
25/08/2024
आज भगवान श्री बलराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जिला गुना में स्वजातीय बंधुओं द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री माननीय श्री सुरेश धाकड़ रांठखेडा जी, विशिष्ट अतिथि श्री अरविन्द धाकड़ जी जिला पंचायत अध्यक्ष गुना, श्री बाबूलाल धाकड़ जी, पूर्व जिलाध्यक्ष अ.भा.कि.क्ष.महासभा , श्री महेन्द्र सिंह किरार जी जिला पंचायत सदस्य, श्री श्रवण धाकड़ जी, श्री संतोष धाकड़ जी, श्री बृजमोहन धाकड़ जी, श्री मनोज धाकड़ जी, श्री मानसिंह धाकड़ जी परसौदा के अलावा आदि उपस्थित रहे।