Tr Kuldeep Kumar

Tr Kuldeep Kumar I have the courage to dream, to take risks, to look beyond the horizon. Because then only, I will be able to make harbor in the tempest.

13/01/2026

Every coin has 2 faces, Here you can also check. A Guru is The Guru ever.

गर्व का पल 🇮🇳 | आत्मनिर्भर भारत की ओर एक और मज़बूत कदमJodhpur की डिफेन्स लैब द्वाराThermal Target System का सफलतापूर्वक ...
13/01/2026

गर्व का पल 🇮🇳 | आत्मनिर्भर भारत की ओर एक और मज़बूत कदम

Jodhpur की डिफेन्स लैब द्वारा
Thermal Target System का सफलतापूर्वक तैयार किया जाना
सच में देश के लिए गौरव की बात है।

यह उपलब्धि न सिर्फ
हमारी वैज्ञानिक क्षमता को दर्शाती है,
बल्कि यह भी साबित करती है कि
भारत रक्षा तकनीक में
तेज़ी से आत्मनिर्भर बन रहा है।

ऐसे नवाचार
हमारे वैज्ञानिकों की मेहनत,
दूरदृष्टि और राष्ट्रभक्ति का परिणाम हैं।
पूरी टीम को दिल से बधाई 👏👏

जोधपुर को सलाम,
भारत को गर्व 🇮🇳









आज दोस्त के नए bedroom के लिए दिए गएदो अलग-अलग plans बड़े ध्यान से देखे।दोनों ही अपने-अपने तरीके से अच्छे हैं,लेकिन अगर ...
12/01/2026

आज दोस्त के नए bedroom के लिए दिए गए
दो अलग-अलग plans बड़े ध्यान से देखे।
दोनों ही अपने-अपने तरीके से अच्छे हैं,
लेकिन अगर practical use, comfort और long-term living को ध्यान में रखें,
तो फर्क साफ़ नज़र आता है।

👉 पहला plan देखने में थोड़ा compact और simple लगता है।
जगह का सही उपयोग है,
maintenance आसान रहेगी
और daily routine में किसी तरह की confusion नहीं होगी।
जो लोग minimal design पसंद करते हैं,
उनके लिए यह option comfortable है।

👉 दूसरा plan थोड़ा open feel देता है।
Ventilation, natural light और movement के हिसाब से
यह ज़्यादा balanced लगता है।
Bedroom सिर्फ़ सोने की जगह नहीं होता,
वह relax करने, सोचने और खुद के साथ समय बिताने की जगह भी होती है —
और इस point पर यह plan ज़्यादा score करता है।

मेरी personal राय में
अगर future comfort, freshness और positivity को priority देनी है,
तो दूसरा plan ज़्यादा बेहतर choice लगता है।
थोड़ा space ज़्यादा होने से
room घुटन भरा नहीं लगेगा
और mind भी ज़्यादा relaxed रहेगा।

आख़िरकार,
bedroom सिर्फ़ चार दीवारें नहीं होता,
वह आपकी energy और peace का centre होता है।
इसलिए plan वही चुनना चाहिए
जो रोज़ सुकून दे,
सिर्फ़ देखने में अच्छा न लगे।

बाक़ी final decision तो
घर के मालिक का दिल ही करेगा 😊

आप सब भी बताइए —
आपको कौन-सा plan ज़्यादा practical और comfortable लगता है?







जब मैं schools और colleges में students से पूछता हूँ किhuman life में education क्यों ज़रूरी है,तो ज़्यादातर एक ही जवाब ...
12/01/2026

जब मैं schools और colleges में students से पूछता हूँ कि
human life में education क्यों ज़रूरी है,
तो ज़्यादातर एक ही जवाब सुनने को मिलता है —
“Sir, पढ़-लिखकर अच्छी job मिल जाए।”

और सच कहूँ…
हर बार यह जवाब सुनकर दिल थोड़ा भारी हो जाता है।
क्योंकि यह जवाब बच्चों का नहीं होता,
यह हमारे education system की conditioning होती है।

हमने education को
धीरे-धीरे एक ऐसी मशीन बना दिया है
जो सिर्फ़ नौकरी पैदा करने के लिए design की गई है।
Marks, degrees, packages —
सब कुछ है,
लेकिन mindset, behaviour और सोच कहीं गायब है।

मेरे लिए education का मतलब
कभी सिर्फ़ job नहीं रहा।
मेरे लिए education का असली purpose है —
human brain को जगाना।

