कुटलैहड़ समाचार

कुटलैहड़ समाचार न्यूज़ ओर साहित्य परिवेश,
(1)

**बंगाणा में नवनियुक्त अध्यक्ष जोगिंद्र देव आर्य का भव्य । हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक...
22/07/2025

**बंगाणा में नवनियुक्त अध्यक्ष जोगिंद्र देव आर्य का भव्य ।
हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जोगिंद्र देव आर्य का मंगलवार को हैमर बॉल एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव जगदीश सहोता की अध्यक्षता में बंगाणा में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के नागरिकों ने पुष्पमालाएं पहनाकर एवं बुके भेंट कर आर्य का सम्मान किया। जगदीश सहोता ने कहा कि जोगिंद्र देव आर्य का प्रदेश अध्यक्ष बनना समस्त समाज के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि आर्य ने पत्रकारिता के क्षेत्र में ईमानदारी, निष्ठा और निर्भीकता के साथ कार्य करते हुए अपनी अलग पहचान बनाई है। उनके अनुभव और नेतृत्व से संगठन को नई दिशा मिलेगी। जोगिंद्र देव आर्य ने सभी वरिष्ठ नागरिकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि वे पत्रकारों के हितों की रक्षा और संगठन को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर हैमर बॉल एसोसिएशन के विनोद शर्मा, रणधीर, यशवीर ,नरेश कुमार, गौरव शर्मा, बल्ह पंचायत के पूर्व प्रधान राजेश कुमार गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

22/07/2025

सासन गांव में 65 घंटे बाद बहाल हुई बिजली, लोगों ने ली राहत की सांस

बंगाणा, — उपमंडल बंगाणा की पंचायत तनोह के गांव सासन में भारी बारिश के चलते पिछले 65 घंटों से बिजली बाधित थी। इस दौरान ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

विद्युत विभाग के कर्मियों ने खराब हुए ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए दिन-रात मेहनत की और बारिश के बीच भी बिना रुके कार्य करते हुए एक नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया।

अब बिजली बहाल होने से गांववासियों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की तत्परता की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।

ग्रामीणों का कहना है कि विभाग ने विषम परिस्थितियों में भी तत्परता दिखाकर बड़ा कार्य किया है।

22/07/2025

चौमुखा सेवा दल की कांवड़ यात्रा 11 दिन बाद बंगाणा पहुंची

चौमुखा सेवा दल द्वारा आयोजित कांवड़ यात्रा अपने 11 दिन भक्ति और श्रद्धा के वातावरण में मंगलवार को बंगाणा पहुंची। हर हर महादेव के जयकारों से गूंजते माहौल में कांवड़िएं भोलेनाथ के जयघोष करते हुए कस्बे में दाखिल हुए।

यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने शिवभक्ति में लीन होकर नृत्य किया और जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। स्थानीय नागरिकों और दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को जलपान व फल वितरण कर सेवा भाव प्रदर्शित किया।

22/07/2025

ग्यारह दिन बाद काम्बड़ बंगाणा पहुंची

22/07/2025

गोविंद सागर झील लठियाणी घाट पर मिली लाश

22/07/2025

कांबड यात्रा पर विशाल भारती शर्मा की रिपोर्ट

भारी वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त, पीपलू-मतोह मार्ग पर भूस्खलन और पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित
22/07/2025

भारी वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त, पीपलू-मतोह मार्ग पर भूस्खलन और पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित

22/07/2025

*इस शुक्रवार रात्रि से शनिवार शाम तक बंद रहेंगे खाटूश्याम मंदिर के कपाट*

राजस्थान के जिला सीकर स्थित प्रसिद्ध श्री खाटूश्याम मंदिर के दर्शन आम श्रद्धालुओं के लिए 25 जुलाई की रात 10:00 बजें से लेकर अगले दिन यानि शनिवार की शाम 05:00 बजें तक बंद रहेंगे। ये जानकारी श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई। कमेटी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि शनिवार को श्री श्याम जी की विशेष पूजा अर्चना व तिलक के चलते दर्शन बंद रहेंगे। श्रद्धालुओं से अपील है कि वे व्यवस्थाओं में अपना सहयोग प्रदान करें।

पीएम श्री स्कूल धुंधला के शिक्षकों ने मंडी आपदा राहत हेतु ₹21,000 की सहायता राशि भेंट की
22/07/2025

पीएम श्री स्कूल धुंधला के शिक्षकों ने मंडी आपदा राहत हेतु ₹21,000 की सहायता राशि भेंट की

थाना बंगाणा  के अंतर्गत गांव लठियानी डैम में किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश तैरती
22/07/2025

थाना बंगाणा के अंतर्गत गांव लठियानी डैम में किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश तैरती

HAPPY BIRTHDAY  TO Mohit Dhiman
22/07/2025

HAPPY BIRTHDAY TO Mohit Dhiman

22/07/2025

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थाना कलां में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज विद्यालय परिसर में पौधारोपण अभियान चलाया गया। ।

Address

Shimla

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when कुटलैहड़ समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to कुटलैहड़ समाचार:

Share