कुटलैहड़ समाचार

कुटलैहड़ समाचार न्यूज़ ओर साहित्य परिवेश,
(3)

07/11/2025
07/11/2025

मुक़ेश अस्पताल के सामने गली में गिरे पैसों की सूचना — बाइक सवार ने उठाए, वीडियो अस्पष्ट मुक़ेश अस्पताल ऊना के सामने वाली गली में अचानक कुछ नकदी जमीन पर गिरी मिली। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड किया है जिसमें एक बाइक सवार व्यक्ति पैसे उठाते दिख रहा है, पर वीडियो की क्वालिटी अच्छी नहीं होने के कारण उस व्यक्ति की पहचान स्पष्ट नहीं हो पा रही है।
लेकिन परिवार में आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति का बताया जा रहा है जिनके पैसे गिरे थे। स्थानीय लोग और परिवार अपील कर रहे हैं कि जो भी व्यक्ति पैसे उठा कर ले गया है, वह कृपया नैतिकता दर्शाते हुए पैसे वापस कर दे ।जो लोग घटना के बारे में जानकारी रखते हैं या वीडियो में दिख रहे इस पर सूचना दे 70403 00001

07/11/2025

*हिमाचल में 294 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द, इस वजह से प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने की कार्रवाई*

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शिक्षा बोर्ड का पाठ्यक्रम न पढ़ाने पर 294 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य के 294 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। शिक्षा बोर्ड का पाठ्यक्रम न पढ़ाने पर यह कार्रवाई की गई है। मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए शिक्षा बोर्ड का पाठ्यक्रम पढ़ाना अनिवार्य है, लेकिन ये स्कूल दूसरे प्रकाशकों की किताबें पढ़ा रहे थे। प्रदेश में नौवीं से 12वीं कक्षा तक के करीब 1,400 निजी स्कूलों को हिमाचल शिक्षा बोर्ड से मान्यता दी है।
हाल ही में बोर्ड ने सभी स्कूलों से बच्चों के लिए खरीदी पुस्तकों के बिल मंगवाए थे। जांच के दौरान 294 स्कूल ऐसे निकले, जिन्होंने अन्य प्रकाशकों की पुस्तकें खरीदी थीं। इस पर शिक्षा बोर्ड ने सख्त फैसला लेते हुए नियमों का उल्लंघन वाले स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी। शिक्षा बोर्ड के मुताबिक, निजी स्कूलों को मान्यता देते समय एक अनुबंध के तहत यह अनिवार्य किया जाता है कि वे बोर्ड की किताबें बच्चों को पढ़ाएंगे। बावजूद इसके स्कूलों ने तय नियमों का उल्लंघन किया है।

07/11/2025

*लुधियाना में गोली चला दी, अब तेरी बारी, ऊना के कारोबारी को गैंगस्टर का फिर आया धमकी भरा कॉल*

ऊना शहर के प्रतिष्ठित शराब कारोबारी को दो दिन के भीतर दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है। कॉल करने वाले ने खुद को हैरी बॉक्सर बताते हुए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया है। गैंगस्टर ने कारोबारी से पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। दूसरे दिन धमकी भरा कॉल व्हाट्सऐप वर्चुअल नंबर +1 (512) 656-4272 से आया है। गैंगस्टर ने कारोबारी को धमकी देते हुए कहा कि लुधियाना में गोली चला दी है, अब तेरी बारी है। जहां छिपना है छुप ले, जब तक पैसे नहीं देगा, तेरी मौत पक्की है। कारोबारी को लगातार दूसरी बार आई धमकी पर ऊना में सनसनी फैल गई है। वहीं इससे व्यापारिक वर्ग में भी हडक़ंप मच गया है। गुरुवार को शराब कारोबारी अपने परिवार की सुरक्षा व्यवस्था की मांग लेकर एसपी कार्यालय ऊना में भी पहुंचे। जानकारी के अनुसार राणा वाइन शॉप के मालिक राजीव कुमार राणा निवासी नंगल टाउनशिप (पंजाब) को पहली कॉल चार नवंबर को आई थी। कॉल करने वाले फिरौती न देने पर जान से मारने की चेतावनी दी थी।
छह नवंबर को फिर इसी नंबर से धमकी भरी कॉल आई, जिसमें आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने इस मामले में पहले ही केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पंजाब व हरियाणा में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर छापामारी भी की है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है।

07/11/2025

*विद्यार्थियों को प्रताड़ित करने पर प्रिंसिपल की जवाबदेही होगी तय, उच्च शिक्षा उपनिदेशक ने जारी किए आदेश*

