कुटलैहड़ समाचार

कुटलैहड़ समाचार न्यूज़ ओर साहित्य परिवेश,
(3)

श्री सुंदर नारायणगुरुकुलम् गांव अट्या में संस्कृत भारती हिमाचल प्रदेश द्वारा 12.10.2025 को दो दिवसीय राज्यस्तरीय श्लाका ...
12/10/2025

श्री सुंदर नारायणगुरुकुलम् गांव अट्या में संस्कृत भारती हिमाचल प्रदेश द्वारा 12.10.2025 को दो दिवसीय राज्यस्तरीय श्लाका स्पर्धा परीक्षा का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया! संपूर्ण हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों के 10 महाविद्यालयों सेआए हुए बच्चों ने इस स्पर्धा मेंभाग लिया इस कार्यक्रम में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीयसंस्कृत विश्वविद्यालयके पूर्व कुलसचिवऔर वर्तमान संकाय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर श्री प्रेम कुमार शर्मा महाभाग इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे , साथ ही श्री गोपाल गोधाम गौशाला के अध्यक्षऔर पौरोहित्य कर्मकांड के प्रतिष्ठित विद्वान एवं समाजसेवी श्री रमेश शर्मा शास्त्री जी कार्यक्रम में अध्यक्ष पद पर रहे साथ ही संस्कृतभारती हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष श्री राजेश शर्मा जी भी इस कार्यक्रम में मंचासीन रहे पूरे हिमाचलप्रदेश से अनेक संस्थानों से आये हुए छात्रों ने शास्त्र परंपरा में भाग ग्रहण करके क्षेत्र और संस्कृत भाषा के साथ साथ शास्त्र परम्परा का गौरव बढ़ाया है इस कार्यक्रम में आए हुए प्रतिभागियों की संख्या 60, निर्णायकों और मार्गदर्शकों की संख्या 24, समिति सदस्यों की संख्या 10 प्रबंधक विस्तारकों संख्या 6 रही कार्यक्रम में आए हुए लोगों की संख्या 100 के आसपास रही इस श्लाका स्पर्धा में कुल 9 विषयों को लेकर एक बडी ही कठिन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर रहने वाले छात्र को 7100 रुपए की धनराशि से और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 5100 वहीं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 3100 रुपए की पुरस्कार धन राशि प्रदान की गई , 9 अलग-अलग विषयों में इसी प्रकार से प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर अव्वल रहे छात्रों ने योग्यतानुसार पुरस्कार प्राप्त किए, इस कार्यक्रम के अध्यक्ष महोदय श्री रमेश शास्त्री जी ने कहा कि, सुंदर नारायण गुरुकुलम् के संस्थापक प्रसिद्ध कथा वक्ता श्री शिव कुमार शास्त्री जी ने इस क्षेत्र में संस्कृत और शास्त्र की गंगा बहाकर इस क्षेत्र को और भी पुण्यान्वित किया है आचार्य शिवकुमार जी के अनेक प्रयासों ने समाज के बहुत बड़े वर्ग को सनातन संस्कृति के साथ जोड़ा है और बड़े-बड़े विद्वानों का सपना साकार किया है,और भविष्य में आगे भी सुंदर नारायण गुरुकुलम् के माध्यम से इसी प्रकार से शास्त्र संस्कृत और संस्कृति के रक्षण के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा इस कार्यक्रम को और भी व्यवस्थित बनाने के लिए ग्रामवासियों ने अनेक सेवाओं के माध्यम से इस पुनीत कार्यक्रम को सफल बनाया, इस कार्यक्रम ने यह सिद्ध किया है कि जो संस्कृत भाषा सनातन और संस्कृति का आधार है वह अब पिछड़ी भाषा नहीं है इस कार्यक्रम के माध्यम से सनातन संस्कृति और शास्त्र परंपरा को जीवित रखने के लिए समाज में अनेकों संदेश जाते हैं जो समस्त भारतीयों के लिए गर्व का विषय बनते हैं, ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जितनी सराहना की जाए उतनी ही कम है जयतु संस्कृतम् जयतु भारतम् !

12/10/2025

रोड बहाल कोलका रायेपुर

12/10/2025

*अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर बरपाया कहर, 58 सैनिकों को किया ढेर, 25 चौकियों पर कब्जा*

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर शनिवार की देर रात को हमला किया। अफगानिस्तान ने अब दावा किया है कि रातभर चले सीमा पार अभियानों में उसने 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है, जबकि कई सैनिक घायल हुए हैं। इससे पहले पाकिस्तान ने काबुल पर बमबारी की थी। इसी के जवाब में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन चलाया है। तालिबान सरकार के मुख्य प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद कहा कि अफगान बलों ने पाकिस्तानी सेना की 25 चौकियां कब्जे में ले ली हैं, इस कार्रवाई में 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 30 अन्य घायल हुए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए इस ऑपरेशन के बाद अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री मौलवी मोहम्मद याकूब मुजाहिद ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने इस दौरान कहा, अफगानिस्तान की सुरक्षा स्थिति फिलहाल संतोषजनक है, लेकिन पाकिस्तान की सेना का एक विशेष गुट अफगानिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था को कमजोर करने और अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है। मुजाहिद ने बताया कि यह गुट झूठे प्रचार और अफगानों के बीच फूट डालने की कोशिशों में लगा हुआ है और सीमा पर हमलों को बढ़ावा दे रहा है। लेकिन, इस्लामी अमीरात किसी भी हमले का जवाब देने के लिए तैयार है
रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी गुट ने ISIS की मौजूदगी पर भी नजरें मूंद रखी हैं जो लगातार अपराध कर रहा है।

12/10/2025
12/10/2025

Vivek Sharma MLA

Welcome vivek sharma at college
12/10/2025

Welcome vivek sharma at college

जमासनी माता मंदिर
12/10/2025

जमासनी माता मंदिर

कबड्डी टूर्नामेंट मलांगड़ में मुख्य अतिथि का स्वागत
12/10/2025

कबड्डी टूर्नामेंट मलांगड़ में मुख्य अतिथि का स्वागत

कबड्डी टूर्नामेंट मलांगड़
12/10/2025

कबड्डी टूर्नामेंट मलांगड़

Address

Near Ashirwad Hotal
Shimla
174307

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when कुटलैहड़ समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to कुटलैहड़ समाचार:

Share