NationalMonitor

NationalMonitor national monitor is a best Himachal Pradesh online news web portal which will provide you with all latest news related to state, nation, culture, tourism etc

National Monitor is a multifaceted digital media company dedicated to helping consumers, business leaders and policy officials make important decisions in their lives. We use world-class data and technology to publish independent reporting, rankings, journalism and advice that has earned the trust of our readers and users for more than 90 years. Our platforms onnationalmonitor.in

चंबा जिले के भरमौर क्षेत्र के ग्राम पंचायत चढ़ी के गांव सूताह में  भारी बारिश के कारण एक मकान के पीछे से भारी पत्थर आ गय...
21/07/2025

चंबा जिले के भरमौर क्षेत्र के ग्राम पंचायत चढ़ी के गांव सूताह में भारी बारिश के कारण एक मकान के पीछे से भारी पत्थर आ गया जिससे एक घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और एक महिला और पुरुष की दुखद मृत्यु का समाचार है।

इस बारिश में मौसम में सतर्क रहें सुरक्षित रहें।

21/07/2025

भारी बारिश के चलते मंडी जिला के सराज/थुनाग में आज सभी स्कूल-कॉलेज आंगनबाड़ी
और अन्य सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे आदेश जारी

21/07/2025

हिमाचल में भारी बारिश, थुनाग के शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी: नालों में बढ़ा जल स्तर; 7 जिलों में IMD का अलर्ट, रहें सतर्क

21/07/2025

शिमला में लगातार हो रही बारिश, सावधानी से चलाएं वाहन, लैंड स्लाइड का खतरा, जरुरी काम हो तभी निकलें घर से, सावधानी बरतें

21/07/2025

हिमाचल सरकार ने दी बड़ी राहत, सामाजिक सुरक्षा पेंशन अब हर महीने, तीन महीने का इंतजार हुआ खत्म

हिमाचल सरकार की नई पहल के तहत अब प्रदेश में हर माह सामाजिक सुरक्षा पेंशन जारी होगी। अभी तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने वाले हजारों लाभार्थियों को अपनी पेंशन के लिए तीन महीने तक इंतजार करना पड़ता था। मगर इस नई व्यवस्था के तहत अब प्रत्येक माह पेंशन की राशि नियमित रूप से लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी, जिससे उन्हें समय पर आर्थिक सहायता प्राप्त हो सकेगी। यह प्रणाली न केवल पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी, बल्कि पेंशन वितरण में सुचारुता और समयबद्धता भी लाएगी। यह खुलासा तकनीकी शिक्षा, नगर नियोजन, आवास, व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने किया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल सरकार राज्य में व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में सतत् कार्य कर रही है, ताकि आम लोगों को सरकारी सेवाएं सरलता से घर द्वार पर प्राप्त हो सकें। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में अब हर माह पेंशन देने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत जिला बिलासपुर के पात्र लोगों को भी अब हर महीने पेंशन दिया जाएगा, जिसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है।
राजेश धर्माणी ने बताया कि पेंशन लाभार्थियों को अब किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वे लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से अथवा अपने मोबाइल फोन से ही कल्याण विभाग की वेबसाइट पर जाकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तकनीकी शिक्षा मंत्री के अनुसार सरकार विभिन्न श्रेणियों के पात्र लाभार्थियों को मासिक पेंशन निर्धारित दरों के अनुसार उपलब्ध करवा रही है।

21/07/2025

इस बार ज्यादा सेब खरीदेगी HPMC, नए यूनिट लगने से मिलेगी राहत, ज्यादा बनेगा एप्पल कंसंट्रेट

