Anurag Agneya

Anurag Agneya Freelance Reporter

20/09/2025

मेरा इस देश के बहिष्कृत लोगों से इतना ही कहना है कि वे कष्ट उठाकर भी शिक्षा ग्रहण करे।अपने बच्चों को भी अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाएं। सभी लोग ज्ञान प्राप्त करें। इसी शिक्षा से वे अपने मानव उचित अधिकारों की रक्षा कर सकेंगे। जीवन के सभी क्षेत्रों में उत्थान कर सकेंगे। अन्धविश्वास और अन्धश्रद्धा से लड़ने की ताकत भी हमें शिक्षा और ज्ञान से ही प्राप्त हो सकती है। " #संत_नारायणा_गुरु

जाति-विरोधी योद्धासमाज सुधारक नारायण गुरु का देहांत 20 सितंबर, 1928 को हुआ था।एझावा परिवार में जन्मे, एक ऐसा समुदाय जिसन...
20/09/2025

जाति-विरोधी योद्धा
समाज सुधारक नारायण गुरु का देहांत 20 सितंबर, 1928 को हुआ था।
एझावा परिवार में जन्मे, एक ऐसा समुदाय जिसने जाति-ग्रस्त केरल में सामाजिक अन्याय का सामना किया।
केरल में सुधार आंदोलन का नेतृत्व किया, जातिवाद का खंडन किया।आत्मोपदेश शतकम् (आत्म-शिक्षण के 100 श्लोक) की रचना की, जो एक दार्शनिक और साहित्यिक कृति है।वेदांत और सामाजिक समानता के विचारों से प्रभावित थे।स्थानीय बच्चों को धर्म और संस्कृत की शिक्षा दी।
"मैंने कभी किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं देखा जो आध्यात्मिक रूप से स्वामी नारायण गुरु से महान हो या आध्यात्मिक उपलब्धि में उनके समकक्ष हो" - रवींद्रनाथ टैगोर

दिल्ली के पतन का दिनभारत का पहला स्वतंत्रता संग्राम 20 सितंबर, 1857 को दिल्ली की घेराबंदी के साथ खूनी रूप से समाप्त हो ग...
20/09/2025

दिल्ली के पतन का दिन

भारत का पहला स्वतंत्रता संग्राम 20 सितंबर, 1857 को दिल्ली की घेराबंदी के साथ खूनी रूप से समाप्त हो गया।
6 सितंबर को पहुँची घेराबंदी की गाड़ी में पंद्रह 24-पाउंडर तोपें, बीस 18-पाउंडर तोपें, 25 भारी मोर्टार और हॉवित्जर, लगभग 600 गोला-बारूद की गाड़ियाँ थीं।
3,817 अंग्रेज हताहत हुए, जिनमें से 1,677 भारतीय थे।
5,000 स्वतंत्रता सेनानी मारे गए और घायल हुए।
सम्राट बहादुर शाह ज़फ़र द्वितीय और उनके तीन बेटों ने हुमायूँ के मकबरे में शरण ली। बाद में उनके बेटों को फाँसी दे दी गई।
"उम्र-ए-दराज़ माँग के लाए थे चार दिन,
दो आरज़ू में कट गए, दो इंतज़ार में"
-बहादुर शाह ज़फ़र

शहीदों को शत्-शत् नमन 🙏वर्ष 2016 में हुए कायरतापूर्ण उरी हमले में शहीद हुए मां भारती के सभी वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धा...
18/09/2025

शहीदों को शत्-शत् नमन 🙏
वर्ष 2016 में हुए कायरतापूर्ण उरी हमले में शहीद हुए मां भारती के सभी वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि।💔
आपका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।🙏🏻
भारत माँ आपके शौर्य और त्याग को सदैव याद रखेगी।🥹
जय हिन्द 🇮🇳

हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित विष्णु नारायन भातखंडे का निधन साल 1936 में 19 सितंबर को हुआ था।भारतीय शास्त्...
18/09/2025

हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित विष्णु नारायन भातखंडे का निधन साल 1936 में 19 सितंबर को हुआ था।
भारतीय शास्त्रीय संगीत की आधुनिक विधा उन्होंने ही लिखी थी।
देश में हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत सिखाने के लिए उन्होंने स्कूल और कॉलेजों की स्थापना की।
उन्होंने कई 'लक्षण गीत' बनाए, जिन्हें राग के व्याकरण के तौर पर भी जाना जाता है।
छह खण्डों में मौजूद कार्मिक पुस्तक मालिका में उनकी करीब 200 रचनाएं मौजूद हैं।
भातखंडे ने संगीत की खोज के लिए देशभर की यात्रा की और कई पंडितों, जानकारों से मिले।
कम उम्र में ही उन्होंने गायन और वीणा में महारात हासिल कर ली थी।
लखनऊ में भातखंडे के नाम पर एक विख्यात संस्था बनी हुई है।

महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनकर ऊर्जा प्रवाहित करने वाली अंतरिक्ष में करीब एक साल गुज़ारने वाली सुनीता विलियम्स 1965 मे...
18/09/2025

महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनकर ऊर्जा प्रवाहित करने वाली अंतरिक्ष में करीब एक साल गुज़ारने वाली सुनीता विलियम्स 1965 में 19 सितंबर को पैदा हुई थीं।अंतरिक्ष की अद्वितीय नायिका तथा पद्मभूषण, नेवी कमेंडेशन मेडल सहित दर्जनों सम्मान से सम्मानित।
सुनीता विलियम्स को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
3,000 फ्लाइट घंटे गुज़ारे 30 से ज़्यादा विमानों में।
6 ऑल टाइम यूएस एंडुरेंस लिस्ट में उनका नाम छठे पायदान पर है।
50 घंटे, 40 मिनट का रिकॉर्ड है उनके नाम, जो किसी भी महिला का अंतरिक्ष में सबसे ज़्यादा गुज़ारा गया वक़्त है।
रोल मॉडल महात्मा गांधी
332 दिन गुज़ारे उन्होंने " आसमां की गोद में
2 अंतरिक्ष की सैर करने वाली भारतीय मूल की दूसरी महिला गांवः झुलासन, गुजरात
"किसी को भी यह कहने का मौक़ा मत दीजिए कि आप फलां चीज़ नहीं कर सकते"

18/09/2025

99वें जन्म दिवस पर
००००००००००००० बर्बर युग ००००००००००००००००

#कुँवर_नारायण की दो कविताएं
०००००००००००००००००००००००००००००००००००

,फरवरी मार्च 1975 का जमाना। जब सारे देश में जनांदोलन भड़क उठा था और उसे दबाने के लिए कोई रचनात्मक समाधान न ढूंढ कर तत्कालीन सरकार सारे देश में लाठी-गोली और दमन का सहारा ले रही थी। उनके दमनकारी हुक्काम चारों ओर छा गये थे।

उसी समय हमने प्रतिष्ठित कवि श्री कुंवर नारायण से उनकी कुछ नयी रचनाएं मंगवायी। तीन कविताएं उन्होंने भेजी जिस अंक में छपनेवाली थीं, उसके छपने के 10 दिन पहले इमरजेंसी लागू कर दी गई। फिर भी एक कविता किसी तरह छप गयी. दो कविताएं रोक दी गयी। वे दोनों सशक्त कविताएं अब प्रस्तुत है।

तानाशाही का जो खौफ़नाक रूप जून '75 में आया,
उसका आभास दृष्टा कवि को पहले ही होने लगा था, जैसा इन कविताओं से स्पष्ट है। •धर्मवीर भारती

बर्वरों का आगमन *
****************

अब किसी भी बात को लेकर
चिंता करना व्यर्थ है। वेआ गये हैं। उन्होंने
फिर एक बार हमें जीत लिया है

उनके सिपाही, दारोगा और जल्लाद-
उनके अफसर, सलाहकार और उस्ताद-
उनके हिजड़े, बावर्ची और इमाम
उनके मसखरे, बौने और हज्जाम
उनके दरबारी और उनके नमकहलाल-
उनके मुसाहिब, खुशामदी और दलाल -

चारों तरफ
छा गये है। वे सब के सब
वापस आ गये हैं।
शहर की सभी खास और आम जगहों पर उनका कब्जा है।उनके फौजी जत्थे अब
लूट और कत्ले-आम की खुली छूट के लिए बेताब है...
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
• ग्रीक कवि कवाफी की एक प्रसिद्ध कविता " बर्बरों की प्रतीक्षा ," से संदर्भ लेकर।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

इंतिज़ाम

कल फिर एक हत्या हुई
अजीब परिस्थितियों में

मैं अस्पताल गया-
लेकिन वह जगह अस्पताल नहीं थी।
वहां मैं डाक्टर से मिला-
लेकिन वह आदमी डाक्टर नहीं था।
उसने नर्स से कुछ कहा
लेकिन वह स्त्री नर्स नहीं थी।

फिर वे आपरेशन रूम में गये।
लेकिन वह जगह आपरेशन रूम नहीं थी।
वहां बेहोश करनेवाला डाक्टर
पहले ही से मौजूद था। -मगर वह भी
दरअसल कोई और था।
फिर वहां एक अधमरा बच्चा लाया गया
जो बीमार नहीं... भूखा था...

डाक्टर ने मेज पर से
आपरेशन का चाकू उठाया-
मगर वह चाकू नहीं
जंग लगा भयानक छुरा था।
छुरे को बच्चे के पेट में भोंकते हुए
उसने कहा-
अब यह बिलकुल ठीक हो जायेगा।

26★धर्मयुग★1977

17/09/2025

पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी सैफुल्लाह कसूरी ने भारत के खिलाफ एक बार फिर से जहर उगला है। उसने भारत को धमकाते हुए कहा है कि "ये डैम हमारे होंगे।" इस गीदड़भभकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

17/09/2025

प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन पर दुबई का प्रतिष्ठित बुर्ज खलीफा शानदार रोशनी,पीएम मोदी की तस्वीरों से जगमगा उठा।यह भारत-यूएई की मजबूत दोस्ती और पीएम मोदी के नेतृत्व की वैश्विक मान्यता का संकेत है।

जन्म दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं
17/09/2025

जन्म दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं

16/09/2025

नेपाल में जेन जी आंदोलन के दौरान आगजनी और तोड़फोड़ से अरबों का नुकसान हुआ, हजारों बेरोजगार हुए, वर्तमान में नेपाल बड़ी कीमत चुका रहा है।
3 लाख करोड़ का हो चुका नुकसान।आगामी चुनाव में 30 अरब का अतिरिक्त भार भी पड़ेगा। अर्थशास्त्री बोले एक फीसदी से नीचे रह सकती है विकास दर।

16/09/2025

नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने पदभार संभालने के बाद कहा कि हम सत्ता का स्वाद चखने नहीं आए, नेपाल में आर्थिक स्थिरता व पुनर्निर्माण मेरी प्राथमिकता में है। सभी साथ आएं, हम देश को दोबारा मजबूत बनाएं, हिंसा में मारे गए लोगों को उन्होंने शहीद का दर्जा दिया।

Address

111, Govind Nagar Sidhauli, Sitapur261303
Sidhauli
261303

Telephone

+919450379003

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anurag Agneya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Anurag Agneya:

Share