News A1 हिमाचल

News A1 हिमाचल निर्भीक और निष्पक्ष।
खबरें आईना समाज का।
(2)

06/09/2025

भारी बारिश से कुमारसैन के करेवथी पंचायत के मलहाणा गांव के चुन्नी लाल का मकान क्षतिग्रस्त PWD विभाग पर लगाया आरोप।News A1 हिमाचल

05/09/2025

व्यापारियों की मांग पर ठियोग SDM और नगर परिषद ने मेला मैदान की दुकानों को 11 सितंबर तक बैठने की इजाजत दी व्यापारियों ने जताया आभार। भारी बारिश के चलते व्यापारियों की मांग सुनी गई।News A1 हिमाचल

05/09/2025

ठियोग भारी बारिश के चलते ठियोग मेला मैदान के व्यापारियों की मांग 4 दिन का मिले अतिरिक्त समय नगर परिषद और SDM ठियोग से की मांग बारिश के चलते नहीं हुई बिक्री।News A1 हिमाचल

05/09/2025

दिवाली धमाका विदेश यात्रा सहित गाड़ी ओर अन्य लाखों के ईनाम मौका न गवांए योजना बनाए ओर जल्द भूषण ज्वैलर्स सोलन आएं।News A1 हिमाचल

शिक्षक दिवस की सभी शुभकामनाएं सभी गुरुजनों का आशीर्वाद हमारे ऊपर बना रहे।News A1 हिमाचल
05/09/2025

शिक्षक दिवस की सभी शुभकामनाएं सभी गुरुजनों का आशीर्वाद हमारे ऊपर बना रहे।News A1 हिमाचल

कुमारसैन की पंचायत कांगल में भारी बारिश से दो मकान गिरे कोई जानी नुकसान नहीं। News reporter sandeep A1 Himachal
04/09/2025

कुमारसैन की पंचायत कांगल में भारी बारिश से दो मकान गिरे कोई जानी नुकसान नहीं। News reporter sandeep A1 Himachal

04/09/2025

ठियोग के रहीघाट में सिलेंडर में लगी आग खाना बनाते समय हुआ वाक्या फायर कर्मी ने समय रहते किया बचाव सभी सुरक्षित।News A1 हिमाचल

गर्व के पल शिक्षा के साथ खेलों का भी सम्मान ठियोग के राजकीय माध्यमिक विद्यालय जदेवग, में कार्यरत शारीरिक शिक्षिका सीमा च...
04/09/2025

गर्व के पल
शिक्षा के साथ खेलों का भी सम्मान ठियोग के राजकीय माध्यमिक विद्यालय जदेवग, में कार्यरत शारीरिक शिक्षिका सीमा चंदेल को 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य शिक्षक पुरस्कार से नवाजा जाएगा। ये पुरस्कार उन्हें पीटरहॉफ शिमला में राज्यपाल द्वारा दिया जाएगा। ये सम्मान ठियोग के अन्य शिक्षकों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। सीमा चंदेल ने पिछले कुछ ही सालों में अपने स्कूल से लगभग 20 विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की योग प्रतियोगिता के लिए चयनित करवाने में अहम भूमिका निभाई है जिन में से कई विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीते है।News A1 हिमाचल

04/09/2025

विधायक कुलदीप सिंह राठौर का बयान यूनिवर्सल कार्टन मे ही बिकेगा सेब ठियोग में आपदा को लेकर विधायक कुलदीप सिंह राठौर की प्रेस वार्ता।News A1 हिमाचल

04/09/2025

ठियोग में लैंडस्लाइड लंबा जाम लगा छैला संपर्क मार्ग पर वाहनों के पहिए थमे पुलिस मौके पर।News A1 हिमाचल

04/09/2025

कुल्लू के अखाड़ा बाजार में फिर एक मकान गिरा अंदर लोगो के दबे होने की सूचना प्रशासन की टीम मौके पर बीते दिन 2 घरों को हुआ है नुकसान बीते दिन से घरों में दबे है 2 लोग।News A1 हिमाचल

जरूरी सूचना लोकेशन /ठियोग  News A1 हिमाचल *अपील *हाल ही में हुई लगातार भारी वर्षा के कारण क्षेत्र में जगह-जगह भू-स्खलन त...
03/09/2025

जरूरी सूचना
लोकेशन /ठियोग
News A1 हिमाचल
*अपील *

हाल ही में हुई लगातार भारी वर्षा के कारण क्षेत्र में जगह-जगह भू-स्खलन तथा पेड़ों के गिरने से बिजली की लाइनों को भारी नुकसान पहुँचा है। कई स्थानों पर विद्युत तारें टूटकर गिर गई हैं, जिससे जन-सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है।

इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए, HPSEBL ठियोग द्वारा समस्त जनता से विनम्र अपील है कि :

गिरे हुए अथवा टूटे हुए विद्युत तारों पोल अथवा उपकरणों के निकट न जाएँ तथा उचित दूरी बनायें रखें।

किसी भी आपात स्थिति या विद्युत संबंधी समस्या की तुरंत सूचना HPSEBL कार्यालय या नज़दीकी लाइन स्टाफ को दें।

आपकी सतर्कता और सहयोग ही दुर्घटनाओं से बचाव तथा विद्युत आपूर्ति की शीघ्र बहाली में सहायक सिद्ध होगी।

विद्युत् विभाग आपके सहयोग की अपेक्षा करता है !

निवेदक,
सहायक अभियंता
विद्युत उप-मंडल
HPSEBL
ठियोग, मतियाना एवं सैंज

Address

Shimla
171004

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News A1 हिमाचल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News A1 हिमाचल:

Share