प्रदेश में सेब खरीद की सरकारी एजेंसी के रूप में अब केवल एचपीएमसी ही सेब खरीदेगी। लिहाजा इस बार एचपीएमसी पहले से ज्यादा सेब की खरीद करेगी। निगम को इस तरह के निर्देश में कहा गया है कि क्योंकि अब केवल इसी एजेंसी को सेब खरीदना है, इसलिए वह पहले से ज्यादा सेब की खरीद करेगा। हिमफैड को इस काम से हटा दिया गया है। जब एचपीएमसी ज्यादा सेब खरीदेगी, तो यह भी उसे तय करना है कि सेब की क्वालिटी बेहतर हो, ताकि उसे किसी तरह का नुकसान न हो। बता दें कि इस साल एप्पल कंसंट्रेट ज्यादा बनाया जाएगा। अब एचपीएमसी के पास दो नए यूनिट बनकर तैयार हो चुके हैं। पिछले सीजन के दौरान इन यूनिटों में काम चल रहा था और इनका ट्रायल उस दौरान कर दिया गया था, अब ये यूनिट पूरी तरह से चलने लगे हैं और फुल कैपेसिटी में उत्पादन करेंगे। खासकर पराला में आधुनिक मशीनरी से युक्त यूनिट बनाया गया है।
वहीं जरोल में भी इसी तरह का एक यूनिट स्थापित किया गया है। ये दोनों प्रोसेसिंग यूनिट हैं, जिनकी मदद से इस बार बड़ी मात्रा में एप्पल कंसंट्रेट बनाया जाएगा साथ ही सेब पर आधारित दूसरे फलों से बनने वाले उत्पादों का उत्पादन भी ज्यादा होगा। पिछले साल दो हजार टन एप्पल कंसंट्रेट बनाया गया था और इस बार यह उत्पादन 2500 से तीन हजार टन तक जा सकता है। जल्द ही कैबिनेट में सेब खरीद का लक्ष्य भी तय कर दिया जाएगा। एचपीएमसी सेब खरीद केंद्रों की भी ज्यादा संख्या में स्थापना करेगी। 300 से ज्यादा सेब खरीद यहां पर बनाए जाएंगे, जिनका प्रारंभिक काम यहां पर शुरू भी कर दिया गया है।

सराज को 1000 करोड़ की चपत, दिल्ली से आई टीम ने देखे जख्म, जयराम ने विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने की तबाही दिखाईदिल्ली से...
21/07/2025

सराज को 1000 करोड़ की चपत, दिल्ली से आई टीम ने देखे जख्म, जयराम ने विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने की तबाही दिखाई

दिल्ली से आई टीम ने देखे जख्म, जयराम ने विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने की तबाही दिखाई
सराज में आई आपदा में एक हजार करोड़ का नुकसान हुआ है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दिल्ली से आई केंद्रीय टीम के साथ सराज विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और उन्हें त्रासदी से हुए नुकसान के बारे में अवगत कराया। आपदा से नुकसान के मूल्यांकन के क्रम में नेता प्रतिपक्ष और केंद्रीय टीम सबसे पहले बगस्याड़ पहुंची, इसके बाद उन्होंने थुनाग, डेजी, लंबाथाच, पांडव शिला व जंजैहली का दौरा किया। इसके बाद टीम के साथ बैठकर उन्होंने विस्तार से नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस आपदा की वजह से सिर्फ सराज विधानसभा क्षेत्र में ही 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। वर्तमान में बिजली आपूर्ति, पेयजल आपूर्ति और सडक़ों की बहाली का काम अस्थायी तौर पर ही हो पाया है। इस नुकसान की भरपाई को प्रतिपक्ष नेता जयराम ठाकुर दिल्ली की दौड़ लगाएंगे।
जयराम ठाकुर मांगेंगे मदद
जयराम ठाकुर ने कहा कि बहुत सारी जगहों पर सडक़ें बंद होने की वजह से लोग नहीं पहुंच पाए हैं। केंद्रीय टीम भी वहां नहीं पहुंच पाई। आपदा से हुए नुकसान के मूल्यांकन के बाद रिपोर्ट सौंपने के बाद वह स्वयं दिल्ली जाएंगे और केंद्रीय गृहमंत्री समेत सभी प्रमुख नेताओं से मिलेंगे और हिमाचल के लिए जल्दी से जल्दी उदार वित्तीय मदद का आग्रह करेंगे। उन्होंने आपदा में राहत और बचाव कार्यों में सहयोग देने के लिए केंद्र सरकार का आभार भी जताया।

142 सडक़ें बंद, 1023 करोड़ गर्क, बाढ़-भूस्खलन से हुआ नुकसान, 40 पेयजल योजनाएं भी ठपराज्य में इस आपदा के दौरान रविवार तक प...
21/07/2025

142 सडक़ें बंद, 1023 करोड़ गर्क, बाढ़-भूस्खलन से हुआ नुकसान, 40 पेयजल योजनाएं भी ठप

