Nav Bharat Tv

Nav Bharat Tv Navbharat TV is a news channel, covering politics, governance, social issues in Himachal Pradesh.

20/07/2025
20/07/2025

अरे प्रभु अब यह भूकंप कहाँ आ गया ? आपदा में बड़ी #आपदा..

19/07/2025

सनातन आस्था के नाम पर कुछ कथित कावंड़ियों द्वारा सड़कों पर उत्पात, हुड़दंग और गुंडागर्दी का नंगा नाच क्या सनातन का हिस्सा है?

19/07/2025

कोटखाई के रावल केयर में सड़क हादसे में तीन लोगों की दुःखद मौत।
1. प्रमोद कुमार पुत्र हीरु राम, गांव बड़ोन, डाकघर रावला क्यार, तहसील कोटखाई
2. कृष्ण पुत्र बालकू, गांव कोटला, डाकघर हिमरी, तहसील कोटखाई
3. शालू पुत्री प्रमोद, डाकघर रावला क्यार, तहसील कोटखाई (सिविल अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हुई।)

★★★ #महत्वपूर्ण_सूंचना ★★★रामपुर बुशहर के भद्राश में मशहूर नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन   #डॉ_अविनाश_नेगी_आई _अस्पताल मे...
18/07/2025

★★★ #महत्वपूर्ण_सूंचना ★★★
रामपुर बुशहर के भद्राश में मशहूर नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन #डॉ_अविनाश_नेगी_आई _अस्पताल में कल 19 जुलाई शनिवार के दिन
जाने माने नेत्र रोग विशेषज्ञ ( #कॉर्निया _स्पेसलिस्ट) स्पेसलिस्ट #डॉ_अशोक_शर्मा जी एक विशेष कंसल्टेशन ओपीडी करेंगे।
जिसमे कॉर्निया से सम्बंधित जटिल से जटिल जटिल समस्या से सम्बंधित उपचार एवं मार्गदर्शन हासिल किया जा सकता है।

आप सभी के लिए यह एक विशेष अवसर है और चंडीगढ़ जाकर ईलाज करवाने की जगह भद्राश में ही #डॉ_अविनाश_आई_हॉस्पिटल में #डॉ_अशोक_शर्मा जी का मार्गदर्शन हासिल कर कॉर्निया से सम्बंधित हर तरह के रोग का उपचार करवा सकतें है।

इस विशेष क्लिनिक सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन निशुल्क रहेगी।
Contact ... 93069 15121

कोटखाई, खल्टूनाला के पास एक कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, चालक घायल।बैंक कर्मी बताया जा रहा वाहन सवार।
14/07/2025

कोटखाई, खल्टूनाला के पास एक कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, चालक घायल।
बैंक कर्मी बताया जा रहा वाहन सवार।

यह कौन सा न्याय और विवेकशील निणर्य है। प्रदेश में आपदा के दौर चरम पर है और प्रकृति अपना रौद्र रूप भी इसलिए दिखा रही है क...
12/07/2025

यह कौन सा न्याय और विवेकशील निणर्य है। प्रदेश में आपदा के दौर चरम पर है और प्रकृति अपना रौद्र रूप भी इसलिए दिखा रही है क्योंकि हम लोगों ने ही प्रकृति का ज़रूरत से कहीं ज्यादा शोषण किया है।
आज जब पर्यावरण संतुलन के लिए पहले किये गए नुकसान की भरपाई की सख्त जरूरत महसूस की जा रही है... ऐसे मुश्किल हालातों हरे भरे पेड़ो को काटने जैसा निणर्य .. न्याय करने का यह कैसा पर्यावरण मित्र और संवेदनहीन तरीका है?
जिसने गलती की है, उसने तो पर्यावरण और प्रकृति दोनों को नुकसान पहुँचा ही दिया है। लेकिन न्यायपालिका का सजा देने का तरीके से तो एक बार दोबारा उसी पर्यावरण और इंसानों की गलतियों की मार झेल रही प्रकति को ही ऐसे हरे भरे पेड़ो की अंधाधुंध कटान कर सजा दी जा रही है।
जिस इंसान ने लालच में या अपनी ताकत की ठसक के बूते यह अपराध किया है उसको तो किसी भी तरह की सजा से साफ बचा दिया गया है। फिर यह फैंसला न्याय की कसौटी पर समाज और सरकारों को क्या संदेश दे रहा है?
जब गुनाहगार को किसी तरह का दंड देने ही नही तो इन बेजुबान हरे भरे फसलों से लाहलाते पेड़ो की बलि के क्या मायने?

न्यायपालिका के निणर्य पर सवाल खड़े करने की मंशा कतई भी नहीं लेकिन जागरूक और पर्यावरण के प्रति स्नेह की पीड़ा यह सब देख कर यकीनन विचलित ज़रूर करती है।
प्रकृति के रौद्र रूप से ज़रूर हमारे नीतियों, निर्णयों और नेरेटिव को सेट करने की संवेदनशीलता दिखानी ज़रूरी है।
आप सब ज़रूर इस संवेदनशील मुद्दे पर अपने सुझाव और व्यक्तिगत राय ज़रूर सांझा करें।
की हिन्द।

आपदा में यह संवेदनशीलता बेहद ज़रूरी।ग्राउंड ज़ीरो पर खुद उतरे हिमाचल के बड़े नेता..
09/07/2025

आपदा में यह संवेदनशीलता बेहद ज़रूरी।
ग्राउंड ज़ीरो पर खुद उतरे हिमाचल के बड़े नेता..

🚩ॐ श्री हनुमंते नमः🚩
08/07/2025

🚩ॐ श्री हनुमंते नमः🚩

संवेदनशील नेता, जनता के दर्द में शामिल  #उप  #मुख्यमंत्री_MukeshAgnihotri। #सराज_त्रासदी
05/07/2025

संवेदनशील नेता, जनता के दर्द में शामिल #उप #मुख्यमंत्री_MukeshAgnihotri।
#सराज_त्रासदी

हर हर महादेव🔱🔱
03/07/2025

हर हर महादेव🔱🔱

Address

Shimla

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nav Bharat Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nav Bharat Tv:

Share