Green valley shilla

Green valley shilla Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Green valley shilla, Digital creator, Nerwa, Shimla.
(17)

आप मेरे पेज़ पर हर प्रकार की जानकारी को प्राप्त कर सकते है
❤️👏
फिर से आप सभी को दिल से धन्यवाद करता हूं ❤️👏
Follow, share, like, comments जरुर करें आप को मेरी विडियो कैसी लगती है ❤️👏
https://www.youtube.com/

02/01/2026
02/01/2026

भालू का झुंड

02/01/2026

बहुत ही सुन्दर नज़ारा

Ram Ram ji ❤️👏
02/01/2026

Ram Ram ji ❤️👏

01/01/2026

2026 के आते ही बर्फबारी हुई शुरू ❄️ 🌨️
बर्फ पड़ने (Snowfall) के कई प्राकृतिक, कृषि और पर्यावरण से जुड़े फायदे होते हैं। आसान भाषा में समझिए 👇
🌨️ बर्फ पड़ने के फायदे
1️⃣ पानी का प्राकृतिक भंडारण
बर्फ धीरे-धीरे पिघलती है
इससे नदियाँ, नाले और झरने लंबे समय तक चलते रहते हैं
भू-जल (Ground Water) बढ़ता है
2️⃣ खेती और बागवानी के लिए लाभ
सेब, नाशपाती, आड़ू जैसे फलदार पेड़ों को ठंड की ज़रूरत होती है
बर्फ मिट्टी में नमी बनाए रखती है
अगली फसल के लिए ज़मीन उपजाऊ बनती है
3️⃣ कीड़े-मकोड़ों का नाश
ज़्यादा ठंड से हानिकारक कीड़े और रोगाणु मर जाते हैं
इससे फसलों में बीमारी कम होती है
4️⃣ मिट्टी की सेहत सुधरती है
बर्फ मिट्टी को कटाव (Erosion) से बचाती है
मिट्टी के पोषक तत्व सुरक्षित रहते हैं
5️⃣ पर्यावरण को साफ करती है
बर्फ गिरने से हवा में मौजूद धूल और प्रदूषण कम होता है
वातावरण शुद्ध होता है
6️⃣ तापमान संतुलन
बर्फ ज़मीन को ढक लेती है जिससे
अचानक ज़्यादा ठंड या गर्मी से पौधे सुरक्षित रहते हैं
7️⃣ पर्यटन और रोज़गार
बर्फबारी से पर्यटन बढ़ता है
स्थानीय लोगों को रोज़गार के अवसर मिलते हैं
⚠️ ध्यान रखने वाली बात
बहुत ज़्यादा बर्फ से रास्ते बंद, फसल नुकसान और ठंड से दिक्कत हो सकती है
अगर आप चाहें तो मैं हिमाचल प्रदेश में बर्फ पड़ने के खास फायदे, या सेब की फसल पर असर भी समझा सकता हूँ 😊

01/01/2026

रूट बोरर (Root Borer) को कंट्रोल करने के असरदार तरीके
(खासकर सेब, नाशपाती, आम जैसे फलों के पेड़ों में)
1️⃣ रूट बोरर की पहचान
पेड़ की जड़ों/तने के पास छेद
छेद से भूरा चूरा (भुस्सा) निकलना
पेड़ धीरे-धीरे कमजोर, पत्तियाँ पीली
ज्यादा होने पर पेड़ सूख भी सकता है
2️⃣ मैकेनिकल तरीका (शुरुआती अवस्था में)
छेद में लोहे की तार डालकर कीड़े को मारें
फिर छेद में मिट्टी + गोबर + कॉपर ऑक्सीक्लोराइड लगाएँ
3️⃣ केमिकल कंट्रोल (सबसे असरदार तरीका)
👉 विकल्प 1: क्लोरोपाइरीफॉस
Chlorpyriphos 20 EC – 5 से 10 ml / लीटर पानी
घोल को सीधे छेद में डालें
फिर छेद को गीली मिट्टी से बंद करें
👉 विकल्प 2: इमिडाक्लोप्रिड
Imidacloprid 17.8 SL – 0.5 ml / लीटर
जड़ों के पास ड्रेंचिंग करें
4️⃣ जैविक उपाय (Organic)
नीम खली 1–2 किलो प्रति पेड़ जड़ों में डालें
नीम तेल 3–5 ml / लीटर पानी में मिलाकर जड़ों में डालें
ट्राइकोडर्मा का प्रयोग मिट्टी में करें
5️⃣ रोकथाम (बहुत ज़रूरी)
तने के पास घास-फूस न रहने दें
साल में 2 बार बोर्डो पेस्ट / चूना + कॉपर सल्फेट तने पर लगाएँ
सिंचाई सही रखें, पानी जमा न हो
⏰ सही समय
मार्च–अप्रैल
सितंबर–अक्टूबर
(इन महीनों में कीड़ा ज्यादा एक्टिव होता है)
अगर आप बताएं कि कौन-सा पेड़ है (सेब, आम, नाशपाती आदि) और HP के किस इलाके से हैं, तो मैं डोज और तरीका बिल्कुल सही करके बता दूँगा। 🌳👍

नव वर्ष 2026 की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 💖👏
01/01/2026

नव वर्ष 2026 की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 💖👏

Happy new year 2026 all friends ❤️👏
31/12/2025

Happy new year 2026 all friends ❤️👏

Happy new year all friends ❤️👏
31/12/2025

Happy new year all friends ❤️👏

31/12/2025

2025 का आखिरी विडियो

Good night  💖
31/12/2025

Good night 💖

Address

Nerwa
Shimla
171210

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Green valley shilla posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Green valley shilla:

Share