Neuroscience कहती है कि
इंसान का brain पूरा बनकर पैदा नहीं होता।
वह सीखने, सोचने, सवाल करने से बनता है।
अगर education सवाल करना नहीं सिखा रही,
तो वह education नहीं,
सिर्फ़ information dump है।

Psychology भी साफ़ कहती है —
जो सवाल नहीं करता,
वह ज़िंदगी conditioned mind के साथ जीता है।
और जो सवाल करना सीख जाता है,
वही सच में aware और conscious इंसान बनता है।

आज सबसे ज़्यादा तकलीफ़
एक और सच्चाई देखकर होती है —
हमारे आसपास पढ़े-लिखे लोग हैं,
degrees वाले लोग हैं,
लेकिन basic civic sense तक नहीं है।

सार्वजनिक जगहों पर behaviour,
social responsibility,
दूसरों के अधिकारों की समझ —
ये सब जैसे syllabus से ही हटा दिए गए हों।

मेरे हिसाब से यह किसी इंसान की failure नहीं है।
यह उस tuition-centered, marks-driven system की failure है
जिसने दिमाग़ को भरना सिखाया,
लेकिन उसे सोचना नहीं सिखाया।

Human brain बेहद powerful है,
लेकिन उसकी ताक़त
complete development के बिना बाहर नहीं आती।

अधूरा विकसित brain
सिर्फ़ आदेश मानता है।
पूरी तरह विकसित brain
खुद decision लेता है।

अगर education का goal सिर्फ़ job है,
तो हम इंसान नहीं बना रहे,
हम सिर्फ़ trained workers तैयार कर रहे हैं।

और शायद यही वजह है
कि आज हमारे पास
पढ़े-लिखे लोग बहुत हैं,
लेकिन समझदार, ज़िम्मेदार और संवेदनशील इंसान
बहुत कम।

एक विदेशी टेक-CEO की ये बात आज पूरी दुनिया में घूम रही है।उसने कहा –“मुझे भारतीय संस्कृति पसंद है…और भारत के वैज्ञानिक  ...
11/01/2026

एक विदेशी टेक-CEO की ये बात आज पूरी दुनिया में घूम रही है।
उसने कहा –
“मुझे भारतीय संस्कृति पसंद है…
और भारत के वैज्ञानिक #चंद्रशेखर से मैं बहुत प्रेरित हूँ।”
आज सोचिए…
भारत का एक वैज्ञानिक नाम
दुनिया के सबसे ताक़तवर टेक दिमाग़ों तक पहुँच चुका है। 🇮🇳
ये सिर्फ एक नाम नहीं है,
ये भारत की बुद्धि, #विज्ञान और #संस्कार की पहचान है।
जब दुनिया के सबसे बड़े इनोवेटर्स
भारत से प्रेरणा लेते हैं,
तो समझ लीजिए —
भारत का समय आ चुका है।
अब देखना ये है…
आज कितने #भारतीय
इस सोच पर गर्व महसूस करते हैं। 💛

11/01/2026

Let's learn Tense, time and Sentences...

10/01/2026

Jai Shri Sanvariya Seth

सिंगर मनीषा सैनी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं 💐🎂🎉💐 Manisha Saini
10/01/2026

सिंगर मनीषा सैनी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं 💐🎂🎉💐 Manisha Saini

Jay ma Vaishno Devi like karte jao aur apne sare sapne pure karte jao.
10/01/2026

Jay ma Vaishno Devi like karte jao aur apne sare sapne pure karte jao.

120 kilometer prati ghanta ki tez rफ्तार se daud rahi Audi ne 10 kilometer tak takkar mari aur 18 log kuchhle gaye.
10/01/2026

120 kilometer prati ghanta ki tez rफ्तार se daud rahi Audi ne 10 kilometer tak takkar mari aur 18 log kuchhle gaye.

भारत की दुग्ध उत्पादन क्षमता अत्यधिक है, जिसके कारण हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा डेयरी केंद्र बन गया है। यह हमारे लिए गर...
10/01/2026

भारत की दुग्ध उत्पादन क्षमता अत्यधिक है, जिसके कारण हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा डेयरी केंद्र बन गया है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भारत दुनिया को लंबे समय तक दूध प्रदान कर सकता है, जो एक अनमोल धरोहर है।

Address

Piprali Road Samarthpura
Si
332001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tr Kuldeep Kumar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tr Kuldeep Kumar:

Share