14/06/2025
हिमाचल प्रदेश के मनदीप पहलवान ने कज़ाकिस्तान में चल रही ग्रेप्पलिंग विश्व कप 2025 में भारत के लिए जीता कांस्य पदक।
भारतीय ग्रेप्पलिंग संघ की टीम की ओर से खेलते हुए जिला सोलन के जगजीत नगर के अंतर्राष्ट्रीय पहलवान मनदीप ने विश्व ग्रेप्पलिंग कप में 62 किलो भार वर्ग में नोगी इवेंट में कांस्य पदक जीतकर कर देश के साथ प्रदेश का नाम भी विश्व स्तर पर रोशन किया यह जानकारी हिमाचल प्रदेश एमेच्योर ग्रेप्पलिंग संघ के अध्यक्ष संजय कुमार ने जिला मंडी में मुख्य कार्यलय में मीडिया से बातचीत करते हुए दी सजंय कुमार ने बताया कि भारतीय ग्रेप्पलिंग संघ के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश नरवाल (आई पी एस) महासचिव सुबोध कुमार यादव व भारत मे ग्रेप्पलिंग खेल के संस्थापक श्री शिव कुमार पांचाल जी के मार्गदर्शन से यह संभव हो पाया सभी ने फ़ोन पर बधाई दी और मनदीप के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभ आशीष दिया
हिमाचल प्रदेश एमेच्योर ग्रेप्पलिंग संघ के ग्रेप्पलिंग कोच एशियाई पदक विजेता जितेंद्र चौहान ने जानकारी दी हमारे खिलाड़ीयो का विश्व ग्रेप्पलिंग प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन रहा देश के लिए कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का खिलाड़ी ला रहा है एक कोच के लिए इस से बड़ी खुशी की बात क्या हो सकती है उन्होंने कहा कल गी ग्रेप्पलिंग इवेंट की फाइट होगी उसमें भी हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
Jairam Thakur Vikramaditya Singh Mukesh Agnihotri Anirudh Singh Yadvinder Goma Grappling Federation of India Department of Sports and Youth Services, Government of Odisha Uww Grappling H P Punjab National Bank SJVN Limited ADGPI - Indian Army Information And Public Relations Department, Himachal Pradesh Shimla Police Grappling Industries Himachal Dastak