Himachal News

Himachal News Himachal News is a Hindi Newspaper and Web TV. Himachal News was launched on 15 April 2009.
(2)

11 मई 2009 से देवभूमि को समर्पित ‘हिमाचल न्यूज़’ का सफर ब्यास नदी के किनारे बसे देवस्थल कुल्लू से हमारी यात्रा ‘धारा से सागर’ बनने की ख्वाहिश के साथ शुरू हुआ। अब हिमाचल की राजधानी शिमला से पत्रकारिता के क्षितिज पर ‘नई उम्मीदों’ के साथ हमारी दस्तक…मकसद समाचार पत्रों की भीड़ में शामिल होना नहीं, बल्कि भीड़ का हिस्सा होने के बावजूद अलग पहचान बनाने की है। पहाड़ का चेहरा और सशक्त आवाज़ बनकर जनहित की पैरवी ह

र मंच तक करना हमारा लक्ष्य है। आपका स्नेह व भरोसा, हमारी ताकत बनें, इसी दृढ़ विश्वास के साथ अगला कदम बढ़ाया है। मंजिल का सफ़र लंबा है, राह आसान नहीं। भरोसा हिमाचल न्यूज़ के कलेवर व तेवर को बरकरार रख, बुलंद आवाज़ बनने का होगा। नए युग के ट्रेंड से कदमताल की कोशिश का परिणाम है कि टेबुलायड साइज़ के पत्र के साथ बेबसाईट www.himachalnews.co भी आपके समक्ष उपलब्ध है। विकासात्मक पत्रकारिता विश्वसनीयत की कसौटी पर खरी उतरे, हमारी प्राथमिकता में शामिल है, जो आपके विश्वास को मजबूत आधार प्रदान करेगी। प्रिंट और इलैक्ट्रानिक मीडिया में पहाड़ की मौजूदगी का अहसास और पहाड़ सी ऊंचाई व मैदान सा विस्तार, यह लक्ष्य हासिल करने हमारी युवा पत्रकारों टोली 14 वर्षों से ग्रामीण अंचलों में प्रयासरत है। हिमाचल न्यूज़ का अगला पड़ाव www.himachalnews.co आपको समर्पित। आपके सुझाव हमारे लिए अनमोल रहेंगे और हमारा मार्ग प्रशस्त करते रहेंगे।

जय मणिमहेश महेश जी की
31/07/2025

जय मणिमहेश महेश जी की

31/07/2025

चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले में CBI सहित राज्य सरकार को नोटिस 👇🏻

मौसम समाचार-हिमाचल प्रदेश में 2 दिन ऑरैंज अलर्ट के बीच हुई भारी बारिश के बाद अब गुरुवार से मौसम थोड़ा हल्का होने के आसार...
31/07/2025

मौसम समाचार
-
हिमाचल प्रदेश में 2 दिन ऑरैंज अलर्ट के बीच हुई भारी बारिश के बाद अब गुरुवार से मौसम थोड़ा हल्का होने के आसार हैं। बेशक गुरुवार से 3 अगस्त तक यैलो अलर्ट रहेगा, लेकिन इस दौरान कुछ-कुछ जिलों में ही हल्की-फुल्की हलचल रहेगी।

जय बिजली महादेव
31/07/2025

जय बिजली महादेव

31/07/2025

जय बगलामुखी माता

जय हणोगी माता
31/07/2025

जय हणोगी माता

मौसम समाचार-हिमाचल प्रदेश के चार जिलों मंडी, कुल्लू, चंबा और कांगड़ा के कई क्षेत्रों में बुधवार को भी भारी बारिश का ऑरें...
29/07/2025

मौसम समाचार
-
हिमाचल प्रदेश के चार जिलों मंडी, कुल्लू, चंबा और कांगड़ा के कई क्षेत्रों में बुधवार को भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। ऊना, हमीरपुर, शिमला और सिरमौर के कई क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 31 जुलाई से 4 अगस्त तक प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

मंडी के जेलरोड़ में तबाही का मंजर
29/07/2025

मंडी के जेलरोड़ में तबाही का मंजर

क्षेत्रीय अस्पताल मंडी  पुलघराट में भारी बारिश के बाद तबाही की तस्वीरें
29/07/2025

क्षेत्रीय अस्पताल मंडी पुलघराट में भारी बारिश के बाद तबाही की तस्वीरें

मंडी में फिर बिगड़े हालात: भारी बारिश से मची तबाही, मलबे की चपेट में आने से दो मौत, 20 से ज्यादा गाड़ियां दबी-मंडी में अब ...
29/07/2025

मंडी में फिर बिगड़े हालात: भारी बारिश से मची तबाही, मलबे की चपेट में आने से दो मौत, 20 से ज्यादा गाड़ियां दबी
-
मंडी में अब त्रासदी सामने आई है। लवांडी ब्रीज़ के पास भूस्खलन की वजह से अब तक कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सड़कों का हाल बेहाल है। वहीं दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त और मलबे में दबे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, धर्मपुर लोनिवि मंडल कार्यालय व अधीक्षण अभियंता कार्यालय के उपर भारी भूस्खलन से गाड़ियों के दबने की भी सूचना है। मलबे में फंसे लोग खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाले हैं।

पुलिस नियंत्रण कक्ष, मंडी से मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग-154 (मंडी से जोगिंद्रनगर मार्ग) पर लवांडी ब्रीज के पास भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया। इस संबंध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया है।

28/07/2025

अतिक्रमित वन भूमि पर उगाए सेब के पेड़ काटने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक👇🏻

मौसम समाचार-मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आज ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व स...
28/07/2025

मौसम समाचार
-
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आज ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में एक-दो स्थानों पर गर्जना के साथ भारी बारिश की यैलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि मंगलवार को चार जिलों कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व शिमला में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट और 3 जिलों चम्बा, सोलन व सिरमौर में यैलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि 30 जुलाई से मौसम थोड़ा शिथिल पड़ जाएगा और इस दिन सिर्फ कांगड़ा, कुल्लू व मंडी जिलों में यैलो अलर्ट रहेगा, जबकि अन्य जगहों पर किसी प्रकार का कोई अलर्ट नहीं है, वहीं 31 जुलाई से किसी भी प्रकार का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

Address

Jodha Nivas
Shimla
171001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himachal News:

Share