राज्य में इस आपदा के दौरान रविवार तक प्रदेश को 1023 करोड़ 57 लाख रुपए तक का नुकसान हो चुका है। रविवार को केन्द्र सरकार की टीम में मंडी जिला के थुनाग व जंजैहली के साथ कुछ अन्य प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा किया है और सोमवार को यह टीम कुल्लू के सैंज और मंडी के करसोग का दौरा करेगी। इन सभी इलाकों में भारी आपदा आई है। सोमवार शाम को केंद्रीय टीम वापस दिल्ली लौटेगी, जो गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। प्रदेश में अभी भी 142 सडक़ें बंद पड़ी हुई हैं, जबकि 26 बिजली ट्रांसफार्मर व 40 पेयजल योजनाएं पूरी तरह से बाधित पड़ी हैं। रविवार सुबह मंडी-पठानकोट रोड भारी बारिश के चलते गिरे पेड़ की वजह से बाधित हो गया था, जिसे दोपहर बाद सुचारू कर दिया गया। वहीं, कांगड़ा जिला में अभी भी नौ सडक़ें बंद हंै, जबकि कुल्लू में 33 सडक़ों पर आवाजाही नहीं हो पा रही है।
इसी तरह से मंडी जिला में सबसे अधिक सडक़ें बाधित हुई थीं। हालांकि कई सडक़ों को खोल दिया गया है, लेकिन फिर भी यहां पर अभी 91 सडक़ें बाधित हैं, जिनको खोलने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। रविवार को यहां तीन सडक़ों को खोला जा सका है। सिरमौर में तीन सडक़ों पर आवाजाही नहीं हो पा रही है, वहीं बिलासपुर में एक सडक़ बंद है, तो ऊना में भी तीन और सोलन में दो सडक़ें बंद चल रही हैं। सोलन जिला में रविवार को दो सडक़ें बंद होने की सूचना है।

21/07/2025

भरमौर में खाई में गिरी कार दो की मौत, तीन घायल

ग्रीमा-सियूंर संपर्क मार्ग पर रैटन के पास दर्दनाक हादसा
चम्बा उपमंडल के भरमौर-ग्रीमा-सियूंर संपर्क मार्ग पर कार के करीब अढ़ाई सौ मीटर गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में एक महिला व एक पुरुष शामिल हैं। कार में कुल पांच लोग सवार थे। घायलों को सिविल अस्पताल भरमौर में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज चंबा रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम को भरमौर से अगासन की ओर जा रही कार रैटन के समीप अचानक चालक के नियंत्रण खो देने से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढक़ गई। परिणामस्वरूप इसमें सवार शंकरदास पुत्र हरिया और बांको पत्नी ओमप्रकाश दोनों वासी गांव अगासन की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों की पहचान चमन लाल पुत्र सराफ, आर्यन कुमार पुत्र ओमप्रकाश व ओमपकाश पुत्र कौंर के तौर पर की गई है। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है।

21/07/2025

चुवाड़ी में युवती के साथ दुष्कर्म कर बनाया वीडियो फिर कर दिया वायरल, 2 आराेपी गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिला में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। एक 18 वर्षीय युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया गया और इस घिनौनी वारदात का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मामला 6 जुलाई का है। युवती रोज की तरह काॅलेज से घर लौट रही थी। रास्ते में जब वह एक सुनसान स्थान पर पहुंची, तो वहां उसे 2 युवक दीपक (21) और चमन (27) मिले। इन युवकों ने युवती को अकेला पाकर पहले डराया-धमकाया और फिर दीपक ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया, जबकि चमन ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। इस अमानवीय हरकत के बाद युवती डर और सदमे की स्थिति में अपने घर पहुंची, लेकिन शर्म और भय के चलते उसने किसी को कुछ नहीं बताया।
कुछ दिन बाद चमन ने इस वीडियो को किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल फोन पर शेयर कर दिया, जिससे यह वीडियो वायरल हो गया। जब यह वीडियो पीड़िता के परिजनों तक पहुंचा, तो उन्हें इस अमानवीय कृत्य की जानकारी मिली। इसके बाद पीड़िता की मां ने थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता के बयान बीएनएस की धारा 183 के तहत ज्यूडिशयल मैजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज करवाए गए। इसके साथ ही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया

चुराह उपमंडल नकरोड़-थल्ली सड़क मार्ग पर  पुलिया बहने का समाचार है
21/07/2025

चुराह उपमंडल नकरोड़-थल्ली सड़क मार्ग पर पुलिया बहने का समाचार है

चुराह उपमंडल ग्राम पंचायत नेरा के गांव रलहेरा के समीप नाले में बाढ़ आने से, खेतों व मकी  की फसल को भारी नुकसान हुआ है
21/07/2025

चुराह उपमंडल ग्राम पंचायत नेरा के गांव रलहेरा के समीप नाले में बाढ़ आने से, खेतों व मकी की फसल को भारी नुकसान हुआ है

Address

Shimla

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NationalMonitor posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NationalMonitor:

Share