samay shivpuri

samay shivpuri Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from samay shivpuri, Media/News Company, pg college r. k. puram, Shivpuri.

13/05/2025

चीते मचा रहे धमाल, हल्क में अटकी ग्रामीणों की जान ,सेमरी, गूगरीपुरा, भौराना और अमरखोहा में ग्रामीणों की नींद उड़ी

15/04/2025

महा प्रबंधक बोले : 50 करोड़ की राशि खाता धारकों को नही बल्कि बैंक चलाने मिली है।
-शासन से मिली 50 करोड़ की राशि का क्रेडिट लेने मची थी जनप्रतिनिधियों में होड़
बैंक पीड़ित महिला सोनिया की आंख में झलक आए आंसू।

08/02/2025

शिवपुरी पहुचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मानस भवन में जनता दरबार लगाते हुए जनता की जन समस्या को सुनकर मौके पर ही निराकरण किया । सिंधिया के जनता दरबार मे शिकायत लेकर आने बाली जनता की संख्या 1261 तक पहुच गयी। मंत्री सिंधिया ने मात्र 161 जन समस्या को सुना और निवारण कराया। शेष बची 1100 शिकायतों का निराकरण करने के आदेश देकर वह पिछोर के लिए रवाना हो गए। सिंधिया के जनता दरबार मे पूर्व बीजेपी विधायक माखन लाल राठौर ने भी सिंधिया को कुछ कागज दिए हालाकि वह अपनी शिकायत मीडिया को बताने से परहेज करते दिखे । हम आपको बता दे की जन सुनवाई में शिकायतकर्ता को मंत्री सिंधिया तक पहुचने से पहले प्रशासन द्वारा लगाए गए काउंटर पर शिकायत का रजिस्ट्रेशन कराना पड़ रहा था जिसके बाद शिकायतकर्ता को सिंधिया तक पहुचाया जा रहा था ।

06/02/2025

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सुनारी चौकी के तहत देहरेटा सानी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां भारतीय वायुसेना का एक मिराज- फाइटर प्लेन क्रैश हो गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि हादसे के समय दोनों पायलटों ने जिसमें बिंगकमंडर विरादभोला स्क्वाड लीडर विक्रम जाधव ने खुद को समय रहते इजेक्ट कर लिया और वे सुरक्षित रहे।
मिराज-भारतीय वायुसेना द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक अत्यधिक महत्वपूर्ण और उन्नत तकनीक से लैस फाइटर विमान है। इस विमान का उपयोग विभिन्न प्रकार के मिशन, जैसे कि एयर स्ट्राइक, हवाई युद्ध और टोही अभियानों में किया जाता है। जब यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, तो इलाके में इसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग भागे और तत्काल मदद करने पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही भारतीय वायुसेना की एक रेस्क्यू टीम हेलिकॉप्टर के जरिए मौके पर पहुंची। इस टीम ने तुरंत दोनों पायलटों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और उन्हें ग्वालियर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। ग्वालियर भारतीय वायुसेना का एक महत्वपूर्ण एयरबेस है, जहां वायुसेना के पायलटों और कर्मचारियों का उपचार किया जाता है।

31/01/2025

पूर्व सांसद द्वारा नपा को दिये पानी टैंकर पर लगे केपी यादव के फोटो को पेंट किया ..फ़ोटो हुई वायरल । पेंटर पर एफआईआर दर्ज

शिवपुरी -/ नगरपालिका शिवपुरी एक बार फिर अपने कारनामे को लेकर चर्चा में आ गयी है । पूर्व सांसद केपी यादव द्वारा सांसद निधि से शिवपुरी नगर पालिका को दिए गए पानी टैंकर पर सांसद केपी यादव के लगे फ़ोटो के चेहरे को पूरी तरह पुताई कर उस पर 4 नंबर अंकित कर दिया गया ।
और जब इस पानी टैंकर का फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूर्व सांसद केपी यादव के समर्थक एवं यादव समाज ने अपनी आपत्ति जताई। सोशल मीडिया पर विरोध होता देख नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा एवं सीएमओ इशांक धाकड़ ने इस कृत्य से खुद को अलग करते हुए टैंकर पोतने बाले ठेकेदार पर सिटी कोतवाली में एफआइआर दर्ज करा दी है। वहीं लोगो का कहना है की नपा के आदेश पर ही सांसद निधि के टैंकर की पुताई की गई है ऐसे में पेंटर की क्या गलती है ।वहीं ऐसा माना जा रहा है कि नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा एवं सीएमओ गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की गुड लिस्ट में शामिल होने पूर्व सांसद की सौगातों पर से उनके फ़ोटो एवं नाम को मिटा रहे है।

23/10/2024

शिवपुरी जिले के गीता पब्लिक स्कूल की बस में भड़की आग, बमुश्किल 12 बच्चों को सुरक्षित निकाला
शिवपुरी जिला मुख्यालय पर बुधवार की देर दोपहर चलती स्कूल बस में आग लग गई। बस में सवार 12 बच्चों को बामुश्किल सुरक्षित निकाला गया।
स्कूल बस में एकाएक लगी आग से हड़कंप मच गया। समय रहते बस स्टाफ और राहगीरों ने बच्चों को निकाला बस से बाहर। बड़ा हादसा टल गया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की शुरू। बस में आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है।

