03/10/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज 13 जिलों के किसानों को बड़ी सौगात दी। भोपाल निवास स्थित समत्व भवन से प्रदेश के बाढ़ और पीला मोजेक प्रभावित किसानों से वर्चुअली संवाद कर सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रभावित किसानों को 653.34 करोड़ से अधिक की राहत राशि ट्रांसफर की। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में सोयाबीन फसल में पीला मोजेक रोग लगने पर पहली बार सरकार राहत राशि दे रही है। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। किसान अपनी सोयाबीन फसल बेचने के लिए पंजीयन कराएं, सभी को भावांतर की राशि भी जल्दी मिलेगी। राहत राशि जिन जिलों के किसानों को दी गई है उनमें मंदसौर, विदिशा, सिवनी, बड़वानी, नीमच, रतलाम, दमोह, बुरहानपुर, मंडला, उज्जैन, खंडवा और शहडोल शामिल हैं।