जिला सोलन में विद्यार्थियों को मानसिक या शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया तो अब प्रधानाचार्यों की जवाबदेही भी तय होगी। सोलन के गाईघाट में बच्चे की पिटाई का मामला आने के बाद विभाग ने सख्त रुख अपनाया है।
सोलन जिले के स्कूलों में विद्यार्थियों को मानसिक या शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया तो अब प्रधानाचार्यों की जवाबदेही भी तय होगी। ऐसा मामला सामने आने पर प्रधानाचार्य को भी तुरंत संज्ञान लेना होगा। यही नहीं, प्रधानाचार्य को बिना किसी विलंब के सख्त कार्रवाई करनी होगी। इसी के साथ संबंधित अध्यापक पर कार्रवाई करने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।
सोलन के गाईघाट में बच्चे की पिटाई का मामला आने के बाद विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। उच्च शिक्षा उपनिदेशक सोलन ने स्कूलों के प्रधानाचार्यों को आदेश जारी कर दिए हैं। अगर आदेशों की अवहेलना होती है तो अध्यापक के साथ अब प्रधानाचार्य से भी पूछताछ की जाएगी। बता दें कि स्कूलों में बच्चों को पीटने और मानसिक प्रताड़ित करने पर मनाही है। इसके बावजूद कई स्कूलों में नियमों की अवहेलना हो रही है। इससे शिक्षा विभाग की छवि पर दाग भी लग रहा है।

07/11/2025

*हिमाचल में तंबाकू और निकोटिन युक्त खाद्य उत्पादों पर एक साल के लिए रोक, आदेशों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई*

हिमाचल प्रदेश में अब एक साल तक कोई भी व्यक्ति, व्यापारी या निर्माता तंबाकू और निकोटिन युक्त खाद्य उत्पादों का उत्पादन, भंडारण, बिक्री या वितरण नहीं कर सकेगा।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने तंबाकू और निकोटिन युक्त खाद्य उत्पादों के निर्माण, भंडारण, वितरण और बिक्री पर एक वर्ष के लिए पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स रेगुलेशन 2011 का हवाला देते हुए अधिसूचना जारी की गई है।
अधिसूचना के अनुसार रोक की अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति, व्यापारी या निर्माता तंबाकू और निकोटिन युक्त खाद्य उत्पादों का उत्पादन, भंडारण, बिक्री या वितरण नहीं कर सकेगा। अधिसूचना के अनुसार नियमों का उल्लंघन करने पर एक से पांच वर्ष तक की कैद और आर्थिक दंड का प्रावधान है। यह सजा फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट 2006 की संबंधित धाराओं के तहत दी जाएगी।
प्रदेश में इससे पहले भी इन उत्पादों पर अस्थायी रोक लगाई गई थी, लेकिन इस बार राज्य सरकार ने इसे और सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया है। रोक का यह फैसला सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा और लोगों में नशामुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है।

07/11/2025

*युवती के पिता ने मीडिया के सामने किया बड़ा खुलासा, कहा-विधायक के लाेगाें ने किडनैप कर बयान बदलने को किया मजबूर*

हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र में विधायक पर लगे आरोपों का मामला एक बार फिर गरमा गया है। एक साल पहले विधायक पर अश्लील चैट के आरोप लगाने वाली युवती के पिता ताज मोहम्मद ने एक पत्रकार वार्ता में बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तीसा कोर्ट में सही बयान दर्ज करवाने के बाद उन्हें और उनकी बेटी को विधायक के लोगों द्वारा अपहरण कर शिमला ले जाया गया, जहां उन्हें डरा-धमकाकर बयान बदलने पर मजबूर किया गया।
पिता ने बयां की पूरी कहानी
पत्रकार वार्ता में ताज मोहम्मद ने बताया कि उनकी बेटी ने तीसा कोर्ट में विधायक के खिलाफ सही बयान दिया था। लेकिन इसके तुरंत बाद, कुछ लोग उन्हें जबरन किडनैप करके शिमला ले गए। उन्होंने कहा कि वहां हमें विधायक के लोगों ने बहुत डराया और धमकाया। इसी दबाव के चलते मेरी बेटी को चम्बा कोर्ट में अपना बयान बदलना पड़ा।" उन्होंने यह भी बताया कि 2024 से पहले विधायक के लोग उनकी बेटी का फोन छीन ले गए थे, जिसके बाद उसने नया फोन लिया। पिता का आरोप है कि विधायक उस नए फोन पर भी गंदी-गंदी बातें करता था। ताज मोहम्मद ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
क्या था मामला
गौरतलब है कि लगभग एक साल पहले युवती ने चुराह के विधायक पर अश्लील चैट और संदेश भेजने के गंभीर आरोप लगाए थे।

