News today Himachal &Uttarakhand

News today Himachal &Uttarakhand News today Himachal &Uttarakhand

02/09/2025

अनोखा विकास :-
चौपाल नेरवा मे सड़क बिजली पानी व मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह से बंद

01/09/2025

जरूरी सूचना
नेरवा चौपाल मुख्य मार्ग कलारा नेरवा विश्रमगृह व धबास में बीच-बीच में पूर्ण रूप से बंद

जरूरी सूचना ग्राम पंचायत लालपानी के तहत लाल पानी सोयल सड़क लाल पानी में पूरी तरह से बंद है
01/09/2025

जरूरी सूचना ग्राम पंचायत लालपानी के तहत लाल पानी सोयल सड़क लाल पानी में पूरी तरह से बंद है

31/08/2025

जरूरी सूचना
1 सितंबर को जिला शिमला के सभी शिक्षण संस्थान भारी बारिश होने की वजह से रहेगे बंद

दैनिक भास्कर शिमला रिपोर्टर सुरेश रंजन
30/08/2025

दैनिक भास्कर शिमला रिपोर्टर सुरेश रंजन

29/08/2025

चौपाल प्राईम टाइम न्यूज़ टुडे हिमाचल उत्तराखंड पर रात्रि 8:45 to 9:00 pm देखना ना भूले
रिपोर्टर :-सुरेश रंजन cont:85809-44005

1. विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने दिए चौपाल में सभी बंद सड़कों को खोलने के आदेश
2 : हरिपुरधार के समीप Car Accident में 1 की जान गई
3.जिला सिरमौर के गिरिपार के शिलाई क्षेत्र की बेटी डॉ. सृष्टि चौहान बनी वायु सेना मेंफ्लाइट लेफ्टिनेंट.
4. 31 अगस्त तक सावधान! जाते-जाते कहर बरसाएगा मानसून, भारी बारिश को लेकर 10 जिलों में अलर्ट जारी -
5. लोक निर्माण मंत्री 31 अगस्त को शिमला ग्रामीण विस क्षेत्र के प्रवास पर घनाहट्टी और रामपुर क्योंथल में करेंगे खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ
6.: शिक्षा खंड ब्लॉक नेरवा की बॉयज अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता एक सितंबर से टिकरी में शुरू
:7. चंबा जिला के चुराह उपमंडल में कल स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे 👇🏻 उप मंडल अधिकारी चंबा अंकुर ठाकुर ने दी जानकारी
8 मंडी कूल्लू मार्ग को आज रात भारी बारिश के अलर्ट के चलते सुरक्षा की दृष्टि से किया गया बंद

चौकिया में गोगा नवमी का लाइव प्रसारण देखना ना भूले न्यूज़ टुडे हिमाचल उत्तराखंड पर ठीक रात्रि 11:00
29/08/2025

चौकिया में गोगा नवमी का लाइव प्रसारण देखना ना भूले न्यूज़ टुडे हिमाचल उत्तराखंड पर ठीक रात्रि 11:00

29/08/2025

शरगुल धार से पंचमी का लाईव प्रसारण :-रिपोर्ट सुरेश रंजन

28/08/2025

जरूरी सूचना:
कल 29 अगस्त को नेरवा में रहेगी लोकल छुट्टी

रिपोर्टर :-सुरेश रंजन /न्यूज़ टुडे हिमाचल उत्तराखंड 27 अगस्त 2025 थरोच  के कयारना गांव में स्लाइड आने से आरो नेरवा  की ग...
27/08/2025

रिपोर्टर :-सुरेश रंजन /न्यूज़ टुडे हिमाचल उत्तराखंड 27 अगस्त 2025
थरोच के कयारना गांव में स्लाइड आने से आरो नेरवा की गाड़ी क्षतिग्रस्त
नेरवा:- आज लगभग साय 6:00 के आसपास थरोच से नेरवा की ओर आ रही एक बोलेरो जो की फॉरेस्ट विभाग की बताई जा रही है इस बोलोरो गाड़ी में चालक सहित आरो थरोच सवार थे थरोच से महज 1 किलोमीटर पहले कयारना के पास अचानक पहाड़ी दरक गई तथा बड़ी-बड़ी चटाने गाड़ी के ऊपर गिर गई गाड़ी में सवार आरो थरोच को काफी चोटे आई है तथा चालक को भी हल्की चोटें आई है जिन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया है घायलों में आरो थरोच प्रेमराज जो की जुबल के रहने वाले बताए जा रहे हैं उन्हें काफी चोटे आई है तथा चालक लकी सिसोदिया पुत्र मोहन सिंह सिसोदिया गांव कुटागन थरोच को भी हल्की चोट आई है अभी नेरवा मधाना थरोच सड़क वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद है

27/08/2025

चौपाल प्राईम टाइम न्यूज़ टुडे हिमाचल उत्तराखंड पर रात्रि 8:45 to 9:00 pm देखना ना भूले
रिपोर्टर :-सुरेश रंजन cont:85809-44005

1.थरोच के कयारना गांव में स्लाइड आने से आरो नेरवा की गाड़ी क्षतिग्रस्त
2.कुल्लू में भारी बारिश से बिगड़े हालात, बंजार और मनाली उपमंडल के सभी शिक्षण संस्थान 28 अगस्त को बंद रहेंगे
3. दो दिन बाद बहाल हुई नेरवा की पेयजल योजना
4. धारटुआ मडावग सड़क की हालत खस्ता पिछले दो माह से सड़क बंद …
5: ग्राम पंचायत खादर में प्रभादेवी के मकान को बना खतरा घर के आगे वाला हिस्सा पूरी तरह से स्लाइड सरकार से मिली थी घर बनाने के लिए राशि
6. ग्राम पंचायत मालत के कोठी गांव में लायक राम पुत्र झूशू राम के मकान का अगला हिस्सा गिरने से मकान में आने लगी दरारे यदी समय पर दीवार न लगाई गई तो गिर सकता है आशियाना
7. सुशील राठौर जी को भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के सोशल मीडिया विभाग संयोजक बनाए जाने पर क्षेत्रवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
8. नेरवा में 1 सितंबर के बाद बनाए जाएगे आधार कार्ड
9. HP - पैरा फिटर, पंप ऑपरेटर और मल्टीपर्पज वर्कर के भरे जाएंगे 5,000 पद
परियोजनाएं आउटसोर्स कर्मचारियों की ओर से चलाई जा रही हैं। उन्होंने कुछ मंडलों में मानदेय न मिलने की भी बात भी कही।

Address

Shimla
171210

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News today Himachal &Uttarakhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News today Himachal &Uttarakhand:

Share