Suresh kewat

Suresh kewat social influencer
meadia

26/07/2025
दुखद समाचार राजस्थान के पिपलोदी उच्च माध्यमिक विद्यालय झालावाड़ की छत गिरने से 36बच्चों की दर्दनाक मौत कई बच्चे घायल ।ईश...
26/07/2025

दुखद समाचार
राजस्थान के पिपलोदी उच्च माध्यमिक विद्यालय झालावाड़ की छत गिरने से 36बच्चों की दर्दनाक मौत कई बच्चे घायल ।
ईश्वर बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें साथ ही इस दुखद घड़ी में परिवारजनों को संबल प्रदान करें।
#अश्रुपूरितश्रद्धांजली 😭🌹🙏
जिम्मेदारों पर कार्यवाही होनी चाहिए।

आपने हमारे लिए क्या किया l समझने वालें समझ गये l एक पिता क्या कर सकता देखो बेटे की सांसें चलती रहें, इसलिए बना पिता जीवन...
25/07/2025

आपने हमारे लिए क्या किया l समझने वालें समझ गये l एक पिता क्या कर सकता देखो

बेटे की सांसें चलती रहें, इसलिए बना पिता जीवनदाता
यह कहानी है उस पिता की, जिसने अपने बीमार बेटे को बचाने के लिए वो कर दिखाया जो शायद ही कोई कर सके। जन्म से ही गंभीर बीमारी से जूझ रहे इस मासूम को ज़िंदगी के लिए एक अनोखे सहारे की जरूरत थी—शरीर की गर्मी। डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे को हर पल शरीर की गर्मी मिलती रहनी चाहिए, वरना उसकी जान को खतरा है। तब उस पिता ने 10 महीने तक अपने बेटे को अपने सीने से चिपकाकर रखा।
ना दिन का होश रहा, ना रात की नींद पूरी हुई, लेकिन उस पिता की गोद ही बेटे का जीवन बन गई। अपनी थकान, पीड़ा, जरूरतें सब भूलकर बस एक ही बात उसकी ज़हन में थी—बेटे की सांसें चलती रहें।
यह कहानी सिर्फ एक पिता के त्याग की नहीं, बल्कि उस बेमिसाल प्रेम की है जो किसी ग्रंथ में नहीं लिखा, लेकिन हर इंसान के दिल को छू जाता है। ऐसे पिता न तो सुर्खियों में आते हैं, न ही तारीफों के मोहताज होते हैं—फिर भी उनके बिना दुनिया अधूरी है।
यह कहानी हर उस इंसान को समर्पित है जो बिना शोर किए प्रेम और समर्पण की मिसाल बन जाता है। ❤️

Aluminium Sliding window, door, partition and glass work sidhi Madhya Pradesh 📳8319287485Aluminium work sidhi SIDHI सीधी
25/07/2025

Aluminium Sliding window, door, partition and glass work sidhi Madhya Pradesh
📳8319287485
Aluminium work sidhi SIDHI सीधी

22/07/2025

एक पिता कितना भी दुखी हो परेशान हो लेकिन अपने बच्चों को कभी दुःखी परेशान नहीं देख सकता है।

शिक्षा उस शेरनी का दूध है जो पिएगा वो दहारेगा मालती मुर्मू जो की बीच जंगल में शिक्षा का अलख जगा रही है आपको बता दे की मु...
19/07/2025

शिक्षा उस शेरनी का दूध है जो पिएगा वो दहारेगा मालती मुर्मू जो की बीच जंगल में शिक्षा का अलख जगा रही है आपको बता दे की मुर्मू अपने ससुराल आने बाद अपने आस-पास के बच्चे जो की गरीब होने के कारण इधर-उधर पेड़ के निचे भटक रहे थे पढ़ाई नहीं कर रहे थे उसके लिए उन्होंने अपने मिट्टी के घर में बिना पैसा लिए शुरू कर दी स्कूल गोद में छोटा बच्चा और जज्बा सबको शिक्षित बनाने का मुर्मू की इस कोसिस उन्हें महान बनाता है मुर्मू अपने गाँव के हर बच्चे को बुलाकर अपने मिट्टी के मकान में उसे पढाती है ताकि वो पढ़कर जीवन में आगे बढ़े समाज को इस ताः की लोग की बहुत जरूरत है मालती मुर्मू के पति एक तिहाड़ी मजदूर है उनके काम में हाथ बटाने के बाद खाना बनाना बच्चा को रखना और स्कूल पढाना आसान नहीं है... ❤️

Address

Sidhi
486661

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Suresh kewat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Suresh kewat:

Share

Category