
08/06/2025
पाल समाज आज न्याय से वंचित है, दोराहे पर खड़ा है — जहां एक ओर अपमान, अन्याय और दमन है, तो दूसरी ओर संघर्ष, एकता और जागृति का रास्ता। अब समय है अन्याय के खिलाफ एकजुट होने का, अपनी सामाजिक शक्ति दिखाने का। चुप रहना अब अपराध है, आवाज उठाना ही असली इंकलाब है।
8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ दुष्कर्म होने के बाद
Fir हुई आरोपी पर लेकिन आरोपी के पिता ने जहर खा लिया सोचा बचा लेंगे पर नहीं बच पाया उसके बाद पूरे ब्राह्मण समाज ने और बृजेश पाठक ने पुलिस पर दवाव बनाकर पीड़ित परिवार को ही जेल भेज दिया गया!
अब वक्त है एकजुट होकर अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने का! समाज साथ हैं जब लड़ोगे तो और पीड़ित समाज साथ जरूर आएंगे। यह पाल समाज की नहीं भारत की बेटी है जिसे भाजपा सरकार बचाने के वादे करती है और उनके मंत्री दोषियों के बचाव में ट्वीट कर रहे है।
#पालसमाज_को_न्याय_दो