Dhakad India News

Dhakad India News जय धाकड़
जय बलराम
जय किरार

आज भगवान श्री बलराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जिला गुना में स्वजातीय बंधुओं द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।इस...
25/08/2024

आज भगवान श्री बलराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जिला गुना में स्वजातीय बंधुओं द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री माननीय श्री सुरेश धाकड़ रांठखेडा जी, विशिष्ट अतिथि श्री अरविन्द धाकड़ जी जिला पंचायत अध्यक्ष गुना, श्री बाबूलाल धाकड़ जी, पूर्व जिलाध्यक्ष अ.भा.कि.क्ष.महासभा , श्री महेन्द्र सिंह किरार जी जिला पंचायत सदस्य, श्री श्रवण धाकड़ जी, श्री संतोष धाकड़ जी, श्री बृजमोहन धाकड़ जी, श्री मनोज धाकड़ जी, श्री मानसिंह धाकड़ जी परसौदा के अलावा आदि उपस्थित रहे।

आज  #गुना में अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित भगवान श्री बलराम जी जन्मोत्सव पर भव्य चल समारोह।
25/08/2024

आज #गुना में अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित भगवान श्री बलराम जी जन्मोत्सव पर भव्य चल समारोह।

पोहरी विधानसभा अंतर्गत  #बैराड में भगवान श्री बलराम जी के जन्मोत्सव पर भव्य समारोह।
25/08/2024

पोहरी विधानसभा अंतर्गत #बैराड में भगवान श्री बलराम जी के जन्मोत्सव पर भव्य समारोह।

प्रभु श्री राम लला की नगरी अयोध्या में किराड़ समाज की भव्य धर्मशाला।अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय समाज मंदिर श्री राम जन्मभू...
05/02/2024

प्रभु श्री राम लला की नगरी अयोध्या में किराड़ समाज की भव्य धर्मशाला।

अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय समाज मंदिर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम में भव्य पुराना बना हुआ है। यह धर्मशाला लता मंगेशकर चौराहे पर सरयू नदी नया घाट पर है । जहां से श्री हनुमान गढ़ी , श्री राम जन्मभूमि, श्री राजा दशरथ महल, कनक भवन सभी स्थान पास में ही है । जिसमें किराड़ समाज के लिए निशुल्क व्यवस्था है।धर्मशाला का संचालन समाज के साधु संत करते हैं।

17/08/2023

आज अखिल भारतीय किराड क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह चौहान जी से सौजन्य भेंट की।

Sadhna Singh Chouhan

धाकड़ इंडिया न्यूज़ परिवार एवं समस्त धाकड़ समाज की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
17/07/2023

धाकड़ इंडिया न्यूज़ परिवार एवं समस्त धाकड़ समाज की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं

समाज को नशा मुक्त बनाने का लें संकल्प :- मुख्यमंत्री मा. श्री शिवराज सिंह चौहान                                         ...
04/06/2023

समाज को नशा मुक्त बनाने का लें संकल्प :- मुख्यमंत्री मा. श्री शिवराज सिंह चौहान =========================
भोपाल । अखिल भारतीय किराड़ क्षत्रिय महासभा और अखिल भारतीय धाकड़ महासभा के तत्वावधान में भेल दशहरा मैदान भोपाल में आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन को संशोधित करते हुए मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान ने समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए उपस्थित स्वजातीय बंधुओं को संकल्प दिलाया । पर्यावरण, बेटियों की सुरक्षा करने जैसे चार बिंदुओं पर हाथ उठाकर संकल्प दिया। प्रधानमंत्री मोदी जी का संदेश भी पढ़कर समाज को सुनाया गया ।
इस बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह चौहान जी ने उपस्थित समाज बंधुओं धन्यवाद और साधुवाद दिया । सम्मेलन में सैकड़ों पदाधिकारी, समाज बंधु उपस्थित थे । अंत में युवक-युवती परिचय हुआ जिसमें अनेक लोगों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर किरार रत्न मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी, अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह चौहान जी, मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़ रांठखेडा जी के अलावा समाज के पदाधिकारी पूर्व विधायकगण, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जी उपस्थित रहे।

