Adarshsinghparihar

Adarshsinghparihar Mp33News पत्रकार
Media & News DigitalCompany
अपना प्रचार और खबर देने के लिए संपर्क करें 9516813934

09/10/2025

बैराड़ टोरिया रोड का मामला
पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़ और राम बाबू पे लगाए आरोप बताया कैलाश ओर विनोद धाकड़ के दोनों परिवार में अशांति फैला के जमीन हड़पना चाहते है ।।। इसलिए हर रोज कैलाश धाकड़ के परिवार को किया जा रहा परेशान ताकि जमीन छोड़ दे कैलाश

09/10/2025

यातायात पुलिस एवं नगर पालिका द्वारा आज कोर्ट रोड,सदर बाजार एवं प्रगति बाजार में पैदल ग्रस्त किया।

09/10/2025

गरीब धाकड़ का आशियाना मिटा गए नकाबपोश
थाना प्रभारी बैराड़ ने पीड़ित का नहीं लिया आवेदन
बोले अब थाने आओगे तो महिला थाना पुलिस कर्मी से तुमको उठवा दूंगा ।।।।।।।।।।।

08/10/2025

*सरकारी जमीन के फर्जी नोटरी कर बैराड़ तहसील में भू माफिया बन गए करोड़ पति शासकीय कर्मचारी भी इस खेल में शामिल*

खबर बैराड़ से है यहां एक मामला 1 करोड़ से अधिक रुपए की प्लॉट का है जिसमें एक शासकीय कर्मचारी ने मिल कर एक फर्जी नोटरी वार्ड पार्षद 12 ओर पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़ के रिश्तेदार के साथ कर दी है प्लॉट पर पर कब्जा करने के लिए पोहरी के पूर्व विधायक ओर मध्य प्रदेश सरकार में रहे पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़ का इस्तमाल कर रहे है हालांकि इस पूरे मामले में पूर्व मंत्री भी प्लॉट पे अपने रिश्तेदार को दिलाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे है जिसके चलते उक्त जमीन पे रह रहे निवासी कैलाश धाकड़ और उनके परिवार को लगातार धमकी दी जा रही है बता जा रहा है इस 40*50 प्लॉट पर लगवाग 25 साल से कैलाश धाकड़ निवास कर रहे है जिनका पूरा प्रकरण कोर्ट में विचार विमर्श में है ऐसे में बिना आदेश के पहले ही मंत्री जी की शायत से बिना नोटिस के पूर्व सीएमओ रहे अधिकारी ने जेसीबी मशीन जलवा कर पूरा मकान तुड़वा दिया था फिर बाद में खुद ने ही कैलाश धाकड़ से कोर्ट में जाने के लिए कहा था हालांकि की पूरा मामला पोहरी से अब शिवपुरी कोर्ट में विचार विमर्श के लिए है ऐसे में लगातार ये धमकी ओर प्लॉट खाली करने का फैसला भू माफिया दे रहा है जब की हाल ही में इस पूरे मामले में कही शासकीय कर्मचारी के नाम भी शामिल बताए जा रहे है ।

*भू माफिया कभी पैसे की गर्मी और नेता नगरी के सहारे
कभी प्लॉट में बने आशियाने में लगवाता आग तो कभी शासकीय कर्मचारी की मदद से तुड़वाता तो कभी परिवार जानो को पुलिस की मदद से थाने में जबरन पकड़वाया*

ऐसे हुआ पर्दाफाश
जब इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय अपनी जान की सुरक्षा को लेकर आवेदन आया तब इस पूरे मामले में मीडिया ने इसकी जांच की जांच में पाया कि ये जमीन गांव तन की शासकीय है जिस पे कही साल से कैलाश धाकड़ निवास कर रहे है जिसको लेकर एक महिला ने न सिर्फ शासकीय नोटरी पूर्व मंत्री के रिश्तेदार के साथ करवाई साथ ही भाजपा वार्ड नंबर अनीश धाकड़ के साथ भी करवा दी है जिसको लेकर विवाद सामने आया था उक्त प्रकरण की सूचन जब मीडिया ने मौजूदा सीएमओ ओर थाना प्रभारी बैराड़ को दी तब उन्होंने इस प्लॉट पर कब्जा करने वाले वार्ड पार्षद को रोक ।
इस पूरे प्रकरण में मास्टर माइंड राम बाबू धाकड़ का नाम सामने आ रहा है अब देखना है इस पूरे मामले में आखिर कब उच्च स्तर की जांच होती है और फर्जी नोटरी का खेल शासकीय प्लॉट पे किस आधार पे हुआ ये जांच का विशेष बनता है ।।।।

अभी इस पूरे मामले में पोहरी बैराड़ विद्यायक का बयान सामने आया है उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि ये खेल बरसो से चलता आया है अधिकारी इस पूरे मामले को संज्ञान लेकर दोषियों पे करवाई करे ।

07/10/2025

सोशल मीडिया पर पिछोर तहसील के युवक ने वीडियो के माध्यम से लगाए आरोप बोला अगर कुछ हुआ तो ये ये सब होंगे जिम्मेदार ।।।।

