Adarshsinghparihar

Adarshsinghparihar Mp33News पत्रकार
Media & News DigitalCompany
अपना प्रचार और खबर देने के लिए संपर्क करें 9516813934

05/11/2025

टाटा हैल्थ इंश्योरेंस कंपनी सीधे हॉस्पिटल से बिलों का भुगतान करती है, जिससे आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ता है इलाज के लिए हॉस्पिटल में इसलिए अपना ओर अपने परिवार को हॉस्पिटल के मांगें बिल से बचने के लिए आज ही अच्छा हैल्थ इंश्योरेंस हमसे ले संपर्क करे शिवपुरी जिले में 9516813934 पर टाटा हैल्थ इंश्योरेंस कंपनी शिवपुरी

05/11/2025

शिवपुरी में कई चिट फंड कंपनियों द्वारा लोगों के साथ धोखाधड़ी (scam) के मामले सामने आए हैं, जिनमें निवेशकों के करोड़ों रुपये फंसे हैं।
प्रमुख मामले और घटनाक्रम:
करोड़ों रुपये लेकर फरार: कई चिट फंड कंपनियां निवेशकों से करोड़ों रुपये जमा करवाकर अचानक बंद हो गईं या फरार हो गईं।
बेतरवांछल बैंक का मामला: एक मामला बेतरवांछल बैंक (Betwanchal Bank) नामक एक सहकारी प्रकार की कंपनी से जुड़ा था, जिसमें कंपनी लोगों का करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई। पुलिस मामले की वित्तीय जांच कर रही है और निवेशकों का पैसा वापस दिलाने की कोशिश कर रही है।

महिलाओं का विरोध प्रदर्शन: धोखाधड़ी का शिकार हुई महिलाओं ने इन चिट फंड कंपनियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया है, जिन्होंने उनकी मेहनत की कमाई हड़प ली।
एजेंटों की जिम्मेदारी: कुछ मामलों में उपभोक्ता फोरम ने फैसला सुनाया है कि अगर कंपनी पैसे नहीं लौटाती है, तो एजेंट से भी वसूली की जा सकती है, जिससे पीड़ितों को कुछ राहत मिली है।
प्रशासनिक कार्रवाई: प्रशासन और पुलिस ने चिट फंड कंपनियों पर सख्ती से कार्रवाई करने के लिए बैठकें की हैं और मामलों में एफआईआर दर्ज की है। हालांकि, कई पीड़ितों के पास दस्तावेज़ों की कमी और कानूनी जानकारी के अभाव में मामले पुलिस तक पूरी तरह नहीं पहुंच पाते हैं।

क्या करें अगर आप भी शिकार हुए हैं:
पुलिस में शिकायत: तुरंत अपने स्थानीय पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की शिकायत (FIR) दर्ज कराएं।
दस्तावेज सुरक्षित रखें: निवेश से संबंधित सभी दस्तावेज़, रसीदें और कंपनी के साथ हुए पत्राचार को सुरक्षित रखें।
प्रशासन से संपर्क: ज़िला प्रशासन और कलेक्टर कार्यालय में भी अपनी शिकायत दर्ज कराएं।
सामूहिक कार्रवाई: अन्य पीड़ितों के साथ मिलकर सामूहिक रूप से शिकायत करने से मामले में तेज़ी आ सकती है।
चिट फंड कंपनियां राज्य सरकारों के चिट फंड अधिनियम, 1982 के तहत पंजीकृत होती हैं, लेकिन कई अवैध पोंजी योजनाएं बिना वैध लाइसेंस के चलती हैं। निवेश करते समय हमेशा कंपनी की वैधता और पंजीकरण की जांच करने की सलाह दी जाती है।

03/11/2025

नपा में अब हुआ गन्ना घोटाला, बिना टेंडर के काटी रसीद, मांगे 1 हजार, बात बनी 300 में, रसीद काटी 200 की
शहर में लगीं थीं थोकबंद दुकानें, वसूली हुई 3प0 से 600 रुपए तक, जमा राशि का हुआ बंदरबांट
शिवपुरी। घोटालों के लिए चर्चा में रहने वाली नगरपालिका शिवपुरी में इस बार गन्ना घोटाला हो गया। जिसमें बिना टेंडर हुए ही गन्ने वालों से वसूली कर ली गई। चूंकि शहर में डेढ़ सैकड़ा से अधिक गन्ने के दुकानें लगीं थीं, जिस वजह से देव उठने के बाद भी गन्ना शहर में जो गन्ना रह गया, वो अब खाने के लिए लोग ले जा रहे हैं।
सोमवार की सुबह जिला अस्पताल के पास लगाई गई दुकान पर बचे गन्नों को दुकानदार उम्मेद सिंह 10 रुपए प्रति नग बेच रहे थे। उम्मेद ने बताया कि देव उठान वाले दिन हमने जब दुकान लगाई, तो कुछ देर बाद ही हमारे पास नगरपालिका की गाड़ी में सवार होकर 5-6 लोग आए, और हमसे 1 हजार रुपए की मांग की। हमने जब इतने अधिक रुपए ना होने की बात कही तो वो 500 रुपए देने की कहने लगे, लेकिन हमारे पास उस समय तक गन्ने बेचने के बाद 300 रुपए ही आए थे, जो हमने उन्हें दे दिए, जिसके बदले वो 200 रुपए की रसीद थमा गए। जो रसीद दी गई, उसमें स्वच्छता का संदेश लिखा हुआ था।
महत्वपूर्ण बात यह है कि बिना टेंडर के स्वच्छता के नाम पर नपा के वसूली अमले ने शहर में अवैध वसूली कर डाली। यदि बात करें तो इससे पहले जिला अस्पताल के पास पार्किंग के नाम पर हो रही वसूली को नपाध्यक्ष ने अवैध बताते हुए एफआईआर कराने की बात कही थी, तो वहीं सीएमओ ने वसूली को नियमानुसार बताया था। नपाध्यक्ष ने बताया था कि बस स्टेंड का ठेका भी खत्म हो गया है, लेकिन वसूली हो रही है। इसमें सीएमओ ने कहा था कि जब तक दूसरा टेंडर नहीं होगा, हम उसे एक्सटेंड किए हुए हैं। कुल मिलाकर नपा में वसूली का खेल भी अजब-गजब है, और बिना टेंडर/ठेका के गन्ने वालों से वसूली हो गई।

01/11/2025
31/10/2025

2500 रुपए sqft से 2700 sqft रुपए के हिसाब से बीच शहर शिवपुरी में प्लॉट के लिए संपर्क करे 095168 13934

30/10/2025

किसान का कर्जा माफ करे भाजपा सरकार 🙏🙏 ओर उनके खाते में पैसे डाले किसान पैसे से टूटा है और इसके साथ ही व्यापार

29/10/2025

शिवपुरी जिले के जिला अस्पताल से चोरी हुई नवजात बच्ची को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है।
महिला चोर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस उत्कृष्ट एवं संवेदनशील कार्य के लिए सागर पुलिस ओर शिवपुरी पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ जी एवं उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई एवं साधुवाद।
आप सभी की सतर्कता, त्वरित कार्रवाई और समर्पण से एक मासूम और उसके परिवार की जिंदगी में फिर से मुस्कान लौटी है। 👏💐 Amit Paderiya

29/10/2025

कोलारस खाद के लिए भीड़ आ गई पुलिस देखे किसान भाइयों की ये तस्वीर भाजपा राज में

Address

Shivpuri

Telephone

+919516813934

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Adarshsinghparihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Adarshsinghparihar:

Share