07/11/2025

*चंबा के गबरू को भायी फिलीपींस की मेम, हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधे*

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा निवासी विनय ठाकुर ने फिलीपींस की मारिया के साथ पठानकोट के एक होटल में हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह किया।
चंबा के सिमनी निवासी विनय ठाकुर अपनी जीवन साथी फिलीपींस की मारिया के साथ। -
प्यार न भाषा जानता है, न देश की सीमाएं। इसका उदाहरण चंबा के सिमनी निवासी विनय ठाकुर ने पेश किया है। उन्होंने जीवनसाथी के रूप में फिलीपींस की मारिया को चुना है। उन्होंने मारिया के साथ पठानकोट के एक होटल में हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह किया। दुल्हन मारिया के माता-पिता व भाई और बहन विशेष रूप से फिलीपींस से पठानकोट पहुंचे और भारतीय परंपराओं का हिस्सा बने। मेहंदी और हल्दी की रस्मों ने उन्हें बेहद रोमांचित किया। जब विवाह के दौरान पंडित ने सात वचन मारिया को अंग्रेजी में समझाए।
विनय ने बताया कि उनकी मारिया से मुलाकात करीब तीन साल पहले पश्चिम अफ्रीका में हुई थी। जहां दोनों एक ही कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। साथ काम करते-करते दोस्ती गहरी होती गई और यह रिश्ता प्यार में बदल गया। मारिया ने मुस्कुराते हुए बताया विनय ने ही मुझे पहले प्रपोज किया था। वह बेहद सौम्य स्वभाव के हैं और महिलाओं की इज्जत करना जानते हैं।

