
03/08/2025
रिपोर्टर:- सुरेश रंजन /
न्यूज़ टुडे हिमाचल उत्तराखंड 3 अगस्त 2025
नेरवा :-उपमंडल चौपाल के नेरवा-रानवी मार्ग पर क्यारनू के पास डौर नाला में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस ने सेब से लदी खड़ी पिकअप को टक्कर मार दी। इससे पिकअप अनियंत्रित होकर करीब सौ फीट गहरे नाले में गिर गई। चालक ने छलांग लगाकर जान बचाई। निगम की लोकल रूट की बस पौड़िया से वापस नेरवा जा रही थी। तेज रफ्तार के कारण नियंत्रण खोने के बाद डौर नाला में सड़क किनारे सेब से लदी खड़ी पिकअप को पास लेते समय बस की टक्कर लग गई। हादसे के समय पिकअप का चालक छत पर तिरपाल बांध रहा था। जैसे ही गाड़ी नीचे लुढ़की उससे पहले ही चालक ने पिकअप के छत से छलांग मारकर अपनी जान बचाई। इस हादसे में बजरोठ गांव निवासी टेक सिंह शर्मा की 100 पेटी सेब पूरी तरह नष्ट हो गई है। गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद पिकअप चालक चंद्रकांत शर्मा निवासी तत्तापानी, तहसील करसोग, जिला मंडी ने पुलिस थाना नेरवा में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और बस को कब्जे में लिया। डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने बताया कि बस चालक मनीष कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बस को कब्जे में ले लिया है। पुलिस की ओर से दुर्घटना के मामले में जांच की जा रही है।