हिमालयन अपडेट न्यूज़

हिमालयन अपडेट न्यूज़ Himalayan Update News
(1)

15/06/2025

ये हाल है लक्कड़ बाजार का
कोई रूल नहीं
Shimla Police Vikramaditya Singh @

हिमाचल प्रदेश के मनदीप पहलवान ने कज़ाकिस्तान में चल रही ग्रेप्पलिंग विश्व कप 2025 में भारत के लिए जीता कांस्य पदक।भारतीय ...
14/06/2025

हिमाचल प्रदेश के मनदीप पहलवान ने कज़ाकिस्तान में चल रही ग्रेप्पलिंग विश्व कप 2025 में भारत के लिए जीता कांस्य पदक।
भारतीय ग्रेप्पलिंग संघ की टीम की ओर से खेलते हुए जिला सोलन के जगजीत नगर के अंतर्राष्ट्रीय पहलवान मनदीप ने विश्व ग्रेप्पलिंग कप में 62 किलो भार वर्ग में नोगी इवेंट में कांस्य पदक जीतकर कर देश के साथ प्रदेश का नाम भी विश्व स्तर पर रोशन किया यह जानकारी हिमाचल प्रदेश एमेच्योर ग्रेप्पलिंग संघ के अध्यक्ष संजय कुमार ने जिला मंडी में मुख्य कार्यलय में मीडिया से बातचीत करते हुए दी सजंय कुमार ने बताया कि भारतीय ग्रेप्पलिंग संघ के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश नरवाल (आई पी एस) महासचिव सुबोध कुमार यादव व भारत मे ग्रेप्पलिंग खेल के संस्थापक श्री शिव कुमार पांचाल जी के मार्गदर्शन से यह संभव हो पाया सभी ने फ़ोन पर बधाई दी और मनदीप के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभ आशीष दिया
हिमाचल प्रदेश एमेच्योर ग्रेप्पलिंग संघ के ग्रेप्पलिंग कोच एशियाई पदक विजेता जितेंद्र चौहान ने जानकारी दी हमारे खिलाड़ीयो का विश्व ग्रेप्पलिंग प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन रहा देश के लिए कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का खिलाड़ी ला रहा है एक कोच के लिए इस से बड़ी खुशी की बात क्या हो सकती है उन्होंने कहा कल गी ग्रेप्पलिंग इवेंट की फाइट होगी उसमें भी हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
Jairam Thakur Vikramaditya Singh Mukesh Agnihotri Anirudh Singh Yadvinder Goma Grappling Federation of India Department of Sports and Youth Services, Government of Odisha Uww Grappling H P Punjab National Bank SJVN Limited ADGPI - Indian Army Information And Public Relations Department, Himachal Pradesh Shimla Police Grappling Industries Himachal Dastak

05/06/2025

बीडीओ चौपाल विनीत ठाकुर को राज्य पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार से किया सम्मानित।
पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र और 50 हजार रुपये की नकद राशि शामिल।
पुरस्कार समारोह विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को शिमला के होटल पीटरहॉफ में आयोजित हुआ जिसमें हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सम्मानित किया । मुख्यमंत्री से पुरस्कार मिलना चौपाल प्रशासन के आजतक के इतिहास में किसी भी अधिकारी की पहली उपलब्धि है जिसके लिए बीडीओ चौपाल विनीत ठाकुर और समस्त ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग बधाई के पात्र हैं। यह विकास खंड चौपाल के इतिहास में पहली बार ऐतिहासिक उपलब्धि तथा गौरवमयी क्षण हैं ।
बीडीओ विनीत ठाकुर ने अपनी इस अनूठी उपलब्धि का श्रेय समस्त ऑफिस तथा फील्ड स्टाफ , पंचायत पदाधिकारियों और उच्चाधिकारियों तथा एनआरएलएम की समस्त मातृशक्ति तथा चौपाल की जनता को दिया है।

गोगटा बालम गोगटा

विश्व पर्यावरण दिवस पर लेडीज़ क्लब ने किया वृक्षारोपण, दिया हरित क्रांति का संदेशविश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लेडीज़ क...
05/06/2025

विश्व पर्यावरण दिवस पर लेडीज़ क्लब ने किया वृक्षारोपण, दिया हरित क्रांति का संदेश

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लेडीज़ क्लब; झाकड़ी की सदस्यों ने मिलकर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस विशेष मौके पर क्लब की अध्यक्षा रीना ठाकुर के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के दर्जनों पौधे लगाए गए l
“प्रकृति मां का आभार जताने का यह सबसे अच्छा तरीका है कि हम उसकी रक्षा करें। वृक्षारोपण से न केवल पर्यावरण को संजीवनी मिलती है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वायु और हरियाली भी मिलती है।”

इस अवसर पर क्लब की समस्त कार्यकारणी मौजूद रहीं l

चौपाल के प्रज्वल चौहान ने प्रदेश में नौवाँ स्थान प्राप्त किया।चौपाल: राजकीय उत्कृष्ठ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौपाल के छ...
05/06/2025

चौपाल के प्रज्वल चौहान ने प्रदेश में नौवाँ स्थान प्राप्त किया।
चौपाल: राजकीय उत्कृष्ठ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौपाल के छात्र प्रज्वल चौहान ने 10+2 की विज्ञान संकाय परीक्षा में 476 अंक लेकर हिमाचल प्रदेश में 9वा स्थान हासिल किया है। प्रज्वल चौहान ग्राम शानग, ग्राम पंचायत रुसलाह तहसील नेरवा जिला शिमला के निवासी है और उनके पिता प्रमोद चौहान की सिलाई कटाई की दुकान है और माता सरिता गृहिणी है। प्रज्वल की दसवी तक की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल चौपाल में तथा उसके बाद राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौपाल में दाखिला लिया। स्कूल के प्रधानाचार्य हरी शर्मा व एसएमसी अध्यक्ष गिरीश ठाकुर ने इस सफलता के लिए बधाई दी है।

गोगटा बालम गोगटा

04/06/2025

Breaking News
हिमाचल के सरकारी अस्पतालों में अब मरीज की पर्ची बनाने के लगेंगे 10 रूपये।

03/06/2025

PBKS vs RCB : आरसीबी बनी चैंपियन, फाइनल में पंजाब को छह रन से हराया

03/06/2025

नाहन मेडिकल कॉलेज में एक 82 वर्षीय महिला रैपिड एंटीजेन टेस्ट में निकली कोरोना पॉजिटिव। परिवार के आग्रह पर घर में ही आइसोलेट। पूरे हिमाचल के अस्पतालों में मास्क अनिवार्य। हिमाचल का पहला मामला।।

02/06/2025

तहसील चौपाल के मकड़ोग पंचायत के ज़ुब्बड गांव का रहने वाला प्रभात रपटा पुत्र विनोद रपटा एवं माता अमृता रपटा की बॉलीबॉल में सलेक्शन। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज़ुब्बड से हॉस्टल संघोंल मंडी में होने से पूरे गांव और इलाके में खुशी की लहर है। प्रभात रपटा ने यह श्रेय अपने स्कूल अध्यापकों और परिवारजनों को दिया है । गोगटा बालम गोगटा

Address

Shimla

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हिमालयन अपडेट न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share