पाल दीपक पिण्डवार

पाल दीपक पिण्डवार https://www.instagram.com/mr_and_mrs_pindwar/profilecard/?igsh=MWFkaHh3ZzdtdTF4cA==

Target 1M followers🥰🥰
follow me on Insta:- Mr_and_Mrs_pindwar

कैसे हो मित्रों....
08/08/2025

कैसे हो मित्रों....

क्रिया प्रतिक्रिया का नियम:-इसका मतलब है कि जब कोई वस्तु किसी दूसरी वस्तु पर बल लगाती है, तो दूसरी वस्तु भी पहली वस्तु प...
07/08/2025

क्रिया प्रतिक्रिया का नियम:-
इसका मतलब है कि जब कोई वस्तु किसी दूसरी वस्तु पर बल लगाती है, तो दूसरी वस्तु भी पहली वस्तु पर बराबर और विपरीत दिशा में बल लगाती है.
उदाहरण: 👇 फोटो में देखेंगे

07/08/2025

अमेरिका के 50% टैरिफ़ का जवाब है सरकार के पास....?
क्या की तरह बंद कर सकती है भारत सरकार...

अपने पूरे जीवन में इससे  #मर्मस्पर्शी दृश्य मैंने आज तक कभी नहीं देखा। कहीं कोई एक मनहूस त्रासदी इन पिता और पुत्र को भी ...
06/08/2025

अपने पूरे जीवन में इससे #मर्मस्पर्शी दृश्य मैंने आज तक कभी नहीं देखा।
कहीं कोई एक मनहूस त्रासदी इन पिता और पुत्र को भी अपने बहाव में बहा ले गयी होगी।
एक पिता की अपने पुत्र को बचाने की जद्दो जहद, और पुत्र का पिता की आगोश में अंतिम सांस तक ज़िंदा रहने की हर कोशिश को बयां करती ये तस्वीर दिल को चीर देने की ताकत रखती है।
कैसे एक पिता ने अपने जीवन की परवाह ना करते हुए अपनी आखिरी सांस तक अपने पुत्र का हाथ नहीं छोड़ा, ये उस पिता का अपने पुत्र के प्रति अथाह प्रेम को दर्शा रहा है।

भगवान से प्रर्थना है कि इन दोनों पिता पुत्र की आत्माओं को शांति दे।

ॐ शांति 🙏


#उत्तरकाशी

मैं तो ड्राइवर बन गया कहीं दूर तक चलना था क्या?...
06/08/2025

मैं तो ड्राइवर बन गया
कहीं दूर तक चलना था क्या?...

प्रभु सबकी रक्षा करना 🙏   #उत्तरकाशी
06/08/2025

प्रभु सबकी रक्षा करना 🙏
#उत्तरकाशी

पेड़ बीच में से टूटा, आज का मामला, कोई नुकसान नहीं 👍👍
06/08/2025

पेड़ बीच में से टूटा,
आज का मामला, कोई नुकसान नहीं 👍👍

आज के मैच के आगे T20 भी फीका पड़ गया, एक तरफ जहाँ इंग्लैंड के क्रिस वोक्स एक मैच बचाने के लिए एक हाथ से खेलने उतरे वहीं भ...
04/08/2025

आज के मैच के आगे T20 भी फीका पड़ गया, एक तरफ जहाँ इंग्लैंड के क्रिस वोक्स एक मैच बचाने के लिए एक हाथ से खेलने उतरे वहीं भारत के धुरंधरो ने मैच जीतने के लिए जी जान झोक दी....
रोमांच से भरपूर ऐसे क्रिकेट मैच कभी कभी देखने को मिलते हैं।

03/08/2025

मित्रता दिवस के अवसर पर सभी मित्रों को हार्दिक शुभकामनाएँ 🎉💕👫💖😊👍💗

 #शिमला में एक अविस्मरणीय शाम, मेरी  #बेटी मेरी आत्मा की आभा और अभिमान ।। 🌃💕👧
03/08/2025

#शिमला में एक अविस्मरणीय शाम, मेरी #बेटी मेरी आत्मा की आभा और अभिमान ।। 🌃💕👧

Address

Shimla

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पाल दीपक पिण्डवार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share