06/10/2025

कन्या विद्यालय कोर्ट रोड़ पर बालिकाओं को अवेयरनेस प्रोग्राम शिवपुरी निर्भया प्रभारी गायत्री इटोरिया ।।

05/10/2025

बाबू क्वार्टर रोड पर एक व्यक्ति की मारपीट की वायरल वीडियो के संबंध में बाइट।

पुलिस और राजनीतिपुलिस कार्यो में बढ़ती राजनीतिक दखलंदाजी चिंता का विषय है। अपने आकाओं की सरपरस्ती के चलते मातहत अपने उच्...
02/10/2025

पुलिस और राजनीति

पुलिस कार्यो में बढ़ती राजनीतिक दखलंदाजी चिंता का विषय है। अपने आकाओं की सरपरस्ती के चलते मातहत अपने उच्चाधिकारियों की बातें भी नहीं सुन रहे हैं। हाल यह है कि अब मुकदमे दर्ज करना न करना अधिकारी नहीं बल्कि राजनेता तय करने लगे हैं। समझा जा सकता है कि जिस पुलिस पर पूरे प्रदेश के अधिकारियों की सुरक्षा का जिम्मा है वह खुद कितनी असहाय साबित हो रही है। यदि पुलिस राजनेताओं के इशारों पर ही चलने लगेगी तो फिर इससे पारदर्शिता की क्या उम्मीद की जा सकती है। दरअसल,पुलिस विभाग में राजनीतिक हस्तक्षेप होना कोई नई बात नहीं है। पहले भी पुलिस में राजनीतिक दखलंदाजी होती थी लेकिन यह तबादलों तक ही सिमटी हुई थी। यदाकदा अपने कार्यकताओं पर छोटे-मोटे मुकदमों को लेकर नेता पुलिस का सहयोग लेते थे मगर अब हालात तेजी से बदलने लगे हैं। अपने राजनीतिक फायदे-नुकसान के लिए अब राजनेता पुलिस का इस्तेमाल करने से नहीं चूक रहे हैं। अच्छे जिले अथवा थाने-चौकियों की चाह रखने वाले पुलिसकर्मी अपने उच्चाधिकारियों से ज्यादा अपने आकाओं की सुन रहे हैं। ऐसा नहीं है कि उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है मगर वे भी अपने को बेबस सा महसूस कर रहे हैं। पूर्व पुलिस महानिदेशक ने तो राजनीतिक दबाव की बात को सार्वजनिक रूप से स्वीकारा था लेकिन इसमें भी उन्होंने अपने ही विभागीय कर्मचारियों पर ही अंगुली उठाई थी। यह स्थिति प्रदेश के लिए किसी भी मायने से उचित नहीं कही जा सकती। सरकार निश्चित रूप से अपने पसंद के अधिकारियों को ही महत्वपूर्ण ओहदों पर तैनात करती है लेकिन इसका अर्थ यह नहीं होना चाहिए कि अब थाने स्तर पर तैनाती के लिए राजनीतिक दबाव डाला जाए। सरकार व जनप्रतिनिधियों को पुलिस को अपने इशारों पर नचाने की सोच को बदलना होगा यदि सरकार सही मायनों में प्रदेश की सुरक्षा मजबूत करना चाहती हैं तो उसे पुलिस के कार्यो में अनावश्यक दखलंदाजी से बचना होगा। तबादलों में वरिष्ठता और अनुभव को तरजीह देने के लिए नियमावली बनानी होगी। बेहतर काम करने वालों को आगे बढ़ने के अवसर देने होंगे। पुलिस को दबाव मुक्त होकर कार्य करने के लिए उचित कदम उठाने होंगे। तभी प्रदेश ओर शिवपुरी जिले में बेहतर पुलिसिंग की उम्मीद की जा सकती है।

आपकी बात, पुलिस के कामकाज में राजनीतिक दखल कैसे रुक सकता है?

दबाव में न झुकें पुलिस अधिकारी
आज समाज में पुलिस की खराब छवि चिंता का विषय है। सत्ता पक्ष और राजनीतिक रसूख वाले लोग पुलिस पर दबाव बनाकर जांच एवं न्याय व्यवस्था को बाधित कर रहे है। इसके लिए जरूरी है कि कर्मठ और दृढ़ इच्छा शक्ति वाले पुलिस अफसर किस

02/10/2025

जय काली मैया की 🙏🙏

Education opens doors to a brighter future, and SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025–26 is committed to making it ...
30/09/2025

Education opens doors to a brighter future, and SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025–26 is committed to making it accessible.
With funding support from ₹15,000 to ₹20 lakhs per year, the program will benefit over 23,000 deserving students across India.

Apply now and take the next step towards your academic goals.

To Apply, Visit : https://sbiashascholarship.co.in

28/09/2025

Address

Shivpuri

Telephone

+919516813934

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Adarshsinghparihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Adarshsinghparihar:

Share