The mp express news shivpuri

The mp express news shivpuri Web based news & media websites we the 4th pillar of the democracy is heart to represent your situat

चैत्र नवरात्रि में बलारी माता मंदिर पर आयोजित होने वाले मेले में व्यवस्थाओं को लेकर आज आयोजन समिति और संबंधित अधिकारियों...
29/03/2025

चैत्र नवरात्रि में बलारी माता मंदिर पर आयोजित होने वाले मेले में व्यवस्थाओं को लेकर आज आयोजन समिति और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
यह ऐतिहासिक मंदिर माधव नेशनल पार्क एरिया में स्थित है और अभी नेशनल पार्क में टाइगर भी है इसे भी ध्यान में रखना होगा।
प्रसाद की दुकानें नेशनल पार्क की सीमा से बाहर लगाने का प्रयास होना चाहिए जिससे यातायात व्यवस्था सुगम रहेगी और पार्किंग के लिए भी पर्याप्त स्थल रहेगा। साथ ही लाउड स्पीकर, ध्वनि विस्तारक यंत्र, डीजे बैण्ड व पॉलिथीन का उपयोग न किये जाने एवं पशु बलि प्रतिबंधित है। प्रसादी अथवा भण्डारा वन क्षेत्र में न बनाने के लिए भी श्रद्धालुओं से अपील की गई है।

CM Madhya Pradesh
General Administration Department, MP
Department of Culture, Madhya Pradesh
Department of Forest, Madhya Pradesh

आज भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर पूजन-अर्चना कर गोकाष्ठ से निर्मित होलिका का दहन किया। प्रभु श्री हरि से प्रार्थना की...
13/03/2025

आज भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर पूजन-अर्चना कर गोकाष्ठ से निर्मित होलिका का दहन किया।

प्रभु श्री हरि से प्रार्थना की कि सभी के जीवन से नकारात्मकता, भेदभाव और दुःख का नाश हो, बुराई और असत्य पर भक्ति की विजय का यह पर्व आप सभी के जीवन में अनंत खुशियां लेकर आए, सामाजिक समरसता और स्नेह के बंधन मजबूत हों, यही कामना है।

#होलिका_दहन #होलिकोत्सव

 #अंतर्राष्ट्रीय_महिला_दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा और काफिले की पूरी कमान आज नारी शक्ति के हाथो...
08/03/2025

#अंतर्राष्ट्रीय_महिला_दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा और काफिले की पूरी कमान आज नारी शक्ति के हाथों में है।

सुरक्षा की जिम्मेदारी उप पुलिस अधीक्षक सुश्री बिट्टू शर्मा के पास है, जबकि मुख्यमंत्री‌जी का वाहन इंस्पेक्टर सुश्री इरशाद अली चला रही हैं। कारकेड संचालन की जिम्मेदारी सपना सहित अन्य महिला चालकों पर है। वहीं ओएसडी का दायित्व सुश्री श्रीलेखा क्षोत्रीय निभा रही हैं, जबकि प्रेस अधिकारी की जिम्मेदारी श्रीमती बिंदु सुनील व सुश्री सोनिया परिहार के पास है।

Dr Mohan Yadav Department Of Women Child Development, Madhya Pradesh

जलकुंभी से मुक्त हुई चांद पाठा झील... माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में स्थित ऐतिहासिक चांद पाठा झील को उसके पुराने एवं ...
01/03/2025

जलकुंभी से मुक्त हुई चांद पाठा झील...

माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में स्थित ऐतिहासिक चांद पाठा झील को उसके पुराने एवं जीवंत स्वरूप में देखकर मन अत्यंत आनंदित है। हमारा 'चांद पाठा जलाशय' अब पुनः पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है!!

