20/09/2025
मेरा इस देश के बहिष्कृत लोगों से इतना ही कहना है कि वे कष्ट उठाकर भी शिक्षा ग्रहण करे।अपने बच्चों को भी अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाएं। सभी लोग ज्ञान प्राप्त करें। इसी शिक्षा से वे अपने मानव उचित अधिकारों की रक्षा कर सकेंगे। जीवन के सभी क्षेत्रों में उत्थान कर सकेंगे। अन्धविश्वास और अन्धश्रद्धा से लड़ने की ताकत भी हमें शिक्षा और ज्ञान से ही प्राप्त हो सकती है। " #संत_नारायणा_गुरु