07/11/2025

*⚜️ आज का राशिफल ⚜️*
*दिनांक : 07 नवम्बर 2025*

🐐🐂💏💮🐅👩

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका मानसिक संतुलन स्थिर नही रहेगा असमंजस की स्थिति के कारण पल पल में निर्णय बदलेंगे इससे कार्य विलंब के साथ अन्य लोगो को परेशानी होगी फिर भी स्वार्थी पूर्ति के कारण आज आपसे कोई शिकायत नही करेगा। मन आज अनैतिक कार्यो में जल्दी आकर्षित होगा स्वभाव में भी उदण्डता रहेगी बिना कलह किये किसी कार्य को नही करेंगे। कार्य क्षेत्र पर भी मन मर्जी व्यवहार के कारण जिस लाभ के अधिकारी है उसमें कमी आएगी। धन की आमद आज पूर्व नियोजित रहेगी थोड़ी बहुत अतिरिक्त आय भी बना लेंगे लेकिन खर्च के आगे आज कमाई कम ही लगेगी। मौसमी बीमारियों एवं संयम की कमी के कारण सेहत बिगड़ सकती है।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आशानुकूल रहने से दिन भर प्रसन्न रहेंगे आज आपकी दिनचार्य व्यवस्थित नही रहेगी फिर भी सौभाग्य वृद्धि के योग बनने से सभी तरह से खुशहाली मिलेगी। काम-धंधा दिन के आरंभ से मध्यान तक इसके बाद संध्या से रात्रि तक प्रगति पर रहेगा। आज आपके द्वारा गलती से किया कार्य भी कुछ ना कुछ लाभ ही देकर जाएगा। सार्वजनिक क्षेत्र पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। प्रतिस्पर्धा में किसी से आंतरिक मतभेद होने की भी संभावना है। पारिवारिक जीवन आनदमय रहेगा सभी सदस्य एक दूसरे को आदर देंगे भाई बंधु से थोड़ी नोंकझोंक हो सकती है परन्तु स्थिति गंभीर नही होगी। थकान को छोड़ सेहत ठीक रहेगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन बनते कार्यो में विघ्न खड़े करेगा। दिन का पहला भाग शांति से व्यतीत करेंगे लेकिन इसके बाद किसी ना किसी उलझन में फंसते ही रहेंगे जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे वह किसी ना किसी अभाव के कारण आरम्भ नही हो सकेगा। कार्य व्यवसाय में भी आज अकस्मात हानि के योग बन रहे है धन संबंधित मामले निवेश अथवा उधार के कार्य को आज निरस्त ही रखे। धन लाभ अधिक परिश्रम के बाद अल्प मात्रा में होगा। घर मे भी किसी से नुकसान होने की संभावना है सतर्क रहकर कार्य करें। सेहत में भी कुछ ना कुछ कमी लगी रहेगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन अकस्मात लाभ की प्राप्ती कराएगा लेकिन ध्यान रखें लापरवाही से कार्य करने पर आज जो विचार में नही रहेगा वह घटना घट सकती है। मध्यान तक का समय मानसिक रूप से शांति प्रदान करेगा। आध्यात्मिक आयोजनों में सम्मिलित होंगे धर्म कर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी लेकिन अन्य व्यस्तता के चलते चाह कर भी अधिक समय नही दे सकेंगे महिलाए आज धर्म के रंग में रंगी रहेंगी सेहत संबंधित शिकायत रहने के बाद भी सामर्थ्य से अधिक कार्य करने पर बाद में स्थिति गंभीर होने की संभावना है। कार्य व्यवसाय से अचानक धन मिलने पर प्रसन्न रहेंगे। सरकारी कार्य मे आज ढील ना दे वर्ना लंबे समय तक पूर्ण नही कर सकेंगे।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन सार्वजिनक कार्यो आपका महत्त्वपूर्ण योगदान स्वयं के साथ परिजनों का भी मान बढ़ाएगा किसी अपरिचित से कहासुनी भी हो सकती है धैर्य से काम लें। मध्यान तक घरेलू अथवा अन्य कार्यो में व्यस्त रहेंगे जिससे व्यवसायिक कार्यो में फेरबदल करना पड़ेगा। अधीनस्थों के प्रति नरमी रखें आज इनके सहयोग से ही धन लाभ की प्राप्ति होगी लेकिन ज्यादा जिम्मेदारी वाले कार्य भी ना सौपे अन्यथा नुकसान भी हो सकता है। धन लाभ आवश्यकतानुसार होगा ज्यादा पाने के चक्कर मे हाथ आये लाभ से भी वंचित ना रह जाये इसका ध्यान रखें। हर में कार्य अधिक रहने के कारण महिलाए बेचैन रहेंगी आरोग्य में कमी आयेगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन पूर्वार्ध में अस्त व्यस्त रहेगा लेकिन आज आपके सभी कार्य सही दिशा में आगे बढ़ेंगे मध्यान तक व्यक्तिगत अथवा अन्य कारणों से व्यवसायिक कार्यो में विलंब होगा। लेकिन धीरे धीरे गाड़ी पटरी पर आने लगेगी व्यवसाय में थोड़ी तेजी मंदी लगी रहेगी कुछ समय के लिये मानसिक बेचैनी बनेगी लेकिन संध्या तक धन की आमद संतोष जनक हो जाएगी। नए कार्यो में निवेश करना आज शुभ रहेगा। उधारी अथवा अन्य लेन देन के कारण किसी से गरमा गरमी होने की संभावना है। गृहस्थ में आज अन्य दिनों की अपेक्षा शांति रहेगी तालमेल की कमी रहने के बाद भी स्थिति सामान्य रहेगी। शरीर मे कुछ कमी अनुभव करेंगे।