27/08/2024

अभी तक आवारा (निराश्रित) मवेशी आपने सड़को गलियों ओर घरों के बाहर देखे होंगे लेकिन अब यह मवेशी घरों की तीन मंजिला छतों तक पहुच गए है । शिवपुरी शहर के पॉश कॉलोनी में शुमार श्रीराम कालोनी में स्थित एक मकान की तीसरी मंजिल पर एक आवारा सांड चढ़ गया । सांड के तीसरी मंजिल पर चढ़े होने की सूचना नगर पालिका को दी गयी और नपाकर्मियो कि घण्टो की मसक्कत के बाद सांड को सुरक्षित नीचे उतारा गया। शहर में आवारा मवेशियों की संख्या इस हदतक बढ़ गयी है कि छोटे बच्चे एवं बर्द्ध जन कई बार इनका शिकार होकर घायल हो जाते है।

26/08/2024

नगर में राहगीरों को चाकू की नोंक पर लूटने बाले बदमाश को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश शिवम बाजपेयी राहगीरों को लूटने के लिए बाइक का उपयोग करता था ,वह सुनसान सड़क पर गुजरने बाले राहगीरो को अपना निशाना बनाता था, कुछ दिन पूर्व ही एक छोटी बच्ची के गले से सोने की चैन लूटने का प्रयास भी इसी बदमाश ने किया था। इस बदमाश के चलते आमजन दहशत में थे । हालांकि पुलिस ने सीसी टीबी कैमरों की मदद एवं मुखविर की सूचना पर से बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी लूटेरे बदमाश का जुलूस भी निकाला ओर इस दौरान बदमाश अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है बोलता नजर आया।

16/08/2024

शिवपुरी नगरपालिका परिषद की बैठक शुक्रवार को पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित कराई गई। इस बैठक में बीजेपी विधायक देवेंद्र जैन भी शामिल हुए । इस दौरान विधायक के सामने नपा परिषद की कांग्रेस एवं भाजपा महिला पार्षदों ने अध्यक्ष गायत्री शर्मा की कार्यशैली को लेकर विरोध दर्ज कराया। वार्ड 14 से भाजपा पार्षद नीलम बघेल तो अध्यक्ष गायत्री शर्मा की हिटलरशाही को लेकर विधायक के सामने फुट फुटकर रोने लगी।महिला पार्षद नीलम ने खुले तौर नपा अध्यक्ष पति पर कमीशनखोरी के आरोप भी लगाए । हैरत की बात तो यह रही कि विधायक देवेंद्र जैन महिला पार्षदो के दर्द को सुनते रहे ओर बिना किसी आश्वासन के आगे बढ़ गए।

13/08/2024

स्वतंत्रता दिवस पर्व के पूर्व शिवपुरी पुलिस विभाग द्वारा निकाली गयी तिरंगा यात्रा। झूमकर नाचे पुलिस अधिकारी। सिटी कोतवाली टीआई रोहित शर्मा ,टीआई जितेंद्र मावाई एवं ट्रैफिक प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी माधव चोक पर देशभक्ति गीतों पर झूमकर नाचे

11/08/2024

शिवपुरी-/ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने छुए पैर लिया आशीर्वाद।
शिवपुरी जिले में पोहरी विधानसभा से कांग्रेस के इकलौते विधायक हैं कैलाश कुशवाह। आज कलेक्ट्रेट में बैठक लेने पहुचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैर छू कर पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवह ने आशीर्वाद लिया। कांग्रेस विधायक के सिंधिया के पैर छूने की खबर के साथ राजनीतिक अटकलें भी शुरू हो गयी है कि कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह बीजेपी में तो शामिल होने तो नही जा रहे है ।

06/08/2024

खोड़ स्वास्थ्य केंद्र में दलित मरीज गौरव जाटव को डॉक्टर अनुराग तिवारी द्वारा थप्पड़ों ओर चप्पलों से मारने पीटने के मामले ने तूल पकड़ा ।मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर ही भार्गव ब्राह्मण समाज एवं दलित समाज भीम आर्मी के लोगो के बीच तनातनी हो गयी ओर दोनों ही समाज ने जमकर नारेवाजी की। माहौल बिगड़ता देख पुलिस फोर्स ने संभाला मोर्चा ओर मामले को शांत किया। ब्राह्मण समाज ने डॉक्टर अनुराग तिवारी पर की गई एफआइआर के विरुद्ध ज्ञापन दिया तो वहीं दलित समाजसहित भीम आर्मी के लोगो ने डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा है।

हम आपको बता दे कि खोड़ स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर द्वारा मरीज गौरव जाटव को थप्पड़ों ओर चप्पलों से पीटने का एक वीडियो वायरल हुआ था

Address

Pg College R. K. Puram
Shivpuri
473551

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when samay shivpuri posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share