News today Himachal &Uttarakhand

News today Himachal &Uttarakhand News today Himachal &Uttarakhand
(1)

रिपोर्टर:- सुरेश रंजन /न्यूज़ टुडे हिमाचल उत्तराखंड 3 अगस्त 2025 नेरवा :-उपमंडल चौपाल के नेरवा-रानवी मार्ग पर क्यारनू के...
03/08/2025

रिपोर्टर:- सुरेश रंजन /
न्यूज़ टुडे हिमाचल उत्तराखंड 3 अगस्त 2025

नेरवा :-उपमंडल चौपाल के नेरवा-रानवी मार्ग पर क्यारनू के पास डौर नाला में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस ने सेब से लदी खड़ी पिकअप को टक्कर मार दी। इससे पिकअप अनियंत्रित होकर करीब सौ फीट गहरे नाले में गिर गई। चालक ने छलांग लगाकर जान बचाई। निगम की लोकल रूट की बस पौड़िया से वापस नेरवा जा रही थी। तेज रफ्तार के कारण नियंत्रण खोने के बाद डौर नाला में सड़क किनारे सेब से लदी खड़ी पिकअप को पास लेते समय बस की टक्कर लग गई। हादसे के समय पिकअप का चालक छत पर तिरपाल बांध रहा था। जैसे ही गाड़ी नीचे लुढ़की उससे पहले ही चालक ने पिकअप के छत से छलांग मारकर अपनी जान बचाई। इस हादसे में बजरोठ गांव निवासी टेक सिंह शर्मा की 100 पेटी सेब पूरी तरह नष्ट हो गई है। गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद पिकअप चालक चंद्रकांत शर्मा निवासी तत्तापानी, तहसील करसोग, जिला मंडी ने पुलिस थाना नेरवा में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और बस को कब्जे में लिया। डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने बताया कि बस चालक मनीष कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बस को कब्जे में ले लिया है। पुलिस की ओर से दुर्घटना के मामले में जांच की जा रही है।

03/08/2025
दैनिक भास्कर शिमला
03/08/2025

दैनिक भास्कर शिमला

02/08/2025

शिमला के कुमारसैन में सड़क खोलते समय बडा हादसा

रिपोर्टर :-सुरेश रंजन /न्यूज़ टुडे हिमाचल उत्तराखंड 1 अगस्त 2025 चौपाल पुलिस ने एचआरटीसी बस में 394 पॉइंट 90 ग्राम चरस क...
01/08/2025

रिपोर्टर :-सुरेश रंजन /
न्यूज़ टुडे हिमाचल उत्तराखंड 1 अगस्त 2025

चौपाल पुलिस ने एचआरटीसी बस में 394 पॉइंट 90 ग्राम चरस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
चौपाल :-आज दोपहर बाद लगभग 3:30 बजे के आसपास हरिद्वार से शिमला की ओर आ रही एच आर टीसी की बस जिसकी संख्या एचपी 63 सी 5560 बताई जा रही है इसे धबास में चेक किया गया तो एक व्यक्ति से 394 पॉइंट 90 ग्राम चरस बरामद की गई आरोपी शशि राज कालसी देहरादून का रहने वाला बताया जा रहा है पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई करना शुरू कर दी है थाना प्रभारी चौपाल अंबीलाल ने कहा कि चौपाल पुलिस नशे के प्रति हर नए-नए जाल बीछाकर नशेड़ी व नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने का कार्य कर रही है इस केस की पुष्टि डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा द्वारा की जा रही है

01/08/2025

तीन दिन पहले विकास नगर मीनस मार्ग पर हुई पिकअप दुर्घटनाग्रस्त में लापता युवक व गाड़ी को तलाशने का सर्च ऑपरेशन जारी

31/07/2025

उत्तराखंड में हुए पंचायती राज चुनाव में जीते हुए प्रत्याशियों की सूची :- रिपोर्ट सुरेश रंजन

1.चातरा - शीला नौटियाल 73.06%
2. निनूस - हिना जोशी 50.66%
3. बंगूर - चंद्रा देवी 42.69%
4. सैऺज - कृष्णा राणा 42.61%
5. चिल्हाड़ - सरबानंद 44.29%
6. किस्तूड़ - रीना 90.86%
7. पेनुवा - अंकिता 49.26%
8. भाटगढ़ी - सुभद्रा 56.8%
9. अंणू- डिंपल शर्मा 66.21%
10. कोटी कानासर -उजला रानी 59.09%
11. कावा खेड़ा - किरन चौहान 56.66%
12. पुरटाड- स्वाति 59.42%
13. कूणा - अमिता पंवार 41.67%
14. छजाड़ हरटाड प्रियंका 61.71%
15. सुनीर -अनीता देवी 56.79%
16. रजाणू- सोनिका 78.65%
17. आसोई - मनोज 49.8%
18. दौधा- सीताराम 52.49%
19. ऐठान भुनाड़-सारिका 54.43%
20. काण्डी चामागाता-रविंद्र सिंह 40.47%
21. झिटाड़-रमेश कुमार 41.88%
22. बाणाधार -गीता 63.86%
23. कुनैन - पप्पू राणा 53.64%
24.खरोड़ा - अर्जुन डिमरी 43.63%
25. मटियाना-निरमा शर्मा 57.79%

30/07/2025

Nerwa का वाहन उत्तराखंड में दुर्घटनाग्रस्त उत्तराखंड प्रशासन मौके पर पहुंचकर कर रहा है कार्यवाही वह थोड़ी देर में SDRF की टीम भी करेगी सर्च ऑपरेशन जारी लाइव रिपोर्ट सुरेश रंजन

30/07/2025

उत्तराखंड /विकास नगर मीनस मार्ग पर मैयार के पास नेरवा के केदी की पिकअप दुर्घटनाग्रस्त एक व्यक्ति गाड़ी सहित लापता लाईव रिपोर्ट :-सुरेश रंजन

29/07/2025

शॉप नंबर a-47( सादिक खेडू) सहारनपुर में सबसे टॉप 2800/ बिका बमटा निवासी जय लाल डोगरा का सेब लाईव रिपोर्ट:- सुरेश रंजन

Address

Shimla
171210

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News today Himachal &Uttarakhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News today Himachal &Uttarakhand:

Share