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन प्रतिकूल रहेगा खराब सेहत आज प्रत्येक कार्य मे बाधक बनेगी फिर भी जबरदस्ती कार्य करेंगे जिससे कम समय मे अधिक थकान बनेगी। घर का वातावरण भक्तिमय रहेगा पूजापाठ आदि में सम्मिलित होने के अवसर सुलभ होंगे परन्तु मानसिक रूप से आज किसी भी कार्य मे उत्साह नही रहेगा। कार्य क्षेत्र पर भी व्यवहारिकता मात्र रहेगी मजबूरी में किये गए कार्य फलित नही होंगे सीमित साधन से काम निकालना पड़ेगा। व्यवसायी वर्ग आज व्यवसाय से काफी उम्मीद लगाए रहेंगे लेकिन आशा निराशा में बदलेगी। घर मे कुछ ना कुछ परेशानी में डालने वाले प्रसंग लगे रहेंगे।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज परिस्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी भाग्य का साथ भी मिलने से सोची हुई योजनाए निर्विघ्न पूर्ण कर सकेंगे। दिन के आरंभ में घर मे पूजा पाठ के कारण भाग-दौड़ करनी पड़ेगी लेकिन इसका आध्यत्मिक लाभ भी किसी ना किसी रूप में अवश्य मिलेगा। मन के आज शांत रहने से किसी भी कार्य को बेहतर रूप से कर सकेंगे कार्य व्यवसाय में विलंब के बाद भी धन लाभ के अवसर मिलते रहेंगे धन लाभ थोड़े थोड़े अंतराल पर होते रहने से संतुष्ट रहेंगे। महिलाए सेहत का विशेष ध्यान रखें कमजोरी अथवा अन्य शारीरिक समस्या बनेगी। धार्मिक यात्रा एवं कार्यो में खर्च होगा।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन धन-धान्य में वृद्धि करने वाला रहेगा। दिन का आरंभिक भाग घरेलू व्यस्तता के कारण व्यावसायिक कार्यो से लाभ नही उठा सकेंगे। लेकिन मध्यान बाद से स्थिती पूर्ण रूप से आपकी पकड़ में रहेगी बाजार में तेजी रहने से लाभ के अवसर मिलते रहेंगे प्रतिस्पर्धा भी आज कुछ अधिक रहेगी लेकिन आपके व्यवसाय पर इसका ज्यादा असर नही पड़ेगा धन लाभ आज निश्चित ही आशाजनक रहेगा। नौकरी वाले लोग आज काम की जगह इधर उधर की बातों पर ज्यादा ध्यान देंगे अधिकारी वर्ग से कहा सुनी हो सकती है। घर मे सुख के साधनों की वृद्धि होगी खर्च भी करना पड़ेगा। स्वास्थ्य संबंधित थोड़ी बहुत समस्या लगी रहेगी।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आप अपनी कमियों को छुपाने का प्रयास करेंगे। लोगो के आगे अपनी बुद्धि चातुर्य का प्रदर्शन करेंगे बाहर से व्यवहारिकता लेकिन अंदर से ईर्ष्या और अहम की भावना रहेगी। परिजन को छोड़ अन्य सभी लोग आपकी मनगढंत बातो के झांसे में आसानी से आ जाएंगे लेकिन पोल खुलने के बाद लोगो का आपके ऊपर से विश्वास कम होगा। कार्य व्यवसाय में सोची हुई योजना स्वयं अथवा सहकर्मी की गलती से अनियंत्रित रहेगी। धन लाभ के अवसर मिलेंगे परन्तु सभी अवसरों का लाभ नही उठा सकेंगे फिर भी काम चलाऊ हो ही जायेगा। परिजनों के आगे ज्यादा अक्लमंदी ना दिखाये बेज्जती हो सकती है।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिये विपरीत फलदायक रहेगा। परिवार के सदस्य आपसे अधिक सहयोग की अपेक्षा रखेंगे लेकिन टालमटोल करने पर घर का वातावरण खराब होगा। कार्य क्षेत्र पर लाभ की उम्मीद लगाए रहेंगे परन्तु आज मानसिक रूप से अशान्त रहने के कारण वहां से भी सकारात्मक परिणाम नही मिल सकेंगे फिर भी धन संबंधित उलझन अकस्मात लाभ होने से कुछ हद तक शांत रहेंगी। घरेलू खर्च के साथ अन्य खर्च आने से बजट प्रभावित होगा। घर मे आज मनमानी व्यवहार से बचें अन्यथा मनोकामना पूर्ति होने की जगह अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। सेहत मानसिक क्लेश के कारण शिथिल रहेगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन शुभफलदायक रहेगा। दिन के पूर्वार्ध और अंत मे शुभ कर्म के लिये प्रेरित होंगे घर मे मांगलिक आयोजन होने से नई ऊर्जा का संचार होगा। कार्य व्यवसाय से भी आज निराश नही होना पड़ेगा परिश्रम के अनुसार लाभ अवश्य मिल जाएगा। धन संबंधित उलझन भी आज थोड़ी कम रहने से राहत मिलेगी। व्यवसायी वर्ग नए कार्य आरंभ करेंगे भविष्य में इससे उन्नति होगी। नौकरी वाले लोग आज काम पर ज्यादा ध्यान नही देंगे। महिलाए आज कम समय मे अधिक पाने की लालसा रखेंगी लेकिन सफलता नही मिलेगी। परिजनों से संबंध सामान्य रहेंगे। शारीरिक कमजोरी अनुभव होगी।

06/11/2025

सेवा ही जिनकी साधना रही, निराश लोगों की आशा, निष्काम कर्मयोगी, पुण्यात्मा दौलत राम शर्मा जी (अध्यक्ष, समाज सेवा समिति बंगाणा) के आकस्मिक निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए अनुरोध है कि समाज सेवा समिति बंगाणा द्वारा दिनांक 16-11-2025 को आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगिताओं, जिनमें भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता शामिल हैं, को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। आयोजन की तिथि बाद में सूचित की जाएगी। धन्यवाद।

विनम्र

मदन लाल शर्मा

महासचिव, समाज सेवा समिति बंगाणा (हि.प्र.)

Address

Near Ashirwad Hotal
Shimla
174307

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when कुटलैहड़ समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to कुटलैहड़ समाचार:

Share