Pawan rankawat sikar

Pawan rankawat sikar Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Pawan rankawat sikar, Digital creator, Basant Vihar sikar, Si.

ध्यान से ये जरूर पढे ये आपको एक गहरी सीख देता है – पिता की सीख हमेशा जीवन का सबसे बड़ा सहारा होती है। पापा कहते हैं कि ह...
25/08/2025

ध्यान से ये जरूर पढे ये आपको एक गहरी सीख देता है – पिता की सीख हमेशा जीवन का सबसे बड़ा सहारा होती है। पापा कहते हैं कि हमें कभी भी दूसरों के बहकावे में नहीं आना चाहिए, क्योंकि दुनिया वही लोग ताना देती है जो अपने ही माँ-बाप के सच्चे नहीं बने। इंसान की पहचान उसके रिश्तों से होती है, और सबसे पवित्र रिश्ता माँ-बाप से होता है। अगर कोई इंसान अपने माता-पिता का सच्चा न हो सका तो दुनिया उसे कभी इज्ज़त नहीं देती। इसलिए हमें हमेशा अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए, उनकी बातों पर अमल करना चाहिए और जीवन में सही रास्ते पर चलना चाहिए। माँ-बाप की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है और उनकी सीख ही असली दौलत होती है।पश्चितय संस्कृति से दूर रहो और अपनी भारतीय संस्कृति अपनावो मा बाप से बड़ा कुछ नही 👏👏

“ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन विनियम बिल 2025" युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक शानदार निर्णय है इससे शहरों और गावों में...
23/08/2025

“ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन विनियम बिल 2025" युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक शानदार निर्णय है इससे शहरों और गावों में बर्बाद हो रहें लाखों परिवार बच पायेंगे और हज़ारों युवाओं का भविष्य बच पाएगा

अब ऑनलाइन गेम्स के नाम पर हो रही सट्टेबाज़ी और गलत प्रवृत्तियों पर रोक लगाकर सरकार ने करोड़ों युवाओं को सुरक्षित मार्ग प्रदान किया है।

यह निर्णय न केवल समाज में नैतिकता और अनुशासन लाएगा बल्कि देश के भविष्य को भी सुरक्षित करेगा।
आइए, हम सब मिलकर इस अच्छे प्रयास का स्वागत करें और इसे सफल बनाने में सहयोग करें। ✌️👌🏻🙏🙏

गोगा पंचमी क्यों मनाई जाती है: धार्मिक मान्यता के अनुसार पंचमी नागदेव की तिथि मानी गई है। इसी कारण भाद्रप्रद कृष्ण पंचमी...
23/08/2025

गोगा पंचमी क्यों मनाई जाती है: धार्मिक मान्यता के अनुसार पंचमी नागदेव की तिथि मानी गई है। इसी कारण भाद्रप्रद कृष्ण पंचमी के दिन गोगा देव और नाग देवता की पूजा की जाती है।👏👏👏राजस्थान के लोकदेवता : गोगाजी ...गोगाजी, जिन्हें जाहरवीर या गोगा राणा के नाम से भी जाना जाता है, राजस्थान के एक वीर और लोकदेवता माने जाते हैं, जो नागों के देवता के रूप में पूजे जाते हैं. उनका जन्म विक्रम संवत 1003 में चूरू जिले के ददरेवा गाँव में चौहान वंश के राजा ज़ेवर सिंह और रानी बाछल के यहाँ हुआ था. गुरु गोरखनाथ के आशीर्वाद से उनका जन्म हुआ था, और उनके बचपन से ही वे शौर्य, वीरता और धर्मनिष्ठा के प्रतीक थे. उन्हें हिन्दू और मुसलमान दोनों पूजते हैं, और वे राजस्थान के पांच पीरों में से एक हैं.👌

