30/07/2025
जो लोग सच्चाई के मार्ग से भ्रष्ट हो गए हैं, वे क़दम क़दम पर प्रतियोगिता में आकर गलत हथकंडे अपनाते हैं। लेकिन जो लोग सदा उचित रास्तों पर चलते हैं, उनको किसी के सहारे की जरूरत नहीं पड़ती। इसलिए श्रेष्ठता की ओर ले जाने वाले सभी गुणों का संचय कीजिए। इससे आप सभी बुराइयों से बच जाएंगे।