मैप ने उन्हें दभोटा पुल के रास्ते भेज दिया – जो कि 2023 की बाढ़ में पूरी तरह टूट चुका है। बिना किसी चेतावनी या साइनबोर्ड के, कार सीधे ध्वस्त पुल की ओर बढ़ गई और नदी की तेज धार में बह गई। इस दौरान कार में कुल चार लोग सवार थे, जिनकी जान मुश्किल में पड़ गई थी। कार के बहते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। लेकिन आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए जान जोखिम में डालकर सभी की जान बचाई।
टूटा पुल, गूगल पर ‘सही रास्ता’!
घटना के बाद स्थानीय पंचायत प्रधान और लोगों में गहरा आक्रोश है। दभोटा पंचायत के प्रधान ने बताया कि गूगल मैप अब भी इस ध्वस्त पुल को वैध मार्ग के रूप में दिखा रहा है, जिससे रोजाना लोग इस जानलेवा रास्ते पर फंस जाते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर बड़े चेतावनी बोर्ड, बैरिकेड्स और सख्त निर्देश लगाए जाएं, ताकि कोई और हादसे का शिकार न हो।