28/02/2025
डीआईजी श्री अमित सांघी द्वारा परेड एवं पुलिस लाइन शिवपुरी का वार्षिक निरीक्षण किया, सैनिक सम्मेलन आयोजित कर पुलिसकर्मियो...
28/02/2025

डीआईजी श्री अमित सांघी द्वारा परेड एवं पुलिस लाइन शिवपुरी का वार्षिक निरीक्षण किया, सैनिक सम्मेलन आयोजित कर पुलिसकर्मियों की समस्याओं का समाधान किया एवं सायबर अपराधों जैसे तकनीक अधारित अपराधों से निपटने के लिये खुद को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने एवं नवीन तकनीक अपनाने के निर्देश दिए।
Home Department of Madhya Pradesh
Madhya Pradesh Police
Jansampark Madhya Pradesh

19/02/2025
करैरा में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे एसडीएम अजय शर्मा, आंदोलनकारियों ने खोला बड़ा मोर्चाकरैरा तहसील को ‘प्राइवेट लिमिट...
19/02/2025

करैरा में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे एसडीएम अजय शर्मा, आंदोलनकारियों ने खोला बड़ा मोर्चा

करैरा तहसील को ‘प्राइवेट लिमिटेड’ बनाकर चला रहे एसडीएम, फाइलों की तय रेट लिस्ट और मनमानी पोस्टिंग पर उठे सवाल

करैरा :- करैरा तहसील में एसडीएम अजय शर्मा के खिलाफ गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन समाप्त कर दिया गया, लेकिन इससे पहले आंदोलनकारियों ने एसडीएम पर खुलकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उनका कहना है कि पूरे एसडीएम कार्यालय को एक बाबू चला रहा है, और हर सरकारी फाइल के लिए अलग-अलग रेट लिस्ट बनाई गई है। यही नहीं, एसडीएम द्वारा अपने चहेते पटवारियों को दो से तीन हल्कों का चार्ज दिया गया है, जिससे करैरा में राजस्व व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।

एसडीएम के भ्रष्टाचार पर खुला आरोप, फाइलों की बनी रेट लिस्ट

आंदोलनकारियों का कहना है कि करैरा तहसील को एसडीएम अजय शर्मा ने ‘प्राइवेट लिमिटेड तहसील’ बना दिया है, जहां सिर्फ उन्हीं के पसंदीदा अधिकारी और कर्मचारी काम कर रहे हैं। कई पटवारी तीन-तीन साल से जमे हुए हैं, जबकि बाकी पटवारियों पर ज्यादा जिम्मेदारी डाल दी गई है। करैरा में आज तक किसी भी एसडीएम का इतना विरोध नहीं हुआ जितना एसडीएम अजय शर्मा का हो रहा है।

आरोप यह भी है कि करैरा एसडीएम सिर्फ उन्हीं के फोन उठाते हैं जो उनके करीबी हैं या जिनके गुलाम वे खुद हैं। आम जनता और गरीब किसान उनके ऑफिस में चक्कर लगाते रह जाते हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं होती। तहसील में बिना पैसे कोई काम नहीं हो रहा, और एसडीएम की मर्जी के बिना कोई भी सरकारी फाइल आगे नहीं बढ़ रही।

जनसुनवाई में भी नदारद रहे एसडीएम, बीमारी का दिया गया बहाना

आंदोलनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि आज मंगलवार को जनसुनवाई के दिन भी एसडीएम अजय शर्मा कार्यालय नहीं पहुंचे। सोमवार को भी वे कार्यालय से नदारद रहे। जब इस बारे में तहसीलदार कल्पना शर्मा से सवाल किया गया, तो उन्होंने सफाई दी कि एसडीएम साहब की ‘शुगर बढ़ गई है’, इसलिए वे कार्यालय नहीं आए। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने इस दावे को झूठा बताते हुए कहा कि रविवार को एसडीएम छुट्टी के दिन अधिवक्ताओं को मनाने के लिए तहसील कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन अब जनसुनवाई से बच रहे हैं।

क्या कलेक्टर शिवपुरी लेंगे संज्ञान? प्रशासन पर उठे सवाल

आंदोलनकारियों ने सवाल उठाया कि आखिरकार करैरा में ऐसा कौन सा खेल चल रहा है कि एसडीएम पर इतने गंभीर आरोप लग रहे हैं, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही? जब करैरा की जनता, अधिवक्ता, राजनीतिक संगठन और सामाजिक संगठन सभी एसडीएम के खिलाफ लामबंद हैं, तो कलेक्टर शिवपुरी रविंद्र चौधरी को इस पूरे मामले का संज्ञान लेना चाहिए।

आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिन के भीतर एसडीएम को करैरा से नहीं हटाया गया, तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले पर क्या कदम उठाता है, या फिर करैरा की जनता को अपने हक के लिए फिर से सड़कों पर उतरना पड़ेगा।

Address

Shivpuri

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The mp express news shivpuri posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The mp express news shivpuri:

Share

Category