गोगाजी ने अपने घोड़े गोगलपर सवार होकर कई युद्ध लड़े और जनता की रक्षा की.गोगाजी सर्पों के देवता के रूप में पूजे जाते हैं 🙏🙏🙏🙏और माना जाता है कि "जाहिर पीर" कहने वाले को सांप का ज़हर नहीं चढ़ता. 😍खास बात ये है पूरे देश मे यही जगह है जहा पे गोगाजी महाराज को हिंदू के अलावा, मुसलमान और सिख समुदाय लोग भी पूजते है😘🥳 #गोगाजी

अगर इंसाफ ना दिला सको तो कोई दाग़ तो ना लगाओ र बेसर्मो                          सोचने वाली बात है कि जानवरों ने चेहरा नोच...
22/08/2025

अगर इंसाफ ना दिला सको तो कोई दाग़ तो ना लगाओ र बेसर्मो
सोचने वाली बात है कि जानवरों ने चेहरा नोच लिया मगर हाथ पैर बाकी पूरा शरीर सही सलामत है,
भिवानी पुलिस सही कह रही है नोचने वाले जानवर ही है मगर 4 पैर वाले नहीं 2 पैर वाले यह बात शायद लिखना भूल गए जनाब,
कीटनाशक पिया होता तो बॉडी भी इसी अवस्था में नहीं होती, आसपास की जमीन में तड़फ के कारण नोचने के निशान जरूर होते,

13/08/2025

मानव और साँप की कहानी
एक दिन एक किसान अपने पुत्र के साथ खेत में काम कर रहा था. अचानक उसके पुत्र का पांव एक साँप की पूंछ पर पड़ गया. पूंछ दबते ही साँप फुंकार उठा और उसने किसान के बेटे को डस लिया.

साँप विषैला था. उसके विष के प्रभाव से किसान का पुत्र तत्काल मर गया.

अपने सामने पुत्र की मृत्यु देख किसान क्रोधित हो गया और प्रतिशोध लेने के लिए उसने अपनी कुल्हाड़ी उठाई और साँप की पूंछ काट दी. साँप दर्द से छटपटाने लगा.

उसे भी अत्यधिक क्रोध आया और प्रतिशोध लेने की ठान कर वह किसान की गौशाला में घुस गया. वहाँ उसने मवेशिओं को डस लिया. सारे मवेशी मर गए.

इतना नुकसान देख किसान विचार करने लगा – “साँप से बैर के कारण मेरी अत्यधिक हानि हो चुकी है. अब इस बैर का अंत करना ही होगा. मुझे सर्प की ओर मित्रता का हाथ बढ़ाना चाहिए.”

उसने एक कटोरे में दूध भरा और साँप के बिल के पास रख दिया. फिर कहने लगा, “हम दोनों ने एक-दूसरे का बहुत नुकसान कर लिया. अब इस बैर का अंत कर मित्रता कर लेते हैं. जो हुआ तुम भूल जाओ. मैं भी भूल जाता हूँ.”

साँप ने बिल के अंदर से ही उत्तर दिया, “दूध का कटोरा लेकर तुरंत यहाँ से चले जाओ. मेरे कारण तुमने अपना पुत्र खोया है, जो तुम कभी भूल नहीं पाओगे और तुम्हारे कारण मैंने अपनी पूंछ गंवाई है, जो मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा. इसलिए अब हमारे बीच मित्रता संभव नहीं है.”

सीख

अपकार क्षमा तो किया जा सकता है, किंतु भुलाया नहीं जा सकता. #स्टोरी

09/08/2025

वाह !!!😃क्या चतुरायी से बातो का विवरण करते है ये है बहुरूपिया जो भाण्ड जाती से होते है जो अलग अलग स्वांग बनाके लोगो का मनोरंजन करते है और अपना जीवन-यापन करते है साथ मे राजस्थान की धरोहर और संस्कृति मे अहम् योगदान देते हैभांड जाति राजस्थान में अनुसूचित जाति के अंतर्गत आती है। इस जाति का पारंपरिक पेशा लोक-मनोरंजन का होता है जो स्वांग बनाकर, नाच गाकर, हास्यपूर्ण तरीके से नकलें या परिहास करके लोगों को हंसाने का काम करती है। भांड किसी भी कुल का, खानदान का इतिहास जानते हैं, बताते हैं, और गाते हैं। पुराने समय में इस जाति और उनकी कला का विशेष सम्मान था। देश में राजशाही के उन्मूलन के बाद से ही इनकी कला धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है।

