Himachal News TV

Himachal News TV हर घटना पर तेज़ नज़र

प्राकृतिक चुनौतियों के बावजूद अदाणी एग्री फ्रेश ने निभाया वादा, किसानों से 22 हज़ार टन सेब की ऐतिहासिक खरीद समेत विशेष स...
03/11/2025

प्राकृतिक चुनौतियों के बावजूद अदाणी एग्री फ्रेश ने निभाया वादा, किसानों से 22 हज़ार टन सेब की ऐतिहासिक खरीद समेत विशेष सम्मान
-
उत्कृष्ट गुणवत्ता के सेब उत्पादन के किए किसानों को मिलेगा विशेष सम्मान

- हिमाचल में इस वर्ष औसत उत्पादन के साथ किसानों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
- तीन प्रोक्योरमेंट सेंटर्स से 22 हज़ार टन सेब की रिकॉर्ड खरीद
- 3, 5 और 7 नवंबर को क्रमशः रोहड़ू, रामपुर और सैंज में होंगे समारोह
- 19 सालों में पहली बार किसानों का सम्मान समारोह तीन केंद्रों पर
- जिन गुणवत्तापूर्ण सेबों के लिए किसानों को मंडी से कम दाम मिलते थे; वहीं अदाणी ने इस बार उन्हें 90 रुपए प्रति किलो तक कीमत दी।

प्राकृतिक आपदाओं और मौसम की मार आदि के चलते जहाँ पिछले तीन-चार वर्षों में हिमाचल प्रदेश में सेब की गुणवत्ता प्रभावित हुई थी, वहीं इस बार किसानों के लिए यह वर्ष काफी हद तक सकारात्मक रहा। औसत उत्पादन के साथ सेब बागवानों के चेहरों पर फिर से मुस्कान लौटी है। इन चुनौतियों के बीच अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड (एएएफएल) ने अपने वादे को निभाते हुए किसानों से 22 हज़ार टन सेब की ऐतिहासिक खरीद की है, जबकि पिछले वर्ष यह आँकड़ा करीब 15 हज़ार था। इसमें, एएएफएल के आधुनिक समाधान, डिजिटल मंडी का अहम् योगदान रहा है। इस प्रकार, हिमाचल प्रदेश में सेब के बागों की खुशबू, किसानों की कड़ी मेहनत और हिमाचल की मिट्टी की मिठास को एक नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड (एएएफएल) अपने तीन प्रमुख प्रोक्योरमेंट सेंटर्स- रोहड़ू, रामपुर और सैंज पर सेब किसानों के लिए विशेष सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रहा है।

यह कार्यक्रम इसलिए भी खास है, क्योंकि इस तरह का आयोजन अदाणी एग्री फ्रेश के 19 वर्षों के इतिहास में पहली बार हो रहा है। सम्मान समारोह 3 नवंबर को रोहड़ू, 5 नवंबर को रामपुर और 7 नवंबर को सैंज में होंगे, जिसके दौरान, किसानों को टी-शर्ट, प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह में किसानों को पाँच विशेष श्रेणियों- हाईएस्ट क्वांटिटी, हाईएस्ट क्वालिटी, फाइनेस्ट क्वालिटी, एक्सीलेंट क्वालिटी और हब ऑपरेशन्स में पुरस्कृत किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में अर्थ एग्रो, अदाणी सीमेंट और अन्य सहयोगी संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधि भी शामिल होंगे, जो किसानों से संवाद कर अपने विचार साझा करेंगे। अदाणी सीमेंट, अर्थ एग्रो, यारा सीड्स और ट्रॉपिकल एग्रो भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी।

अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा, "हमारा उद्देश्य सिर्फ सेब खरीदना नहीं, बल्कि किसानों के प्रयासों को पहचान देना है। हिमाचल के किसान हमारे साझेदार हैं और यह सम्मान समारोह उनकी मेहनत और समर्पण का उत्सव है। अदाणी एग्री फ्रेश पारदर्शिता और उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस सम्मान समारोह से उन किसानों को पहचान और प्रोत्साहन मिलेगा, जिन्होंने अपनी उत्कृष्ट गुणवत्ता और अधिक उत्पादन से सेब उद्योग में नई मिसाल कायम की है। ऐसे में, हम उम्मीद करते हैं हिमाचल प्रदेश के सेब उत्पादक किसानों के लिए यह साल खास होगा।"

अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड लगातार हिमाचल प्रदेश में सेब व्यापार को पारदर्शिता, गति और बेहतर दामों से जोड़ने की दिशा में कार्यरत है। पारंपरिक मंडियों में जहाँ अच्छी क्वालिटी के सेबों के लिए किसानों को 55 रुपए प्रति किलोग्राम का दाम मिलता है, वहीं अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेडने किसानों को 90 रुपए से अधिक प्रति किलोग्राम मूल्य प्रदान किया है।

कंपनी की डिजिटल मंडी पहल ने सेब व्यापार के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए किसान बिना किसी बिचौलिए के सीधे खरीदारों से जुड़ सकते हैं। छँटाई, वजन और गुणवत्ता निर्धारण की प्रक्रिया पूरी तरह मशीनों से की जाती है, जिससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहती है। डिजिटल मंडी के माध्यम से किसानों को सात दिनों के भीतर डिजिटल भुगतान भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

यह कहना गलत नहीं होगा कि अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड का यह आयोजन किसानों की मेहनत को सम्मान देने के साथ-साथ हिमाचल की सेब अर्थव्यवस्था में विश्वास, पारदर्शिता और सशक्तिकरण का प्रतीक बनने जा रहा है। यह पहल न सिर्फ किसानों को लाभान्वित करेगी, बल्कि कृषि क्षेत्र में नई संभावनाओं और सम्मान की संस्कृति को भी मजबूत बनाएगी।

17/10/2025

BREAKING
सोने की कीमतों में बंपर उछाल..🪙 10 ग्राम सोना ₹1,36,000 के पार..
🥈 चांदी ₹1,78,000 प्रति किलो पहुँची...

16/10/2025

देवलोक

16/10/2025

शिमला

-हिमाचल में बड़ा हादसा: बिलासपुर में बस की छत पर गिरा भूस्खलन का मलबा, 15 लोगों की मौत, कई अंदर फंसे-बिलासपुर में मरोतन ...
07/10/2025

-हिमाचल में बड़ा हादसा: बिलासपुर में बस की छत पर गिरा भूस्खलन का मलबा, 15 लोगों की मौत, कई अंदर फंसे
-
बिलासपुर में मरोतन से घुमारवीं जा रही संतोषी निजी बस पर भूस्खलन से चट्टान सीधे बस की छत पर आया गई। अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। मौके पर पहुंची बचाव दल की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। मलबा गिरने से बस की छत उड़कर खड्ड के किनारे जा पहुंची, वहीं सारा मलबा बस पर आ गया। जिससे बस पूरी तरह मलबे की चपेट में आ गई।

जानकारी के अनुसार 15 शव निकाले जा चुके हैं। 3 बच्चियों को सुरक्षित निकाला गया है। इनमें से एक बच्ची की मां दुर्घटना में मारी गई है। बेटियों का प्रारंभिक उपचार बरठीं अस्पताल में चला हुआ है।

बताया जा रहा है कि करीब 35 लोग बस में सवार थे। घटना करीब साढ़े छह बजे हुई है। बस में मरोतन बरठीं, घुमारवीं और बीच के स्टेशनों के लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि बस में 35 के करीब सवारियां थी। चालक और परिचालक की मौत हो चुकी है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

Join us for a transformative 5 Day Retreat in the Himalayas from 13th - 19th October 2025 in Saini Distt Kullu Himachal ...
06/10/2025

Join us for a transformative 5 Day Retreat in the Himalayas from 13th - 19th October 2025 in Saini Distt Kullu Himachal Pradesh, India. Limited Seats. Book yours today!

There’s something about the mountains that calls to the part of us we’ve forgotten exists. For One year now, we have watched souls arrive at our Himalayan retreats carrying the weight of the world and we have witnessed the beautiful unraveling that happens when they finally give themselves permission to just... be.

Spaces are limited.

Connect with us at +91 9015490678 or visit our website www.5tatva.org to reserve your seat.

सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा,हम बुलबुले हैं इसके, ये गुलिस्तां हमारा।आज़ादी के अमृत महोत्सव की तहेदिल से मुबारकबाद...
15/08/2025

सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा,
हम बुलबुले हैं इसके, ये गुलिस्तां हमारा।

आज़ादी के अमृत महोत्सव की तहेदिल से मुबारकबाद।
जय हिंद।

जय हणोगी माता
31/07/2025

जय हणोगी माता

जय मणिमहेश जी
31/07/2025

जय मणिमहेश जी

जय बाबा बालकनाथ जी
27/07/2025

जय बाबा बालकनाथ जी

Address

The Redige
Shimla
171001

Website

https://himachalnews.co/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal News TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himachal News TV:

Share

Category