23/05/2023

*महत्वपूर्ण सूचना*

🙏 जय बलराम 🙏

🙏सभी समाज बंधुओं को सादर प्रणाम नमस्कार 🙏
आप सभी को यह जानकर यह खुशी होगी कि अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा एवं धाकड़ महासभा के तत्वावधान में *04 जून 23 रविवार* को भोपाल में आयोजित होने वाले युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के संबंध में *दिनांक 25/5/23 को दोपहर 12 बजे ममलेश्वर महादेव मंदिर पोहरी पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है समाज बंधुओं से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाएं।

*Dhakad India news*

15/05/2023

आज मुख्यमंत्री आवास पर अखिल भारतीय किराड क्षत्रिय महासभा द्वारा आगामी 04 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर बैठक संपन्न।

हमारे धाकड़ समाज के लिए गर्व की बात है एक बहुत ही कम पढ़ा लिखा  व्यक्ति इंजीनियरिंग कॉलेज से (अभिनव प्रोटोटाइप मॉडल बनाना...
15/05/2023

हमारे धाकड़ समाज के लिए गर्व की बात है एक बहुत ही कम पढ़ा लिखा व्यक्ति इंजीनियरिंग कॉलेज से (अभिनव प्रोटोटाइप मॉडल बनाना)Innovative prototype model making
का प्रणाम पत्र ला सकता हैं ।
शैलेन्द्र धाकड़ जो ग्राम हिम्मतगढ़ तहसील शिवपुरी का निवासी हैं इनको अगर शासन की तरफ से आर्थिक सहायता मिल जाये तो यह और भी अद्भुत अविष्कार कर सकते है ।

07/05/2023

#भोपाल

अचानक सीएम हाउस पहुंचे कांग्रेस के #भितरवार से विधायक लाखन सिंह यादव

लाखन सिंह बोले 20 मिनट नहीं 45 मिनट हुई मुलाकात।

सीएम से नहीं उनकी पत्नी साधना सिंह जी से हुई मुलाकात।

वो हमारे समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, 4 जून को परिचय सम्मेलन होना है। उसकी तैयारी पर चर्चा करने गया था।

अपनी पार्टी से नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है।

हमारे आराध्य देव भगवान श्री बलराम की पावन जयंती पर सभी क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।हलधर प्रभु बलदाऊ की...
17/08/2022

हमारे आराध्य देव भगवान श्री बलराम की पावन जयंती पर सभी क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

हलधर प्रभु बलदाऊ की कृपा हम सभी पर बनी रहे, यही प्रार्थना है।

#बलराम_जयंती

नगर निगम ग्वालियर में किराड़ समाज का बढ़ा दबदबा 4 पार्षद जीते,सभी को जीत की बधाई, शुभकामनाएं● श्रीमती मंजू सोनू राजपूत जी ...
17/07/2022

नगर निगम ग्वालियर में किराड़ समाज का बढ़ा दबदबा 4 पार्षद जीते,सभी को जीत की बधाई, शुभकामनाएं
● श्रीमती मंजू सोनू राजपूत जी वार्ड-3
● श्री मनोज राजपूत जी वार्ड -8
● श्री मान सिंह राजपूत जी वार्ड -12
● श्री मती उपासना संजय यादव जी वार्ड-54

Congratulations
30/05/2022

Congratulations

राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित डॉ रतिराम धाकड़ जी (शिक्षक) की सुपुत्री ने सिविल जज परीक्षा में चयनित होकर  #शिवपुरी जिला, प्...
05/05/2022

राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित डॉ रतिराम धाकड़ जी (शिक्षक) की सुपुत्री ने सिविल जज परीक्षा में चयनित होकर #शिवपुरी जिला, प्रदेश एवं धाकड़ समाज का गौरव बढ़ाने वाली बेटी #निमिषा_धाकड़ के निवास पर पहुंचकर मध्यप्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री‌ श्री सुरेश धाकड़ रांठखेडा जी ने शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर शिवपुरी जिले के आबकारी अधिकारी श्री वीरेन्द्र धाकड़ जी उपस्थित रहे।

Address

Dhakad Colony
Shivpuri
473551

Telephone

+919752993530

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dhakad India News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dhakad India News:

Videos

Share