कभी भारत में पेट्रोल पंप इस तरह के भी हुआ करते थे। 👍Old is Gold🏆
09/08/2025

कभी भारत में पेट्रोल पंप इस तरह के भी हुआ करते थे। 👍Old is Gold🏆

04/08/2025

वाह!!! क्या बात कही है जरा ध्यान से सुने।शेयर जरूर करे

🚨 ताज़ा खबर 🚨 बेन स्टोक्स का बयान - हमें जीत का पूरा विश्वास था, लेकिन मोहम्मद सिराज की अद्भुत गेंदबाज़ी ने हमें प्रभावि...
04/08/2025

🚨 ताज़ा खबर 🚨 बेन स्टोक्स का बयान - हमें जीत का पूरा विश्वास था, लेकिन मोहम्मद सिराज की अद्भुत गेंदबाज़ी ने हमें प्रभावित किया। मैं उनका प्रशंसक बन गया हूं और उन्हें सलाम करता हूं। चलो हम भी सिराज को दिल से शुभकामनाएं दें।

तांबे के बर्तन में पानी पीने से कई फायदे होते हैं। यह पाचन में सुधार करता है, वजन घटाने में मदद करता है, और त्वचा और बाल...
01/08/2025

तांबे के बर्तन में पानी पीने से कई फायदे होते हैं। यह पाचन में सुधार करता है, वजन घटाने में मदद करता है, और त्वचा और बालों के लिए भी अच्छा है। इसके अलावा, यह एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है, जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।
तांबे के बर्तन में पानी पीने के फायदे:
पाचन में सुधार:
तांबे के बर्तन में रखा पानी पाचन एंजाइमों के उत्पादन में मदद करता है, जिससे पाचन क्रिया बेहतर होती है.
वजन घटाने में सहायक:
यह पानी मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है.
त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद:
तांबे में मौजूद गुण त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाते हैं, साथ ही बालों के रंग को भी बनाए रखने में मदद करते हैं.
एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण:
तांबे में मौजूद ये गुण शरीर को हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस से बचाने में मदद करते हैं.
हृदय स्वास्थ्य के लिए अच्छा:
यह पानी कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करने और हृदय रोगों के खतरे को कम करने में मदद करता है.
अन्य फायदे:
तांबे के बर्तन में पानी पीने से एनीमिया से बचाव, गठिया और जोड़ों के दर्द से राहत, और थायरॉयड ग्रंथि के सही कार्य में सहायता मिलती है, according to NDTV.
ध्यान रखने योग्य बातें:
तांबे के बर्तन में पानी को कम से कम 8 घंटे के लिए रखना चाहिए।
बहुत अधिक तांबे के पानी का सेवन हानिकारक हो सकता है, इसलिए संयम बरतना चाहिए.
कुछ लोगों को तांबे के पानी से एलर्जी हो सकती है, इसलिए यदि कोई प्रतिकूल प्रतिक्रिया हो तो इसका सेवन बंद कर देना चाहिए.
गुर्दे की बीमारी या डायलिसिस पर मरीजों को तांबे का पानी नहीं पीना चाहिए.

01/08/2025

अपने काम को छोटा मत समझो जो है वो सबसे best है अगर आपको इस से ज्यादा आसान रोजी-रोटी मिलती है तो आप सुखी हो🙏🙏🙏. आप अपनी खुशी ढुंढना है .....खुश रहो मस्त रहो और व्यस्त रहो.

जब कोई अपना मान नही बढ़ा पाता तो,दुसरो का घटाने मे लग जाता हैं।
01/08/2025

जब कोई अपना मान नही बढ़ा पाता तो,दुसरो का घटाने मे लग जाता हैं।

Address

Basant Vihar Sikar
Si

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pawan rankawat sikar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share